गणित के सवाल हल करने वाला ऐप (2022 Free Updates)

4.6/5 - (22 votes)

हेलो दोस्तों! गणित के सवाल हल करने वाला ऐप यदि आप ढूंढ रहे हैं तो यकीनन आप एक स्टूडेंट हैं और स्टूडेंट नही हैं तो भी यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि आज मैं आपको इस पोस्ट में कुछ ऐसे बेहतरीन math solve karne wala app के बारे में बताऊंगा जिससे आपको काफी मदद मिलेगी।

आज के समय टेक्नोलॉजी इतनी बढ़ चुकी है कि सारे काम ऑनलाइन हो चुके हैं, देश मे लॉकडाउन के बाद से तो आजकल पढ़ाई भी ओर ट्यूशन भी ऑनलाइन तरीके से ही होती है। ऐसे में कई सारे बच्चे हैं जिनको Math मैं परेशानी आती है ओर वह अपने सवाल का जवाब Internet पर कहीं ढूढने की कोशिश करते हैं।

यह भी पढ़ें

अगर आप एक छात्र हो तो यह एप्लीकेशन आपको काफी मदद करेगी वैसे तो आजकल इंटरनेट पर ऐसी कई सारी एप्लीकेशन आ चुकी है जिसकी मदद से गणित की समस्या हल होती हैं। लेकिन उनमें से ऐसी बहुत सारी एप्लीकेशन है जो आपको गलत उत्तर देती है 

इसी वजह से काफी रिसर्च करने के बाद आज मैं आपके लिए ऐसे 5 गणित के सवाल हल करने वाला ऐप लेकर आया हूं जिससे आपको गणित के सवाल को हल करने में बहुत ही मदद मिलेगी। दोस्तों आपको बताना चाहूंगा मेरे द्वारा बताए गए Apps ऐसे हैं जिन्हें कोई बच्चा भी चला सकता है।

नोट:- इस लेख को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूलें हो सके किसी की मदद हो जाए। इसे शेयर करने के लिए नीचे Whatsapp Button दिया गया है। उसपर क्लिक करके आप इस आर्टिकल को शेयर जरूर करें।

यह भी पढ़ें

गणित के सवाल हल करने वाले ऐप – Math Solve Karne Wala App

Math Solve Karne Wala App

आज के इस इंटरनेट दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं है हर रोज नए नए एप्लीकेशन लाए जा रहे हैं, गणित के सवाल हल करने वाला ऐप भी इन कमाल की Application में से एक है जो किसी भी तरह के सवाल को मिनटों में हल कर देता है।  जब बात आती है बच्चों की पढ़ाई की तो हम बच्चों की पढ़ाई से Compromise नहीं कर सकते हैं।

हम यह चाहते हैं कि हमारे बच्चे सही से पढ़े उनकी पढ़ाई अच्छे से हो और जब ऐसे मैं बच्चे को पढ़ाई में समस्या आती है खासकर गणित के विषय में तो ऐसे में कुछ math solve karne wala app है जिसकी मदद से बच्चे खेल खेल में गणित सीख पाता है और उनको हल भी कर पाते हैं।

यह भी पढ़ें

आज जो मैं आपको एप्लीकेशन बताऊंगा उसे चलाना बहुत ही आसान है और उन एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आपके बच्चे गणित विषय में काफी तेज हो जाएंगे और उनके सारे प्रश्नों का हल भी देना सीख जाएंगे।

नीचे बताए गए वह सारे एप्लीकेशन सिर्फ एक छात्र के लिए नहीं है बल्कि शिक्षक के लिए भी है क्योंकि कुछ ऐसे सवाल होते हैं जो सिर्फ छात्रों को नहीं बल्कि शिक्षक को भी नहीं आता है इसलिए आइए उन सारे एप्लीकेशन के बारे में जानते हैं।

Photomath – गणित के सवाल हल करने वाला ऐप

Photomath एप्लीकेशन का अगर अपने नाम सुना है बहुत अच्छी बात है अगर नहीं सुना तो मैं आपको बता दूं यह एक गणित के सवाल हल करने वाला ऐप है, जो बच्चों के बहुत काम आ सकता है और यह काफी मशहूर एप्लीकेशन है Math के Problem को Solve करने मैं।

 अगर आप एक छात्र हैं तो यह एप्लीकेशन आपके बहुत काम आ सकता है। क्योंकि इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप बहुत आसानी से बहुत सारे मैथ के प्रश्नों को हल कर पाएंगे इसमें आपको कई सारे फीचर्स दिए जाते हैं जैसे कि इसमें एक ऐसा फीचर है।

जब आप अपने मोबाइल के कैमरा से किसी गणित के प्रश्न का फोटो Capture करेंगे तो आपके Mobile के स्क्रीन पर तुरंत उसका उत्तर मिल जाएगा। यह एप्लीकेशन Android मोबाइल के साथ-साथ Iphone User के लिए भी उपलब्ध है ओर इसे चलाना भी बहुत आसान है।

इस एप्लीकेशन को अब तक Google Play Rating मैं काफी अच्छा Response मिला है, अब तक कई लाख लोग इसे इस्तेमाल कर चुके हैं। आप भी इसे बहुत ही आसानी से Use कर सकते हैं।

Myscript Calculator – Math Solve Karne Wala App

अगर आपके पास एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन है और आप एक बहुत ही अच्छा math solve karne wala app ढूंढ रहे हैं तो यह एप्लीकेशन आपके लिए बिल्कुल सही रहेगा। जिसकी वजह से आपको गणित के प्रश्नों को हल करने में बहुत ही आसानी होगी।

 इस एप्लीकेशन में आप खुद से Handwriting कर सकते हो ऐसे कर के Math के प्रश्न को हल कर सकते हो और साथ ही साथ यह एप्लीकेशन आपको बहुत सारे मुश्किल गणित के सवाल को हल करने में मदद करती है।

अगर आप अपने बच्चों के लिए एक अच्छा और आसान गणित हल करने वाला Apps ढूंढ रहे हैं तो यह बिल्कुल आपके लिए है। इस एप्लीकेशन में आपको एक और फीचर्स देखने को मिलता है जिससे इस एप्लीकेशन में चार चांद लग जाते हैं।

इस एप्लीकेशन में आप के गणित के प्रश्नों को हल करेगा ही उसी के साथ-साथ आपको Details Guide भी देगा कि कौन से प्रश्न को कैसे हल करना है। इस App की मदद से आपको प्रश्न का उत्तर तो मिलेगा ही साथ मे उसको हल करना भी सीख जाओगे।

Mathway

Mathway एप्लीकेशन भी एक जबरदस्त एप्लीकेशन है जो आप के गणित के सवाल को बहुत ही कम समय में हल करके आपको देता है इस एप्लीकेशन में आपको Basic Math/ Pre Algebra के सवालों को उत्तर देता है और बहुत ही आसानी से आपको सिखाता भी है।

इस एप्लीकेशन को आप अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में मुफ्त में इनस्टॉल कर सकते हैं और काम कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन में आप ऐसे काफी सारे मुश्किलों सवालों के भी हल निकाल सकते हैं ओर उन्हें खुद हल करना भी सीख सकते हैं।

इस एप्लीकेशन का सबसे खास बात यह है कि यह एप्लीकेशन ऑफलाइन भी चलता है अगर आपके पास इंटरनेट उपलब्ध नहीं है फिर भी आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने गणित के सवालों का हल निकाल सकते हैं।

आप इस एप्लीकेशन को बहुत ही आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं, इसमें आपको बहुत ही अच्छे से फीचर्स मिलेंगे जिसकी मदद से आप मुश्किल से मुश्किल सवालों को भी आसानी से हल करना सीख जाएंगे।

CyMath

CyMath एप्लीकेशन Math Solver Application के नाम से जाना जाता है अगर आपको गणित के सवाल हल करने में परेशानी आती है या फिर बहुत मुश्किल लगता है तो आप इस एप्लीकेशन का एक बार जरूर इस्तेमाल करें।

यह एप्लीकेशन आसान से मुश्किल गणित के सवाल को हल करने में माहिर है और यह App बहुत ही आसानी से आपके स्मार्टफोन पर चल जाता है, अगर आपको गणित विषय में परेशानी होती है तो यह एप्लीकेशन आपके लिए बहुत ही जबरदस्त साबित होगा।

इस एप्लीकेशन में आप खेल खेल में सारे सवालों को हल कर लेंगे और बहुत ही कम समय में मुश्किल से मुश्किल सवाल हल करना सीख जाएंगे। इसमें आप गणित के Equation Solving, Factoring, logarithms, Exponents, Complex Number इत्यादि इन सभी प्रकार के सवालों को बहुत ही आसानी से हल कर पाएंगे।

इस math solver app में आपको ढेर सारे फीचर्स मिलते हैं जो आपको मदद करता है गणित के सवाल को हल करने में और इसमें एक कमाल का कैलकुलेटर भी दिया गया है जिससे आपको और मदद मिल जाती है।

Microsoft Math Solver

Microsoft इतनी बड़ी कंपनी है यह आप भी जानते हैं और यह कंपनी आज से नहीं कई सालों से चलती आ रही है जो बहुत ही जबरदस्त काम कर रही है। तो अब इस कंपनी ने खुद का एक गणित के सवाल हल करने वाला ऐप बनाया है उनका नाम Microsoft Math Solver है।

यह एप्लीकेशन सारे एप्लीकेशन से जबरदस्त है क्योंकि इस एप्लीकेशन को माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने बनाया और इसमें ऐसे-ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से गणित के सवाल को हल कर पाएंगे।

इस एप्लिकेशन की मदद से आप Scan Printed or Handwritten Math Problem को Solve कर सकते हैं इस एप्लीकेशन में आप मुश्किल से मुश्किल गणित के सवाल को हल कर सकते हैं तो आप बेफिक्र हो जाए और अगर आपने इस App का इस्तेमाल नहीं किया तो एक बार जरूर करें।

इस math solver app को आप बहुत ही आसानी से गूगल प्ले स्टोर से Install कर सकते हैं और यह Application बिल्कुल मुफ्त है इसमें आपको पैसा देने की जरूरत नहीं है एक बार इसका जरूर इस्तेमाल करें।

FAQs on गणित के सवाल हल करने वाला ऐप

गणित पढ़ने के लिए कौन सा ऐप डाउनLoad करें?

गणित पढ़ने के लिए आप कई सारे एप्लीकेशन का इस्तेमाल करता कर सकते हैं मैंने आपको ऊपर Mathway एप्लीकेशन के बारे में बताएं जिससे आप गणित के सवालों को काफी आसानी से हल कर पाएंगे।

गणित के प्रश्न कैसे हल करें?

गणित के प्रश्न को हल करने के लिए आप Photomath App का इस्तेलाम कर सकते हैं। इस App की मदद से आप मुश्किल से मुश्किल गणित के प्रश्नों को आसानी से हल कर पाएंगे।

पढ़ाई वाले ऐप कौन-कौन से हैं?

पढ़ाई वाले ऐप तो कई सारे हैं लेकिन मैं आपको कुछ ऐसे एप्लीकेशन के बारे में बताता हूं जो आपको आपके पढ़ाई में मदद करेगा। Photomath, Microsoft Math Solver, CyMath इत्यादि।

गणित के सवालों को हल करने के लिए सबसे अच्छा ऐप?

गणित के सवालों को हल करने के लिए Microsoft Math Solver एप्लीकेशन सबसे अच्छा है। मैंने ऊपर पोस्ट में और भी 5 एप्लीकेशन का नाम बताएं हैं जो गणित के सवालों को हल करने में सबसे अच्छे हैं।

Conclusion – आज आपने क्या सीखा

आज के इस लेख में हमने गणित के सवाल हल करने वाला ऐप के बारे में पूरे विस्तार से जाना, दोस्तों गणित एक ऐसा Subject है जिसे समझना बहुत ही मुश्किल होता है और इसमें काफी परेशानी आती है। इसलिए इन सारे math solve karne wala app को बनाया गया है।

ताकि आप खेल खेल में बहुत ही आसानी से गणित को सीख ले और उनके सारे मुश्किल सवालों को हल भी कर पाए।  अगर आप एक छात्र हैं या फिर आप एक शिक्षक हैं यह सारे एप्लीकेशन आपके काम आने वाले हैं।

नोट:- इस लेख को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूलें हो सके किसी की मदद हो जाए। इसे शेयर करने के लिए नीचे Whatsapp Button दिया गया है। उसपर क्लिक करके आप इस आर्टिकल को शेयर जरूर करें।

दोस्तों इस लेख से संबंधित किसी भी तरह के सवाल, सुझाव या शिकायत के लिए आप नीचे Comments कर सकते हैं या Contact Us वाले पेज पर जाकर हमसे संपर्क कर सकते हैं। 

Sharing Is Caring:

Friends, I’m Shahjad Mohammad. The Founder of withinblogging.com . “Proven in Website Designing and Effective for Blogging.”

3 thoughts on “गणित के सवाल हल करने वाला ऐप (2022 Free Updates)”

Leave a Comment