11 Useful Mobile Number Location App Se Jane Ye Kiska Number Hai in 2022

5/5 - (4 votes)

Topic:- Mobile Number Location App Se Jane Ye Kiska Number Hai

दोस्तों, यदि आप भी Fake Call से परेशान हो तो mobile number location app se jane ye kiska number hai. आज के इस आर्टिकल में आप जानेंगे किसी भी number ki jankari कैसे निकालते हैं। हम आपको बताएंगे ऐसा कौन सा mobile number location app use करें जो किसी भी number ki jankari निकाल कर आपको बताये ये किसका नंबर है।

फेक कॉल वाली समस्या दिन प्रतिदिन एक बड़ी समस्या बनती जा रही है, किसी अनजान नम्बर से बार-बार कॉल आना या आपके परिवार के किसी भी सदस्य को परेशान करना एक आम बात हो रही है। आपकी इसी समस्या का समाधान हम लेकर आये हैं। हमारे द्वारा बताए गए phone number locator app का इस्तेमाल करने के बाद सिर्फ फोन नंबर से पता करें अभी कहां है वह शख्स जो आपको परेशान कर रहा है।

Mobile Number Location App Se Jane Ye Kiska Number Hai – 11 Best Android Apps

Mobile Number Location App Se Jane Ye Kiska Number Hai - 11 Best Android Apps

जैसे ही आप google पर सर्च करेंगे तो आपके सामने ऐसे हजारों Application आ जाएंगी जो, sim card locatio, mobile number location ओर caller location ढूंढकर आपको देंगी। लेकिन इनमे से सभी Application सही जानकारी नही दे पाती हैं। हमारे द्वारा बताए गए mobile number location app जांचे ओर परखे हुए हैं जिन कि मदद से आप आसानी से किसी भी नंबर की जानकारी निकाल सकते हैं।

जैसा कि मैंने आपको बताया फोन नंबर से पता करें अभी कहां है वह व्यक्ति जिस की कॉल से आप परेशान हो। इसके लिए हम आपको बताने वाले हैं 11 Best Android Apps जिससे आप सिर्फ mobile number location app se jane ye kiska number hai, लेकिन उसके लिए आपको नीचे बताये गए Apps को इस्तेमाल करने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें:- Facebook Par Video Upload Karke Paise Kaise Kamaye

1. Mobile Number Tracker and Locator
2. Pray Any Thieft: Find Lost Phone and Mobile Security
3. Phone Number Locator :- Caller ID & Call Blocker
4. Truecaller : Caller ID, Spam Blocking & Chat
5. Mobile Number Locator
6. Trace Mobile Number
7. Forsquare City Guide – Caller Map Location
8. Glympse – Share GPS Location
9. Google Find My Device
10. GlobedIN:- Location Finder
11. Live Mobile Location & Find Distance
Top 11 Mobile Number Location Apps List

Friends, अब इन सभी Apps के बारे में थोड़ा Details से जान लेते हैं। उसके बाद आप खुद ही अंदाजा लगा पाओगे इन सब मे से आपके लिए Best Mobile Number Location App कौन सा है। जरूरत के हिसाब से उसी को आप अपने मोबाइल Install करें और किसी भी नंबर की जानकारी निकालें।

01. Phone Number Locator App

किसी भी नंबर की इनफार्मेशन ढूंढने के लिए जो हमारा पहला App है उसका नाम है Mobile Number Tracker and Locator. नीचे हम आपको बताएंगे यह App किस तरह काम करता है ओर इस Tarcker and Locator App की मदद से आप किस तरह kisi bhi number ki information ढूंढ सकते हैं। बस आपको यह phone number locator app अपने मोबाइल मे डालना होगा।

Mobile Number Tracker and Locator

इस mobile number tracker and locator की मदद से आप किसी भी तरह की इनकमिंग कॉल की जानकारी पा सकते हैं। चाहे वह नंबर आपकी Contact List में Add हो या अनजान नंबर हो। यह एक ऐसा कमाल का App है जो सभी अनजान नंबर की जानकारी Google Map पर दिखता है। इस जानकारी से ही आप उस व्यक्ति की सही लोकेशन का पता लगा सकते हैं कि वह Number किस कंपनी ओर किस City का है। 

इस App की मदद से आप जिस नंबर को चाहो Block भी कर सकते हो, इतना ही नही यह App बिना इंटरनेट के भी सही काम करता है।

यह भी पढ़ें:- Instagram Story फ्री मे Save करें – सेव इंस्टाग्राम स्टोरी 2022

02. Sim Card Location AppMobile Number Location App

मोबाइल चोरी होने या गुम होने पर अक्सर लोग पुलिस के पास जाते हैं, कैसा हो यदि sim card location app की मदद से आप खुद ही ये काम आसानी से कर सकें। दोस्तों आज के हमारे दूसरे App का नाम है Pray Anty Thieft App. इस एप्प की कमाल की खासियत है जो आपको नीचे पढ़ने को मिलेगी।

Pray Anty Thieft – Sim Card Location App

यह sim card location app आपको Android, iPhone ओर Laptop सब के लिए मिल जाएगा। आपके Device के चोरी हो जाने या गुम जाने के बाद इस Pray Anty Thieft App की मदद से आप पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको पहले से ही Device में यह सिम कार्ड लोकेशन एप्प को install करके रखना होगा।

जैसे ही आपका चोरी हुआ मोबाइल या लैपटॉप इंटरनेट के साथ कनेक्ट होगा तुरंत ही आपके पास इनकी वेबसाइट में नोटिफिकेशन आ जायेगी। उसके लिए आपको इनकी वेबसाइट में भी login करना होगा। इस app की अपनी खुद की website है जहाँ device को trace किया जाता है।

03. Mobile Number Location App

गूगल मैप पर किसी भी नंबर की exact लोकेशन देखना चाहते हैं तो यह mobile number location app आपके बहुत काम आने वाला है। इस एप्प का पूरा नाम Phone Number Locator – Caller ID & Call Blocker है। ऊपर बताये गए 2 Apps के मुकाबले यह भी काफी अच्छा है। Play Store पर भी इसको 4.4 की Rating मिली हुई है। अब जानते हैं इस App के बारे में।

Phone Number Locator – Caller ID & Call Blocker

जैसा कि आप इसके नाम से भी जान सकते हो, यह एक फ़ोन नंबर लोकेटर ओर कॉल ब्लॉकर एप्प है। इस एप्प की मदद से आप किसी भी अनचाहे नंबर को ब्लॉक कर सकते हैं। ऐसा करने से उस नंबर से आपके पास कॉल नही आएगी और ना ही कोई मैसेज आएगा। इस phone number locator app की खास बात ये है, सिर्फ Mobile Number को Search करने मात्र से ही यह Google Map की मदद से उस नंबर की Excat Location का पता लगा लेता है। फिर उस Location का पीछे करके आप जान सकते हैं ye kiska number hai.

04. Caller Location App

अब जो हम caller location app आपको बताएँगे उसे कौन नही जानता। उस App का नाम है Truecaller – Caller ID, Spam Blocking & Chat. इस एप्प की मदद से आप किसी भी number ki jankari सेकंडों में निकाल सकते हैं। वैसे तो सभी लोग Truecaller के बारे में जानते हैं, लेकिन जो लोग नए हैं उन्हें शायद ही इसके बारे में पता होगा। अब हम नीचे जानेंगे कि Truecaller की मदद से किसी भी number ki jankari किस तरह निकालते हैं।

Truecaller – Caller ID, Spam Blocking & Chat

Truecaller एक ऐसा कमाल का caller location app है जिसे आपके मोबाइल मे जरूर होना चाहिए। किसी भी तरह के Unknown Mobile Number का पता लगाना चाहते हैं तो Truecaller एक Trusted App है। इस App का विज्ञापन आपने TV या Youtube Video में भी कई बार देखा होगा। जैसे ही आपके पास किसी भी Unknown Number से Call आती है तो यह App आपके Phone में उसके नाम के साथ-साथ Location भी दिखता है।

इतना ही नही आप किसी भी नंबर को ब्लॉक कर सकते हैं या किसी भी नंबर के साथ Chat भी कर सकते हैं। हाल ही में Truecaller ने एक नया Option भी अपने यूजर को दिया है जिसका नाम Transliteration है। इस ऑप्शन की मदद से आप किसी भी Unknown नंबर की जानकारी को Translate करके हिंदी भाषा मे भी पड़ सकते हैं। इसको Install करने के लिए नीचे बटन दिया गया है।

05. Mobile Number Locator

दोस्तों आज के हमारे पांचवे Application का नाम है mobile number locator. इस App की खास बात ये कि आप इसके द्वारा अपने परिवार के किसी भी सदस्य की जानकारी ले सकते, वह इस समय कहाँ पर मौजूद है। आइये नीचे थोड़ा विस्तार से जानते हैं। देखते हैं यह App किस तरह काम करता है।

Mobile Number Locator

mobile number locator एप्प आपके परिवार के किसी भी सदस्य की मौजूदा लोकेशन गूगल मैप पर बता देता है। गूगल मैप की मदद से आप वह जगह देख सकते हैं जहाँ आपका परिवारजन मौजूद है। इसके लिए आपको उसके मोबाइल में mobile number location app को install करना होगा, उसके बाद कुछ Permission को Allow करना होगा। बस आपका काम हो जाएगा।

बात करें इस मोबाइल नंबर लोकेटर एप्प की तो यह आपको बहुत आसानी से मिल जाएगा, उसके लिए आप Google पर Search कर सकते हैं फिर इसे अपने Mobile मे डाल सकते हैं।

06. Sim Location AppMobile Number Location App

मोबाइल नंबर लोकेटर एप्प तो आपने बहुत देख लिए, अब देखते हैं sim location app. इस Application में SIM Number डालते ही वह सिम की पूरी Details आपको बता देगा। sim location trace करने के साथ-साथ आप इसमें 3 अलग काम भी कर सकते हो, जो आपको नीचे जानने को मिलेंगे। इस एप्प का नाम है Trace Mobile Number.

Trace Mobile Number

में सबसे पहले आपको बताना चाहूंगा यह एक sim location app है, जिससे आप किसी भी number ki jankari सिम की मदद से निकाल सकते हैं। इस Application का दूसरा काम है जिसमे आप किसी भी शहर का PIN Code ढूंढ सकते हैं। इसका तीसरा काम Contact Number को Save रखना है। इसका चौथा ओर आखिरी काम है किसी भी शहर या जिले का STD Code ढूंढना। तो दोस्तों एक ही Application में इतने सारे Option कम ही देखने को मिलते हैं।

07. Caller Map LocationMobile Number Location App

कैसा हो यदि kisi bhi number ki information ढूंढने के साथ साथ आस-पास की मैप लोकेशन का भी पता लगा सकें। आज का हमारा App Forsquare City Guide कुछ यही काम करता है। इसके होने वाले फायदे ओर काम करने का तरीका कुछ अलग हैं। अब नीचे थोड़ा विस्तार से जानते हैं।

Forsquare City Guide – Caller Map Location

तो यह caller map location एप्प कुछ इस तरह काम करता है। जब भी आप kisi bhi number ki information इस App में सर्च करते हैं तो उस Number की Location के आस-पास मौजूद Restaurant, Hotel, Coffee Shop, Drink Shop , Fashion Shop ओर भी Famous Shop की लोकेशन भी दिखाई देती है। ye kiska number hai जानने के साथ-साथ आप Famous Places के बारे में भी जान सकते हैं।

08. Mobile Number Locator for Android

इंडिया से बाहर के number ki jankari लेना चाहते हो, तो हमारा बताया गया यह mobile number locator for android एप्प को इस्तेमाल करें। अपने आप मे यह अब तक का एक खास Application है जो विदेशों तक के Numbers को Trace कर लेता है। इस एप्प का नाम है Glympse – Share GPS Location.

Glympse – Share GPS Location

kisi bhi number ki information लेना चाहते हैं और जानना चाहते हैं ye kiska number hai, तो इस शानदार एप्प को अपने फ़ोन में जरूर Install करें। जिस नंबर की जानकारी आपको चाहिए, वह नंबर इस App में सर्च करें। उस नंबर का GPS Trace करके आपको उसकी caller map location दिखा देगा। google map की मदद से आप उस जगह पहुंच सकते हो।

09. Mobile Number Location App

यहां हम आपको बताएंगे ऐसा खास mobile number location app के बारे मे जिसका नाम तो आपने सुना होगा लेकिन काम नही जानते होंगे। नौवें नंबर पर जो हमारा App है, उसका नाम है Google Find My Device. यकीन मानिए इस mobile number location app के अपने खास तरह के फायदे हैं। मेरे मानना है हर व्यक्ति के मोबाइल में यह एप्प जरूर होना चाहिए। अब नीचे समझते हैं यह किस तरह काम करता है।

Google Find My Device

google find my device एक ऐसा शानदार एप्प, जो मोबाइल के खो जाने या चोरी हो जाने के बाद आपको बताएगा अभी मोबाइल कहाँ पर है। चूंकि आप सभी जानते हैं कि यह Google का Product है तो आप इस पर भरोसा कर सकते हैं। बस आपको इसे अपने मोबाइल में Install करके रखना होगा।

जब भी आप google find my device की website पर जाकर उस email id से login करोगे, जिस ईमेल id से आपने app में login किया था। तो आपके सामने google map पर बिल्कुल exact location का पता लग जायेगा। इस तरह आप किसी भी मोबाइल या kisi bhi number ki information आसानी से ढूंढ सकते हो।

10. Ye Kiska Number HaiMobile Number Location App

कैसा हो यदि आप ye kiska number hai जानने के साथ-साथ जान पाओ ye website kiski है। हमारा दसवें नंबर का Application कुछ ऐसा ही अदभुत काम करता है। kisi bhi number ki information ढूढ़ने के लिए बहुत से app देखें होंगे। लेकिन kisi bhi website ki information ढूंढने वाला app आपने नही देखा होगा। इस कमाल के एप्प का नाम GlobedIN:- Location Finder है, जिसके बारे में विस्तार से हम नीचे जानेंगे।

GlobedIN:- Location Finder

साथियों, जिस तरह हम kisi bhi number ki information ढूढ़ते हैं, उसी तरह kisi bhi website ki jaankari निकाल सकते हैं। इसके लिए आपको वेबसाइट वाला Option चुनना होगा। उसके बाद उस वेबसाइट का url इसमें डालना होगा जिसकी जानकारी आप पाना चाहते हो। तो दोस्तों बताओ ये कमाल की जानकारी आपको कैसी लगी।

11. Mobail Nambar Lokesan Apps

ये सभी  mobail nambar lokesan apps बढ़िया है लेकिन उनमें से यह भी एक अलग ही तरह का App है। इसका Interface इतना Easy है जिसे देखकर कोई भी समझ जाएगा । इसमें भी आप फोन नंबर से पता करें अभी कहां है वह नंबर जिस number ki jankari आप ढूंढ रहे हैं। इस app का नाम है Live Mobile Location & Find Distance.

Live Mobile Location & Find Distance

वैसे तो इस तरह के mobail nambar lokesan apps के बारे में हम ऊपर बता चुके हैं लेकिन ye kiska number hai जानने के लिए यह भी एक अच्छा App है। App को Open करें, फिर Phone Number Locator पर Click करके वह नंबर डालें जिस number ki jankari आप पाना चाहते हैं। caller map location की मदद से यह आपको उसका सही location map पर दिखा देगा।

Conclusion – आज आपने क्या सीखा

Kisi bhi number ki information ओर पूरी तरह से number ki janakari निकालनी हो, तो हमने अपने इस लेख Mobile Number Location App Se Jane Ye Kiska Number Hai में पूरा तरीका समझाया है। जिस की मदद से आप आसानी से सिर्फ फोन नंबर से पता करें अभी कहां है वह व्यक्ति, जो आपको परेशान करता है के बारे में जान सकते हैं।

दोस्तों इस Article से Related किसी भी तरह के सवाल या सुझाव के लिए आप Contact Us वाले पेज पर जा सकते हैं। या नीचे Comments करके पूंछ सकते हैं। हमारे इस लेख को अपने दोस्तों के साथ Whatsapp Facebook, Instagram पर Share करना ना भूलें। हो सके किसी की मदद हो जाए।

Sharing Is Caring:

Friends, I’m Shahjad Mohammad. The Founder of withinblogging.com . “Proven in Website Designing and Effective for Blogging.”

20 thoughts on “11 Useful Mobile Number Location App Se Jane Ye Kiska Number Hai in 2022”

Leave a Comment