Apni Photo Par Song Kaise Lagaye – फोटो में गाने लगाने का सबसे Best तरीका 2022

4.2/5 - (32 votes)

हेलो दोस्तों! Apni Photo Par Song Kaise Lagaye का विचार आपके मन मे तब आया होगा जब आपने Whatsapp पर Instagram पर या फिर Facebook जैसे सोशल मीडिया एप्लीकेशन में फोटो पर गाना लगा हुआ देखा होगा।

आजकल सभी लोग इस तरह का फोटो बनाते है जिसमें गाना लगा हुआ होता है। आपके मन में यह सवाल जरूर आता होगा कि हम Apni Photo Par Song Kaise Lagaye या फोटो पर गाना कैसे लगाएं।

यह भी पढ़ें

तो दोस्तों इस सवाल का जवाब मैं आपको इस पूरे आर्टिकल में देने वाला हूं। आज मैं आपको फोटो पर गाना लगाने का सबसे आसान तरीके के बारे में बताऊंगा।

अगर आप भी जानना चाहते हैं कि photo par gana kaise lagate hain के वह कौन-कौन से तरीके हैं तो आप इस पोस्ट को पूरा अंत तक जरूर पढ़ें और मैं आज उस एप्लीकेशन के बारे में भी बताऊंगा,

यह भी पढ़ें

जिस की मदद से आप बहुत ही आसानी से Photo pe song kaise lagaye के बारे में सीखने के साथ-साथ अपने फोटो पर अपनी मन पसंद के Song को लगा सकते हैं और उसे कहीं भी Use कर सकते हैं।

आजकल जिसे देखो सब अपनी फोटो का गाना लगाकर अपने बारे में कुछ नया बताना चाहते हैं खुद को अलग दिखाना चाहते है और अपने दोस्तों के बीच में अपनी अलग पहचान बनाना चाहते हैं तो आप अपने फोटो पर गाना लगाकर,

यह भी पढ़ें

सभी दोस्तों को चौंका सकते हैं और खुद की एक अलग पहचान बना सकते हैं आज मैं आपको photo pe song kaise lagaye के जिन तरीकों के बारे में बताऊंगा उसने आप सिर्फ फोटो पर गाना नहीं लगा सकते बल्कि आप वीडियो भी बहुत ही आसानी से बना पाएंगे।

फोटो पर गाना कैसे लगाएं – Single Photo Par Song Kaise Lagaye

Apni Photo Per Song Kaise Lagaye जिसे देखो इसके बारे में सही जानकारी ढूढ़ना चाहता है ताकि वह भी अपने किसी अच्छी तस्वीर पर गाने लगाकर अपनी एक अलग पहचान बना सके लेकिन कई बार हमें सही जानकारी नहीं मिलती है।

और जिसकी वजह से हम सफलतापूर्वक आपने तस्वीर पर गाना नहीं लगा पाते हैं और कभी-कभी तो इसकी वजह से हमारे फोटो भी डिलीट हो जाती है इसलिए आप किसी गलत एप्लीकेशन का इस्तेमाल बिल्कुल ना करें वरना आपको आगे चलकर परेशानी हो सकती है।

बहुत ढूंढने के बाद आज मैं आपको कुछ ऐसे Photo pe song lagane wala app के बारे में जानकारी दूंगा जिनकी मदद से आप बहुत ही कम समय में अपनी तस्वीर पर बहुत ही अच्छा गाना लगा पाएंगे और यह एप्लीकेशन बहुत ही भरोसेमंद एप्लीकेशन में से आती है।

अगर आप किसी एप्लीकेशन का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो इसके लिए भी मैं आपको बताऊंगा कि ऑनलाइन तरीके से आप अपने फोटो पर गाना कैसे लगा सकते हैं आइए दोस्तों जानते हैं।

Online तरीके से Apni Photo Par Song Kaise Lagaye

ऑनलाइन तरीके से फोटो पर गाना लगाने के बारे में आपको थोड़ी बहुत जानकारी होनी चाहिए क्योंकि इंटरनेट पर कई सारे ऐसे एप्लीकेशन भी मौजूद है जो आपसे आपके प्राइवेसी को छीन सकते हैं।

इसलिए ऑनलाइन तरीके से गाना लगाने के लिए सबसे अच्छा वेबसाइट addmusictophoto.com है। इस वेबसाइट को कैसे इस्तेमाल करना है और अपने फोटो पर गाने कैसे लगाना इसके बारे में आज हम Step by Step जानेंगे।

Step 1 – सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन को खोलकर किसी भी Browser को खोल लेना है।

Step 2 – इसके बाद ब्राउज़र मैं आपको Add Music To Photo Online टाइप करके सर्च करना है दोस्तों आपके सामने कई सारे और रिजल्ट दिखाई देंगे आपको इनमें से कोई भी एक Website को Open कर लेना है।

Step 3 – लेकिन हम सिर्फ एक वेबसाइट के ऊपर जाएंगे इसके बारे में मैंने आपको ऊपर बता दिया है।

Step 4 – जैसे ही आप वेबसाइट खोलेंगे आपके सामने एक पेज खुल जाएगा जिसमें आप को Select Image File का ऑप्शन दिखाई देगा वहां पर आपको अपने किसी भी फोटो को Select करना है दोस्तों इस बात का ध्यान जरूर दें कि फोटो की साइज 25 MB से ज्यादा बिल्कुल ना हो।

Apni Photo Par Song Kaise Lagaye Online

Step 5 – और जब आप अपने फोटो को Select कर लेंगे आपको Select MP3 फाइल पर भी क्लिक करना है इसका साइज 100 MB से ज्यादा बिल्कुल ना हो।

Step 6 – इसके बाद आपके सामने एक Create Video का ऑप्शन दिखाया जाएगा उस ऑप्शन को आपको क्लिक करना है जैसे आप उस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपका वीडियो बनना शुरू हो जाएगा इसमें थोड़ा समय लगता है लेकिन आपको इंतजार करना।

Step 7 – जैसे ही आप इस Process को पूरा करेंगे आपका वीडियो पूरी तरह से बन जाएगा और आपके सामने Completed और Save File का ऑप्शन दिखाई देगा।

Apni Photo Par Song Kaise Lagaye Online 2

Step 8 – यहां से आपको अपने वीडियो को सेव कर लेना है और उसे कहीं भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं।

दोस्तों इस तरह से आप ऑनलाइन तरीके से अपनी फोटो पर गाना लगा सकते हैं और इसे कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Inshot Apps से अपनी फोटो पर Song कैसे लगाएं

ऊपर जो तरीका मैंने आपको बताया वह तरीका ऑनलाइन तरीकों में से एक था लेकिन ऐसे बहुत सारे लोग हैं जिनके पास कभी-कभी इंटरनेट नहीं होता है तो वह लोग एक Photo par song lagane wala app को इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस ऐप में जब चाहे वह अपने किसी भी फोटो में सॉन्ग लगाकर अपना वीडियो बना सकते हैं, इस Photo par gana lagane wala app में आप किसी भी तरह के फोटो पर कोई सा भी गाना बहुत ही आसानी से लगा सकते हैं।

सिर्फ गाना ही नहीं उस फोटो के साथ साथ आप Text, Emoji और Filter भी जोड़ सकते हैं। यह एप्लीकेशन बहुत ही कारगर एप्लीकेशन है क्योंकि इस एप्लीकेशन को अब तक कई हजार लोगों ने Use किया है।

आज भी लोग बड़ी तादात में इस फोटो पर गाना लगाने वाला ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं और आज भी Google Play Store पर इस कमाल की एप्लीकेशन की रेटिंग 4.6 Star है।

इन एप्पलीकेशन को कैसे चलाना इस्तेमाल करना है में दो तरीकों में बताऊंगा, पहला तरीका शॉर्ट होगा और दूसरा तरीका Long होगा। 

InShots App से अपनी Photo पर इस तरह Song लगाएं (Short Step)

सबसे पहले InShots App को ओपन करने के बाद Videos वाले ऑप्शन में क्लिक करके गैलरी में जाकर फोटो को चुनना है, फिर InShots App में म्यूजिक में जाकर अपनी पसंद का Song लगाएं ओर राइट कार्नर में जाकर वीडियो को Save कर लें।

दोस्तों यदि InShots App में Photo पर लगाए गए Song को ओर भी ज्यादा ब्यूटीफुल दिखाना है तो आप InShots App में Frame, Sticker, Emoji ओर Text का भी इस्तेमाल जरूर करें।

InShots App की मदद से अपनी Photo पर Song लगाना सीखें (Step By Step)

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन मे इस App को डाल लेना है।
  • जैसे ही आप इस एप्लीकेशन को Open करेंगे आपके सामने एक पेज खुल जाएगा जिसमें क्रिएट न्यू के सेक्शन में आपको वीडियोस वाला ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Inshot Apps से अपनी फोटो पर Song कैसे लगाएं 1
  • यहां पर आप Photo और Collage का Frame भी इस्तेमाल कर सकते हैं जहां से आप अपने फोटो को और भी सुंदर बना सकते हैं।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको Allow Storage Access वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है इसके बाद Open Setting के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे Setting में जाकर उस एप्लीकेशन का Permission को Allow कर देंगे।
  • इसके बाद दोस्तों आपको अपने मोबाइल की Gallery में जाना है और जिस भी फोटो को आप Add करना चाहते हैं उस फोटो को Select कर लेना है इसके बाद नीचे दिखाएं Right वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Inshot Apps से अपनी फोटो पर Song कैसे लगाएं 2
  • अगर आपका फोटो किसी और फोल्डर में मौजूद है तब आप लेफ्ट साइड के कॉर्नर पर दिखाया जाए Recent वाले ऑप्शन पर क्लिक करके उस फोल्डर को चुन लेंगे।
Inshot Apps से अपनी फोटो पर Song कैसे लगाएं 3
Inshot Apps से अपनी फोटो पर Song कैसे लगाएं 4
  • इतना करने के बाद आपको Music ऑप्शन दिखाई जाएगा इस पर आपको क्लिक करना है और इसके बाद आप Track पर क्लिक करेंगे इसके बाद My Music पर और आपको जो भी गाने को अपने फोटो पर लगाना है उसको सिलेक्ट कर लेंगे।
Inshot Apps से अपनी फोटो पर Song कैसे लगाएं 5
Inshot Apps से अपनी फोटो पर Song कैसे लगाएं 6
  • इसके बाद आप राइट का निशान पर क्लिक कर देंगे यहां से आप अपनी वीडियो को अच्छा बना सकते हैं इसमें आप Sticker, Emoji, Text को भी ऐड कर सकते हैं।
  • जैसे ही वीडियो पूरा हो जाएगा आपको Right Corner में सबसे ऊपर में Save का ऑप्शन दिखाया जाएगा यहां पर आप अपने हिसाब से वीडियो का Resolution और Frame Rate चुनकर Save वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देंगे।
Inshot Apps से अपनी फोटो पर Song कैसे लगाएं 7
  • इस Process को पूरी तरह से जब आप कर लेंगे तब आपके मोबाइल फोन में आपके फोटो पर गाना लग जाएगा जिसे आप कहीं भी बहुत ही आसानी से इस्तेमाल कर पाएंगे।

Instagram की मदद से अपनी फोटो पर Song कैसे लगाएं

Instagram आज के समय में एक बहुत ही Famous एप्लीकेशन है जिसे हर कोई इस्तेमाल करता ही है लेकिन क्या आपको पता है इंस्टाग्राम एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप अपने फोटो पर गाना लगा सकते है।

जी हां दोस्तों Instagram भी एक Photo par song lagane wala app है और इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप बहुत ही आसानी से अपनी किसी भी फोटो पर मनपसंद गाना लगा सकते हैं आइए इसके बारे में पूरा विस्तार से जानते हैं।

दोस्तों Instagram से अपनी फोटो पर Song लगाने के लिए हम आपको दो तरीके बताएंगे जिसमें पहला तरीका छोटा होगा और दूसरा तरीका पूरा step by step होगा।

Instagram  से इस तरह लगाएं अपने Photo पर Song

Instagram को सबसे पहले Open करें Story वाले सेक्शन में जाएं और Add Image में जाकर Photo चुनें, इसके बाद Instagram में Music वाले बटन पर जाकर Song चुनें और Send To ऑप्शन दबा दें, आपकी स्टोरी तैयार है इसे Device में सेव कर लें। इस तरह Instagram से  Photo Par Song लग जायेगा।

दोस्तों! Instagram में लगाए गए Photo पर Song के आप Lyrics भी दिखा सकते हैं और उनके Fonts भी बदल सकते हैं और गाने का Duration भी Select कर सकते हैं कि कितनी देर Song चलाना है।

Instagram  से Apne Photo Par Song ऐसे Lagaye (Full Process)

  • सबसे पहले आपके पास इंस्टाग्राम एप्लीकेशन होना चाहिए।
  • आपको इंस्टाग्राम को खोल लेना है और अपनी Profile वाली Icon पर क्लिक कर देना है।
Instagram की मदद से अपनी फोटो पर Song कैसे लगाएं 1
  • इसके बाद आपको Story वाले ऑप्शन पर जाना है और इसके बाद Left Corner में दिखाए जा रहे हैं Add Image वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और गैलरी में से उस फोटो को चुनना है जिस पर आप अपना गाना लगाना चाहते हैं।
Instagram की मदद से अपनी फोटो पर Song कैसे लगाएं 2
  • इसके बाद आपको ऊपर 5 Feature दिखाया जाएगा आपको 3rd वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Instagram की मदद से अपनी फोटो पर Song कैसे लगाएं 3
  • इसके बाद आपको Music वाले Icon पर क्लिक कर देना है और यहां से अपनी मनपसंद Song को Select कर लेना है। आप यहां से अपने गाने को Search के द्वारा भी ढूंढ कर सेलेक्ट कर सकते हैं।
Instagram की मदद से अपनी फोटो पर Song कैसे लगाएं 4
  • यहां से आपको आपके गाने का Lyrics भी दिखाई देंगे आप चाहे तो इसके Fonts और Style को भी बदल सकते हैं और नीचे की तरफ दिए गए Song का Duration को सेट करके आप ऊपर Done पर क्लिक कर देंगे।
Instagram की मदद से अपनी फोटो पर Song कैसे लगाएं 7
  • यहां से आपको Send To वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है इसके बाद यह Video आपके Story मैं लग जाएगा और आप यहां से इस स्टोरी को बहुत ही आसानी से सेव कर सकते हैं।

FAQ on Photo Par Song Kaise Lagaye

फोटो में सॉन्ग कैसे लगाएं?

फोटो में सॉन्ग लगाने के लिए आपके पास कई सारे तरीके हैं आप ऑनलाइन तरीका से भी अपनी फोटो पर गाना लगा सकते हैं एप्लीकेशन के द्वारा भी अपने फोटो पर गाना लगा सकते हैं इन सब के बारे में मैंने ऊपर पूरी जानकारी दे दी है आप एक बार जरूर पढ़ें।

फोटो का वीडियो कैसे बनाया जाता है?

फोटो का वीडियो बनाने के लिए आप Inshort  एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं इस एप्लीकेशन में आप अपने फोटो का वीडियो बहुत ही आसानी से बना पाते हैं।

फोटो पर गाना बनाने वाला ऐप कौन सा है?

फोटो पर गाना बनाने वाला ऐप्स Inshort है।

फोटो पर गाना लगाने का सबसे अच्छा तरीका कोन सा है?

फोटो पर गाना लगाने का सबसे आसान तरीका इंस्टाग्राम है। इंस्टाग्राम की मदद से आप बहुत ही कम समय में अपने फोटो पर अपना मनपसंद गाना लगा सकते हैं।

Conclusion – आज की सीख

जैसे जैसे हमारे देश में टेक्नोलॉजी बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे हम आगे बढ़ते जा रहे हैं आजकल सभी लोगों को मानो अपने फोटो पर गाना लगाने का शौक सा हो गया है।

बहुत सारे लोग Apni Photo Par Song Kaise Lagaye इसके बारे में न जाने कितनी बार Search करते रहते हैं, लेकिन उन्हें सटीक जवाब नहीं मिलता है आज मैंने आपको इस पोस्ट के माध्यम से जिन तरीकों के बारे में बताया है सिर्फ वही एक तरीका है। 

जिसकी मदद से आप अपने फोटो पर गाना लगा सकते हैं उसके अलावा आप किसी भी Photo par gana lagane wala app का इस्तेमाल ना करें उससे आपकी Privacy को नुकसान पहुंच सकती है।

Sharing Is Caring:

Friends, I’m Shahjad Mohammad. The Founder of withinblogging.com . “Proven in Website Designing and Effective for Blogging.”

Leave a Comment