10 Useful Business – बिना पैसे का बिजनेस कैसे करें in 2022

4.9/5 - (8 votes)

बिना पैसे का बिजनेस और व्यापार बिना पूंजी के कैसे करें। इसके लिए 10 बेस्ट तरीके हमने बताए हैं जो 2022 मे लाभदायक होंगे।

आज के इस दौर में पैसे कमाना बहुत ज्यादा जरूरी हो चुका है और आजकल छोटी से छोटी जगह पर लोग पैसा कमाना चाहते हैं पैसा कमाने के लिए लोग न जाने कितने सारे कामों को करते हैं लेकिन सब में वह पैसा नहीं कमा पाते हैं।

ये भी पढ़ें

पैसा हम इंसानों की एक ऐसी जरूरत है जो कि कभी भी खत्म नहीं होती है हम सभी को पता है कि Business करना ही एक ऐसा Field है जहां पर आप बहुत ही आसानी से ढेर सारा पैसा कमा सकते हैं ऐसे बहुत सारे व्यक्ति हैं जो कि अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए पैसा निवेश करते हैं।

लेकिन बहुत सारे ऐसे व्यापार आज के समय में आ चुके हैं जहां पर आप बिना ₹1 खर्च किए, अपना अच्छा बिजनेस शुरू कर सकते हैं और कमाई तो बहुत ज्यादा हो सकती है। क्योंकि हम सभी के पास पैसे नहीं होते हैं और हम चाहते हैं कि कोई ऐसा बिजनेस हो जहां पर बिना पैसा लगाए वहां से कमाई शुरू हो।

ये भी पढ़ें

दोस्तों क्या सच में आप बिना पैसा लगाए पैसा कमाना चाहते हैं, अगर हां तो यह आर्टिकल बिल्कुल आपके लिए ही है। आज के इस आर्टिकल में! में आपको Bina Paise Ka Business Kaise Kare इसके बारे में पूरा विस्तार से बताऊंगा और आज वह भी तरीका बताऊंगा जिसमें आप बिना किसी निवेश के अपना खुद का एक बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

बिना पैसे का और बिना पूंजी का बिजनेस कैसे करें ( 10 Useful Business Ideas in Hindi )

बिना पैसे का बिजनेस कैसे करें
बिना पैसे का बिजनेस कैसे करें

अगर आप बिना पैसे का बिजनेस करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा अंत तक जरूर पढ़ें, क्योंकि जिन भी तरीके के बारे में आज मैं आपको बताऊंगा वह सारे तरीके बहुत ही जबरदस्त तरीके होने वाले हैं जिनमें आपको ₹1 भी खर्च नहीं करना पड़ेगा और कमाई आप जितना चाहे उतना कमा सकते हैं।

जब भी बात आती है कि ऑनलाइन तरीके से पैसे कमाने की तो बहुत सारे लोग इसे मजाक समझ लेते हैं क्योंकि आज से 10 साल पहले ऑनलाइन तरीके से पैसा कमाना दूर की बात थी लेकिन आज का जमाना बहुत बदल चुका है।

ये भी पढ़ें

आज घर बैठे लोग ढेर सारा पैसा कमा रहे हैं वह भी ऑनलाइन बिजनेस के जरिए और पैसा कमाने के लिए बाहर जाने की भी कोई जरूरत नहीं होती है आप Ghar Baithe बहुत ज्यादा Paisa कमा सकते हैं।

अगर आपके पास सही जानकारी उपलब्ध है तब, और सही जानकारी देने के लिए आज मैं आपको इस आर्टिकल में उन सारे 10 तरीकों के बारे में बताऊंगा जिससे आप बिना पैसे के बिजनेस कर सकते हैं।

Youtube : बिना पैसे का बिजनेस

मैंने Youtube को सबसे पहले नंबर पर क्यों रखा है क्या आप जानते हैं नहीं तो मैं आपको बता देता हूं। यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर आप जितना चाहे उतना पैसा कमा सकते हैं वह भी बिना पैसा लगाए मैं ऐसा इसलिए बोल रहा हूं क्योंकि मैंने बहुत लोगों को देखा है यहां से लाखों रुपए महीने के कमाते हुए।

उन लोगों ने एक भी रुपया खर्च किए बिना यहां से पैसा कमाया है, तो अगर वह कमा सकते हैं तो आप क्यों नहीं।  यूट्यूब हमे ऐसा मौका देता है कि हम यहां पर काम करके यहां से ढेर सारा पैसा कमा पाई बस शर्त यह है कि आपको यहां पर मेहनत करनी होगी।

क्योंकि हम सब जानते हैं बिना मेहनत के कुछ भी हासिल नहीं होता है इसलिए अगर आपको बिना पैसा लगाए पैसा कमाना है तो मेहनत करनी होगी आपको अपना समय खर्च करना होगा तभी आप यहां से लाखों रुपया महीना के कमा सकते हैं।

यहां से पैसा कमाने के लिए आपके पास कम से कम एक स्मार्टफोन होना चाहिए तभी आप यहां से पैसे कमा पाएंगे और अगर आपके पास एक जगह होगा तो भी वह काफी होगा यहां से पैसे कमाने के लिए। यहां पर आप अपना एक चैनल बना सकते हैं और अपने इंटरेस्ट के हिसाब से उस चैनल पर वीडियोस डाल सकते हैं।

जैसे ही आप के वीडियोस पर बहुत सारे लोग देखना शुरू कर देंगे और आपका चैनल काफी ज्यादा बढ़ जाएगा तो आप यहां से लाकर पर महीना आराम से कमा सकते हैं लेकिन बहुत से लोगों को यह सवाल होगा कि इसमें समय कितना लगेगा तो मैं आपको बता दूं इसमें आपका समय ज्यादा नहीं लगता है अगर आप लगातार काम करते हैं तब।

Youtube पर बिना पैसे का बिजनेस कैसे करें

दोस्तों! यूट्यूब पर बिना पैसे का बिजनेस करने के लिए सबसे पहले इसपर एक Channel बनाना होगा, उसके बाद रोज चैनल पर Video Publish करके और चैनल को Monetize करके, आप यहाँ से पैसे कमा सकते हैं। Youtube सबसे बढ़िया और भरोसेमंद बिना पैसे का बिजनेस है।

यदि आप को बिलकुल विस्तार से स्टेप by स्टेप जानना है कि Youtube Se Paise Kaise Kamaye तो इसी Link पर Click करने पर आपको हमारे द्वारा लिखा हुआ एक पूरा Article मिल जाएगा जो आपकी समझने मे मदद करेगा।

योगा शिक्षक : बिना पूंजी का बिजनेस

दोस्तों बात करें बिना पूंजी के बिजनेस की तो योगा टीचर बनना 2022 मे एक सबसे बढ़िया और आसान बिना पूंजी का बिजनेस है, इसमें बिना पूँजी लगाए और बिना कोई पैसा खर्च किए आप बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं क्योंकि आज कल यह भारत मे बहुत ज्यादा ट्रेंड मे है।

जैसा कि हम सब जानते हैं हमारे देश में एक ऐसी महामारी आई थी जिसके बाद लोगों ने अपने सेहत पर और भी ज्यादा ध्यान देना शुरू कर दिया है तो इस समय अगर आप एक योगा शिक्षक (Yoga Teacher) बन जाते हैं तो आप यहां से ढेर सारा पैसा कमा सकते हैं।

क्योंकि सभी लोगों को अपने स्वास्थ्य को लेकर अब मजाक नहीं करना है सभी को अपने स्वास्थ्य को अच्छा रखना है और इसके लिए सभी लोग की योग करना चालू कर रहे हैं लेकिन इसके बारे में सभी के पास इतनी जानकारी नहीं है और सब यह चाहते हैं कि कोई Trainer आए और हमें सिखा कर चला जाए।

Yoga Teacher बनकर Paise कैसे कमाए

ऐसे में आप इस मौके का फायदा उठा सकते हैं आप एक टीचर बन सकते हैं फिटनेस पैनल बन सकते हैं और जगह-जगह जाकर लोगों को योगा सिखा कर ढेर सारा पैसा कमा सकते हैं। मैं यह हवा में नहीं बोल रहा हूं मैंने भी बहुत से लोगों को Training दी है और वहां से अच्छा पैसा कमाया है।

इसलिए अगर आपको स्वास्थ्य को अच्छा करने में दिलचस्पी है अगर आप अपने स्वास्थ्य को हमेशा Fit रखते हैं तो आप एक योगा शिक्षक बनकर यहां से पैसा कमा सकते हैं और इसमें आपको एक भी रुपया खर्च करने की जरूरत नहीं है आप शुरुआत द्वार में जगह-जगह जाकर बात कर सकते हैं और वहां से काम ले सकते हैं।

घरेलू शिक्षक (Home Tutor) : बिना पैसे का व्यापार

बिना पैसे का व्यापार करने के लिए घरेलु शिक्षक (Home Tutor) का बिजनेस एक बहुत अच्छा विकल्प है। इसमें आप खुद घर पर जाकर बच्चों को Tution देकर पढ़ाई करवाकर बहुत ज्यादा पैसा आसानी से कमा सकते हैं। सबसे मजे की बात यह एक Bina Paise Ka Vyapaar है जिसे करने मे आपके पैसे नहीं लगते हैं।

Home Tutor का आज के समय में बहुत ज्यादा Demand बढ़ चुका है क्योंकि बच्चे हो या फिर बड़े सभी को Home Tution की जरूरत पड़ती है और बहुत सारे ऐसे छात्र हैं जो कि Home Tutor की तलाश में रहते हैं लेकिन उनको नहीं मिलता है तो अगर आप पढ़ाने में अच्छे है।

या फिर आप को पढ़ाने का शौक है तो आप एक शिक्षक बनकर लोगों के घर में जाकर पढ़ा सकते हैं और यहां से आप ढेर सारा पैसा कमा सकते हैं क्योंकि Home Tutor का मांग आज के समय में बहुत ज्यादा हो चुका है जिसका फायदा उठाकर आप लोग ढेर सारा पैसा कमा सकते हैं।

एक Home Tutor बनकर इस तरह कमाए पैसा

शुरुआती दौर में आप छोटे-छोटे बच्चों को होम ट्यूशन दे सकते हैं जैसे कि Class 1 से लेकर Class 6 तक उसके बाद आप बड़े बड़े बच्चों को भी पढ़ा सकते हैं लेकिन इसमें आपको पढ़ाई की जानकारी होनी चाहिए क्योंकि ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो की पूरी जानकारी नहीं लेते हैं और बच्चों को पढ़ाना शुरू कर देते हैं।

जिसका नतीजा यह होता है कि आप उसमें ज्यादा लंबे समय तक पैसा नहीं कमा पाते हैं जो कि आपको आगे चलकर परेशानी होती है इसलिए अगर आप एक शिक्षक बन कर पैसा कमाना चाहते हैं तो इसके बारे में जानकारी पूरी ले लें और बच्चों को सटीक जानकारी दें ताकि उनका भविष्य भी खराब ना हो और आप घर बैठे ढेर सारा पैसा भी कमा पाए।

Virtual Assistant : Bina Paise Ka Business

आज के समय में Virtual Assistant बन कर भी आप ढेर सारा पैसा कमा सकते हैं और यह काम भी बहुत अच्छा है क्योंकि यह एक Bina Paise Ka Business है। इस काम को पहले के समय में कोई भी नहीं पूछता था लेकिन जैसे-जैसे समय आगे बढ़ता जा रहा है जैसे जैसे पूरी दुनिया डिजिटल होती जा रही है।

वैसे इन कामों को भी बढ़ावा दिया जा रहा है और आज के समय में ऐसी बहुत सारी कंपनी है जिनको Virtual Assistant की जरूरत पड़ती है और वह लोग उनको ढेर सारा पैसा भी देते हैं और ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो इस में अपना करियर भी बना चुके हैं।

तो अगर आपको अच्छे तरीके से बोलना आता है अगर आप Clients को Handle कर सकते हैं तो आप इस काम को बहुत ही बेहतरीन तरीके से कर सकते हैं अब आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा कि इस काम में करना क्या होता है तो मैं आपको बता देता हूं 

Virtual Assistant वाला बिना Paise का Business कैसे करें

Virtual Assistant मैं आपको फ्लाइट बुकिंग, Email का जवाब देना सी का अपॉइंटमेंट को फिक्स करना कोई रिजर्वेशन करना जैसे कामों को करना पड़ सकता है। बस सामने वाले लोग जो बोलेंगे आपको वह करना होगा और यह बहुत ही उच्च स्तर पर किया जाता है।

इसमें आप को सैलरी भी बहुत अच्छी मिलती है और यह काम इतनी तेजी से उभरा है। जब हमारे देश में कोरोनावायरस जैसी महामारी आई तब लोग वर्चुअल अस्सिटेंट को ज्यादा बढ़ावा देना शुरू कर दिए। दोस्तों बिना पैसे का बिजनेस मे यह काम बहुत ही अच्छा है।

Insurance Agent :  Bina Investment Ke Business

अगर आपको bina investment ke business कैसे करें इसके बारे में जानना है तो आप इस आर्टिकल को पढ़ते रहें और अगर आपको एक भी रुपया खर्च किए बिना बहुत सारा पैसा कमाना है तो आप एक इंश्योरेंस एजेंट का काम कर सकते हैं। मैं आपको बता दूं यह एक ऐसा बिजनेस है जिसमें आप लाखों रुपए महीने के आराम से कमा सकते हैं।

और इस बिजनेस में आपको फायदा ही फायदा होता है क्योंकि इंश्योरेंस एक ऐसा शब्द है जिसे हर एक इंसान जानता है और इंसुरेंस सभी लोगों का होता ही होता है और आजकल तो इंश्योरेंस बहुत तेजी से आगे बढ़ता जा रहा है हर कोई इंसान इंश्योरेंस करवाना चाहता है।

इसलिए अगर आप इंश्योरेंस के बारे में जानते हैं तो अच्छी बात है अगर नहीं जानते हैं तो मैं आपको बता दूं इंसुरेंस कई तरह के होते हैं जैसे की लाइफ इंश्योरेंस ,कार इंश्योरेंस, होम इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस इत्यादि अगर आप एक एजेंट बन जाते हैं तो आप इन सारे इंश्योरेंस को लोगों तक पहुंचा सकते हैं।

इंश्योरेंस एजेंट बनकर Paise कैसे कमाए

आप कितने लोगों को इंश्योरेंस दिलवाएंगे आपकी कमाई उतनी ही ज्यादा बढ़ेगी और एक बार आपने अगर किसी को इंश्योरेंस दे दिया तो हर साल आपको वहां से पैसा मिलता रहेगा बिना पैसे खर्च किए ढेर सारा पैसा कमाने वाला यह सबसे अच्छा बिजनेस है।

इसमें सबसे पहले आपको कोई भी बढ़िया सा इंश्योरेंस कंपनी को ज्वाइन करना पड़ेगा, हर शहर के हिसाब से अलग अलग कम्पनियां होती हैं जो सही काम करती हैं। आप अपने शहर या गाँव के हिसाब से कोई भी इंश्योरेंस कंपनियों को ज्वाइन कर सकते हो।

Real Estate : बिना Paise का Business

Real Estate ऐसा Business है जिसे कोई भी बिना Paise के कर सकता है और जहां पर आप को नुकसान बिल्कुल भी देखने को नहीं मिलता है, इसमें आपको एक रुपया भी खर्च करने की कोई जरूरत नहीं होती है। आप बिना निवेश किए यहां से ढेर सारा पैसा कमा सकते हैं क्योंकि घर आज के समय में हर कोई चाहता है।

और घर बनवाने या दिलवाने के लिए लोग ढेर सारा पैसा भी देते हैं उसी में आप अपना कमीशन ले सकते हैं। यह एक ऐसा बिजनेस होता है जहां पर आप जमीन को बेचवाते हैं जैसे कि मकान दुकान जमीन इत्यादि की खरीद-फरोख्त करने वाले को हम लोग ब्रोकर के नाम से जानते हैं और इस काम को आप बहुत ही आसानी से कर सकते हैं।

लेकिन इसमें भी आपको थोड़ी बहुत जानकारी होनी चाहिए जैसे कि ग्राहक को कैसे मनाया जाए, जमीन को खरीदने के लिए या फिर आप किसी भी खरीदार से संपर्क कैसे करें यह दोनों पार्टियों को सही जानकारी देने वाला और Deal करवाने वाला एक प्रोसेस है। जिसके बीच में आपको थोड़ा सा कमीशन मिलता है।

लेकिन यह थोड़ा बहुत ज्यादा होता है क्योंकि हम सभी जानते हैं कि आज के समय में जमीन का क्या भाव है उस हिसाब से अगर आप थोड़ा सा भी काम करके जमीन बिकवा देते हैं तो आपको बहुत ही ज्यादा मुनाफा हो सकता है लेकिन उसको मैं आपको इसमें चेतावनी भी देना चाहता हूं।

जो Deal आपको सही लगे या फिर जिस इंसान से आप बिजनेस करना चाहते हैं वह इंसान अच्छा हो तो ही आप इसमें बिजनेस करें नहीं तो आपको कोई भी धोखा दे सकता है और इसमें आपका बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है इसलिए सब कुछ देख कर समझ के बिना पैसा खर्च किए, इस बिजनेस से लाखों रुपए कमाए।

रियल एस्टेट का बिजनेस से कैसे पैसे कमाए

दोस्तों! दुनिया का कोई भी काम हो, सब को करने के लिए तजुर्बे (Experience) की जरूरत होती है। अब अगर आप नए-नए हो तो आपको भी सबसे पहले Real Estate के इस Business की पूरी जानकारी और थोड़ा बहुत तजुर्बा ले लेना चाहिए। वो कैसे लोगे चलिए मे आपको बताता हूँ।

सबसे पहले आपको ऐसे लोगों से जान पहचान बनानी होगी जो पहले से ही इस काम को करते हैं। आपको ऐसे लोगों के साथ अपने समय बिताना होगा और ध्यान देना होगा ऐसे लोग किस तरह डील करते हैं, ग्राहक को किस तरह संभालते हैं। जब आप सीख जाएँ तो आप भी Real Estate का Business बहुत ही आसानी से कर पाएंगे।

Translator : Bina Poonji Ka Business

Bina Poonji Ka Business मे सबसे ऊपर नाम आता है Translater का बिजनेस। ट्रांसलेटर क्या होता है अगर इसके बारे में आपको नहीं पता है तो मैं आपको बता दूं यह एक ऐसा काम होता है जिसमें आपको किसी भी File को दूसरी भाषा में बदलना होता है यह काम आपको Video मे भी हो सकता है या फिर File के तौर पर भी काम हो सकता है।

दोस्तों इसमें ढेर सारा पैसा है क्योंकि जितने भी बाहर के लोग हैं वह लोग अपनी वीडियो को हिंदी भाषा में ट्रांसलेट करवाते हैं जिसके बदले में ट्रांसलेट करने वालोंं को बहुत ज्यादा पैसा देते हैं, अगर आपको भाषाओं पर अच्छी पकड़ है आप अंग्रेजी भाषा को अच्छे से जानते हैं तब आप ट्रांसलेटर का काम कर के ढेर सारा पैसा कमा सकते हैं।

और इस काम को करने के लिए आपको कहीं भी बाहर जाने की कोई जरूरत नहीं है, आप इसे बहुत ही आसानी से घर बैठे अपने कमरे से कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास एक स्मार्टफोन और एक लैपटॉप होना चाहिए तभी आप इस काम को कर सकते हैं एक बार इसे जरूर ट्राई करें और इस काम से पैसा कमाए।

ट्रांसलेटर वाले इस Bina पूँजी के Business से Paise कैसे कमाए

Facebook और इसके जैसे बड़े Social मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपके इससे Related बहुत सारे Groups मिल जाएंगे जहाँ पर इस तरह के काम दिए जाते हैं। या फिर आप Fiverr, upwork जैसे Sites का भी सहारा ले सकते हैं, इन Sites पर तो आपको बहुत ज्यादा काम मिलेगा।

शुरुआती दौर में आपको थोड़ा-थोड़ा ही काम करना हैं क्योंकि इस काम को अगर आपने पहले किया है तो बहुत अच्छी बात है लेकिन अगर आप पहली बार कर रहे हो तो आप थोड़ा सही काम करो ताकि आपको समझ में आए कि इसे करना कैसे फिर जैसे आप इसमें अच्छे होते जाएंगे फिर आप अपने काम को बढ़ा सकते हो।

Affiliate Marketing : Bina Paise Ka Vyapaar

दोस्तों Affiliate Marketing एक सबसे अच्छा और आसान बिना Paise का व्यापार है क्योंकि इसमें आपको एक रुपया भी निवेश करने की जरूरत नहीं है। इसमें आपको किसी कंपनी के कोई भी प्रॉडक्ट को Sell करवाना होता है, जिसके बदले मे कमीशन के रूप मे आपको पैसा दिया जाता है और इसी तरह आपकी कमाई होती है।

अगर आपके सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा Followers है या फिर आपके पास दोस्तों की कमी नहीं है या फिर आपके पास ऐसे लोग हैं जोकि बहुत सारे शॉपिंग करते हैं ऑनलाइन तरीकों से सामान खरीदते हैं तो आप इस बिजनेस को Try कर सकते हैं।

आपने कभी ना कभी Affiliate Marketing का तो नाम सुना होगा अगर नहीं सुना है तो मैं आपको बता दूं यह एक ऐसा बिजनेस होता है जहां पर आपको एक भी रुपया लगाना नहीं पड़ता है बस आपको दूसरे कंपनी के सामान को लोगों तक पहुंचाना होता है उसे बेचवाना होता है इसके बदले में आपको पैसा दिया जाता है।

Affiliate Marketer वाला बिना Paise का व्यापार से Paise कैसे कमाए

अगर आपके पास ढेर सारे लोग हैं जो आप को फॉलो करते हैं या फिर आप उन सब को सामान भेज सकते हैं तो आप किसी भी बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर अपना अकाउंट बनाकर वहां का सामान बेचवा सकते हैं और वहां से लाखों रुपया कमा सकते हैं।

और यह सिर्फ हवा हवाई बातें नहीं है बल्कि ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो आज के समय में एक बिजनेस करके लाखों रुपए महीने के काम आ रहे हैं इसमें आपको सिर्फ अपना एक अकाउंट बनाना होगा जैसे कि मान लीजिए आप ने Amazon पर अपना एक अकाउंट बना लिया है और उसके Affiliate प्रोग्राम में जुड़ गए हैं।

तो आपको बस Amazon के सामानों को लोगों तक पहुंचाना है और उनको खरीदने के लिए बोलना है उतना ज्यादा लोग आपके दिए गए Link से समान खरीदेंगे आपकी कमाई उतनी ही ज्यादा होगी, यहां से लाखों रुपए आप बहुत ही आसानी से कमाया जा सकता है।

Home Decorator : भविष्य के बिजनेस

सच मे दोस्तों Home Decoration का बिजनेस भविष्य का बिजनेस है जिसे लोग इंटीरियर डेकोरेशन के नाम से भी जानते हैं, आखिर क्यों यह एक Bina Paise Ka Business है उसके बारे मे भी हम आगे बात करेंगे और विस्तार से जानेंगे।

जमाना बदल रहा है और इस बदलते जमाने मे हमारे घर की डेकोरेशन भी बदल रही है। जो थोड़े High Class के लोग होते हैं उन्हें घर का हर काम करवाने के लिए बाहर के लोग ही चाहिए होते हैं क्योंकि उनके पास इतना समय नहीं होता कि वह इस तरह के काम कर सकें।

घर मे पेंट करवाना हो, प्लास्टर करवाना हो, फर्नीचर का या स्टील का कोई काम हो या फिर घर को सजाने का काम। इस तरह के कामों के लिए Home Decorator की आवश्यकता इन लोगों को हमेशा ही पड़ती रहती है। ऐसे मे आप एक होम डेकोरेटर बनकर बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते हो।

आने वाले समय मे हर इंसान ऐसा हो जाएगा जिसके पास इन कामों के लिए Time निकालना बहुत ही मुश्किल हो जाएगा, ऐसे मे सभी लोग इंटीरियर डेकोरेशन करवाने के लिए डेकोरेटर को ही याद करेंगे। दोस्तों इसीलिए मैंने ऊपर इसे भविष्य का बिजनेस कहा था।

Home Decorater बनकर इंटीरियर डेकोरेशन से पैसे कैसे कमाए

फ्रेंडस! Home Decorator बनने के बाद आपको ऐसे लोगोन से बात करनी होगी जिन्हें अपने घर मे इंटीरियर डेकोरेशन का काम करवाना है। आप अपने पहले काम को बहुत अच्छे Discount मे करें, ऐसा करने से आपको बहुत ज्यादा काम मिलेगा और जितना अधिक काम आपको मिलेगा आप Home Decorator बनकर पैसे भी उतने ही अधिक कमाओगे।

होम डेकोरेटर बनकर पैसे कमाने के 2 तरीके हैं, पहला यदि आप पढ़े लिखें हैं तो इस कोर्स कर सकते हैं और उस चीज़ की डिग्री या डिप्लोमा ले सकते हैं और दूसरा तरीका यदि आप पढें लिखें नहीं हैं तो किसी ऐसे इंसान के पास लग सकते हैं जो पहले से ही इस काम कर कर रहा हो।

ऐसा करने से आपको काम का तजुर्बा हो जाएगा और आपको यह भी पता लग जाएगा कि कस्टमर से किस तरह बात करनी है। इसका सबसे बड़ा फायदा तो यह होगा कि इस मार्किट मे आपकी बात बन जाएगी जिससे आपको काम मिलने मे बहुत आसानी होगी।

Event Management : Business Ides in Hindi

जब बात आती है बिना पैसों वाले Business Indeas in Hindi की तो इसमें Event Management का बिजनेस सबसे आगे आता है, क्योंकि यह भी बिना पूंजी का व्यापार है जिसे करने मे एक भी पैसे की लागत नहीं आती है। कोई भी इंसान इवेंट मैनेजमेंट वाले इस बिजनेस को कर सकता है।

बर्थ डे पार्टी हो या चाहे किसी की सगाई हो और किसी भी तरह की पार्टी प्रोग्राम हो। इन सभी कामों को करने के लिए पैसा तो लगता ही है साथ मे इन्हें मैनेज करने मे बहुत दिमाग लगाना पड़ता है। इसलिए अधिकतर लोग अब इस तरह के कामों को भी दुसरे लोगों से करवाते।

बड़े – बड़े शहरों मे इस तरह की जितनी भी पार्टियां या function होते हैं उन्हें कोई न कोई event management company या कोई इंसान ही करता है। लोगों के पास इस तरह के कामों की तैयारी करना का समय कम ही होता है इसलिए वह दुसरे ही लोगों से ऐसा काम करवाते हैं।

इवेंट मैनेजमेंट वाला बिजनेस से पैसे कैसे कमाए

ऐसा करना बिलकुल भी मुश्किल काम नहीं है, आपको किसी भी तरह के इवेंट का आर्डर लेना है और जरूरत के हिसाब से उसको मैनेज करना है। जैसे ही वह इवेंट पूरा होगा तुरंत ही आपको पैसे दे दिए जाते हैं। इस बिजनेस की सबसे बढ़िया बात यह है कि इसमें आप एक भी रुपया नहीं लगता है।

कोई भी सामान इस काम मे चाहिए उसके लिए इवेंट कराने वाली पार्टी से पहले ही कुछ रुपए advance ले लिए जाते हैं जिनसे आप अपना काम शुरू कर सकते हैं। यदि आप पर Event Management का काम नहीं आता है तो आप इसका Course भी कर सकते हैं।

या अगर आप चांहे तो इस काम को पहले से ही कर रहे व्यक्ति के साथ जान पहचान बनाकर इस काम को सीख सकते हैं। काम सीखने के दौरान ही आप इस मार्किट मे अपनी अच्छी जान पहचान बना सकते हैं जिस वजह से भविष्य मे काम मिलने को लेकर आपको किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

FAQ on बिना पैसे का बिजनेस कैसे करें

बिना पैसों के पैसे कैसे कमाए?

बिना पैसों के पैसा कमाने के लिए आपके पास थोड़ी बहुत जानकारी होनी चाहिए जैसे कि आप इनमें से Affiliate Marketer का तरीका चुन सकते हैं जिससे आप बिना पैसों के पैसा कमा सकते हैं।

ऐसा क्या काम करें जिससे पैसा आए?

पैसा कमाने के लिए आप यूट्यूब पर वीडियोस बना सकते हैं क्योंकि इससे आसान आपके लिए और कुछ नहीं हो सकता है आप बिना पैसा खर्च किए यूट्यूब से ढेर सारा पैसा कमा सकते हैं।

सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस कौन सा है?

सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस Real Estate का है इसमें आप अनलिमिटेड कमाई कर सकते हो।

बिना पैसे का बिजनेस कौन सा है?

बिना पैसे का बिजनेस कई सारे हैं जिसमें आपको Real Estate, Blogging, Youtube, Translator इत्यादि मिलता है।

Conclusion : आज की सीख

बिना पैसे का बिजनेस कैसे करें यह सुनने में थोड़ा अजीब हो सकता है लेकिन आज के समय में यह संभव हो सकता है क्योंकि आज का समय इतने सारे तरीके मौजूद हो चुके हैं जहां पर आप एक भी रुपया खर्च किए बिना ढेर सारा पैसा कमा सकते हैं और आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Bina Paise Ka Business Kaise Kare इसके बारे में जानकारी दिया।

और यह भी बताया कि इन सारे बिजनेस में आप कितना सारा पैसा कमा सकते हैं और कैसे कमा सकते हैं पैसे कमाना आज के समय में हम सभी के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी है क्योंकि पैसे से ही सारे काम किए जाते हैं अगर पैसा नहीं है तो कोई भी काम पूरा नहीं हो पाता इसलिए आप भी घर बैठे आसान से आसान काम करके पैसा कमाए। आप हमसे यहाँ से संपर्क कर सकते हैं

Sharing Is Caring:

Friends, I’m Shahjad Mohammad. The Founder of withinblogging.com . “Proven in Website Designing and Effective for Blogging.”

3 thoughts on “10 Useful Business – बिना पैसे का बिजनेस कैसे करें in 2022”

  1. मैने आपका आर्टिकल पढ़ा और मुझे यह काफ़ी अच्छा लगा? आपने इस ऑर्टिकल में पूरी जानकारी दी हैं, जिसे पढ़कर मैंने भीं अपनी साइट पर एक ऑर्टिकल लिखा। क्या आप मेरा आर्टिकल को देख कर बता सकते हैं, की मैने ऑर्टिकल लिखने में क्या गलतियां की हैं। आप से निवेदन हैं, कृपया मेरे मदद करे।

    Reply
  2. मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।

    Display Attraction हिंदी में जानकारी

    Reply

Leave a Comment