अगर आप बिटकॉइन कैसे कमाए वाले तरीके ढूंढ रहे हैं तो यकीनन आपको पता होगा Bitcoin Kya Hai. फिर भी दो शब्दों में कहूँ तो Bitcoin एक तरह की डिजिटल Currency है, इसको Online Wallet में रखा जाता है जिसे आप Digital Wallet भी कह सकते हैं।
हाल ही में बिटकॉइन ने 50 लाख रुपये की कीमत को छुआ है, ऐसे में आम आदमी या स्टूडेंटस के लिए बिटकॉइन में निवेश करना बहुत ही कठिन है। हर कोई सोंचता है Bitcoin कैसे कमाए Free में ओर बिटकॉइन से Paise Kaise Kamaye.
ये भी पढ़ें
- Cryptocurrency Meaning in Hindi – क्रिप्टो करेंसी क्या है
खासतौर से स्टूडेंटस ओर उन लोगों को ध्यान में रखते हुए जो बिटकॉइन में निवेश नही कर सकते हैं, उनके लिए ही यह आर्टिकल बहुत ही मददगार साबित होने वाला है। लेकिन उसके लिए आपको इस पोस्ट को अंत तक पढ़ना होगा।
आज के इस लेख में आप जानेंगे कि बिटकॉइन कैसे कमाए और भारत में btc kamane ka app कौन-कौन से हैं। जी हां दोस्तों यहां में आपको बेस्ट 5 ऐप्स के बारे में बताने वाला हूँ जिनके इस्तेलाम से आप फ्री में ही बिटकॉइन कमा सकते हैं।
ये भी पढ़ें
- NFT Kya Hai – NFT Meaning in Hindi
Table of Contents
बिटकॉइन कैसे कमाए Free में – Bitcoin Kaise Kamaye
आज के समय मे इंटरनेट पर हजारों तरीकों से पैसे कमाए जाते हैं, इन तरीकों में सबसे अलग एक तरीका है बिटकॉइन से पैसे कमाने का। सिर्फ इंडिया की बात करें तो ऐसे लाखों लोग हैं जो दिन-रात काम करके बिटकॉइन से पैसे कमा रहे हैं।
दोस्तों बिटकॉइन से पैसे कमाने वाले आपको बहुत सारे एप्पलीकेशन मिल जाएंगे लेकिन इनमे से अधिकतर एप्पलीकेशन Fake ही होती हैं, जो आपसे काम तो करवाती हैं लेकिन पैसा नही देती हैं।
बहुत Research करने के बाद मैंने यह top 5 apps आपके लिए ढूंढे हैं जिनमे काम करके फ्री बिटकॉइन कमाना बहुत आसान है। Bitcoin Kaise Kamaye के लिए आपको बस Internet ओर Mobile/Computer की Besic जानकारी चाहिए और Internet Data चाहिए।
दोस्तों अब जान लेते हैं उन ऐप्स के बारे में जो आपको फ्री में बिटकॉइन कमा कर देंगे, लेकिन इतना याद रहे इन सभी ऐप्स में काम आपको लगातार करना है जिससे कि आपको ज्यादा से ज्यादा काम मिल सके।
1. StormX
Bitcoin kaise kamaye की बात करें तो आज का हमारा पहला App का नाम है StromX. इस App की मदद से आप गारंटी के साथ बिटकॉइन Earn कर पाओगे, इतना ही नही साथ मे और भी क्रिप्टो करेंसी जैसे Etheruim, Litecoin, Dai Coin, STMX Coin कमा पाओगे।
लेकिन काम आपको लगातार और रोज करना होगा, लगातार काम करने से उस कंपनी का Trust आप पर बनेगा, जिस वजह से वह आपको ज्यादा से ज्यादा Task देगी और आपकी Online Earning भी ज्यादा होगी।
बात करें StormX App की तो पिछले 6 सालों से लगातार अपने यूजर को फ्री में बिटकॉइन दे रहा है, इस बात से ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह कितना Trusted App है।
StormX क्या है?
StormX App में आप Online Shopping करके बिटकॉइन कमा सकते हैं लेकिन हमें फ्री में कमाना चाहते हैं तो आप इस स्टेप को ignore करके फ्री वाले स्टेप की तरफ जा सकते हैं।
दोस्तों! फ्री में बिटकॉइन कमाने के लिए इस एप्पलीकेशन में अलग-अलग लेकिन छोटे-छोटे टास्क दिए हैं जिन्हें पूरा करने पर बिटकॉइन मिलता है। जैसे वीडियो देखना, सर्वे करना और App Install करना आदि।
StormX की मदद से Bitcoin Kaise Kamaye
Friends! StormX की मदद से Bitcoin कमाने के बहुत से तरीके हैं जिनके बारे में आप नीचे पढ़ सकते हैं।
- यह App आपको Play Store पर मिल जाएगा, आप इसे फोन मे डालें ओर open कर लें।
- सबसे पहले इसमें आपको अपने जीमेल एकाउंट के साथ रजिस्टर करना होगा, उसके बाद Login करना होगा।
- उसके बाद आपको right side में Settings वाला बटन दिखेगा उसे दबाना है।
- अब एक नया पेज खुलेगा, इसमें आपको Play वाला बटन दिखेगा उसको दबाना है।
- उसको दबाते ही आपके सामने बहुत सारे छोटे-छोटे टास्क आ जाएंगे जिन्हें पूरा करने पर Bolt Coin मिलते हैं।
- Withdraw करने के लिए आपके एकाउंट में 2 लाख Bolt Coin होने चाहिए जिनके बदले आप बिटकॉइन में payment ले सकते हैं।
2. GoSats
दिन बे दिन बिटकॉइन के price में spike आ रहा है, आम आदमी की पहुंच से बिटकॉइन बहुत ऊपर जा चुका है। ऐसे में बहुत सी ऐसी कंपनियां हैं जो आम आदमी की पहुंच में बिटकॉइन को लाने की पूरी कोशिश कर रही है, ऐसी ही इस कंपनी का काम है GoSats.
इस एप्पलीकेशन की मदद से एक बच्चा भी फ्री में बिटकॉइन कमा सकता है क्योंकि इसमें बिटकॉइन earn करना बहुत ही आसान है। आप एक बार इस App का इस्तेमाल जरूर करें।
GoSats App क्या है?
दोस्तों! GoSats एक Android Application है जो अपने यूजर को फ्री में ही बिटकॉइन कमाने का मौका दे रही है। यह बहुत पुरानी कंपनी है, इसमें आप फ्री में बिटकॉइन कमा सकते हैं साथ मे ऑनलाइन शॉपिंग करके भी कैशबैक में बिटकॉइन मिलता है।
GoSats App से फ्री में कमाओ बिटकॉइन
फ्रेंड्स! GoSats Apps में Flipkart, Mintra, Big Bazar, Big Basket, Book my Show, Domino’s, KFC ओर भी बड़ी-बड़ी कंपनियां Add हैं। इनमे से किसी में भी ऑनलाइन शॉपिंग करने पर यह App आपको 5% तक का Bitcoin Cashback के रूप में मुफ्त देता है।
अब बात करते हैं फ्री की तो दोस्तों हर 24 घंटे में एक बार इस Application में आपको Spin Wheel का Option मिलता है जिसको Spin करने पर 11 satosi से 1000 satosi फ्री में ही मिलते हैं। जब खाते में 30000 satosi हो जाएं तो Withdraw कर सकते हैं।
- सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाकर इस App को अपने मोबाईल मे डाल लेना है।
- फिर इसमें ईमेल ओर पासवर्ड डालकर रजिस्टर कर लें।
- रेफेरल कोड में GSZE5231 डालोगे तो आपको 1000 Bits फ्री मिलेंगे।
- उसके बाद प्रोफाइल में जाकर अपना मोबाइल नंबर Add कर लें।
- Spin वाले ऑप्शन में जाकर हर 24 घंटे में Spin करें और फ्री बिटकॉइन कमाए।
- ऑनलाइन शॉपिंग करके 5% तक का बिटकॉइन में cashback भी earn करें।
- जब 30000 कॉइन हो जाएं तो Bitcoin में Withdraw ले लें।
3. Brave Browser
आज का हमारा तीसरा Bitcoin kamane wala aap का नाम है Brave Browser. यह पैसा तो देता ही है साथ में ये बहुत Fast भी है। ये बहुत पुराना App है और अब तक हजारों लोग इससे लाखों रुपये कमा चुके हैं।
अब भी लोग इस App में काम करते हैं ओर हर महीने बिटकॉइन से पैसे कमाते हैं। दोस्तों आप जानकर हैरान रह जाओगे कि इस App में आपको कुछ भी नही करना होता है फिर भी इसके जरिये आप Bitcoin Kama Sakte Hai.
Brave Browser क्या है?
जिस तरह से Google Browser, Chrome Browser, Mozilla Firefox Browser ओर भी बहुत से ब्राउज़र हैं Brave भी एक Browser ही है। बाकी सभी Browser के मुकाबले Brave Browser बहुत फास्ट है लेकिन इससे से भी ज्यादा Secure है।
किसी भी Browser को आप इस्तेलाम करते हैं तो आपको कुछ नही मिलता, लेकिन यह पहला ऐसा Browser है जिसे इस्तेलाम के बदले आपको BAT (Basic Attention Token) नाम की क्रिप्टो करेंसी मिलती है जिसे आप बिटकॉइन में भी बदल सकते हैं।
Brave Browser से क्रिप्टो करेंसी (Bitcoin) कैसे कमाए
दोस्तों! Brave Browser की मदद से Cryptocurrency और Bitcoin कमाना समझो बच्चों का खेल है। अगर एकाउंट बना कर दे दिया जाए तो एक छोटा बच्चा भी इस App की मदद से कमाई कर सकता है ओर बिटकॉइन कमा सकता है।
इसमें काम करना आसान है तो इसका यह मतलब नही है कि यह एप फर्जी है, यह एक 100% Trusted App है जो पैसे देता है। आइये अब जानते हैं इससे बिटकॉइन कैसे कमाए।
- सबसे पहले Brave Browser App को यहां से https://brave.com अपने Mobile मे ले लें।
- इसे Open करते ही Create Wallet लिखा हुआ दिखेगा।
- Create Wallet पर Click करते ही आपका Wallet बन जायेगा।
- अब इसमें आपको कुछ नही करना है सिर्फ इसको Open करके छोड़ देना है।
- आप चाहो तो इसे Background में भी Open करके छोड़ सकते हैं।
- हर 15 मिनट में 30 मिनट में इस Browser की एक नोटिफिकेशन आएगी।
- उस नोटिफिकेशन को स्लाइड करके बंद कर देना है, जैसे बाकी नोटिफिकेशन स्लाइड करते हो।
- हर नोटिफिकेशन के बदले BAT कॉइन मिलेंगे, ये सभी कॉइन आपके wallet में जुड़ते रहेंगे।
- हर 30 दिन में एक बार आप इन coin का Withdraw ले सकते हैं चाहो तो coin DCX या Wazirx में जाकर इन्हें बिटकॉइन में भी बदल सकते हो।
4. PreSearch
आज के समय में फ्री में बिटकॉइन कमाने के लिए लोग बहुत ज्यादा महनत करते हैं, लेकिन जो तरीका में आज आपको बताने वाला हूँ वह जितना आसान है उतना ही निराला भी है।
आप में से बहुत कम लोग ही इस अद्भुत तरीके के बारे में जानते होंगे। अब जानते हैं उस App के बारे में, इस App का नाम है Presearch. यह एक सर्च इंजेन है, जिस तरह Google का Chrome Browser उसी तरह यह भी एक Browser है।
Google में आप कुछ भी Search करते हैं तो उसके बदले आपको कुछ नही मिलता, लेकिन Presearch में सर्च करने पर आपको पैसे मिलते हैं। चलिए अब जानते हैं इसके बारे में।
Presearch से जानें Free Me बिटकॉइन कैसे कमाए
दोस्तों Presearch की बात करें तो यह Website और App दोनों में Available है। जो लोग website यूज़ करना चाहते हैं वो Website भी यूज़ कर सकते हैं। लेकिन में App के बारे में बात कर रहा हूँ, क्योंकि यह आसान है।
- सबसे पहले आपको इसमें Sign Up करना होता है। Sign Up करने के लिए इस Link पर click करके ID बना लें।
- फिर App को अपने मोबाईल मे डालें और login कर लें।
- इसमें P का निशान होगा, उस पर click करें और Search करना शुरू कर दें।
- जिस तरह आप Google Chrome पर Search करते हैं वैसे ही आपको यहाँ भी Search करना है।
- इसमें आपको पैसों के रूप में P Coin मिलता है जो एक तरह की CRYPTOCURRENCY है।
- जब भी कभी इस Coin का Withdraw लेना हो तो Wazirx Exchange पर लें और उन पैसों को अपने Paytm या Bank Account में मंगवा लें।
- आप चाहे तो इन Coins को भी Bitcoin में बदल सकते हैं बहुत ही आसानी से।
5. PI Network App से बिटकॉइन कैसे कमाए
अब से पहले में आपको चार bitcoin me paise kaise kamaye Apps के बारे में बता चुका हूँ जो Free Bitcoin Kamane के लिए हैं, जोकि बहुत ही आसान हैं और उनमें आपको ज्यादा कुछ नही करना पड़ता है।
लेकिन अब जो तरीका में आपको बताने वाला हूँ उसे जानकर तो आप हैरान ही रह जाएंगे कि इस तरह भी कमाई की जा सकती है। आज का हमारा Bitcoin Kamane Wala App का नाम है PI Network.
दोस्तों इस App से पैसे कमाना इतना आसान है यदि किसी को सिर्फ एक बार बता दिया जाए तो वह भी इस App की मदद से पैसे कमा सकता है। यकीन नही होता है ना, तो चलिए जानते हैं इस App के बारे में।
PI Network – Pi Cryptocurrency Kya Hai
बात करें pi cryptocurrency kya hai या Pi Network की तो यह App पिछले 3 सालों से चल रहा है, विदेशों में यह App बहुत ज्यादा Popular है। भारत में भी यह App तेजी के साथ Famous हो रहा है और लोग इस App की मदद से एक अच्छी Earning कर पा रहे हैं। इस App में 24 घंटे में एक बार Click करके आप PI Coin को Mine (खनन) करके Earn कर सकते हैं।
- यह Application आपको Google पर मिल जाएगा इसमें Sign Up करना है ओर Invitation Code में mshehzad7 लिखना है, कोड डालने पर आपको Free Coin मिलेंगे।
- Details भरते समय अपना नाम और जन्म की तारीख वही रखनी है जो आपके आधार कार्ड में है।
- आपने गलत Details भरी तो आपको Withdraw नही मिलेगा।
- Account Register करने के बाद आपको Earn वाला एक बटन दिखाई देगा आपको Simply उस पर Click करना है ओर आपकी कमाई शुरू हो जाएगी।
- हर 24 घंटे में एक बार आकर आपको Earn वाला बटन दबाना है।
- इसमें आपको PI Coin मिलता है जिसे आप बेच सकेंगे और बिटकॉइन में Convert भी कर सकेंगे।
- अभी इसका कॉइन मार्किट में नही आया है लेकिन 2022 में कभी भी आ सकता है।
FAQ – बिटकॉइन कैसे कमाए
क्रिप्टो करेंसी क्या है?
क्रिप्टो करेंसी एक तरह की मुद्रा है जिसे आभासी मुद्रा (Virtual Currency) कहते हैं, इसका इस्तेमाल ऑनलाइन ही किया जाता है।
Free Bitcoin Kaise Kamaye in Hindi?
Free में Bitcoin कमाने के लिए आप StormX App का इस्तेमाल करें, इसमें छोटे-छोटे Task करके Bitcoin Kamaye जा सकते हैं।
Bitcoin Kaise Kamaye Free Me?
फ्री में Bitcoin कमाना बहुत आसान है, इसके लिए आप GoSats App का इस्तेमाल कर सकते हैं।
बिटकॉइन कमाने का सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?
बिटकॉइन कमाने का सबसे अच्छा ऐप GoSats है लेकिन Brave Browser का इस्तेमाल करके भी बिटकॉइन कमाया जा सकता है। उसके लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
Conclusion:- आज की सीख
दोस्तों! बिटकॉइन कैसे कमाए के लिए मैंने आपको बहुत ही आसान Apps बताए हैं, लेकिन इसका यह मतलब नही है कि ये सभी App Fake ( फर्जी ) हैं। आप इनमें काम करेंगे तो कमाई जरूर होगी, क्योंकि में खुद इन सभी Apps को use करता हूँ और हर महीने अच्छे पैसे कमाता हूँ।
अपने इस लेख Bitcoin Kaise Kamaye की मदद से मैंने आपको अच्छी तरह समझाने की कोशिश की है, उम्मीद है आपको समझ आया होगा। दोस्तों Article को लेकर किसी भी तरह के सवाल और सुझाव के लिए आप किसी भी समय Comments कर सकते हैं।धन्यवाद
क्या बात है यार ये बहूत आसान काम है बहुत बढ़िया सर जी
Thanks for a Good Feedback.
You are so awesome! I don’t believe I’ve read through a single thing like this before. So good to discover somebody with some unique thoughts on this subject. Seriously.. many thanks for starting this up. This web site is something that is required on the internet, someone with a bit of originality!
It is your greatness that you thought worthy of this. I always provide a good and original education to my readers.
is down loan phone per kaise kare.aap tho bahut hi aacha hai.
Bhai Download karne ka poora tareeka bataya hua hai, phir bhi samjh nhi aa rha to app ka naam batao link send kar doonga
sorry. Bit COIN APP DOWNLOAD KAISE KARE. MOBILE PE PLZ REPLY
Bhai Yadi wallet chahiye to Trust Wallet Search karo Play Store par ,, or kuch or chahiye to naam batao
Very nice post.
I also start a blog from your Guide
Thanks Brother
Sir mai pi mining kar rahh hu. Or aap ka invtion code dala hu .. aage chal kar koi paresahni to nahi aayngai sir …plz suggested..
Aap Pareshan Na Hon, Koi Problem nhi Hogi