आपके दोस्त ने कर दिया है ब्लॉक तो हम आपको सिखाएंगे ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करे, इस लेख मे आप जानेंगे Block Number Par Call Kaise Kare.
हेलो दोस्तों! कभी-कभी हमारे साथ ऐसा भी होता है कि हमारे दोस्त या फिर हमारे परिवार या फिर हमारी गर्लफ्रेंड हम से दुखी होकर या फिर हम से गुस्सा होकर हमारे नंबर को ब्लॉक कर देती है, इसी वजह से हम उनसे बात नहीं कर पाते हम उनसे कांटेक्ट नहीं कर पाते हैं।
और कई बार ऐसा होता है कि हमें बात करना बहुत जरूरी हो जाता है लेकिन हमारा नंबर ब्लॉक होने की वजह से हम उनसे बात नहीं कर पाते हैं, कभी ना कभी आपके साथ भी ऐसा होता होगा और इसी वजह से आप इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आए हैं जिसमें आप Block Number Par Call Kaise Kare इसके बारे में जानकारी जानना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें
- Ladkiyon Se Baat Karne Wala Apps 2022 | लड़कियों से ऑनलाइन बात करने का ऐप्स Free
- Google Par Photo Kaise Dale Apna – Latest और Easy तरीका 2022
दोस्तों ब्लॉक नंबर होने के बावजूद आप किसी को फोन कर सकते हैं ऐसा हो सकता है और अभी का समय ऐसा है कि आजकल सभी एक दूसरे से गुस्सा होकर उसका नंबर ब्लॉक कर देते हैं, चाहे वह आपकी गर्लफ्रेंड हो चाहे वह आपका बॉयफ्रेंड हो अक्सर किसी बात पर झगड़ा होने की वजह से आपका नंबर ब्लॉक कर दिया जाता है।
और आपके पास उसका दूसरा नंबर ना होने की वजह से आप कभी कभी उनसे बात नहीं कर पाते हो और आप बहुत परेशान हो जाते हो, तो इस परेशानी का हल आपको इस आर्टिकल मे मिलेगा। आज के इस पोस्ट में मैं आपको कुछ ऐसे एप्लीकेशन के बारे में बताऊंगा जिसका इस्तेमाल करके आप बहुत ही आसानी से ब्लॉक नंबर पर कॉल कर सकते हैं।
लेकिन दोस्तों आपको इन तरीकों का बहुत ही ध्यान से इस्तेमाल करना होगा क्योंकि आप इन सारे तरीकों को हमेशा उपयोग नहीं कर सकते हैं किसी इमरजेंसी के समय ही इसका उपयोग कर सकते हैं, मैं इसलिए ऐसा बोल रहा हूं क्योंकि इन सारे एप्लीकेशन को ज्यादा इस्तेमाल करने से आपके सारे पर्सनल डाटा भी Hack हो सकता है इसीलिए सावधानी से इन सारे एप्लीकेशन का इस्तेमाल करें।
यह भी पढ़ें
- Photo Se Video Banane Wala App | Latest Apps in 2022
- गणित के सवाल हल करने वाला ऐप (2022 Free Updates)
Table of Contents
ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करे – Block Number Par Call Kaise Kare
आज मैं आपको इस आर्टिकल ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करे में जिस तरीके के बारे में बताने जा रहा हूं उस तरीके का इस्तेमाल करके आप बहुत ही आसानी से किसी के भी ब्लॉक नंबर पर कॉल कर सकते हैं, लेकिन इन तरीकों का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास कुछ आवश्यक चीजों का होना बहुत जरूरी है।
जैसे कि सबसे पहला आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए अगर आपके पास एक स्मार्टफोन होगा तो ही आप इस तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं और जिस एप्लीकेशन के बारे में! मैं बताने जा रहा हूं उस को इंस्टॉल करके आप उसका इस्तेमाल करके किसी का भी ब्लॉक नंबर पर कॉल कर सकते हैं।
और दूसरा कि आपके पास एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन भी होना चाहिए क्योंकि अक्सर जब भी Internet Connection Slow होता है तो उस वक्त यह एप्लीकेशन पूरी तरह से काम नहीं कर पाता है, उसकी वजह से हम उस एप्लीकेशन की मदद से किसी के भी ब्लॉक नंबर में कॉल नहीं कर पाते हैं। तो अगर आपके पास यह दो चीज़ें मौजूद है तो आप तैयार हैं चलिए आगे जानते हैं।
यह भी पढ़ें
- [ Most Popular ] Game Chupane Wala App 2022 | ऐप छुपाने वाला ऐप
- Delete Photo Wapas Kaise Laen – एक क्लिक में Free में वापस लाए 2022
Call India की मदद से ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करे
दोस्ती यह ऐसा एप्लीकेशन है जो आपके ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करे वाले सवाल का जवाब है, जिसकी मदद से आप काफी हद तक किसी भी ब्लॉक नंबर पर बहुत ही आसानी से फोन कर सकते हैं या तो आप उसके नंबर पर मैसेज भी कर सकते हैं।
अगर आपका नंबर किसी ने ब्लॉक भी कर रखा होगा तो भी आप इस एप्लीकेशन की मदद से उस व्यक्ति को कॉल कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन को अब तक 5 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने Use किया है और इसका इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आप समझ सकते हैं कि यह एप्लीकेशन कितना काम का है।
इसी वजह से बहुत सारे लोग इसको आज भी अपने फोन मे रखते हैं। आइए जानते हैं कि इस एप्लीकेशन को कैसे इस्तेमाल करके हम किसी के भी ब्लॉक नंबर पर कॉल कर सकते हैं।
- दोस्तों सबसे पहले आपको अपने एंडॉयड फोन में गूगल खोलना होगा और वहां पर जाकर आपको Call India Free लिखकर सर्च करना होगा जैसे ही एप्लीकेशन आपके सामने आएगा आपको तुरंत इसे अपने फोन मे डाल लेना है।
- उसके बाद आपको इस एप्लीकेशन को Open करना है लेकिन दोस्तों एक बात का ध्यान रखें कि आप अपना नंबर इस एप्लीकेशन में रजिस्टर बिल्कुल भी ना करें आप इस एप्लीकेशन में अपने Email से रजिस्टर कर सकते हैं।
- जैसे ही आप रजिस्टर कर लेंगे आपको तुरंत इस एप्लीकेशन में Join होने के बाद 2000 Credits बोनस मिल जाएगा अगर आपको नहीं मिलेगा तो इसे आपको कमाना पड़ेगा।
- Credits कमाना बहुत ही आसान है इसे कमाने के लिए आपको Credits वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और इसके बाद आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन दिखाए जाएंगे जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से दो हजार से भी ज्यादा Credits आराम से कमा लेंगे।
- दोस्तों इसमें Credits कमाना इतना जरूरी इसलिए है क्योंकि आप जैसे ही इसे कमाएंगे इसके बाद आप किसी का भी नंबर इसमें डायल करके उसे कॉल कर सकते हैं, चाहे उसके फोन में आपका नंबर ब्लॉक हो या ना हो आप बहुत ही आसानी से इस तरीके का इस्तेमाल करके आप उसे फोन कर सकते हैं।
Call India Free App से Block नंबर पर इस तरह Call करे
- सबसे पहले Call India Free नामक इस ऐप को अपने Mobile मे प्ले स्टोर से लेना है।
- फिर इस App को Open करके रजिस्टर कर लेना है।
- अब जिस नंबर पर आप कॉल करना चाहते हैं वह Dail करेंगे तो आपका call लग जाएगा।
- इस तरह आप किसी भी Block Number पर फ्री मे ही Call कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें
- Facebook Profile Lock Kaise Kare in 2022 – 100% Easy तरीका
- Facebook Par Like Kaise Badhaye – 2022 में Free हजारों लाइक
- Facebook ID Kaise Banaye पेज और Group के साथ Free में 2022
2nd Line – Second Phone Number से ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करे
ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करे से संबंधित यह भी एक बहुत जबरदस्त एप्लीकेशन है और यह एप्लीकेशन बिल्कुल फ्री है, हालांकि जितने भी एप्लीकेशन है वह सब आपको फ्री में मिलते हैं उपयोग करने के लिए।
कुछ एप्लीकेशन में आपको Credits कमाने होते हैं तभी आप उसका इस्तेमाल कर सकते हो, लेकिन यह एप्लीकेशन बिल्कुल मुफ्त है इसमें आपको कुछ भी नहीं करना होता है और आप इसमें जितना चाहो ब्लॉक नंबर पर कॉल कर सकते हो।
आपको सिर्फ इस ब्लॉक नंबर पर कॉल करने वाला ऐप को अपने फोन मे डालना होता है और 2 मिनट के अंदर आप किसी भी ब्लॉक नंबर पर कॉल कर सकते हैं और उस व्यक्ति से ही बहुत ही आसानी से बात भी कर सकते हैं।
- दोस्तों इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर पर अब तक 5 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने इस्तेमाल किया है तो आप समझ सकते हो यह एप्लीकेशन कितनी काम की है।
- आप भी इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके बहुत ही कम समय में किसी के भी नंबर पर कॉल कर सकते हैं।
- लेकिन दोस्तों अगर इसमें आपको काफी ज्यादा बात करनी होगी तो आपको इसमें रिचार्ज करवाना पड़ेगा तभी आप इस एप्लीकेशन का आनंद उठा सकते हैं।
- रिचार्ज आपको बहुत ही आसानी से कर सकते हैं और आप इस एप्लीकेशन की मदद से दूसरे देशों में भी ब्लॉक नंबर पर फोन लगा कर बात कर सकते हैं।
2nd Line से ब्लॉक नंबर पर इस तरह करें कॉल
- सबसे पहले अपने मोबाइल मे प्ले स्टोर से इस ऐप को प्राप्त करना है.
- फिर इसमें नया अकाउंट बनाना है और ब्लॉक किए गए जिस नंबर पर बात करनी है उसे यहाँ डालना है.
- अब आपका Call लग जाएगा, इस तरह से आप किसी भी ब्लॉक नंबर पर आसानी से बात कर पाएंगे.
- इस ऐप की मदद से आप विदेशों मे भी बात कर सकते हैं।
Wephone App से ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करें
ब्लॉक नंबर पर कॉल करने का यह भी एक बहुत ही अच्छा तरीका है आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके बहुत ही आसानी से किसी भी ब्लॉक नंबर पर फोन कर सकते हैं इस एप्लीकेशन को आप गूगल से फ्री में प्राप्त कर सकते हैं।
अब तक इस एप्लीकेशन को एक करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने Use किया है तो दोस्तों आप समझ सकते हैं कि यह एप्लीकेशन कितनी काम की है, अगर आप भी इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इस Block Number Par Call Karne Wala App का उपयोग कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको इस एप्लीकेशन को Wephone लिखकर सर्च करना होगा।
- आपके सामने यह एप्लीकेशन खुलकर आ जाएगा आपको तुरंत इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर लेना है।
- इंस्टॉल करने के बाद इस एप्लीकेशन को आप Open करेंगे उसके बाद आपके सामने Same Dialer Pad की तरह ही एक इंटरफ्रेंस दिखाया जाएगा।
- आपको इसमें उस नंबर को डालना है जिस नंबर से आपको फोन में ब्लॉक किया गया है।
- जैसे ही आप उस नंबर को डाल देंगे उसके बाद आप उस नंबर पर कॉल करेंगे इसके बाद आपके सामने तीन ऑप्शन दिखाया जाएगा जिसने आपको Premium वाले ऑप्शन को चुनना है।
- इसके बाद आपका कॉल जाने लग जाएगा लेकिन आपका कॉल उस इंसान के फोन में Unknown Number से जाएगा लेकिन आप उस नंबर से बहुत ही आसानी से ब्लॉक होने के बावजूद भी बात कर सकते हो।
WePhone App से ऐसे करें किसी भी ब्लॉक नंबर पर कॉल
- सबसे पहले तो आपको अपने Mobile मे इस Wephone App को Open करना होगा।
- फिर आपको इसमें वह नंबर Dial करना है जिस नंबर से आपको ब्लॉक किया गया है।
- इसके बाद आपका कॉल जाने लग जाएगा।
- इस तरह आप उस नंबर से बहुत ही आसानी से ब्लॉक होने के बावजूद भी बात कर सकते हो।
Indycall एप्लीकेशन से Block Number Par Call Kaise Kare
मैंने जितने भी Block Number Par Call Kaise Kare वाले एप्लीकेशन के बारे में आपको जानकारी दी है वह सभी एप्लीकेशन ब्लॉक नंबर पर फोन करने का सबसे अच्छा ऐप है लेकिन इस एप्लीकेशन की लिस्ट में और भी ऐसे नाम हैं जिनके बारे में मैं आपको बताऊंगा उसमें से एक नाम Indycall एप्लीकेशन का भी है।
इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप बहुत ही आसानी से किसी के भी नंबर पर फोन कर सकते हैं और इस एप्लीकेशन को अब तक लोगों ने 4 Star Rating दी है और अब तक 10 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने इसको यूज किया है।
यह एप्लीकेशन ब्लॉक हुए नंबर पर भी बहुत ही आसानी से बात करा देता है इसके लिए आपके पास एक अच्छा सा स्मार्टफोन होना बहुत जरूरी है नहीं तो आप इस एप्लीकेशन का आनंद नहीं उठा पाएंगे तो आइए हम जानते हैं कि इस एप्लीकेशन को हम इस्तेमाल कैसे करें और Block Number Par Call Kaise Kare.
- तो सबसे पहले दोस्तों आपको इस एप्लीकेशन को गूगल से इंस्टॉल करेंगे और इसे Open करेंगे।
- जैसे ही इस एप्लीकेशन को आप ओपन करेंगे आपसे कुछ Permission मांगा जाएगा आपको अपना डिटेल्स इसमें डालना होगा।
- इसके बाद आप नीचे की तरफ Call का बटन देख सकते हैं जिस पर आपको क्लिक करना है।
- यहां पर क्लिक करने के बाद आपको उस नंबर को यहां डालना है जिसे आप बात करना चाहते हैं और जिसने आपके नंबर को ब्लॉक कर रखा है।
- जैसे ही इतना आप करते हैं आपका फोन तुरंत उस व्यक्ति के पास चला जाएगा और उस व्यक्ति के पास आपका फोन आपके नंबर से नहीं जाएगा बल्कि Unknown Number नंबर से जाएगा लेकिन आप उस इंसान से बहुत ही आसानी से बात कर पाओगे।
Indycall App से Block Number Par Call Kare फ्री में
- दोस्तों सबसे पहले तो Indycall App को Open करके इसमें Sign In करना है।
- फिर इस Dialer मे जाकर वह नंबर मिलाना है जिसने आपके नंबर को Block किया है।
- आपके इतना करने के तुरंत बाद ही आपका call उस व्यक्ति को लग जाएगा।
- आपका Call एक Unknown Number से जायेगा लेकिन फिर भी आप Block Number Par Call कर पाएंगे और बात भी कर पाएंगे।
TextMeUp App की मदद से Block Number Par Call Kaise Kare
TextMeUp नामक यह App अपने आप मे बहुत ही शानदार एपलीकेशन है, यदि आप Block Number Par Call Kaise Kare के बारे मे ढूंढ रहे हैं तो यह ऐप आपकी बहुत ज्यादा मदद करने वाला है। क्योंकि यह एक Block Number Par Call Karne Wala App है जो आपको बहुत ही आसानी से किसी भी Block Number पर बात करवा सकता है।
अब तक 50 लाख से ज्यादा लोगों के द्वारा इसको इस्तेमाल किया जा चुका है और यह एपलीकेशन अभी तक भी 4.2 स्टार की रेटिंग पकड़े हुए है, इस चीज को देखते हुए आप खुद ही सोंच सकते हैं यह कितने कमाल का App है और इतना ही नहीं यह App आपको Apple के App Store पर भी देखने को मिल जाएगा।
- इस ऐप को अपने Mobile मे डालने के बाद Open करना है, Google पर या फिर Play Store पर Text Me Up लिख कर Search करने पर आसानी से ही मिल जाएगा।
- App को Open करने के तुरंत बाद ही आपके सामने कुछ Permission आएँगी, उन सबको Allow कर देना है और इनके Terms and Conditions को भी Accept कर लेना है।
- इतना करने के बाद अपने Mobile Number या फिर Email Address डालकर इसमें रजिस्टर कर लेना है।
- अब जिस नंबर ने आपके नंबर को ब्लॉक कर रखा है उसे इसके Dialer मे जाकर Dial करेंगे।
- इतना सब करने के बाद आपका कॉल उस नंबर के पास एक अनजान नंबर से जायेगा, लेकिन दोस्तों आप बात कर पाएंगे जितनी देर तक चाहो उतनी देर तक।
Text Me Up App Se Block Number Par Call Kare
- सबसे पहले TextMeUp App को अपने Mobile मे Open करके इसमें SignUp कर लेना है।
- फिर इसमें Sign In करना है और इसके Dialer Pad मे जाकर Number मिलाना है।
- कुछ ही सेकंड मे आपका कॉल Block Number से Connect हो जायेगा।
- अब आप फ्री मे ही उस नंबर से बात कर पाएंगे, जीसने आपको Block किया हुआ था।
- इस तरह आप किसी भी Block Number से बात कर सकते हैं।
तो दोस्तों यह हैं वह सारे ब्लॉक नंबर पर कॉल करने वाले ऐप्स जिसका इस्तेमाल करके आप बहुत ही आसानी से किसी भी ब्लॉक नंबर पर बात कर सकते हैं इसके अलावा और भी बहुत सारे एप्लीकेशन है जिसका इस्तेमाल करके आप बात कर सकते हैं लेकिन मैंने आपको सिर्फ उसी एप्लीकेशन के बारे में बताया जो बहुत ही काम के हैं
Block Number Par Message Kaise Kare
नंबर ब्लॉक हो जाने के बाद कभी-कभी हमारी हिम्मत नहीं होती है कि हम उस व्यक्ति को कॉल कर सकें या फिर हम ऐसी जगह होते हैं जहाँ कॉल नहीं कर सकते हैं तो ऐसे मे आपको पता होना चाहिए कि Block Number Par Message Kaise Kare.
जिस तरह से हम किसी भी ब्लॉक नंबर पर कॉल कर पाते हैं ठीक उसी तरह हम किसी भी ब्लॉक नंबर पर मैसेज कैसे करे वाला काम भी कर सकते हैं, दोस्तों ऐसा करना बहुत आसान है आइये थोड़ा जान लेते हैं कि इस काम को किस तरह करना है।
- सबसे पहले TextMeUp App या फिर Indycall App को अपने Mobile मे Open करना है।
- फिर आपको इन Apps के Message वाले Option पर जाना है और जिस नंबर को आप मैसेज भेजना चाहते हैं उसे यहाँ डालना है।
- फिर Message लिखना है और send कर देना है।
- इस तरह से आप किसी भी Block Number Par Message कर पाएंगे।
ब्लॉक नंबर पर मैसेज कैसे करें
यदि आपको किसी नंबर ने ब्लॉक कर दिया है तो भी आप उस नंबर पर बहुत ही आसानी से मैसेज कर पाएंगे, उसका तरीका ही अब हम इस लेख की मदद से जानने वाले हैं तो आइये हमारे साथ और जानिये किसी भी ब्लॉक नंबर पर मैसेज करने का तरीका।
- सबसे पहले Call India Free या फिर 2nd Line इन दोनों Apps मे से कोई भी एक को अपने मोबाइल मे खोले।
- फिर इसमें Sign In करें और Send Message वाले Option मे जाए।
- अब यहाँ वह नंबर डालें जिस पर मैसेज भेजना है और साथ के साथ मैसेज भी लिख दें क्या भेजना है।
- अंत मे मैसेज को Send कर दें, इस तरह से आप ब्लॉक नंबर पर मैसेज आसानी से भेज सकते हो।
ब्लॉक नंबर पर कॉल करने वाला ऐप काम कैसे करता है
दोस्तों ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करे के बारे मे तो आपने सीख लिया लेकिन अब आपको जानना चाहिए कि एक ब्लॉक नंबर पर कॉल करने वाला ऐप काम कैसे करता है, तो दोस्तों यहाँ मे आपको बता दूँ कि इस तरह के सभी ऐप्स को हम 3rd पार्टी ऐप कहते हैं।
इनमे होता क्या है यह आपके Location के अनुसार आपके Account मे एक Virtual Number Add कर देते हैं, यह नंबर असल मे मौजूद नहीं होते हैं बस कुछ समय के लिए आपको सर्विस देने के लिए बनाए जाते हैं।
कुछ समय के बाद अपने आप ही यह नंबर डिलीट हो जाते हैं और इनकी जगह दुसरे नंबर आ जाते हैं। चुंकि यह नंबर अलग होते हैं तो आप आसानी से किसी भी block number पर call कर पाते हैं।
क्या ब्लॉक नंबर पर कॉल करने वाले ऐप फ्री हैं
जी हाँ दोस्तों! अधिकतर सभी Block Number Par Call Karne Wale Apps फ्री ही होते हैं लेकिन यह फ्री वाली सेवा आपको कुछ समय के लिए ही दी जाती है, उसके बाद या तो आपको इन ऐप मे Video Ads देखकर Credit Earn करने होते हैं या फिर इन्हें खरीदना होता है।
यहाँ मे आपको फ्री मे ही Credit Earn करने की सलाह दूंगा, क्योंकि इनको खरीदना बहुत महंगा पड़ जाता है। हाँ कोई इमर्जेंसी वाली बात होती है तो आप इन्हें खरीद भी सकते हैं।
चेतावनी : दोस्तों इस लेख की मदद से हमने जितने भी किसी भी नंबर पर कॉल करने वाले ऐप्स के बारे मे बताया है वह सभी सिर्फ Education के Purpose से बताया है, इन सभी एपलीकेशन के Terms and Conditions को ध्यान से पढ़ें तभी इनका इस्तेमाल करें।
FAQ on Block Number Par Call Kaise Kare
क्या ब्लॉक नंबर पर कॉल किया जा सकता है?
जी हां दोस्तों बहुत ही आसानी से आप किसी के भी ब्लॉक नंबर पर कॉल कर सकते हैं और यह आप अपने स्मार्टफोन की मदद से भी कर सकते हैं आपको बस कुछ एप्लीकेशन को इस्तेमाल करना होगा और आप उन्हीं एप्लीकेशन की मदद से ब्लॉक नंबर पर कॉल कर सकते हैं।
क्या यह सारे एप्लीकेशन सुरक्षित हैं?
नहीं, इन सब एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना कुछ हद तक सुरक्षित बिल्कुल नहीं है क्योंकि यह एक Third Party एप्लीकेशन होती है जिसमें आपका कांटेक्ट आपका मीडिया यह सब एक्सेस किया जा सकता है और आपके फोन से कुछ महत्वपूर्ण डाटा भी चुराया जा सकता है।
ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करें?
ब्लॉक नंबर पर कॉल करने के लिए आपको कुछ एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना होगा जिसमें से आप Call India Free या 2nd Line एप्लीकेशनओं का इस्तेमाल कर सकते हैं।
मोबाइल फोन से ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करें?
मोबाइल फोन से ब्लॉक नंबर पर कॉल करने के लिए आपको Indycall जैसे एप्लीकेशन की जरूरत पड़ेगी इस एप्लीकेशन में आप बहुत ही आसानी से ब्लॉक नंबर पर कॉल कर सकते हैं और इन सभी एप्लीकेशन ओं का खास बात यह है कि यह सारे एप्लीकेशन आपको बिल्कुल मुफ्त में मिलते हैं।
Conclusion : आज की सीख
तो आज हमने बहुत ही अच्छे से जाना कि Block Number Par Call Kaise Kare या फिर ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करे, अगर आप भी इसके बारे में ढूंढ रहे थे या फिर आपको सटीक जवाब नहीं मिल रहा था तो आप मेरे बताए गए तरीकों का इस्तेमाल करके बहुत ही कम समय में किसी भी ब्लॉक नंबर पर कॉल कर सकते हैं।
कभी-कभी जो हमारे खास लोग होते हैं उन्हीं से किसी बातों को लेकर झगड़ा होने पर वह हमें ब्लॉक कर देते हैं फिर बाद में हमें एहसास होता है कि हमारी गलती थी तो हम उनसे बात करना चाहते हैं लेकिन ब्लॉक नंबर होने के बाद बात नहीं हो पाती है।
जिसकी वजह से आप अपने मन की बात नहीं बोल पाते हो तो उस चीज को ठीक करने के लिए इन सारे एप्लीकेशनओं को बनाया गया है आप एक बार इनका इस्तेमाल जरूर करें और दोस्तों यदि आप हमसे बात करना चाहते हैं तो Contact Us वाले पेज पर जाएँ या फिर हमारे Facebook Page पर संपर्क करें।
great article loved your given information
Thank You G