Chingari App Se Paise Kaise Kamaye – रोज पैसे कमाने का Best तरीका in 2022

4.6/5 - (10 votes)

Topic:- Chingari App Se Paise Kaise Kamaye

हेलो दोस्तों! आज के समय में पैसा कमाने का तरीका बहुत सारे आपको देखने को मिल जाते हैं, आजकल लोग छोटे-छोटे Videos बनाकर भी बहुत अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं। 

अगर आप भी Short Videos बनाते हैं अगर आप भी Reels Videos बनाते हैं, तो आपके लिए आज मैं एक ऐसा Applications लेकर आया हूं जिसमें आप शॉर्ट वीडियो बनाकर महीने के अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

जी हां दोस्तों आज मैं आपको बताऊंगा कि Chingari App Se Paise Kaise Kamaye आज के समय में ऐसे बहुत सारे Apps Internet पर आपको मिल जाएंगे जिसमें आप काम करके महीने के लाखों रुपए तक कमा सकते हैं।

Instagram, YouTube, Facebook इन सारी ऐप की मदद से लोग आज घर बैठे ढेर सारा पैसा कमा रहे हैं, लेकिन बहुत लोगों का यह सवाल आता है कि Chingari App से पैसा कैसे कमाए? Chingari App क्या है।

आज के इस Article में! मैं आपको चिंगारी ऐप के बारे में पूरा विस्तार रूप से बताने वाला हूं और जो तरीका आज मैं आपको बताऊंगा इस तरीकों की मदद से आप बहुत अच्छा पैसा कमा पाएंगे और उन पैसों को आप अपने बैंक में बहुत ही आसानी से Transfer कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें:- 

Table of Contents

चिंगारी ऐप क्या है – What is Chingari App in Hindi 

Chingari App एक ऐसा Application है जिसमें आप छोटे-छोटे Videos बनाकर उसे Upload करके फेमस हो सकते हैं और उससे बहुत अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। इस प्लेटफार्म पर आप Comedy, Dance, Acting, Motivation इन सब प्रकार के वीडियो बना सकते हैं।

चिंगारी आप बिल्कुल Tik Tok App की तरह है जैसा की उसमें लोग वीडियो बनाते थे और वायरल हो जाते थे, उसी तरह Chingari App है इसमें आप अपनी Short Videos बनाने के साथ-साथ ढेर सारा पैसा भी बहुत ही आसानी से कमा सकते हैं।

Chingari App को बनाने वाले सुमित घोष और विश्वात्मा नायक थे इन्होंने साल 2018 में ही चिंगारी ऐप को लॉन्च कर दिया था लेकिन उस समय Tik Tok App बहुत प्रचलित में था इसलिए चिंगारी App को ज्यादा अहमियत नहीं मिली।

दोस्तों आज के समय मैं चिंगारी ऐप एक पॉपुलर ऐप बन चुका है जहां पर कई सारे Creators वीडियो बनाकर ढेर सारा पैसा कमा रहे हैं और सबसे अच्छी बात चिंगारी ऐप एक भारतीय एप्लीकेशन (Indian Application) है और इस ऐप के Brand Ambassador है Salman Khan.

यह भी पढ़ें:- 

Chingari App Downलोड कैसे करें 

Chingari App को डाउनLoad कैसे करें इस सवाल का जवाब बहुत ही साधारण है हम जैसे अपने फोन में और Applications को डलते हैं Play Store के माध्यम से वैसे इस एप्लीकेशन को भी हम Play Store के माध्यम से डाल सकते हैं।

Chingari App Android User के लिए भी उपलब्ध है और iPhone User के लिए भी उपलब्ध है कोई भी इस एप्लीकेशन का बहुत ही आसानी से इस्तेमाल कर सकता है और उस पर वीडियो बनाकर ढेर सारा पैसा कमा सकता है।

Chingari App मैं कौन-कौन भाषाएं इस्तेमाल की जाती है

Chingari App में बहुत सारी भाषाओं को इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि चिंगारी ऐप पूरे भारत में बहुत ही ज्यादा चलने वाला App है, इसलिए इस ऐप में 14 भारतीय भाषाओं को Support कराया गया है।

Chingari App मैं आपको हिंदी, इंग्लिश, बंगाली, तमिल, गुजराती, मराठी, कन्नड़, तेलुगू, ऑडियो, मलयालम, पंजाबी, भोजपुरी, असामीज और राजस्थानी भाषा में देखने को मिलती है। 

Chingari App मैं अकाउंट कैसे बनाते हैं

Chingari App पर अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है अगर आपके पास एक Smartphone है आपको स्मार्टफोन चलाना आता है तब आप बहुत ही आसानी से चिंगारी ऐप पर अकाउंट बना सकते है। 

Chingari App पर अकाउंट बनाने के लिए नीचे दिए गए Steps को Follow करें।

Step 1 – दोस्तों सबसे पहले आपको चिंगारी ऐप को अपने मोबाइल मे डाल लेना है।

Chingari App Language

Step 2 –  चिंगारी ऐप को Open करना है Open करने के बाद आपके सामने Language Select का ऑप्शन आएगा आप अपनी भाषा चुन लेंगे।

Chingari App Se Paise Kaise Kamaye

Step 3 – इसके बाद आप सीधा चिंगारी एप के Home Page पर आ जाएंगे आपको यहां पर Profile वाले Option पर क्लिक करना है और वहां से आपको सबसे पहले Register With Phone वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है

Chingari App Mobile Number

Step 4 – इसके बाद आप अपना मोबाइल नंबर डालकर Register Now पर क्लिक कर देंगे

Step 5 – इसके बाद तुरंत आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP का मैसेज आएगा उस OTP को आप यहां पर Verify कर लेंगे।

Step 6 – एक बात का ध्यान रखें दोस्तों आप उसी नंबर से Account बनाएंगे जो Number आपके फोन में उपलब्ध रहेगा।

Chingari App Gender

Step 7 – आप जैसे ही OTP Verify कर लेंगे आपके सामने Gender Select करने का ऑप्शन आएगा आप अपना Gender Select कर लेंगे इसके बाद अपना Name Entre करके Save and Proceed वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देंगे।

Step 8 – इन सारे Steps को अगर आप Follow करते हैं तब आपका Chingari App पर अकाउंट बहुत ही आसानी से बन जाएगा।

Chingari App Se Paise Kaise Kamaye

Chingari App से पैसे कैसे कमाए

Chingari App Se Paise Kaise Kamaye सबसे जरूरी सवाल, इस सवाल का जवाब बहुत ही आसान है। दोस्तों इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे Applications मौजूद है जिसमें आप सिर्फ वीडियो बनाकर लाखों रुपए कमा सकते हैं लेकिन उसमें आपको समय लगता है।

लेकिन Chingari App मैं ऐसा बिल्कुल नहीं होता Chingari  App पर आप जैसे ही अपना Account Create करते हैं तभी आपको 100 Points का Bonus मिल जाता है और वही से आपका कमाई Start हो जाता है चिंगारी ऐप में 1000 Coins एक रुपए के बराबर होता है। (1000 Coins = 1 Rupees)

Chingari App मैं Sign In करके पैसा कमाए

आप जैसे ही Chingari App पर रजिस्टर करते है आपको तभी 100 Points Bonus के तौर पर मिल जाते हैं और यहीं से आपकी Earning Start हो जाती है। Chingari App मैं और भी तरह से पैसा कमाया जा सकता है जिसके बारे में हम आगे बात करेंगे।

Chingari App मैं Videos देखकर पैसा कमाए

चिंगारी आप में आप सिर्फ वीडियोस देख कर भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं लेकिन इसमें आप ज्यादा पैसा नहीं कमा पाएंगे वीडियो देखकर आप बहुत कम पैसा कमा पाएंगे।

Videos देखकर पैसा कमाने के साथ-साथ Like, Comments, Share करने के भी आपको पैसे मिलते हैं। वीडियो देखकर आप इतना पैसा नहीं कमाया पाएंगे लेकिन मुफ्त में वीडियो देखने के आपको पैसे मिल रहे हैं इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है।

फॉलो करके Chingari App se Paise Kaise Kamaye

दोस्तों! आपको जानकर हैरानी होगी कि चिंगारी एप्प दूसरे लोगों को फॉलो करने के भी पैसे देता है। हर एक फॉलो करने के बदले आपको 5 कॉइन मिलते हैं। इस तरह आप दिन में कई हजार कॉइन कमा कर अच्छा पैसा earn कर सकते हैं।

Chingari App से Cryptocurrency कमाने का मौका

आपने सही सुना दोस्तों, हाल ही में Chingari App ने अपनी खुद की Cryptocurrency लांच की है जिसका नाम है GARI Token. आपको बताना चाहूंगा जो भी यूजर लगातार इस एप्प में काम करता है तो उसको फ्री में GARI Token दिए जाएंगे।

इन गारी टोकन को खुद सलमान खान ( बॉलीवुड अभिनेता ) ने प्रमोट किया है। इस App मे KYC करने के बाद आपको Airdrop के रूप मे हर Week 2 Gari Token दिए जाते हैं लेकिन उसके लिए आपको हर रोज़ कम से कम 15 मिनट की विडिओ इस ऐप पर देखनी होती हैं। अभी के समय मे एक गारी टोकन की कीमत लगभग ₹30 रूपये के आस पास है। कुल मिलाकर 50 टोकन मिलेंगे जिसमें हर हफ्ते 2 टोकन मिलेंगे।

Chingari App मैं Refer and Earn करके पैसा कमाए

Chingari App मैं पैसा कमाने का सबसे आसान तरीका आपको Refer and Earn का होता है इसमें आपको जरा सा भी मेहनत नहीं करना पड़ता है और इसमें आपको पैसे भी अच्छे खासे मिल जाते हैं।

Refer and Earn मैं आपको सिर्फ अपने दोस्तों को अपने रिश्तेदारों को इस Applications को Share करना होता है और उन सब को अपना Referral Link देना होता है चिंगारी एप का, अगर वह लोग आपके दिए गए Link से चिंगारी ऐप को अपने मोबाइल मे डलते हैं और उस पर अपना अकाउंट बनाते हैं तब आपको पैसा मिलता है।

ऐसे करके आप ₹2000 से लेकर ₹3000 तक 1 दिन में बहुत ही आसानी से कमा सकते हैं इससे अच्छा मौका पैसा कमाने का आपको और कहीं नहीं मिलेगा।

आपने देखा होगा टिक टॉक पर ऐसे बहुत सारे लोग Trending Hashtags का इस्तेमाल करके वीडियो बनाकर Famous हो जाते हैं ऐसे ही चिंगारी ऐप में आप Trending Hashtags का इस्तेमाल करके अगर वीडियो बनाते हैं तो इसमें आपको 3000 Points तक मिलता है।

Trending Hashtags पर वीडियो डालने से पहले आपको अपनी वीडियो को Approve करवाना होता है जैसे ही आपका वीडियो Approve हो जाता है वैसे ही आपके Wallet में Points डाल दिए जाते हैं।

आवाज रिकॉर्ड करके Chingari App Se Paise Kaise Kamaye

अगर आप एक गायक हैं या फिर आपकी आवाज बहुत अच्छी है तब Chingari App मैं आप अपनी आवाज रिकॉर्ड करके भी पैसा कमा सकते हैं इसके लिए सबसे पहले आपको अपनी 60 सेकंड की खुद की आवाज रिकॉर्ड करनी होगी।

उसके बाद अपनी Audio को Chingari Library में अपलोड कर देना होगा जैसे ही आप अपने Audio को चिंगारी लाइब्रेरी में अपलोड करते हैं उसी समय आपको 100 Coins मिल जाते हैं।

Chingari App मैं Videos बनाकर पैसा कैसे कमाए

मैंने अब तक आपको जितनी भी तरीके बताएं उन सब तरीके से आप Chingari App में अच्छा पैसा कमा सकते हैं, लेकिन आपको बहुत ज्यादा पैसा कमाना है यानी कि आपको महीने के लाखों रुपए तक कमाना हैं तब आप को चिंगारी ऐप पर Creator बनना पड़ेगा और लगातार अपनी Short Videos Upload करनी होगी।

जैसे ही आप लगातार अपनी Videos डालना शुरू कर देते हैं, धीरे-धीरे आपके Followers बढ़ना शुरू हो जाता है और जैसे ही आपके अच्छे खासे Followers हो जाते हैं तब Chingari App से आप लाखों रुपया महीना कमा सकते हैं।

एक बात का ध्यान दें चिंगारी ऐप आपको डायरेक्ट पैसा नहीं देता है, चिंगारी ऐप के माध्यम से आप बहुत तरह से पैसा कमा सकते हैं। मैं आपको कुछ Tips बताऊंगा जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से अच्छा खासा बना पाएंगे।

Sponsorship से पैसा कमा सकते हैं

जैसे ही चिंगारी ऐप में आपके बहुत ज्यादा Followers हो जाते हैं तब बहुत सारी कंपनी आपसे अपनी Product का Promotion कराने के लिए Message करती है Email करती है, वहां से आप किसी कंपनी का Products के Short Videos बनाकर Promotion करके बहुत अच्छा खासा पैसा मांग सकते हैं।

Affiliate Marketing से पैसा कमा सकते हैं

जैसा कि मैंने आपको बताया अगर आपके पास बहुत ज्यादा Followers है तब आप बहुत तरह से Chingari App में पैसा कमा सकते हैं जैसे कि आप Affiliate Marketing करके पैसा कमा सकते हैं।

इसमें आपको किसी E-Commerce Sites जैसे कि Amazon, Flipkart जैसे साइट पर Affiliate Member बनना पड़ेगा पहले खुद का अकाउंट बनाना पड़ेगा।

आप जैसे ही इन पर अपना अकाउंट बना लेंगे इसके बाद उन साइट की प्रोडक्ट को आप अपने चिंगारी App के Followers के साथ वीडियो बनाकर शेयर कर सकते हैं।

उसका Affiliate Link Share कर सकते हैं और जैसे ही आपके वीडियोस को देखकर आपके Followers आपके दिए गए Affiliate Link के द्वारा सामान खरीदते हैं तब उस पर आपको पैसा मिलता है Affiliate Marketing मैं आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ती है और आपको इसमें बहुत ज्यादा पैसा भी मिलता है।

Collaboration करके पैसा कमा सकते हैं

चिंगारी ऐप में अगर आपकी बहुत सारे Followers तब आप छोटे छोटे Creators के साथ Collaboration वीडियो बनाकर पैसा कमा सकते हैं। आज के समय में हर एक इंसान को फेमस होना है हर एक इंसान को लाखों Followers पाना है।

इसमें आप छोटे-छोटे Creators के साथ अगर डिबेट वीडियो बनाते हैं तो वीडियो बनाने के लिए आप उनसे पैसा चार्ज कर सकते हैं और इस जरिए से आप दिन के बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

Game खेलकर पैसा कमा सकते हैं

आप Chingari App को खोलते हैं तब उसके ऊपर के Side को Game Zone का ऑप्शन दिखाई देता है, वहां से आप अलग-अलग गेम खेलकर ढेर सारा Coins कमा सकते हैं।

गेम खेल कर पैसा कमाने का साथ साथ Chingari App मैं आपको Chingari Quiz और Chingari Housie का भी ऑप्शन दिया जाता है Game खेलकर भी आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं और जीते हुए पैसे को आप अपने Paytm Wallet में बहुत ही आसानी से Transfer भी कर सकते हैं।

Reward Squad ऐप से भी कमा सकते हैं पैसा

दोस्तों आपने Chingari App के बारे मे तो जान लिया लेकिन कैसा हो यदि मे आपको एक ऐसे Mobile App के बारे मे भी बता दूँ जिसमें काम करके आप तुरंत ही 24 घंटो के अंदर Withdraw लगा सकते हो और Payment भी ले सकते हो।

दोस्तों उस कमाल के Mobile App का नाम है Reward Squad App जो आपको आसानी से Playstore पर Search करने पर मिल जाएगा। 4.4 की रेटिंग्स के साथ इस Earning App ने Youtube पर धूम मचा रखी है जिसके Payment Proof की videos आप खुद ही Youtube पर देख सकते हो।

Reward Squad ऐप से पैसे किस तरह कमाए जा सकते हैं

आपकी जानकारी के लिए बता दूँ इस पैसे कमाने वाले ऐप मे Paise कमाने के 12 अलग-अलग तरीके दिए गए हैं जिनमें से किसी को भी पूरा करने पर आपको अच्छी कमाई जो जाती है। यदि आप विस्तार से समझना चाहते हैं कि Reward Squad App Se Paise Kaise Kamaye तो आपको इस Blue Colour के Link पर Click करना होगा।

इतना ही नहीं दोस्तों आप यहाँ से Paytm, UPI, Playstore Redeem Code, Bank Account, Paypal, PubG UC और Free Fire Diomonds मे अपने कमाए गए पैसों को Withdraw कर सकते हैं।

FAQs – Chingari App Paise Kaise Kamaye

Chingari App कहां की एप्लीकेशन है?

Chingari App भारतीय एप्लीकेशन (Indian Application) है।

Chingari App मैं Register करने के कितने Coins मिलते हैं?

Chingari App मैं Register करने के 100 Coins मिलते हैं।

Chingari App का Brand Ambassador कौन है?

Chingari App का Brand Ambassador सलमान खान है।

Chingari App से Cryptocurrency कैसे कमाए?

दूसरे लोगों की वीडियो देखना, लाइक करना ओर उन्हें फॉलो करना, जो लोग ये सभी काम रोज करते हैं उनके बदले उन्हें GARI Token दिया जाता है। इस तरह Chingari App से Cryptocurrency कमा सकते हैं। 

Chingari App से ज्यादा पैसा कैसे कमाए?

Chingari App से अगर आपको बहुत ज्यादा पैसा कमाना है तो सबसे पहले आपको लगातार अपनी वीडियोस डालते रहना होगा क्योंकि जब तक आपके पास बहुत ज्यादा Followers नहीं होंगे तब तक आप Chingari App से बहुत ज्यादा पैसा नहीं कमा सकते हैं।

Conclusion 

Chingari App Se Paise Kaise Kamaye मैंने आपको इस बारे में पूरा विस्तार रूप से बता दिया है चिंगारी ऐप से पैसा कमाना इतना भी मुश्किल नहीं है, अगर आप लगातार वीडियोस डालते रहेंगे तब इससे आप बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।

मैंने जितने भी तरीके आपको बताया है उन सभी तरीकों का आप एक बार जरूर इस्तेमाल करें अगर आपने चिंगारी ऐप पर सही से काम किया तो आप 1 दिन के ₹4000 से ₹5000 भी आराम से कमा सकते हैं।

दोस्तों इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे एप्लीकेशन मौजूद है जिस पर आप काम कर के महीने के लाखों रुपए तक कमा सकते हैं और अभी के समय ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो इन एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके बहुत अच्छा पैसा कमा रहे हैं।

Sharing Is Caring:

Friends, I’m Shahjad Mohammad. The Founder of withinblogging.com . “Proven in Website Designing and Effective for Blogging.”

1 thought on “Chingari App Se Paise Kaise Kamaye – रोज पैसे कमाने का Best तरीका in 2022”

  1. मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।

    Instagram par kitne followers par kitne paise milte hai

    Reply

Leave a Comment