हेलो दोस्तों! स्वागत है आपका इस वेबसाइट Within Blogging में, आज का हमारा टॉपिक है मोबाइल से डिलीट कॉल हिस्ट्री कैसे देखे या फोन में डिलीट नंबर कैसे निकाले।
आपने गलती से या जानबूझकर मोबाइल की Call History को डिलीट कर दिया है ओर ऐसे में आपको कुछ ऐसे Call History को निकालना पड़ जाए जिसे आप डिलीट कर चुके हैं तो आपके लिए उसे Recover कर पाना बहुत ही मुश्किल काम होगा।
यह भी पढ़ें
ऐसे में आपको जरूरत होती है डिलीट कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले वाली ट्रिक की, अगर आप भी Delete Call History Kaise Dekhe इसके बारे में जगह जगह ढूंढ रहे हैं तो आप अपनी खोज यहां पर समाप्त कर सकते हैं।
क्योंकि आज मैं आपको इसके बारे में पूरी जानकारी विस्तार से देने वाला हूं। मैं आपको कुछ ऐसे बेहतरीन ट्रिक के बारे में बताऊंगा जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से किसी भी तरह का कॉल हिस्ट्री निकाल पाएंगे।
दोस्तों आप सभी को डिलीट कॉल हिस्ट्री कैसे निकालें इसके बारे में पूर्ण जानकारी होनी चाहिए क्योंकि आगे चलकर अगर आपके साथ ऐसी कोई भी समस्या आती है और आपको इसके बारे में जानकारी है तो आप उस समस्या का समाधान बहुत ही आसानी से निकाल पाएंगे।
यह भी पढ़ें
Table of Contents
- 1 कॉल हिस्ट्री क्या है?
- 2 कॉल डिटेल्स ढूंढने के कारण और डिलीट होने के कारण
- 3 डिलीट कॉल हिस्ट्री कैसे देखे – Delete Number Kaise Nikale
- 4 Idea – Vodafone – VI के कॉल डिटेल्स कैसे निकालें
- 5 Jio के कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले – Jio Call Details Kaise Nikale
- 6 Airtel मैं डिलीट कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले
- 7 Mubble App के जरिए डिलीट कॉल हिस्ट्री कैसे देखे
- 8 FAQ – डिलीट कॉल हिस्ट्री कैसे देखे
- 9 Conclusion – आज की सीख
कॉल हिस्ट्री क्या है?
जब हम किसी को भी Call करते हैं या कोई इंसान हमे Call करता है तो ऐसे में यह सारी जानकारी एक जगह इकट्ठा होती रहती है। जैसे आपने किसे कितनी बार call किया वैसे ही आपको भी किसी ने कितनी बार call किया।
किस समय call किया, call receve करने के बाद कितनी देर बात की, कॉल करने की तारीख ओर समय। ये सभी जानकारी मोबाइल के softwere में add होती रहती हैं। कॉल करने और सुनने वाली जो भी जानकारी एक जगह दिखाई देती है उसे ही कॉल हिस्ट्री कहते हैं।
यह भी पढ़ें
हर फोन में Call History में इस तरह की जानकारी को add करने की भी एक Limit होती है, जैसे ही यह लिमिट full होती है तो वैसे ही पिछली कॉल हिस्ट्री Automatic Delete होती रहती है।
कॉल डिटेल्स ढूंढने के कारण और डिलीट होने के कारण
Call Details ढूंढने के कारण :- दोस्तों कॉल डिटेल्स ढूंढने का सबसे मुख्य कारण तो सिर्फ यही है कि कॉल हिस्ट्री में कोई ऐसा नंबर ढूढ़ना जो आपके लिए बहुत काम का है और आप उसे मोबाइल में सेव करना भूल गए हैं पर अब आपको उसकी जरूरत पड़ रही है।
Call Details डिलीट होने के कारण:- कॉल डिटेल्स डिलीट होने के तो बहुत से कारण हैं जैसे
- आपसे गलती से कॉल डिटेल्स डिलीट हो सकती है।
- फोन को Resate करने से भी सभी कॉल लॉग्स डिलीट हो जाते हैं।
- Mobile कहीं खो जाने पर, गुम हो जाने पर या फिर चोरी हो जाने पर भी
- आपका फोन अचानक ही खराब हो गया या टूट गया तो ऐसे में भी सभी डिटेल्स गायब हो जाती हैं।
- कभी-कभी मोबाइल में आए कुछ वायरस की वजह से भी कॉल डिटेल्स डिलीट हो जाती हैं।
- फोन में जरूरी नंबर को सेव किए बिना ही जान बूझकर डिलीट करना।
डिलीट कॉल हिस्ट्री कैसे देखे – Delete Number Kaise Nikale
दोस्तों हमारे भारत देश में ऐसे बहुत सारी मोबाइल टेलीकॉम कंपनियां हैं जो अपनी कंपनी को Promote करती है और इसकी वजह से काफी सारे लोग अपने हिसाब से अच्छे से कंपनी को चुनते हैं और उस कंपनी का सिम इस्तेमाल करते हैं।
इसलिए आज मैं आपको सिर्फ एक टेलीकॉम कंपनियों के बारे में नहीं बताऊंगा बल्कि आज मैं आपको ऐसे बहुत सारे टेलीकॉम कंपनी के बारे में बताऊंगा जिसमें आप बहुत ही आसानी से डिलीट कॉल हिस्ट्री कैसे देखे का तरीका सीख पाएंगे।
किसी भी कंपनी के सिम का कॉल डिटेल्स या फिर कॉल हिस्ट्री निकालने के लिए आपको उस कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर करना होता है उसके बाद आप Call History को ढूंढ हैं और इसके अलावा आप SMS के भेजकर भी Call Details निकाल सकते हैं।
इन दोनों तरीकों से आप किसी भी टेलीकॉम कंपनी का कॉल डिटेल्स निकाल सकते हैं इसके लिए आपको उस कंपनी को रिक्वेस्ट भेजना पड़ता है और इसमें आपका बहुत समय जाता है और इसके अंदर आपको जानकारी होनी चाहिए नहीं तो आप नहीं निकल पाएंगे अपने कॉल डिटेल्स।
Idea – Vodafone – VI के कॉल डिटेल्स कैसे निकालें
Delete Call History Kaise Dekhe मैं सबसे पहले हम आइडिया या फिर वोडाफोन जिसे अब VI के नाम से जानते हैं, इस टेलीकॉम कंपनी का कॉल हिस्ट्री निकालेंगे।
दोस्तों शुरुआत में आइडिया अपनी अधिकारी वेबसाइट और अपने एप्लीकेशन पर भी कॉल डिटेल्स या फिर Call History निकालने का ऑप्शन देता था।
लेकिन साल 2020 सितंबर में, वोडाफोन और आइडिया यह दोनों कंपनी एक होकर एक नया ऑपरेटर बन गई जिसका नाम Vodafone Idea Limited रखा गया।
और इसी वजह से वोडाफोन और आइडिया जब एक ऑपरेटर बन गई तब इसकी अधिकारी वेबसाइट पर और इसके एप्लीकेशन पर किसी भी तरह का कॉल हिस्ट्री देने का ऑप्शन नहीं दिया गया।
लेकिन आइडिया कॉल डिटेल्स प्राप्त करने के लिए सिर्फ एक ही विकल्प दिया गया है और वह है आइडिया का एकमात्र ऐप या फिर VI आइडिया कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव से संपर्क करके Call History से निकालना
आप इसे 198 एसएमएस का उपयोग करके भी निकाल सकते हैं। एप्लीकेशन के माध्यम से कॉल हिस्ट्री कैसे निकालते हैं आइए उसके बारे में Step बाय Step जानते हैं।
- दोस्तों! आपको सबसे पहले VI के ऑफिशल एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल करना होगा।
- फिर इसे Open करके My Account ऑप्शन पर जाना है और Registration पर क्लिक करना है।
- रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करने के बाद अपने आइडिया/वोडाफोन के मोबाइल नंबर को ऐड करना है।
- Password प्राप्त करने के लिए आपको SMS वाले Option पर क्लिक करना है।
- जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने Captcha Code लिखा हुआ आएगा उसे नीचे दिए गए बॉक्स में भर देना है।
- कैप्चा कोड भरने के बाद आपको Submit वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना जैसे ही इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके मोबाइल नंबर पर एक पासवर्ड आ जाएगा इसके बाद मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर लॉग इन कर लेंगे।
- अब Login करने के बाद आप अपने पासवर्ड को Change कर ले आपने जो पासवर्ड डाला है उसे एक बार फिर से Entre करके Conform कर ले।
- जैसे ही आपका पासवर्ड बदल जाएगा इसके बाद आपको My Prepaid वाले ऑप्शन पर जाना है और इसमें View Call History के विकल्प पर क्लिक करना है।
- बस इस तरह से बहुत ही आसानी से आप अपने मोबाइल फोन के सारे डिलीट कॉल हिस्ट्री को बहुत ही आसानी से देख पाएंगे।
तो ये था Idea, Vodafone या VI कंपनी की डिलीट कॉल हिस्ट्री ओर कॉल डिटेल्स निकालने का आसान तरीका।
Jio के कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले – Jio Call Details Kaise Nikale
दोस्तों अब हम बात कर लेते हैं जिओ टेलीकॉम कंपनी के बारे में कि जिओ टेलीकॉम कंपनी की कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले आप सभी को पता है कि जिओ एक बहुत ही चलने वाला कंपनी है और इसमें आपको बहुत ही अच्छे फीचर्स दिए जाते हैं।
जिसकी मदद से आप अपने पुराने Jio Call Details Kaise Nikale वाली समस्या का समाधान आसानी से कर सकते हैं। My Jio App का इस्तेमाल करके आप बहुत ही कम समय में अपने फोन नंबर पर पिछले 6 महीने का कॉल हिस्ट्री प्राप्त कर सकते हैं
अपने जिओ कॉल रिकॉर्ड को फिर से प्राप्त करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा उसके बारे में नीचे मैंने बताया है।
Step 1 – दोस्तों सबसे पहले आपको इसके Official Application My Jio ऐप को Phone मे डालना होगा।
Step 2 – बाद इस एप्लीकेशन को आप ओपन कर लेंगे।
Step 3 – इस एप्लीकेशन को खोलने के बाद अगर आपके मोबाइल में पहले से ही जियो की सिम लगी है तो आपका नंबर अपने आप ही Sign in हो जाएगा और इसके बाद आपके साथ में एक नया पेज ओपन हो जाएगा।
Step 4 – दोस्तों इसके बाद आपको Link New Accountवाले ऑप्शन पर क्लिक करना है अगर इसमें आपका जिओ टेलीकॉम कंपनी का सिम नहीं लगा है तो जिस नंबर का आपको कॉल हिस्ट्री चाहिए उस नंबर को यहां पर आपको ऐड करना होगा।
Step 5 – इसके बाद अब नया पेज आपके सामने खुल जाएगा उसमें आप को Mobile के ऑप्शन पर क्लिक करना है और अब पहले पेज पर आपको वह मोबाइल नंबर डालना है जिसका आप कॉल डिटेल्स निकालना चाहते हैं।
Step 6 – इसके बाद Get OTP पर आपको क्लिक कर देना है और अब उस नंबर पर आपको एक ओटीपी का मैसेज आएगा उसको अगले पेज पर OTP Entre कर देना है।
Step 7 – इसके बाद आपको My Jio App के Home Page पर फिर से एक ओर बार जाना है और आप को Switch Account पर Click करना है जिसकी आपको कॉल हिस्ट्री चाहिए उस नंबर को यहां Select करना है।
Step 8 – इसके बाद आपको Menu ऑप्शन पर क्लिक करना है आपके सामने कुछ ऑप्शन आ जाएंगे उसमें आपको My Statement पर क्लिक करना है इसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा।
Step 9 – इसके बाद आपको Starting Date और Ending Date डालना है और व्यू पर क्लिक कर देना है अब नए पेज पर दिखाई दे रहे हैं Save आइकन पर आप क्लिक करें।
Step 10 – सेव वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें आप सेव फाइल सिलेक्ट कर लेंगे अगर आप कॉल हिस्ट्री PDF File में लेना चाहते हैं तो Save Statement पर क्लिक करेंगे और अगर आप ईमेल आईडी पर लेना चाहते हैं तो Email Statement पर क्लिक कर देंगे।
दोस्तों! Jio Call History Kaise Nikale से संबंधित ये 10 स्टेप्स को फॉलो करके आप जिओ की कॉल डिटेल्स हिस्ट्री बहुत ही आसानी से निकाल पाओगे।
Airtel मैं डिलीट कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले
एयरटेल के सिम में भी डिलीट कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले का तरीका बहुत ही आसान है इसमें आप एयरटेल के मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए भी कॉल डिटेल्स निकाल सकते हैं और इसमें आप SMS के माध्यम से भी कॉल डिटेल्स मंगवा सकते हैं।
Airtel Mobile App की मदद से कॉल डिटेल निकाले
- अपने प्रीपेड एयरटेल नंबर पर कॉल डिटेल जानने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फोन पर Google Play Store खोलना है और अधिकारिक एयरटेल ऐप को Mobile Phone मे ले लेना है।
- इसे Open करें और अपने ईमेल आईडी के माध्यम से एक नया अकाउंट बनाकर और उसी में लॉगिन कर लेंगे।
- इसके अंतराल आपको कॉल के ऑप्शन पर क्लिक करना है और 1 साल तक की कॉल हिस्ट्री आप बहुत ही आसानी से जान सकते हैं।
लेकिन दोस्तों यह मुफ्त नहीं होगा आपको इसके लिए ₹50 का भुगतान करना होगा तभी जाकर आप अपने पूरे 1 साल का कॉल हिस्ट्री डीटेल्स आसानी से प्राप्त कर पाएंगे यह आपके सिम अकाउंट में से काट लिए जाएंगे।
SMS के माध्यम से कॉल डिटेल्स देखें
दोस्तों इसमें आप एसएमएस के माध्यम से भी अपना कॉल हिस्ट्री निकाल सकते हैं इसके लिए आपको ध्यान देना होगा इसके लिए आपको कुछ शब्द टाइप करने होंगे अगर इसमें से आपने एक भी शब्द गलत डाला तब आप कॉल हिस्ट्री नहीं निकाल पाएंगे आइए उस मैसेज को जानते हैं।
उदाहरण के तौर पर हम समझते हैं। यदि आपको मार्च महीने का कॉल हिस्ट्री निकालना है तो आप EPREBILL MARCH टाइप करेंगे ओर इसे 121 पर Send कर देंगे।
इसके बाद दोस्तों कुछ ही समय में आपके एयरटेल नंबर पर उस महीने की कॉल डिटेल्स का मैसेज तुरंत एयरटेल कंपनी के द्वारा भेज दिया जाएगा।
Mubble App के जरिए डिलीट कॉल हिस्ट्री कैसे देखे
दोस्तों! अब मैं आपको एक ऐसे एप्लीकेशन के बारे में बताने जा रहा हूं जिसकी मदद से आप किसी भी टेलीकॉम कंपनी के किसी भी नंबर का कॉल हिस्ट्री बहुत ही आसानी से निकाल पाएंगे, इस एप्लीकेशन का नाम है Mubble App.
इस एप्लीकेशन की मदद से आप किसी भी नंबर का डिलीट कॉल हिस्ट्री कैसे देखे बड़े आराम से निकाल सकते हैं। इसमें आपको किसी भी नंबर का कॉल डिटेल निकालना है वह नंबर डालकर ही आसानी से निकाल सकते हैं।
इस एप्लीकेशन में जिस नंबर का आपको कॉल हिस्ट्री निकालना है उस नंबर को डाल कर आप को कुछ परमिशन को Allow करना होता है और इसमें आपको अपनी ईमेल आईडी देनी पड़ती है और Date, Time, Number और Call Duration की पूरी डिटेल्स डालनी होती है।
तभी जाकर आपको कॉल हिस्ट्री मिलता है। दोस्तों यह सारी इनफार्मेशन डालने के बाद आपको 7 दिन से लेकर 30 दिन के बीच में आपके सारे डिलीट Call History आपके सामने आ जाते हैं।
FAQ – डिलीट कॉल हिस्ट्री कैसे देखे
Delete Call History Kaise Nikale?
दोस्तों! यदि आपका SIM Airtel का है तो आप Delete Call History निकालने के लिए EPREBILL MARCH टाइप करेंगे ओर इसे 121 पर Send कर देंगे। ऐसा करते ही सभी Delete हुई Call History आपको मैसेज के के माध्यम से मिल जाएगी।
Delete Number Kaise Nikale?
Delete Number निकालने के लिए आप Google के Contect App का इस्तेमाल कर सकते हैं, इसमें Delete Number भी Save हो जाते हैं।
Jio Call Details Kaise Nikale?
दोस्तों! Jio Call Details Nikalne के लिए आप My Jio App का इस्तेमाल करें। इसमें उस नंबर से Login करें जिसकी आपको Call Details चाहिए।
कॉल हिस्ट्री कैसे देखे?
किसी भी नंबर की कॉल हिस्ट्री देखने के लिए Mubble App एक बहुत ही अच्छा विकल्प है। इसमें उस नंबर से login करें जिसकी आपको कॉल हिस्ट्री चाहिए।
Conclusion – आज की सीख
यह थे वह सारे तरीके जिस की मदद से आप बोहत ही कम समय में अपने सारे Delete Call History निकाल पाते हैं अभी भी बहुत सारे लोग हैं जो गलती से अपनी कुछ महत्वपूर्ण फोन नंबर को कॉल हिस्ट्री से डिलीट कर देते हैं।
जिसकी वजह से उनको आगे चलकर बहुत परेशानी होती है। अगर आप भी डिलीट कॉल हिस्ट्री कैसे देखे इसके बारे में जगह जगह ढूंढ रहते हैं तो अब आपकी खोज समाप्त हो गयी होगी।
क्योंकि मैंने इस पोस्ट में आपको डिलीट कॉल हिस्ट्री से जुड़े वह सारे बेहतरीन तरीके के बारे में बता दिया है, जिन तरीकों का इस्तेमाल करके आप बहुत ही कम समय में किसी भी टेलीकॉम कंपनी के नंबर का कॉल हिस्ट्री निकाल पाएंगे।
nice information
Thank You Sir