Delete Photo Wapas Kaise Laen या Laye जाए का तरीका यदि आप ढूंढ रहे हैं तो यकीनन आपने भी कोई बहुत ही महत्वपूर्ण फोटो डिलीट कर दिया है और अब आपको उसकी जरूरत पड़ रही है जिसे आप वापस लाना चाहते हैं।
कई बार जब आप अपने Phone से बेकार की चीजें Delete करते हैं तो उस समय गलती से आपके कुछ ऐसे Important फोटोस या फिर वीडियोस डिलीट हो जाती है जिसका अफसोस बाद में आपको होता है।
यह भी पढ़ें
उस समय आपके मन में यह सवाल जरूर आता होगा कि काश गैलरी से डिलीट फोटो ला सकें या फिर मोबाइल से Delete Photo Wapas Kaise Laen या Laye. तो आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है आज मैं आपको कुछ ऐसे बेहतरीन तरीके बताऊंगा।
जिसकी मदद से आप अपने डिलीट हुए फोटो को गैलरी में वापस ला सकते हैं अगर आपको लग रहा है कि यह काफी मुश्किल होगा तो दोस्तों ऐसा बिल्कुल नहीं है इसमें आपका बहुत कम समय लगेगा और आप बहुत आसानी से अपने पुराने फोटो को वापस ला पाओगे।
और आज मैं आपको जिन तरीकों के बारे में बताऊंगा वह बिल्कुल मुफ्त होगा और आपके कुछ सवालों के भी जवाब में अंत में दूंगा जो आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होगा इसीलिए इस पोस्ट को पूरा अंत तक पढ़े और अपने पुराने डिलीट हुए फोटो को वापस गैलरी में लाएं।
यह भी पढ़ें
Table of Contents
Delete Photo Wapas Kaise Laen या Laye – गैलरी से डिलीट फोटो कैसे लाये
Delete photo wapas kaise laen – Laye का तरीका जानने से पहले क्या आपने कभी सोचा है कि जो फोटो हमारे फोन से डिलीट हो जाते हैं तो आखिरकर वह फोटो या वीडियो जाता कहां है या उसका क्या होता है।
दोस्तों! जितना आसान फोन से फोटो को डिलीट करना है उतना ही आसान डिलीट किए गए फोटो को वापस गैलरी में लाना है, डिलीट हुए फोटो को वापस लाने के लिए फोन में दो ऑप्शन मौजूद होते हैं।
जब आप अपने फोटो को फोन से डिलीट करते हैं या फिर गलती से डिलीट हो जाता है तो वह पूरी तरह से डिलीट नहीं होता है आपके फोन में कहीं पर या फिर गैलरी में एक ऑप्शन दिया जाता है जिसका नाम Trash होता है उसमें वह फोटो चला जाता है।
यह भी पढ़ें
- Instagram Story फ्री मे Save करें – सेव इंस्टाग्राम स्टोरी 2022
यदि आपने वहां से उस फोटो को डिलीट कर दिया तब उस फोटो को लाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है।
अगर आपके फोन में यह ऑप्शन मौजूद है तब आप वहां से अपने डिलीट हुए फोटो को वापस ले सकते हैं
अगर यह ऑप्शन मौजूद नहीं है तो घबराने की जरूरत नहीं है अगर आपके फोन में यह ऑप्शन मौजूद नहीं है और आपके फोन की गैलरी से फोटो डिलीट हो चुका है। तो वह बहुत ही आसानी से वापस आ जाएगा
आज मैं आपको कुछ ऐसे एप्लीकेशन के बारे में बताऊंगा जिसकी मदद से आप अपने डिलीट हुए फोटो को वापस ला सकते हो। वैसे तो इंटरनेट पर न जाने कितने सारे एप्लीकेशन मौजूद हैं जिनकी मदद से आप अपने फोटो को वापस ला सकते हो लेकिन क्या वह सच में काम करते हैं?
मैंने कुछ एप्लीकेशन का इस्तेमाल किया है लेकिन सभी एप्लीकेशन ऐसे काम नहीं करती है और आपका समय बर्बाद करती है इसलिए काफी रिसर्च करने के बाद मैं आपको कुछ बेहतरीन एप्लीकेशन के बारे में बताऊंगा जिसकी मदद से आप अपने फोटो को वापस जरूर ला पाएंगे।
यह भी पढ़ें
डिलीट हुए फोटो वापस लाने का ऐप्स – Delete Photo Wapas Kaise Laen
जिन एप्लीकेशन के बारे में आज हम जानेंगे वो एप्लीकेशन सबसे टॉप नंबर पर है क्योंकि उस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है और उस एप्लीकेशन में उस सारे डिलीट किए गए फोटोस बहुत आसानी से वापस भी आ जाते हैं।
लेकिन दोस्तों इसमें एक ध्यान देने वाली बात यह है कि अगर आपने इन एप्लीकेशन का सही इस्तेमाल नहीं किया तो आप अपने फोटो को हमेशा के लिए खो दोगे इसलिए जो मे Steps आपको बताऊं आपको उन सबको ध्यान से Follow करना है।
Diskdigger App से डिलीट हुए फोटो वापस लाएं
अगर आप delete photo wapas kaise laen – laye इसके बारे में खोज रहे हैं और आपको अपने फोटोस को तुरंत गैलरी में लाना है तो इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल आप एक बार जरूर करें यह एप्लीकेशन Photo Recovery के लिए बहुत ही कारगर साबित होता है।
इस एप्लीकेशन में कुछ ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जिसकी मदद से आप अपने फोटोस को काफी कम समय में सीधा अपने गैलरी में वापस ला सकते हैं इस एप्लीकेशन को अब तक Google Play Store पर 50 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने इसका इस्तेमाल कर रहे हैं।
आप समझ सकते हैं कि यह एप्लीकेशन कितना काम करता है इस एप्लीकेशन को बनाने वाला Defiant Technologies है और अब तक इस एप्लीकेशन की Rating 3.6 Star है।
और इस एप्लीकेशन की खासियत यह है कि यह बिल्कुल मुफ्त है क्योंकि ऐसे कई सारे एप्लीकेशन होते हैं जिसमें आपको पैसा देना होता है तभी आप उस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर पाते लेकिन यह बिल्कुल मुफ्त है।
और इस एप्लीकेशन से डिलीट हुए फोटो को वापस लाने के लिए आपको अपने फोन को Rooted Mode करना जरूरी नहीं होता है यह एप्लीकेशन खोए हुए फोटो को लाने में बहुत ही अच्छा एप्लीकेशन है।
दोस्तों यह तो हो गए इस एप्लीकेशन की Features अब आइए हम जानते हैं कि इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल कैसे करना है और इस में खोए हुए फोटो को वापस कैसे लाना है।
Step 1 – दोस्तों सबसे पहले आपको इस एप्लीकेशन को अपने मोबाईल मे डालना होगा
Step 2 – जैसे ही आप App को Install कर लेंगे उसके बाद उसको ओपन करेंगे।
Step 3 – Open करने के बाद आप Start Basic Scan वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
Step 4 – इसके बाद यह एप्लीकेशन आपके सारे डिलीट हुए Photos को Scan करना शुरू कर देगा और तुरंत आपके सामने वह सारे डिलीट हुए फोटोस आ जाएंगे।
Step 5 – अब आपको जिन जिन फोटो को वापस अपने फोन में लाना है उस सारे फोटो पर क्लिक कर लेंगे और Recover वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देंगे।
Step 6 – इसके बाद इसमें आपको Location को सेट करना पड़ेगा कि आप अपने फोटोस को कहां पर Save करना चाहते हैं उसके बाद Recover वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देंगे इसमें आपके सामने तीन ऑप्शन दिखाई देंगे आपको दूसरे वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step 7 – इसके बाद आपके सामने Memory Card/Phone Storage के फोल्डर दिखाई देंगे आप अपने फोटोस को जिस भी Folder में Save करना चाहते हैं उस पर Save करके Ok पर क्लिक कर देंगे।
Step 8 – Ok पर क्लिक करने के बाद वह सारे फोटो आपके फोन में वापस आ जाएगा और आप के फोल्डर में Save भी हो जाएगा।
Restore Image App से डिलीट हुए फोटो वापस लाएं
यह एप्लीकेशन भी बहुत ही जबरदस्त एप्लीकेशन है आपके Memory Card से डिलीट हुए फोटो उसको वापस लाने में यह मदद करता है इस एप्लीकेशन को भी अब तक प्ले स्टोर से 10 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने Use किया है।
और इसका इस्तेमाल भी कर रहे हैं इस एप्लीकेशन को बनाने वाले का नाम Alpaca Soft है और अब तक इस एप्लीकेशन को Google Play Store पर 4.1 Star की Rating मिल चुकी है जिससे आप समझ सकते हैं कि यह कितना अच्छा App है।
Restore Image Applications का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने के लिए नीचे मैंने आपको कुछ Steps बताएं जिसे आप Follow करके अपने डिलीट हुए फोटो को वापस ला सकते हैं।
Step 1 – दोस्तों सबसे पहले आप इस एप्लीकेशन को अपने Mobile मे डाल लेंगे यह एप्लीकेशन आपको बहुत ही आसानी से मिल जाएगा।
Step 2 – इसे Install करके Open कर लेंगे।
Step 3 – ओपन करने के बाद आपके सामने Search The Image You Want to Restore का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करना है।
Step 4 – इसके बाद आपके सारे Photos Scan होना शुरू हो जाएगा इसमें आपको थोड़ा समय भी लग सकता है इसलिए थोड़ा सा धैर्य रखेंगे।
Step 5 – Scan Complete होने के बाद आपके सामने कई सारे फोल्डर दिखाएं देंगे आप उन सारे फोटोस को अच्छे से चेक कर सकते हैं जिसमें आपका डिलीट हुआ फोटो मिल जाएगा।
Step 6 – जैसे ही आपको वह सारे फोटोस मिल जाएंगे उन फोटो को आप Select कर लेंगे इसके बाद Restore Image पर क्लिक कर देंगे।
Step 7 – अब आपके वह सारे Select किए गए फोटो Recover होना शुरू हो जाएगा और कुछ ही देर में आपके फोन की गैलरी में वह सारे Delete हुए फोटो वापस आ जाएंगे।
EaseUs Mobisaver से डिलीट हुए फोटो वापस लाए
अगर ऊपर दिए गए एप्लीकेशन आपको समझ ना आए या फिर इन एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके अगर आपका फोटोस नहीं है वापस आता है तो आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं इस एप्लीकेशन में आपके डिलीट हुए फोटो जरूर मिल जाता है।
इस एप्लीकेशन की सबसे खास बात यह है कि इसमें आपका सिर्फ Photos ही वापस नहीं आता है इसमें आपके Videos, Contact Number भी वापस आ जाते हैं लेकिन इसमें एक बात है कि आपका फोन Rooted पर होना चाहिए।
सभी एप्लीकेशन की तरह इस एप्लीकेशन को भी गूगल प्ले स्टोर पर 10 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने Use किया है|
इस एप्लीकेशन को बनाने वाले EaseUs Data Recovery Software है क्योंकि बहुत ही मशहूर Developers में से एक हैं और उनके सारे एप्लीकेशन बहुत ही बेहतरीन और अच्छे साबित होते हैं।
इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप बहुत ही आसानी से अपने डिलीट हुए फोटो उसको अपने फोन की गैलरी में वापस ला सकते हैं आइए उन Steps को हम जान लेते हैं।
Step 1 – इसे भी सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से लेना पड़ेगा
Step 2 – जैसे ही आपका प्लीकेशन install हो जाए उसको Open कर लेंगे और Photos और Videos पर क्लिक कर देंगे।
Step 3 – इसके बाद यह एप्लीकेशन आपसे कुछ Permission मांगेगा आपको इसमें Allow करना है तभी आप अपने फोटो को वापस ले पाएंगे।
Step 4 – Allow करने के बाद आपके सामने सारा Photos आना शुरू हो जाएगा इसमें आप जिस भी फोटो को वापस लाना चाहते हैं उसको Select कर लेंगे।
Step 5 – इसके बाद आपके सामने आपका फोटोस मिल जाए तो उस पर Tick करके Recover वाले ऑप्शन पर क्लिक कर।
Step 6 – Recover वाले ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके वह सारे डिलीट हुए फोटोस आपके Phone के Device में वापस आ जाएंगे।
Note :- दोस्तों यह है वह तीन बेहतरीन एप्लीकेशन जिसकी मदद से आप अपने डिलीट हुए फोटोस को फोन की गैलरी में बहुत ही कम समय में ला सकते हैं और भी एप्लीकेशन है लेकिन सबसे अच्छे यही एप्लीकेशन है जिसका आप इस्तेमाल बहुत ही आसानी से कर सकते हैं।
अपनी Photos का Backup कैसे लें – Delete Photo Wapas Kaise Laen
अभी तक हमने जाना कि delete photo wapas kaise laen – laye अब मैं आपको वह तरीका बताऊंगा जिसमें आपको किसी भी तरह का एप्लीकेशन का जरूरत नहीं पड़ेगा आप अपनी फोन में ही फोटोस का बैकअप बना लेंगे ओर उसकी मदद से अगर आप से फोटो डिलीट हो जाती है तो वह बहुत ही आसानी से मिल जाए।
और इसके लिए सबसे बेहतरीन विकल्प है Google Photos App यह सभी के फोन में पहले से ही मौजूद होता है इस ऐप की मदद से आप अपनी फोटो उसको ऑटोमेटिक बैकअप ले सकते हैं जिससे हम भविष्य में कभी भी डिलीट हुए फोटो को वापस रिकवर कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपके फोन में यह एप्लीकेशन दिया होगा इसको पहले आप Install कर ले इसके बाद इस App को Open कर ले।
- ऐप को खुलने के बाद आपसे ईमेल पूछा जाएगा आप अपने Email से Login कर ले।
- जैसे ही आप Log in कर लेंगे आप इसके Setting वाला ऑप्शन में जाएंगे।
- वहां पर आपके सामने Backup & Sync का ऑप्शन दिखाया जाएगा उस पर क्लिक कर दें।
- जैसे ही उस पर आप क्लिक करेंगे आपका वह Setting On हो जाएगा इसके बाद आप सप्ताहिक या फिर मासिक के अनुसार अपनी तस्वीरों का बैकअप ले सकते हैं।
- इसके बाद आपको जब भी अपने फोटो की आवश्यकता हो आप अपने फोटो के बैकअप को रिस्टोर कर सकते हैं।
- इसके बाद सिर्फ आपको एक क्लिक करने की आवश्यकता पड़ेगी आपको किसी भी एप्लीकेशन का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा।
FAQ on Delete Photo Wapas Kaise Laen – Laye
मोबाइल से डिलीट की गई फोटो को कैसे प्राप्त करें?
मोबाइल से डिलीट की गई फोटोस प्राप्त करने के लिए आपको Diskdigar का सहारा लेना होगा जिसके बारे में मैंने आपको ऊपर पूरे विस्तार से बता दिया है आप इन एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
गैलरी से डिलीट हुई फोटो कैसे निकाले?
गैलरी से डिलीट हुई फोटोस को निकालने के लिए आपको Diskdigger एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना होगा इस एप्लीकेशन से आप बहुत ही आसानी से अपने गैलरी से डिलीट हुए फोटो उसको निकाल सकते हैं।
फोटो वापस लाने के लिए क्या करना पड़ेगा?
फोटोस वापस लाने के लिए आपको अपने मोबाइल फोन में अपने Photos का Backup लेना होगा जिससे भविष्य में आप किसी भी पुराने फोटो को वापस से अपने फोन में ला सकते हैं।
डिलीट हुई फोटो वीडियो वापस कैसे लाएं?
Delete हुई फोटोस और वीडियो वापस लाने के लिए आपको EaseUs Mobisaver एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना होगा इस एप्लीकेशन से बहुत ही आसानी से आप अपने डिलीट हुई फोटो वीडियो वापस ले सकते हैं।
फॉर्मेट मोबाइल से पुरानी फोटो कैसे रिकवर करे?
फार्मेट मोबाइल से पुरानी फोटो रिकवर करने के मामले में Diskdigger App 1st नंबर पर आता है, आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
फोन मेमोरी से डिलीट फोटो वापस कैसे लाये?
फोन मेमोरी से डिलीट फोटो वापस लाने के लिए अपने फोन का Trash वाला Option चेक करें, सभी डिलीट फोटो आपको वहीं मिल जाएंगी।
Conclusion – आज आपने क्या सीखा
अगर आप भी अपने महत्वपूर्ण फोटोस को खो चुके हैं या फिर गलती से आपके हाथ से फोटो डिलीट हो चुका है तो घबराने की कोई बात नहीं है मैंने आज आपको इस पोस्ट Delete Photos Wapas Kaise Laen – Laye में कुछ ऐसे एप्लीकेशन के बारे में बताया है।
जिसकी मदद से आप अपने खोए हुए फोटो और वीडियोस को आसानी से ला पाएंगे। वैसे तो पूरा तरीका स्टेप by स्टेप समझाया है फिर भी किसी तरह के सवाल या सुझाव के लिए नीचे comments करें या contact us वाले पेज पर जाकर हमसे संपर्क करें। धन्यवाद.