Dogecoin कीमत भविष्यवाणी 2023 से 2030 Indian Rupees – Easy Target

4.9/5 - (10 votes)

Dogecoin कीमत भविष्यवाणी 2025 मे यह रह सकती है 2023, 2025, 2030 और 2050 मे Dogecoin की कीमत Indian Rupees मे, निवेश करने से पहले जान लें।

एक समय ऐसा था जब Dogecoin के बारे मे कुछ ही लोग जानते थे, लेकिन जब टेस्ला कंपनी के मालिक अलोन मुश्क ने 2021 मे Dogecoin मे अपनी रुचि दिखाई तो बहुत सारे लोगों ने Alon Musk को फॉलो किया और Dogecoin मे निवेश किया। कुछ ही घंटो मे Dogecoin का Price Double से भी ज्यादा हो गया था।

इस चीज को देखते हुए लोगों को Dogecoin के बारे मे पता चला और एक साथ करोड़ों लोगों ने इसे खरीदा, जिसका नतिजा यह हुआ कि Dogecoin की कीमत एक ही दिन मे 10 गुना से भी ज्यादा बढ़ी हुई थी, यह वो समय था जब लाखों करोड़ों लोगों ने इस कॉइन से बहुत ज्यादा प्रॉफिट भी कमाया था।

ये भी पढ़ें

उसके बाद डॉज कॉइन का प्राइस कई बार ऊपर नीचे हुआ और लोगों ने हर बार इस कॉइन से पैसा भी कमाया, लेकिन जब से 2022 की शुरुआत हुई है तब से ही Dogecoin, Shiba Inu, Tron Coin, Bitcoin, Etheruem, Polkadot और साथ मे बाकी सभी Cryptocurrency का Price लगातार नीचे ही गिरता जा रहा है।

ऐसे मे Dogecoin मे Invest करने वाले और डॉज कॉइन को चाहने वाले लोग परेशान हैं कि क्या Future मे फिर से Dogecoin मे निवेश करके Profit कमाया जा सकता है या नहीं और क्या अभी के समय मे डॉगी कॉइन मे इन्वेस्टमेंट करना सही है या नहीं, कितने दिन होल्ड करने पर Dogecoin मे एक अच्छा मुनाफा हो सकता है।

दोस्तों! आज के इस लेख Dogecoin कीमत भविष्यवाणी 2025 मे हम आपको बताएँगे कि साल 2022, 2023, 2025, 2030 और 2050 मे डॉज कॉइन की कीमत कितने ऊपर तक रहने वाली है। जिससे आप जान सको और Future के लिए Dogecoin मे Invest करके एक बड़ा Profit भी कमा सको।

ये भी पढ़ें

लेकिन उससे पहले हमें Doge Coin क्या है, Doge सिक्का कैसे खरीदें, डॉज कॉइन का इतिहास और Dogecoin का Future क्या है के बारे मे सब कुछ पता होना चाहिए। ताकि हम इसे समझ सकें और इससे ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिट कमा सकें।

Dogecoin Kya Hai (डॉगी कॉइन क्या है)

dogecoin कीमत भविष्यवाणी 2022 से 2025

Dogecoin एक  MEME Coin है और यह भी एक Digital Currency (Cryptocurrency) है जिसे आभासी मुद्रा भी कहते हैं। मजाक-मजाक मे शीबा इनु नामक कुत्ते के मीम को लेकर डॉगी कॉइन को बनाया गया था, इसी वजह से डॉज कॉइन के लोगो पर Shiba Inu कुत्ते का चेहरा दिखता है और इसी वजह से इसको MEME Coin भी कहते हैं।

Lite Coin के Code मे कुछ Changes करके Dogecoin को दो सॉफ्टवेयर इंजीनियर Billy Markus और Jackson Palmer ने 6 दिसंबर 2013 को बनाया था, डॉगी कॉइन की सप्लाई अनलिमिटेड है, फिलहाल की बात करें तो 134 बिलियन से भी अधिक Dogecoin इस समय Crypto Market के सरकुलेशन मे है।

ये भी पढ़ें

  • NFT Kya Hai | NFT Meaning in Hindi 2022 की Complete जानकारी

Dogecoin का इतिहास (History of Dogecoin)

साल 2013 के समय मे शीबा इनु नामक एक जापानी कुत्ते का चेहरा पूरे Internet पर छाया हुआ था, लोग अलग-अलग तरह के फनी मीम बना कर दूसरे लोगों को हँसा रहे थे। Shiba Inu के इन Funny MEME को देखकर ही दो सॉफ्टवेयर इंजीनियर Billy Markus और Jackson Palmer ने 6 दिसंबर 2013 को एक मजाक के रूप मे Dogecoin का अविष्कार किया था।

Crypto Market मे आने के बाद भी 6 May 2015 तक भी एक Dogecoin की कीमत मात्र ₹0.005 पैसे की ही थी लेकिन 08 May 2021 मे यही कीमत ₹53 .62 रूपये तक पहुंच गई। इस हिसाब से डॉज कॉइन ने लोगों को 197902% का मुनाफा कमा कर दिया, मतलब जिस व्यक्ति ने मात्र ₹1000 रूपये उस वक्त निवेश किए होंगे तो आज के समय मे उसके पास करोड़ो रूपये होंगे।

ये भी पढ़ें

डॉगी कॉइन का भविष्य क्या है (Dogecoin Ka Future Kya Hai)

बात करें Dogecoin के Future की तो इस बात मे कोई शक नहीं है कि इसका आने वाला भविष्य बहुत ही उज्ज्वल रहने वाला है, क्योंकि अब यह एक मीम कॉइन से ऊपर आ चुका है। इसका कारण है कुछ बड़े-बड़े सेलीब्रिटी जैसे Snoop Dogg, Gene Simmons और Elon Musk का इसमें रुचि दिखाना और इसे प्रमोट करना।

इतना ही नहीं Reddit पर मौजूद एक बड़े Group जिसमें कई लाख लोग मौजूद हैं के द्वारा इसको Pump करना और सबसे बड़े International Exchange Coinbase पर इसका List होना भी डॉगी कॉइन के उज्ज्वल भविष्य होने का सबूत हैं।

Experts का मनाना है कि आने वाले समय मे Dogecoin की लोकप्रियता बहुत ज्यादा बढ़ेगी, जिस वजह से इसका Price भी बहुत ज्यादा बढेगा। इस चीज की पुष्टि के लिए Dogecoin कीमत भविष्यवाणी 2022, 2025 Indian Rupees के बारे मे जरूर पढें, उसकी पूरी जानकारी हिंदी मे नीचे की तरफ मौजूद हैं।

डॉज कॉइन कहाँ से खरीदें (Dogecoin Kaise Kharide)

यदि आप Dogecoin मे निवेश करना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि Dogecoin Kaise Kharide तो मे आपको बता दूँ, आप डॉगी कॉइन को Binance, Wazirx, Coin DCX और CoinSwitch Kuber नामक Crypto एक्सचेंज से आसानी से खरीद व बेच सकते हैं।

उसके लिए आपको इनमे से किसी भी एक्सचेंज पर रजिस्टर करके अपनी KYC करनी होगी, उसके बाद आप बहुत ही Easy तरीके से Dogecoin खरीदना व बेचना कर सकते हैं। KYC करने के लिए आपको अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड की जरूरत पड़ेगी और पैसे निकालने के लिए Bank Account की जरूरत पड़ेगी।

यदि आप Crypto Field मे बिलकुल नए हो तो मे आपको CoinSwitch Kuber App को Use करने की सलाह दूंगा, इसके दो कारण है। नंबर 1 इसे इस्तेमाल करना बहुत ज्यादा Easy है और नंबर 2 इसमें KYC करते ही आपको ₹150 की Crypto Coins फ्री मे ही मिल जाते हैं। ₹150 रूपये के कॉइन प्राप्त करने के लिए आपको नीचे बटन दिया गया है वहाँ से आप से अपने Mobile Phone मे डालें।

Coin Switch Kuber

Dogecoin Price Prediction in Hindi – Dogecoin कीमत भविष्यवाणी 2023, 2025, 2030, 2050

dogecoin कीमत भविष्यवाणी 2025 Indian Rupees

Dogecoin में Invest करके यदि आप बहुत सारा Profit कमाना चाहते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि आज के समय मे बड़े-बड़े Celebrity इसको Support कर रहे हैं जिस वजह से फ्यूचर में इस क्रिप्टो कॉइन से आपको तगड़ा Return मिल सकता है, इसका एक कारण यह भी है क्योंकि Dogecoin का ट्रैंड अभी के समय मे Internet बहुत ज्यादा बना हुआ है।

वहीं बात करें Dogecoin कीमत भविष्यवाणी 2022 की तो क्रिप्टो बाजार मे मौजूद कई बड़े-बड़े ट्रेडिंग विशेषज्ञों ने Dogecoin के Price का ग्राफ पर एनालिसिस करके इसपर भविष्यवाणी की है कि साल 2022 के अंत तक एक Dogecoin की कीमत आसानी से $0.5 Dollor यानी ₹38 रुपये तक जायेगी तो वहीं दूसरी भविष्यवाणी 2025 के आखिर तक एक डॉगी कॉइन का मूल्य $1.25 Dollor यानी ₹95 रुपये के भी ऊपर जा सकती है। अभी के समय मे तो एक Dogecoin की कीमत लगभग $0.15 Dollor यानी ₹11.5 रूपये पर है।

इन्ही Trading Experts ने साल 2023, 2025 और 2050 के लिए भी कुछ बड़ी-बड़ी भविष्यवाणीयां की हैं जिनके बारे मे आपको जरूर पता होना चाहिए और उन्हें आप इस लेख मे नीचे की तरफ पढ़ सकते हैं।

Dogecoin कीमत भविष्यवाणी 2022 Indian Rupees

Dogecoin कीमत भविष्यवाणी 2022 in Dollor : Crypto Experts की मानें तो इस साल यानी 2022 के खत्म होते-होते एक Dogecoin की कीमत $0.5 Dollor के अधिकतम स्तर को पार करती हुई दिख सकती है, वहीं मार्किट अच्छी रही तो यह कीमत डॉलर वैल्यू मे और भी ज्यादा ऊपर जा सकती है लेकिन अगर मार्किट के हिसाब से उल्टा हुआ तो यही कीमत आपको $0.1 से $0.05 डॉलर के न्यूनतम स्तर तक भी गिरती हुई मिल सकती है। फिलहाल एक Dogecoin की कीमत $0.15 Dollor है।

Dogecoin कीमत भविष्यवाणी 2022 in Indian Rupees : भारतीय मुद्रा मे पूर्वानुमान के मुताबिक 2022 के अंत मे एक Dogecoin की कीमत ₹38 रुपयों के अधिकतम स्तर के ऊपर तक जा सकती है तो वहीं बात करें न्यूनतम स्तर की तो यह आपको ₹3 रूपये से 8 रूपये के स्तर को भी छूते हुए दिखाई दे सकती है। अभी के समय मे एक कॉइन का मूल्य ₹11.5 रूपये पर चल रहा है।

Dogecoin कीमत भविष्यवाणी 2023 Indian Rupees

Dogecoin कीमत भविष्यवाणी 2023 in Dollor : डॉगी कॉइन को लेकर दूसरी भविष्यवाणी जो 2023 के लिए की गई है वह थोड़ी हैरान करने वाली है। Crypto Experts के मुताबिक 2023 Crypto Market के लिए धीमा रहने वाला है, इसलिए अधिकतर Coins की कीमत यहाँ गिरती हुई दिखेगी।

Dogecoin का मूल्य 2023 मे आपको नीचे आता हुआ मिलेगा लेकिन किसी वजह से इसका Price बढ़ा तो अधिकतम $0.6 Dollor और न्यूनतम $ 0.01 डॉलर तक भी देखने को मिल सकता है।

Dogecoin कीमत भविष्यवाणी 2023 in Indian Rupees : आने वाला साल 2023 कुछ विशेषज्ञों के मुताबिक एक जगह स्थिर नहीं रहेगा, ज्यादा चान्स नीचे गिरने के ही रहेंगे और यह बहुत धीमा भी रहेगा जहाँ लगभग हर Coin आपको नीचे जाता हुआ ही दिखेगा।

इसलिए ही Dogecoin की कीमत Indian Rupees मे अधिकतम स्तर की बात करें तो 2023 मे ₹45 रुपये तक और न्युनतम स्तर की बात करें तो 80 पैसे तक भी देखने को मिल सकता है। लेकिन दोस्तों! यकीन मानिए Dogecoin कीमत भविष्यवाणी 2025 आपको हैरान कर देगी, क्योंकि उसके लिए भविष्यवाणी बहुत ऊपर की है।

Dogecoin कीमत भविष्यवाणी 2025 Indian Rupees

Dogecoin कीमत भविष्यवाणी 2025 in Dollor : क्रिप्टो मे ट्रेडिंग करने वाले विषेशज्ञों की एक टीम ने अपना पूर्वानुमान लोगों के बीच साझा किया है, इनके अनुसार 2025 की भविष्यवाणी मे Dogecoin की औसतन कीमत $1.25 Dollor तक जा सकती है और मार्किट ज्यादा अच्छी रही तो डोज कॉइन का मूल्य और $1.5 तक भी जा सकता है। इतना ही नहीं यह एक नया रिकॉर्ड बनाएगी ऐसा भी दावा किया है।

Dogecoin कीमत भविष्यवाणी 2025 in Indian Rupees : 2025 के अंत तक एक Dollor से अधिक हो सकती है Dogecoin की कीमत, Crypto Trading करने वाले विशेषज्ञों के एक Group ने वर्ष का अंत होते-होते 2025 में डॉज कॉइन के लिए अपने मूल्य भविष्यवाणी के पूर्वानुमान को लोगों के बीच साझा किया है। उनका मानना साल 2025 तक इसकी कीमत ₹95 रुपये पर आराम से जा सकती है और वहीं सीजन अच्छा रहा तो यह कीमत ₹120 रुपये को भी छू सकती है।

Dogecoin कीमत भविष्यवाणी 2030 Indian Rupees

Dogecoin कीमत भविष्यवाणी 2030 in Dollor : Trading मे Experts एक समूह ने वर्ष 2030 को लेकर Dogecoin के लिए भविष्यवाणी मे अपने पूर्वानुमान को लोगों के बीच साझा करते हुए कहा कि साल 2030 तक डॉज कॉइन का मूल्य $3.60 डॉलर मध्य स्तर पर और $4 डॉलर उच्च स्तर तक जाने की पूरी संभावना है।

Dogecoin कीमत भविष्यवाणी 2030 in Indian Rupees : Crypto मे Trade करने वाले एक समूह ने डॉगी कॉइन को लेकर Indian Rupees मे भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि साल 2030 तक Dogecoin की कीमत ₹270 रुपये से लेकर ₹300 रूपये के स्तर को छू सकती है।

Dogecoin कीमत भविष्यवाणी 2050 Indian Rupees

Dogecoin कीमत भविष्यवाणी 2050 in Dollor : डॉज कॉइन को पसंद करने वाले कुछ बड़े Analyst ने दवा किया है कि साल 2050 मे एक Dogecoin की कीमत $10 तक जरूर जाएगी और मार्किट मे डॉगी कॉइन का ट्रैंड इसी तरह बना रहा तो यह आंकड़े $10+ तक भी जा सकते हैं। सब कुछ निर्भर करता है Dogecoin के Trend के ऊपर, जितना ज्यादा Trend उतना ज्यादा Price.

Dogecoin कीमत भविष्यवाणी 2050 in Indian Rupees : हर सीजन मे डॉज कॉइन ने अपने निवेशकों को मुनाफा दिया है क्योंकि यह कॉइन हमेशा से ही ट्रेंड मे रहता है और इसका सबसे ज्यादा ट्रेंड मे रहने का कारण है कि यह दुनिया का सबसे पहला मीम कॉइन है और यह उस हिसाब से काम भी अच्छा कर रहा है।

इसी चीज को देखते हुए Dogecoin कीमत भविष्यवाणी मे साल 2050 के लिए इसका टारगेट ₹750 रूपये से ₹850 रूपये के बीच रखा गया है, लेकिन उसके लिए जरूरी है कि Dogecoin इसी तरह काम करता रहे और इस Coin का Trend भी इसी तरह बना रहे।

Warning: दोस्तों हमारे इस आर्टिकल Dogecoin कीमत भविष्यवाणी 2022, 2023, 2025, 2030 और 2050 मे हमने डॉगी कॉइन के बारे मे जितनी भी भविष्यवाणीयां की हैं वह सभी हमारा और दुसरे Crypto Trades का अनुमान है। Dogecoin मे Investment तभी करें जब आप अपने हिसाब से रिसर्च कर लें। इस कॉइन मे इन्वेस्ट करने के बाद आपको किसी भी प्रकार का नफा या नुक्सान होता है तो उसकी Responsibility हमारी नहीं है।

FAQs : Dogecoin कीमत भविष्यवाणी 2022 से 2025

डॉग कॉइन का मालिक कौन है?

Billy Markus और Jackson Palmer ने 6 दिसंबर 2013 मे Dogecoin को बनाया था, इसलिए ये दोनों डॉग कॉइन के मालिक हैं।

भारत में डॉग कॉइन में निवेश कैसे करें?

यदि आप एक भारतीय हैं तो डॉग कॉइन मे निवेश के लिए आपCoinSwitch Kuber और Wazirx Exchange का इस्तेमाल कर सकते हैं।

क्या Dogecoin मे निवेश करना चाहिए?

यदि आप एक लंबे समय के लिए इसको खरीद कर होल्ड कर सकते हैं तो आप इसमें निवेश कर सकते हैं, बड़ा प्रॉफिट तभी मिलेगा जब होल्डिंग टाइम ज्यादा होगा।

क्या Dogecoin मे Invest करना Safe है?

Dogecoin हो या कोई भी दूसरी Cryptocurrency हो किसी मे भी Invest करना तब तक Safe है जब तक उस Project (कॉइन) की टीम काम कर रही है।

Conclusion : आज की सीख

दोस्तों आज के इस Article Dogecoin कीमत भविष्यवाणी 2022 से 2025 मे हमसे साल 2022 से लेकर 2050 तक के Price Prediction बताए हैं, जिन्हें देखकर आप अपने हिसाब से इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं और कॉइन को कुछ साल होल्ड करके एक बड़ा प्रॉफिट बनाने मे सक्षम हो सकते हैं।

इस लेख से संबंधित किसी भी तरह का कोई सवाल हो या फिर आपको हमसे और कुछ पूछ्ना हो तो नीचे Comments कर सकते हैं या फिर हमसे Contact Us वाले Page पर जाकर भी संपर्क कर सकते हैं। हमें आपके द्वारा पूछें गए सवालों के जवाब देने मे ख़ुशी होगी। धन्यवाद

Sharing Is Caring:

Friends, I’m Shahjad Mohammad. The Founder of withinblogging.com . “Proven in Website Designing and Effective for Blogging.”

1 thought on “Dogecoin कीमत भविष्यवाणी 2023 से 2030 Indian Rupees – Easy Target”

Leave a Comment