Ek Number Se Do Whatsapp Kaise Chalayen : एक ही Number से 2 अलग-अलग Mobile मे Whatsapp चलाने के लिए 3 Special तरीकों के बारे मे इस Article मे बताया गया है।
आज के समय मे Whatsapp एक ऐसा Messaging App बन चुका है जो लगभग हर Android User के Mobile मे देखने को मिल जाएगा, लेकिन अब भी बहुत ही कम लोग ऐसे हैं जो जानते हैं कि ek phone me 2 whatsapp kaise chalaye?
मे जानता हूँ आपको भी इसके बारे मे जानकारी बिलकुल नहीं होगी, इसीलिए आज के इस लेख मे हम आपको खासकर इसी टॉपिक के बारे मे बात करने वाले हैं। मे आपको बहुत ही आसानी से सिखाऊंगा कि 1 Number से 2 Mobile में Whatsapp कैसे चलाये।
यह भी पढ़ें
- Ladkiyon Se Baat Karne Wala Apps 2022 | लड़कियों से ऑनलाइन बात करने का ऐप्स Free
- Google Par Photo Kaise Dale Apna – Latest और Easy तरीका 2022
- ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करे | Block Number Par Call Kaise Kare
दोस्तों! कमाल की बात तो यह है इस Process के लिए आपको दुसरे मोबाइल मे Register करने की जरूरत नहीं है और इससे भी ज्यादा कमाल की बात, इस तरीके से आप 2 नहीं बल्कि एक नंबर से ही जितने चाहो मोबाइल मे व्हाट्सएप्प चला सकते हैं और यह पूरा तरीका बिलकुल फ्री है।
Whatsapp अपने आप मे जितना ज्यादा Famous है इसको इस्तेमाल करने के उतने ही फायदे हैं और उतने ही अलग-अलग तरीके भी हैं लेकिन उनके बारे मे बहुत ही कम लोगों को जानकारी है। अगर आप Whatsapp, Instagram और Facebook की Amazing Tricks सीखना चाहते हैं तो हमारी Website को Save करके रख लीजिए।
यह भी पढ़ें
- Photo Se Video Banane Wala App | Latest Apps in 2022
- गणित के सवाल हल करने वाला ऐप (2022 Free Updates)
एक नंबर से 2 Whatsapp कैसे चलाएं के बारे मे जानना और ऐसा करना क्यों फायदेमंद है, उसके बारे मे भी हम बात करेंगे लेकिन उसके लिए आपको इस लेख को ध्यान से और अंत तक पढ़ने की जरूरत है। तो चलिए अब शुरू करते हैं आज की ये अमेजिंग Trick.
Table of Contents
एक नंबर से दो Mobile मे Whatsapp कैसे चलाये
Ek Number Se Do Whatsapp Kaise Chalayen के लिए हम आपको 2 अलग-अलग तरीके यहाँ बताएँगे और एक Special तरीका नीचे बताएँगे, जिनकी मदद से आप एक या दो नहीं बल्कि जितने चाहो मोबाइल मे एक नंबर से Whatsapp आसानी से चला पाएंगे।
इस Trick को करने के लिए दोनों ही तरीकों मे हमें 2 अलग-अलग Process करने होंगे, पहले तो जिस Mobile मे Whatsapp आलरेडी Install है और उसके बाद दूसरा जिस Mobile मे आप Whatsapp चलाने वाले हो। तो आइये अब देर ना करते हुए अपनी Trick की तरफ बढ़ते हैं।
यह भी पढ़ें
- [ Most Popular ] Game Chupane Wala App 2022 | ऐप छुपाने वाला ऐप
- Delete Photo Wapas Kaise Laen – एक क्लिक में Free में वापस लाए 2022
Ek Number Se Do Whatsapp Kaise Chalayen – 1st तरीका
Step 1. जिस मोबाइल मे आप दूसरा Whatsapp चलाना चाहते हैं सबसे पहले उस Mobile मे Chrome Browser को Open करना है।
Step 2. Chrome Browser को Open करने पर ऊपर की तरफ Right Side मे 3 बिंदी दिखाई देंगे उनपर Click करना है और Desktop Site पर कर देना है। ऐसा करने से आपका Mobile की Screen Desktop जैसी दिखने लगेगी।
Step 3. अब यहाँ आपको Browser मे web.whatsapp.com को Search करके Open कर लेना है। यहाँ आपके सामने एक बड़ा सा QR Code दिखाई देगा, उस QR Code के नीचे Keep मे Sign In पर Tick करना है।
Step 4. अब अपने उस मोबाइल मे Whatsapp को Open करें जिसमें व्हाट्सएप्प पहले से ही Install है।
Step 5. Whatsapp को Open करने के बाद ऊपर की तरफ राइट साइड मे 3 Dots पर Click करना है और Linked Device मे जाना है।
Step 6. अब यहाँ आपको Link a Device का Option दिखेगा उसे दबा देना है, उसे दबाते ही आपके सामने एक Scanner Open हो जायेगा।
Step 7. इस Scanner मे उस QR Code को Scan करना है जो आपने पहले Mobile मे Open किया था, Scan करते ही आपके दोनों Mobile मे एक ही Number से Whatsapp Open हो जाएगा।
इस तरह से आप एक ही नंबर से दो Mobile मे Whatsapp चला सकोगे और आपके सामने पूरी की पूरी Chat भी खुलकर आ जाएगी।
ऐसे चलाये 1 Number से 2 Mobile मे Whatsapp ऐप (सीधा तरीका)
सबसे पहले web.whatsapp.com पर जाकर QR Code बना लेना है, फिर जिस फोन मे Whatsapp पहले से Install है उसके Linked Device वाले Option मे जाकर QR Code को Scan कर लेना है। इतना करने पर ही उस फोन मे भी Whatsapp चलने लगेगा जिस Mobile मे QR Code बनाया गया था। नोट:- यह Complete Process आपको Mobile मे Chrome Browser के Desktop Mode मे करना होगा।
Ek Number Se Do Whatsapp Kaise Chalayen – 2nd तरीका
दोस्तों इस तरीके मे आपको 2 Mobile और Internet Connection के साथ-साथ एक Mobile App भी चाहिए जिसका नाम Whatsapp Web है। इस कमाल के ऐप को प्ले स्टोर पर 4.4 Star की Rettings मिली हुई हैं और अब तक 1 करोड़ से ज्यादा लोग इसका इस्तेमाल कर चुके हैं।
अब आप खुद ही सोंच सकते हैं कि यह ऐप कितना ज्यादा लोकप्रिय ऐप है, तो अब हम समझ लेते हैं अपने आज के दूसरे तरीके के बारे मे भी और जानते हैं कि यह ऐप किस तरह काम करता है।
Step 1. Whatsapp Web वाले App को अपने Mobile मे डालने के बाद सबसे पहले आपको इसे Open करना है, यह Application सर्च करने पर आपको Play Store पर मिल जाएगा।
Step 2. App को Open करने के बाद Whats Web के Option पर जाना है। अब यह आपसे कुछ Permission मांगेगा तो अब को Allow कर देना है।
Step 3. इतना करने पर एक QR Code बन जायेगा, इसके नीचे Keep Me Sign In पर Tick करना ना भूलें।
Step 4. इस Step मे अब आपको दुसरे Mobile मे पहले से मौजूद Whatsapp को Open कर लेना है और ऊपर की तरफ Right Side मे 3 बिंदी पर Click करना है।
Step 5. अब आपको बहुत सारे Option दिखाई देंगे, इनमे से आपको Linked Devices पर जाना है, अब यहाँ आपको Link a Device पर Click करना है।
Step 6. इतना करने पर आपके सामने एक Scanner Open हो जायेगा, अब आपको उस Code को Scan करना है जो आपने दुसरे Mobile के App मे बनाया था।
Step 7. Code को Scan करने के तुरंत बाद ही आपके इस Mobile मे भी वहीं Whatsapp Open हो जाएगा जो पहले Mobile मे मौजूद है।
इस आसान से तरीके को Step बाय Step करने पर आप बहुत ही आसानी से एक नंबर से ही 2 या 3 Whatsapp चला सकते हो।
इस तरह चलाएं एक Number से दो Mobile मे Whatsapp ऐप (सीधा तरीका)
सबसे पहले Whatsapp Web वाले App को Open करके Whats Web वाले Option मे जाकर QR Code बना लेना है, फिर उस Whatsapp मे जाना है जो दुसरे Mobile मे पहले से मौजूद है। उसके Linked Device वाले Option मे जाकर QR Code को Scan करना है, इतना करने पर ही उस फोन मे भी Whatsapp चलने लगेगा जिसमें QR Code बनाया था।
Computer / Laptop मे बिना Number के Whatsapp कैसे चलाये
आप मे से ऐसे बहुत सारे लोग होंगे जो जानना चाहते होंगे कि कंप्यूटर मे Whatsapp किस तरह चलाये, क्योंकि सब को पता है Whatsapp का Mobile App तो है लेकिन Computer के लिए कोई भी Softwere नहीं है। आप चिंता ना करें, आपकी इस समस्या का समाधान भी आज के इस लेख मे पढ़ने को मिल जाएगा।
जिसे पढ़ने के बाद आप किसी भी कंप्यूटर या लैपटॉप मे बहुत ही आसानी से व्हाट्सप्प चला सकते हैं। मजे की बात दोस्तों! ये तरीका बिलकुल भी मुश्किल नहीं है, यह भी बिलकुल ऐसा ही है जैसा एक नंबर से दो Mobile मे Whatsapp चलाना।
- सबसे पहले आपको अपने Computer के किसी भी Browser मे web.whatsapp.com को Open कर लेना है।
- अब यहाँ एक QR Code मिलेगा, उस QR Code के नीचे Keep Me Sign In लिखा होगा उसे Tick कर देना है।
- अब अपने Mobile मे Whatsapp को Open करना है और Right Side के Pannel मे जाकर Linked Devices पर Click करना है।
- अब Link a Device पर Click करना है और उस QR Code को Scan करना है जो आपने Computer मे ओपन किया था।
- बस इतना करने पर ही आपके कंप्यूटर या लैपटॉप मे भी Whatsapp चलने लगेगा।
तो दोस्तों इन 5 Simple से Steps को ध्यान से Follow करने पर आप बहुत ही आसानी से Computer या फिर Laptop मे Whatsapp को चला सकते हैं।
FAQs : एक Number से दो Whatsapp कैसे चलाये
Kisi Ka Whatsapp Apne Mobile Me Kaise Chalaye Bina Uska Mobile Number Liye
किसी और का Whatsapp अपने Mobile मे चलाने के लिए आपको web.whatsapp.com पर जाकर QR Code बनाना पड़ेगा, फिर उसे Whatsapp से Link a Device करना होगा।
Girlfriend Ka Whatsapp Apne Phone Mein Kaise Chalayen
यदि आप अपनी Girlfriend का Whatsapp अपने Mobile मे Open करना चाहते हैं तो पहले अपने Mobile के Browser मे web.whatsapp.com पर जाकर QR Code को Generate करें फिर लड़की के Whatsapp से Linked Devices मे जाकर लिंक कर दें। इतना करने से उसका Whatsapp आपके मोबाइल मे ओपन हो जाएगा।
Whatsapp Me dusre Ka Last Seen Kaise Dekhe
जिस व्यक्ति का भी आपका Last Seen देखना है तो उसकी Profile को Open करना होगा, उसकी Profile के सबसे ऊपर आपको Time के साथ Last Seen लिखा हुआ दिख जायेगा।
Whatsapp Message Read Hua Ya Nahi Kaise Dekhe
जब भी आपके भेजे गए Whatsapp Message के सामने Blue Colour मे 2 Tick (☑️) दिखाई दें तो आप समझ लें Message को Read कर लिया है।
Conclusion : आज की सीख
दोस्तों हमने अपने इस Article मे आपको Ek Number Se Do Whatsapp Kaise Chalayen के बारे मे बहुत ही सरल भाषा मे विस्तार से समझाने की कोशिश की है, उम्मीद है आपको समझ मे आ गया होगा और एक नंबर से दो व्हाट्सएप्प कैसे चलाये को लेकर भी आपका कोई सवाल नहीं बचा होगा।
यदि इस लेख से Related आपका कोई सवाल है या फिर आपको हमें किसी तरह का कोई सुझाव देना है तो आप हमसे हमारे Facebook Page के जरिये संपर्क कर सकते हैं या फिर Contact Us वाले Page पर जाकर भी हमसे बात कर सकते हैं। धन्यवाद
I am genuinely thankful to the holder of this web
page who has shared this wonderful post at here.
Thank You Very Much