Topic :- Facebook Page, Facebook Group aur Facebook ID Kaise Banaye
जो लोग Internet की दुनिया में नए आए हैं वह सभी जानना चाहते हैं कि facebook id kaise banaye. देखा जाए तो लगभग सभी 15 साल से लेकर 65 साल की उम्र तक के लोगों की आईडी फेसबुक पर देखने को मिल जाती है, फिर भी कुछ ऐसे लोग हैं जिन्होंने हाल ही में इंटरनेट की दुनिया में कदम रखा है और वह सभी जानना चाहते हैं कि फेसबुक आईडी कैसे बनाए।
इनमें से कुछ लोगों ने तो Facebook के बारे में ही सुनकर Internet की इस दुनिया में कदम रखा है जो फेसबुक आईडी बनाना सीखना चाहते हैं। facebook id kaise banaye ये सवाल उनके मन में अक्सर चलता रहता है, लेकिन आप चिंता न करें new facebook id banana में आपको सिखाऊंगा कुछ आसान स्टेप्स के साथ।
सिर्फ एंटरटेनमेंट और टाइम पास के लिए ही लोग new facebook id banana सीखना नही चाहते, बल्कि इनमें से कुछ लोग तो अपना बिज़नस और कारोबार को बड़ा करने के लिए फेसबुक आईडी बनाना सीखना चाहते हैं। क्योंकि फेसबुक पेज के जरिये आप ग्राहक को ऑनलाइन ही अपना प्रोडक्ट सेल कर सकते हैं या उसे किसी भी तरह की ऑनलाइन सर्विस दे सकते हैं।
Table of Contents
- 1 Facebook Pe ID Banane Ka Tarika
- 1.1 Facebook का इतिहास
- 1.2 Mobile Me Facebook ID Kaise Banaye
- 1.3 Jio Phone Me Facebook ID Kaise Banaye
- 1.4 Computer Me Facebook ID Kaise Banaye
- 1.5 Facebook Page Kya Hai – फेसबुक पेज क्या है?
- 1.6 Facebook Page Kaise Banaye
- 1.7 Facebook Page Banane Ke Fayde
- 1.8 Facebook Group Kaise Banaye
- 1.9 Facebook Group Banane Ke Fayde
- 2 Conclusion : आज की सीख
Facebook Pe ID Banane Ka Tarika
facebook pe id banane ka tarika तो बहुत है लेकिन फेसबुक आईडी बनाना के लिए जो सबसे आसान तरीका है यहाँ वही आपको सीखने को मिलेगा, लेकिन उसके लिए इस लेख को ध्यान से और पूरा पढ़ना पड़ेगा। उसके बाद ही आप अच्छी तरह से समझ पाओगे कि फेसबुक आईडी कैसे बनाए।
new facebook id banana बहुत आसान है। में आपको सिखाऊंगा मोबाइल में फेसबुक आईडी कैसे बनाए, कंप्यूटर में फेसबुक आईडी कैसे बनाए, जियो फोन में फेसबुक आईडी कैसे बनाए, फेसबुक पेज कैसे बनाए और फेसबुक ग्रुप कैसे बनाए। मुझे उम्मीद है इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आपको ओर कहीं facebook pe id banane ka tarika ढूंढने की जरूरत नही पड़ेगी।
यह भी पढ़ें:- | App Se Paise Kaise Kamaye |
यह भी पढ़ें:- | Bitcoin Kaise Kamaye |
Facebook का इतिहास
अमेरिका के एक स्टूडेंड Mark Zuckerberg ने 4 फरवरी सन 2004 में अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर Facebook का निर्माण किया था। अपने कॉलेज मित्रों के साथ संपर्क में रहने के लिए उन्होंने फेसबुक को बनाया। शुरुआत में उनके कॉलेज के दोस्त ही फेसबुक पर थे, लेकिन धीरे धीरे यह पॉपुलर होने लगा ओर इसमें ज्यादा लोग जुड़ने लगे क्योंकि उस समय इंटरनेट की दुनिया में यह बिलकुल नया और अलग ही काम था।
Facebook की बढ़ती हुई लोकप्रियता को ध्यान में रखते हुए Mark Zuckerberg ने सरकार से मंजूरी लेकर सन 2006 में इसको सार्वजनिक घोषित कर दिया। उसके बाद हर वह शख्स जिसकी उम्र 13 साल से ज्यादा है वह फेसबुक पर अपनी आईडी बना सकता है। आज के दौर में फेसबुक का चेहरा एक अलग ही रूप ले चुका है। अब यहाँ लोग सिर्फ Photo या Video शेयर करने ही नही आते बल्कि अपने Business और कारोबार को भी बढ़ाने आते हैं।
बड़े से बड़ा बिजनेसमैन का फेसबुक पर पेज जरूर मिलेगा। एक फेसबुक पेज से किस तरह बिज़नस बढ़ाया जा सकता है और किस तरह एक फेसबुक पेज से पैसा कमाया जा सकता है उसके बारे में भी हम आपको बताएँगे, लेकिन उसके लिए आपको हमारे अगले Article का इंतिजार करना होगा क्योंकि हमारा अगला लेख इस टॉपिक पर है कि Facebook Page Se Paise Kaise Kamaye.
Mobile Me Facebook ID Kaise Banaye
mobile me facebook id kaise banaye:- यह बहुत ही आसान है बस कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करना होता है।
- सबसे पहले आपको Play Store या Apple Store से Facebook के App को अपने मोबाइल में Install करना है.
- Install करने के बाद Open करने पर आपको Creat New Facebook Account लिखा हुआ दिखेगा, उस पर Click करें ओर फिर Next वाला बटन दबा दें. Note:- नीचे दिए हुए फोटो को फॉलो करते रहें.
- अब यह आपसे कुछ Permission मांगेगा उन सब को Allow कर देना है.
- अगले स्टेप में आपको नाम और लास्ट नाम लिखना है ओर next कर देना है.
- इसके बाद अपनी Date of Birth डालनी है ओर Next कर देना है
- यहाँ आपको अपना Gender सेलेक्ट करना है, Male हो या Female, फिर Next वाला बटन दबा देना है.
- Next Step में आपको अपना मोबाइल नंबर भरना है, यदि आप Email डालना चाहते हैं तो Sign up with Email Address को चुनें ओर अपना Email Address डालकर Next कर दें नही तो Phone Number डालकर Next कर दें.
- अब यहाँ आपको अपने Facebook Account के लिए ऐसा Password चुनना है जो आपके याद रहे ओर जिसका कोई आसानी से अंदाजा नही लगा सके.
- अंत में Sign Up वाला बटन दें.
- इसके तुरंत बाद ही आपके उस मोबाइल नंबर या Email Address पर एक OTP आएगा जो अकाउंट बनाते समय आपने दिया था, वो यहाँ डालें और अपना Sign up Complete कर लें.
- बधाई हो! आपने सफलतापूर्वक मोबाइल में फेसबुक आईडी बनाना सीख लिया। अब आपका Facebook Account बन चुका है.
Jio Phone Me Facebook ID Kaise Banaye
jio phone me facebook id kaise banaye:- दोस्तों आप में से जिसने भी ऊपर वाले स्टेप्स को ध्यान से ओर सही से फॉलो किया है, वह सभी लोग अब किसी भी डिवाइस पर Facebook ID बना सकते हैं।
Jio Phone में पहले से ही Facebook का App इनस्टॉल हुआ होता है, सिर्फ उसको Open करना है जो भी स्टेप्स ऊपर बताए गए हैं उनको फॉलो करना है। यकीन करें बहुत ही आसानी से आपका जियो फोन में फेसबुक आईडी बन जाएगा।
Computer Me Facebook ID Kaise Banaye
computer me facebook id kaise banaye:- जिस तरह आपने ऊपर फेसबुक आईडी बनाना सीखा है यह भी बिलकुल उसी की तरह ही है। आइये जानते हैं facebook pe id banane ka tarika क्या है वह भी कंप्यूटर पर।
1) सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर के ब्राउज़र में www.facebook.com को Open करना है.
2) यहाँ Create a New Account पर Click करते ही आप Sign Up वाले पेज पर आ जाओगे.
3) यहाँ आपको बहुत सारे Box बने हुए दिखेंगे जिनमे लिखा हुआ होगा आपको उनमें क्या Enter करना है.
4) जैसा कि इन box में लिखा हुआ है पहले अपना नाम डालें फिर लास्ट नाम डालें.
5) फिर अपना मोबाइल नंबर या ईमेल एड्रेस डालें जहाँ भी आप OTP Code मंगाना चाहते हैं.
06) एक strong पासवर्ड चुनें, अपना Gender सेलेक्ट करें और Sign Up वाला बटन दबा दें.
07) अब जो भी ईमेल या फ़ोन नंबर आपने डाला होगा उस पर एक OTP Code आया होगा उसको डालें ओर Continue वाला बटन दबा दें.
08) अब अपना प्रोफाइल को अपने हिसाब से एडिट कर लें। बन गया आपका फेसबुक अकाउंट
Facebook Page Kya Hai – फेसबुक पेज क्या है?
फेसबुक का इतिहास आपने जान लिया, फेसबुक आईडी बनाना आपने सीख लिया अब जानते हैं फेसबुक पेज क्या है? फेसबुक पेज की बात करें तो यह भी फेसबुक का ही एक पार्ट है लेकिन दोनों का काम अलग-अलग है
ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करना ओर एक अलग तरह के समूह वाले लोगों को इकठ्ठा करना या किसी बिज़नस को जल्दी लोगों तक पहुँचाना है फेसबुक पेज का काम है। अब तो आप ने जान ही लिया होगा facebook page kya hai.
Facebook Page Kaise Banaye
facebook page kaise banaye:- आपने फेसबुक आईडी बनाना तो सीख लिया, अब आपके मन में ये सवाल जरूर होगा कि facebook page banane ka tarika क्या है या facebook page kaise banaye तो में आपकी इस समस्या का भी समाधान करने वाला हूँ।
एक बढ़िया और शानदार facebook page kaise banaye ये सब आपको सिखाने वाला हूँ, बस पहले की तरह ही हमारे स्टेप्स को फॉलो करते रहें और लेख को ध्यान से पढ़ें।
- सबसे पहले आपको अपने फेसबुक आईडी को Facebook App में लॉगिन करना है.
- फिर ऊपर की दायीं तरफ 3 लाइन पर Click करना है.
- आपके सामने एक List होगी जहाँ आपको Page लिखा हुआ दिखेगा, अब उस पर Click करना है.
- Page पर Click करने के बाद Create लिखा हुआ दिखेगा, उस पर Click करें.
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, यहाँ आपको Get Started पर Click करें.
- यहाँ आपको अपने फेसबुक पेज के लिए कोई नाम लिखना है, जो आपने पहले से ही सोंच रखा होगा फिर Next पर Click करें.
- इस स्टेप में अपने Facebook Page के लिए Category चुननी है, फिर Next पर Click करना होगा.
- इसके बाद यह आपसे Website का Address मांगेगा, यदि आपकी कोई वेबसाइट है तो उसका Address लिखें ओर Next कर दें नही तो I don’t have a website पर Tick करके Next कर दें.
- इस स्टेप में अपने फेसबुक पेज के लिए Profile Photo Upload करें उसके बाद Cover Photo को अपलोड करे ओर Done कर दें.
- अंत में Edit Page में जाकर बाकी सभी Information अपनी जरूरत के हिसाब से भर दें.
- बधाई हो! बन गया आपका Facebook Page.
Facebook Page Banane Ke Fayde
facebook page banane ke fayde बहुत हैं, जिन्हें जानकर यकीनन आप फेसबुक पेज बनाना चाहोगे
- YouTube या Website पर कम समय में अधिक ट्रेफिक भेजने के लिए Facebook Page का इस्तेमाल बहुत ही फायदेमंद होता है.
- किसी भी तरह के Product की Branding करने के लिए फेसबुक पेज बहुत उपयोगी है.
- फेसबुक आईडी में आपके साथ सिर्फ 5000 लोग ही जुड़ सकते हैं जबकि एक फेसबुक पेज के माध्यम से करोड़ो लोगों से जुड़ सकते हैं.
- फेसबुक पर किसी भी तरह का Ad रन करने के लिए एक पेज होना जरूरी है.
- किसी भी तरह का Product या Service Sell करने के लिए फेसबुक पेज का ही इस्तेमाल होता है.
- फेसबुक आईडी की जगह फेसबुक पेज पर लोगों का ज्यादा ट्रस्ट होता है.
- एक फेसबुक पेज के जरिये आप कोई भी online business शुरू कर सकते हैं.
- फेसबुक पेज को Monetize करके आप महीने में अच्छे पैसे कमा सकते हैं, वह भी बिना किसी Investment के.
- आप इसमें Article लिखकर पैसे कमा सकते हैं.
- वीडियो को Publish करके भी इसमें आप पैसे कमा सकते हैं.
- आपके पेज में लाइक या फॉलोवर ज्यादा है तो Sponsorship से भी पैसे कमा सकते हैं.
Facebook Group Kaise Banaye
facebook group kaise banaye:- फेसबुक पेज बनाना और उसके फायदे तो आपने जान लिए, लेकिन अब हमें जानना है facebook group banane ka tarika. यह बनाना भी बहुत आसान है चलिए जानते हैं facebook group kaise banaye के बारे में।
1) सबसे पहले Facebook App में अपनी फेसबुक आईडी को Login करें.
2) लॉगिन करने के बाद सबसे ऊपर एक बटन होगा जिस पर 3 लोग दिख रहे होंगे, नीचे फोटो में देखें.
3) इस बटन पर Click करने के बाद + वाला बटन दबाएं.
4) प्लस वाला बटन दबाते ही आपको 2 Options दिख जाएंगे जो कुछ इस तरह होंगे, Create a Post ओर Create a Group.
5) यहाँ आपको Create a Group पर Click करना है.
6) जैसे ही आप Click करेंगे तो आपसे Group का नाम और Privacy चुनने को कहेगा.
7) जो भी आपने सोंचा हो ग्रुप का नाम लिखें ओर चुनें कि आप को Public Group बनाना है या Private Group.
8) अब Create Group वाला बटन दबा दें.
9) आपका Group बन कर तैयार हो चुका है, अंत में अपने Facebook Friends को Group Join करने के लिए Invite करें और अपने Group के लिए एक अच्छा सा Cover Photo Upload कर दें.
10) उम्मीद है आपके समझ आ चुका होगा कि facebook group kaise banaye और facebook group banane ka tarika क्या है.
Facebook Group Banane Ke Fayde
facebook group banane ke fayde:– फेसबुक ग्रुप बनाने के कुछ कुछ पेज जैसे ही हैं लेकिन कुछ उससे अलग भी है, आइये विस्तार से जानते हैं
1) फेसबुक ग्रुप किसी भी एक विषय को लेकर बनाया जाता है इस लिए उसमें उसी विषय के जानकार या पसंद करने वाले लोग ही जुड़ते हैं.
2) ग्रुप के सभी मेंबर आपस में बात कर सकते हैं, जिस वजह से वह आपस में Discussion करके अपने Problem को Solve कर लेते हैं.
3) यहाँ लोगों से बात कर पाना आसान है इसलिए किसी भी तरह के Product या Service को Sell करना आसान होता है.
4) अपनी online community बनाने के लिए facebook group सबसे बेस्ट माना जाता है.
5) अधिकतर फेसबुक group का इस्तेमाल बड़ी बड़ी कंपनियां अपने Customer को Support या Help देने के लिए करती हैं.
6) यदि group में ज्यादा member जुड़े हुए हैं तो group को sell करके भी पैसे कमा सकते हैं.
7) किसी Product या Service की Sponsorship लेकर पैसे कमा सकते हैं.
8) किसी चीज को Promote करके पैसे कमा सकते हैं.
9) Link Sharing से पैसे कमा सकते हैं
10) Affiliate Marketing करके भी एक अच्छी Income बनाई जा सकती है.
Conclusion : आज की सीख
दोस्तों आज के इस Article में हमने Facebook Page, Facebook Group aur Facebook ID Kaise Banaye के बारे में आपको बताया। हमारे इस लेख को लेकर आपको किसी भी तरह का सवाल या सुझाव हो तो नीचे Comments जरूर करें। यदि आप हमसे बात करना चाहते हैं तो Contact Us पेज का इस्तेमाल करें। धन्यवाद