हर फेसबुक यूजर जानना चाहता है कि facebook par like kaise badhaye, बच्चा हो या नोजवान सभी लोग अपना खाली समय अधिकतर फेसबुक पर ही बिताना ज्यादा पसंद करते हैं ओर दोस्तों के फोटो को लाइक करना पसंद करते हैं।
फेसबुक का दौर चल रहा है, हर कोई अपने फोटो वीडियो फेसबुक पर डालता है और उनपर ज्यादा से ज्यादा लाइक पाना चाहता है। जो फेमस होते हैं वह लोग तो अपने फोटो पर पोस्ट पर वीडियो पर बहुत ही आसानी से हजारों लाइक्स व कमैंट्स पा लेते हैं।
लेकिन जो लोग अभी नए-नए फेसबुक पर आए हैं या कम ही फेसबुक पर active रहते हैं तो उनकी किसी भी तरह की पोस्ट पर लाइक न की बराबर ही आते हैं। ऐसे में वह लोग facebook पर like कैसे बढ़ाये के तरीके गूगल पर ढूंढते रहते हैं।
यह भी पढ़ें
ऐसा क्यों होता है? इसका सीधा सा जवाब है। जब लोग देखते हैं कि उनके दोस्तों या रिश्तेदारों की पोस्ट पर हजारों लाइक्स आ रहे हैं लेकिन उनकी पोस्ट पर नही आ रहे हैं तो ऐसे में वह खुद को उन लोगों से कम समझते हैं और थोड़ा बुरा फील करते हैं।
अपनी पोस्ट पर ज्यादा से ज्यादा लाइक पाने के लिए ही लोग गूगल पर फेसबुक पर लाइक कैसे बढ़ाए, fb par like kaise badhaye, like kaise badhaye, facebook pe like kaise badhaye वाले नए-नए तरीके ढूंढते रहते हैं सर्च करते रहते हैं।
Table of Contents
- 1 Facebook Par Like Kaise Badhaye – फेसबुक पर लाइक कैसे बढ़ाए?
- 2 Facebook Par Like Kaise Badhaye Genuine Method – फेसबुक लाइक बढ़ाने का असली तरीका
- 2.1 1. ज्यादा से ज्यादा Friends बनाकर बढ़ाये फेसबुक लाइक
- 2.2 2. दोस्तों को Tag करके बढ़ा सकते हैं ढेरो लाइक
- 2.3 3. SR Family को जॉइन करके फेसबुक पर लाइक कैसे बढ़ाए
- 2.4 4. Hast Tag # के इस्तेमाल से Facebook Par Like Kaise Badhaye
- 2.5 5. Facebook Ads चलाकर बढ़ाये लाखों फेसबुक लाइक
- 2.6 6. Quality Post ओर High Profile का रखें ध्यान
- 3 Facebook Par Like Kaise Badhaye Online तरीके से फ्री में बढ़ाये फेसबुक लाइक
- 3.1 1. Machine Liker – Facebook पर Like बढ़ाने वाली Website
- 3.2 2. FB ViVo Liker – ऑनलाइन बढ़ाये फेसबुक पर लाइक
- 3.3 3. Auto Liker for Facebook – लाइक बढ़ाने का ऑनलाइन तरीका
- 3.4 4. WefBee वेबसाइट की मदद से Facebook पर Like कैसे बढ़ाए Online
- 3.5 5. Official Liker – फेसबुक लाइक बढ़ाने की यूजर फ्रेंडली वेबसाइट
- 4 Facebook Par Like Kaise Badhaye लाइक एप की मदद से
- 5 लाइक एप से Facebook पर Like कैसे बढ़ाए
- 6 Facebook पर Like बढ़ाने के लिए जरूरी Tips
- 7 Facebook पर Like कैसे बढ़ाएं – FAQ
- 8 Conclusion – आज आपने क्या सीखा
Facebook Par Like Kaise Badhaye – फेसबुक पर लाइक कैसे बढ़ाए?
fb par like kaise badhaye के वैसे तो बहुत तरीके हैं जिनके इस्तेमाल से फेसबुक लाइक बढ़ाना बहुत ही आसान बात है लेकिन फेसबुक पर लाइक कैसे बढ़ाये इन हिंदी के इन तरीकों के बारे में अधिकतर लोगों को नही पता होता है। बहुत कम लोग ही इनके बारे में जानते हैं।
आज कल फेसबुक लाइक बढ़ाने का एक ट्रेंड सा चल रहा है और सभी लोग ये भी जानना चाहते हैं कि facebook page par like kaise badhaye. तो आपकी इसी समस्या का समाधान आज में आपको इस आर्टिकल में बताने वाला हूँ।
यह भी पढ़ें
facebook par like kaise badhaye के में आपको 3 तरीके बताऊंगा, पहला fb par like kaise badhaye bina app ke या facebook par like kaise badhaye online ओर दूसरा फेसबुक पर लाइक बढ़ाने का ऐप के बारे में ओर तीसरा तरीका होगा फेसबुक पर लाइक कैसे बढ़ाएं का Genuine Method.
एक ओर अच्छी बात ये है कि जो तरीका ऑनलाइन होगा उसमे 5 अलग-अलग फेसबुक लाइक बढ़ाने वाली वेबसाइट होंगी और जो तरीका एप्प का होगा उसमे भी 5 नए-नए फेसबुक लाइक बढ़ाने वाले एप्प्स होंगे। उसी तरह फेसबुक लाइक बढ़ाने का जो Genuine Method है उसमें भी 5 अलग-अलग तरीके ही बताए गए हैं।
फेसबुक लाइक बढ़ाने वाले इस Genuine Method के बारे में जानते तो सभी लोग हैं लेकिन इसका इस्तेमाल कोई-कोई ही करता है ओर जो इस तरीके के बारे में नही जानते वह अब जान जाएगा। इन सभी तरीकों से आपको समझ आएगा कि Facebook पर Like कैसे बढ़ाये?
Facebook Par Like Kaise Badhaye Genuine Method – फेसबुक लाइक बढ़ाने का असली तरीका
आपके मन मे सवाल चल रहा होगा कि ये फेसबुक लाइक बढ़ाने का असली तरीका क्या है? तो यहां में आपको बताना चाहूंगा इस तरीके में आपकी फोटो, वीडियो या स्टेटस पर जितने भी लाइक आते हैं वह सभी 100% असली होते हैं जो आपके फेसबुक दोस्त या रिश्तेदार करते हैं।
बाकी बताए गए तरीकों में भी लाइक मिलते हैं लेकिन उनमें कुछ फर्क होता है, उसके बारे में हम नीचे बात करेंगे। फिलहाल इस ओरिजिनल तरीके के बारे में जानते हैं। जैसा कि मैंने आपको पहले भी बताया है facebook par like kaise badhaye के इन तरीकों को जानते तो सब हैं।
लेकिन इनका इस्तेमाल बहुत कम लोग ही करते हैं। उन लोगों को शायद यह नही पता के खुद फेसबुक इन सभी ओरिजिनल तरीकों को प्रमोट करता है। जो लोग ऐसे Genuine Method का यूज़ करते हैं खुद ब खुद उनकी पोस्ट पर ढेर सारे लाइक ओर कमेंट आते हैं।
1. ज्यादा से ज्यादा Friends बनाकर बढ़ाये फेसबुक लाइक
सभी लोग चाहते हैं कि किसी अनजान व्यक्ति के साथ वह फेसबुक पर Friendship क्यों करें ओर यह सही भी है। लेकिन दोस्तों आपको सिर्फ फेसबुक पर सर्च करने की जरूरत है, आपके ऐसे हजारों दोस्त व रिश्तेदार मिल जाएंगे जो फेसबुक पर मौजूद हैं और आपके दोस्त नही हैं।
यहां में आपसे अनजान लोगों से दोस्ती करने को नही कह रहा हूँ, सिर्फ आपको अपने जान पहचान वाले लोगों को फेसबुक पर ढूढ़ना है और उन्हें Friend Request भेजनी है। इस तरह आप ज्यादा से ज्यादा फ्रेंड बना पाएंगे।
जितने ज्यादा फ्रेंड आपकी लिस्ट में होंगे आपकी पोस्ट पर लाइक आने के भी उतने ही ज्यादा चांस होंगे। सिर्फ लाइक ही नही दोस्तों फ्री में कमैंट्स भी मिलेंगी। तो अब आप खुद ही बताओ फेसबुक लाइक बढ़ाने के लिए यह तरीका कैसा लगा।
2. दोस्तों को Tag करके बढ़ा सकते हैं ढेरो लाइक
जितना में जानता हूं आप मे से सिर्फ 10% लोग ही ऐसे होंगे जो अपने फेसबुक पोस्ट या फ़ोटो में दोस्तों को TAG करते हैं। बताना चाहूंगा दोस्तों को अपने पोस्ट या फ़ोटो में TAG करने सबसे बड़ा बेनिफिट ये है कि आपकी पोस्ट आपके दोस्त और उनके भी दोस्तों तो आसानी से पहुंच जाती है।
देखो इसका बहुत सीधा सा फंडा है। एक बार मे आप 50 लोगों को TAG कर सकते हैं। जिस दोस्त को आपने tag किया उसके भी 50 दोस्तों तक आपकी पोस्ट दिखेगी। इस तरह से 50×50 = 2500 लोगों तक आपकी पोस्ट सिर्फ टैग करने से ही पहुंच गई।
इन 2500 लोगों में से 200 – 250 तो आपके फ़ोटो को लाइक करेंगे ही। टैग करने का एक और फायदा है, जैसे ही आप अपने दोस्तों को tag करते हैं तो तुरंत ही उनके पास नोटिफिकेशन पहुंच जाती है, जिससे की लाइक मिलने के चांस बहुत ज्यादा बढ़ जाते हैं।
3. SR Family को जॉइन करके फेसबुक पर लाइक कैसे बढ़ाए
अब आपके मन मे सवाल उठ रहा होगा कि यह SR Family क्या है ओर इससे फेसबुक लाइक कैसे बढ़ा सकते हैं? तो में आपको बताना चाहूंगा SR Family करके एक Facebook Group है जहां लोग अपने-अपने फोटो या पोस्ट डालते हैं और यहां हर कोई एक दूसरे के पोस्ट को लाइक करता है और comments भी करता है।
इस SR Family के ग्रुप का यह सख्त रूल है कि हर किसी को कम से कम 10 लोगों की पोस्ट को लाइक करना होता है, ऐसा करने वाले को ही ग्रुप में रखा जाता है और जो ऐसा नही करता है उसे ग्रुप का एडमिन ग्रुप से बाहर कर देता है। फिर वह दोबारा इस ग्रुप से 3 महीने बाद ही जुड़ पाता है।
जब आप इस ग्रुप से जुड़ेंगे तो देखेंगे कि मामूली से दिखने वाले लोगों की पोस्ट भर भी ढेरों लाइक मिलते हैं। आप भी इस ग्रुप से जुड़कर बहुत सारे लाइक पा सकते हैं। इस ग्रुप से जुड़ने के लिए बस आपको फेसबुक पर सर्च करने होगा SR Family. सबसे ऊपर के ग्रुप में आपको जुड़ना है। अब आप जान गए होंगे कि फेसबुक पर लाइक कैसे बढ़ाते हैं।
4. Hast Tag # के इस्तेमाल से Facebook Par Like Kaise Badhaye
जैसा कि मैंने आपको पहले भी बताया इन तरीकों का पता तो सभी को होता है लेकिन इनका इस्तेलाम कोई-कोई ही करता है। facebook par like kaise badaye का एक जवाब Hash Tag भी है। ये क्यों फेसबुक लाइक बढ़ाने का एक बढ़िया तरीका है?
आइये इसके बारे में जानते हैं।आये दिन फेसबुक पर बहुत से हेश टैग # tranding में चलते रहते हैं। एक ही #tag पर लाखों करोड़ों लोगों का ट्रैफिक रहता है। फेसबुक में किसी भी पोस्ट पर हैश टैग लगाया जाता है तो वह पोस्ट उन सभी लाखों लोगों के सामने जाती है।
तो अब यहां आपको ऐसे Hash Tag ढूंढने है जो आज कल Tranding में चल रहे हैं, उन Tags को आपको अपनी पोस्ट या फ़ोटो में इस्तेमाल करना है। आप यकीन मानिए जब आपकी पोस्ट लाखों लोगों के सामने तो उनमें से कम से कम हजारों लोग तो आपकी फेसबुक पोस्ट को लाइक करेंगे ही
5. Facebook Ads चलाकर बढ़ाये लाखों फेसबुक लाइक
दोस्तों Facebook Ads एक ऐसा जरिया है जिसे आपमे से कुछ ही लोग जानते होंगे, लेकिन एक बात यहां में आपको बताना चाहूंगा। फेसबुक एड की मदद से आप किसी भी तरह की फेसबुक पोस्ट पर लाखों लाइक्स व कमैंट्स प्राप्त कर सकते हैं।
यहां फेसबुक आपको किसी भी फ़ोटो या पोस्ट के लिए एक खास तरह का ad run करने का ऑप्शन देता है, इस सर्विस के बदले फेसबुक आपसे पैसे लेता है। जो लोग गूगल या यूट्यूब पर ढूढ़ते रहते हैं कि facebook par like kaise badhaye तो उनके लिए यह एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है।
बात करे तो ₹100 में फेसबुक आपके ads को लगभग 1500 लोगों तक पहुंचाएगा, यहां आप यह मान कर चलिए कि इन 1500 लोगों में से कम से कम 800 लोग तो आपको लाइक करेंगे ही। फेसबुक पर ऐसे हजारों लोग हैं जो लाइक या फॉलोवर बढ़ाने के लिए फेसबुक एड्स का इस्तेमाल करते हैं।
6. Quality Post ओर High Profile का रखें ध्यान
आपने ये (जो दिखता है वही बिकता है) जरूर सुना होगा, ऐसा में इस लिए बोल रहा हूँ। यदि आपकी पोस्ट में दम होगा, उसकी कवालिटी अच्छी होगी। तो लोग उसे लाइक करने के लिए खुद को रोक नही पाएंगे। ज्यादा से ज्यादा लोग उसे लाइक करेंगे।
जैसे मैंने आपको Hash Tag ओर Facebook Ads के बारे में बताया, यहां आपका फोटो या पोस्ट लाखों लोगों तक पहुंचाई जाती है। लेकिन उसमें लाइक मिलने के चांस कितने ज्यादा हैं यह सब आपकी पोस्ट की क्वालिटी ही तय करती है।
ऐसे में आपको हमेशा ही एक Attractive सी दिखने वाली Profile बनानी चाहिए और अपनी पोस्ट या फ़ोटो की क्वालिटी का भी ध्यान रखना चाहिए। आपने भी कई बार ऐसे फोटो को लाइक किया होगा जिसे आप जानते नही होंगे लेकिन अच्छा लगा इसलिए लाइक कर दिया।
Facebook Par Like Kaise Badhaye Online तरीके से फ्री में बढ़ाये फेसबुक लाइक
दोस्तों अब यहां हम बात करते हैं facebook par like kaise badhaye online वाले तरीकों के बारे में क्योंकि आपमे से न जाने कितने लोग होंगे जो फेसबुक पर लाइक कैसे बढ़ाए के बारे में जल्द से जल्द जानना चाहते हैं और अपने फेसबुक पोस्ट पर लाइक बढ़ाना चाहते हैं।
ऊपर बताये गए 6 तरीकों में से 2 तरीके Paid हैं ओर 4 तरीके फ्री वाले हैं। वैसे तो ऊपर बताये गए सभी तरीके फ्री हैं और Security के हिसाब से Genuine भी हैं लेकिन इन तरीकों से फेसबुक पर लाइक बढ़ाने में मेहनत बहुत करनी पढ़ती है। इस लिए लोग इन पर ध्यान कम ही देते हैं।
यहां फेसबुक पर लाइक कैसे बढ़ाये इन हिंदी में बताए गए ऑनलाइन तरीकों में हम आपको 5 ऐसी वेबसाइट के बारे में बताने वाले हैं जो आपके फोटो या वीडियो पर कुछ ही मिनटों में हजारों लाइक्स बढ़ाकर देंगी वह भी बिल्कुल मुफ्त में। तो आप ही बताओ दोस्तों है ना मजे की बात
1. Machine Liker – Facebook पर Like बढ़ाने वाली Website
जो लोग जानना चाहते हैं कि fb par like kaise badhaye bina app ke तो उनके लिए यह वेबसाइट एक बहुत ही बढ़िया विकल्प है। बहुत लोगों के पास फोन में ओर ज्यादा App Install करने के लिए RAM नही बचती है। इसलिए वह काम करने के लिए App की जगह Website ढूढ़ते हैं।
Machine Liker एक ऐसी website है जिसे आप Desktop या Mobile दोनों में ही चला सकते हैं। फेसबुक लाइक बढ़ाने के लिए इस वेबसाइट में आपको अपने फेसबुक एकाउंट के साथ लॉगिन करना पड़ेगा लेकिन लॉगिन करने से पहले आपको अपने प्रोफाइल में जाकर कुछ Changes करने होंगे।
नोट:- वो क्या Changes हैं सब आपको नीचे के स्क्रीनशॉट में देखने को मिल जाएंगे।
यह वेबसाइट बहुत ही पुरानी वेबसाइट है, इस वेबसाइट में आपको लाइक के बदले लाइक मिलते हैं। मतलब लोग आपको लाइक देते हैं और आप दूसरे लोगों को लाइक देते हो लेकिन ये प्रोसेस पूरी तरह Automatic होता है आपको इसमें कुछ भी खुद से नही करना होता है।
2. FB ViVo Liker – ऑनलाइन बढ़ाये फेसबुक पर लाइक
फेसबुक पर ऑनलाइन लाइक बढ़ाने के लिए इस वेबसाइट का कोई भी मुकाबला नही है। मशीन लाइकर वाली वेबसाइट की तरह इसमें भी सारा काम खुद से अपने आप ही होता है। बस आपको अपने फेसबुक एकाउंट के साथ इसमें लॉगिन करना होता है। यह वेबसाइट टोकन बेस पर काम करती है।
इसमें लॉगिन करने के लिए आपको अपने फेसबुक एकाउंट का टोकन बनाना पड़ता है। टोकन बनाना बहुत ही आसान है। किस तरह टोकन को बनाना है यह सभी तरीका आपको इनकी वेबसाइट पर ही मिल जाएगी। यह वेबसाइट भी लाइक के बदले लाइक का काम करती है जोकि Automatic होता है।
लाइक लेने से पहले आपको अपने फेसबुक एकाउंट में कुछ सेटिंग्स को बदलना होता है, जिसका स्क्रीनशॉट आपको ऊपर की तरफ देखने को मिल जाएगा। आप उस स्क्रीनशॉट के हिसाब से अपने फेसबुक एकाउंट की सेटिंग्स को बदल सकते हैं और फ्री में ही फेसबुक पर लाइक बढ़ा सकते हैं।
3. Auto Liker for Facebook – लाइक बढ़ाने का ऑनलाइन तरीका
जो लोग जानना चाहते हैं facebook pe like kaise badhaye तो यह उनके लिए एक बहुत ही अच्छा विकल्प साबित हो सकता है क्योंकि Auto Liker for Facebook एक वेबसाइट है जो फ्री में ही फेसबुक लाइक बढ़ाने का काम करती है। इस वेबसाइट पर लोग रोज हजारों लाइक्स फ्री में ही पाते हैं।
यह वेबसाइट पूरी तरह Access Token पर बेस है, सबसे पहले आपको टोकन ही बनाना पड़ता है उसके बाद ही आगे का काम होता है। ये वेबसाइट काम कैसे करती है आइये इसके बारे में थोड़ा विस्तार से जान लेते हैं।
- सबसे पहले आपको Auto Liker for Facebook गूगल में लिखकर सर्च करना है।
- फिर सबसे ऊपर की वेबसाइट को Open करना है।
- अब यहां आपको Click Here to get your access token लिखा हुआ दिखेगा, उस पर क्लिक करना है।
- उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहां आपको अपने फेसबुक एकाउंट का id व password डालकर login करना होगा।
- Login होते ही आपका आपका Access Token Create हो जाएगा।
- टोकन के लिंक को कॉपी करें और वापस back आ जाएं।
- अब यहां आपको login लिखा हुआ दिखेगा, ठीक उसके पीछे एक खाली बॉक्स होगा। उस बॉक्स में कॉपी किया हुआ टोकन पेस्ट करना है और login वाला बटन दबा देना है।
- ऐसे करने के बाद आपका एकाउंट खुल जायेगा, फिर आप Select कर सकते हैं आपको किस पोस्ट पर कितने लाइक चाहिए।
नोट:- यदि आप पहली बार इस तरह की वेबसाइट चलाने वाले हैं तो उससे पहले आपको अपनी प्रोफाइल में कुछ Changes करने की जरूरत है, जिसका स्क्रीन शॉट में पहले ही ऊपर की तरफ दे चुका हूं। आप वहां जाकर उसको ध्यान से देखें और स्क्रीन शॉट में बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
4. WefBee वेबसाइट की मदद से Facebook पर Like कैसे बढ़ाए Online
फेसबुक पर लाइक कैसे बढ़ाए ये सवाल अक्सर लोगों के मन मे रहता है, आपके इसी सवाल का एक बढ़िया सा जवाब हमारे पास पहले से ही WefBee Website के नाम से मौजूद है। यह एक ओर ऐसी शानदार वेबसाइट है जो लोगों को फ्री में ही हजारों लाखों लाइक बढ़ाने में मदद करती है।
वैसे तो यह वेबसाइट भी ऊपर बताई गई बाकी 3 वेबसाइटों की तरह ही काम करती है, लेकिन ज्यादा वेबसाइट बताने का मकसद ये है कभी-कभी कुछ वेबसाइट एक साथ ज्यादा यूजरों का लोड पड़ने से ऑफलाइन हो जाती हैं। कभी ऐसा आपके साथ हो जाये तो आप एक के बाद एक वेबसाइट पर जाकर फ्री में ही लाइक बढ़ा सकते हैं।
काम करने का तरीका, फेसबुक लाइक बढ़ाने का तरीका ओर वेबसाइट चलाने का तरीका भी बिल्कुल सेम है। इसलिए जरूरत नही है कि इस वेबसाइट के बारे में भी आपको फिर से वही बात बताई जाए जो में पहले ही ऊपर की 3 वेबसाइट में बता चुका हूं।
5. Official Liker – फेसबुक लाइक बढ़ाने की यूजर फ्रेंडली वेबसाइट
Facebook par like kaise badhaye को लेकर मैंने बहुत से तरीके और वेबसाइट बताई लेकिन उन सभी मे से Official Liker वेबसाइट पूरी तरह से यूजर फ्रेंडली है। यह चलाने में इतनी आसान है कि कोई पहली बार आया नया बंदा भी इस वेबसाइट पर आकर Like Increase कर सकता है।
आखिर क्यों है यह वेबसाइट User Friendly? तो जानते हैं। इस वेबसाइट के Home Page पर ही How to Use वाला बटन दिया गया है जिसपर Click करते ही आपके सामने एक वीडियो आ जायेगी। इस वीडियो में सारी चीजें बहुत ही बारीकी से बताई गई हैं कि वेबसाइट किस तरह काम करती है।
उस वीडियो को देखकर आप ऑनलाइन फेसबुक लाइक बढ़ाने के बारे में हर एक चीज सीख सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दूं ऊपर बताई गई चारों वेबसाइट की तरह ही ये वेबसाइट भी काम करती है लेकिन जो नए लोग हैं वह सभी इस वेबसाइट पर आकर वीडियो देखकर सीख सकते हैं।
Facebook Par Like Kaise Badhaye लाइक एप की मदद से
अभी तक Facebook Like बढ़ाने के लिए मैंने कुछ Genuine Methods ओर कुछ वेबसाइट के बारे में बताया है लेकिन अब यहाँ में आपको लाइक एप की मदद से लाइक बढ़ाने का तरीका बताऊंगा। ये सभी लाइक एप एकदम फ्री होंगे जो आपकी पोस्ट पर हजारों लाइक बढ़ा कर देंगे।
जो लोग fb par like kaise badhaye या फेसबुक पर लाइक बढ़ाने का ऐप के बारे में ढूढ़ते रहते हैं ये उन सभी के लिए मेरी तरफ से एक तोहफा है। अब कभी भी उन्हें लाइक बढ़ाने वाला एप ढूढने की जरूरत नही पड़ेगी। इन एप की मदद से सभी लोग अपने मोबाइल से ही लाइक बढ़ा पाएंगे।
दोस्तों खुद से ही अपने फोटो पर बढ़ाना कोई गलत बात नही है, फेसबुक पर ऐसे हजारों लोग हैं जो रोज इस काम को करते हैं। अपने फोटो पर हजारों लाइक देखना फिर उन्हें अपने यार दोस्तों रिश्तेदारों को दिखाने में जो खुशी मिलती है ना, उस खुशी को हर कोई नही समझ सकता है।
1. DJ Liker App से बढ़ाये अपने Facebook Account पर Like
Facebook पर Like बढ़ाने के लिए DJ Liker एक बहुत ही अच्छा App है। एक बार मे ही ये लाइक एप आपको ढेरों लाइक देता है जो बिल्कुल फ्री हैं। लाइक बढ़ाने के लिए App का इस्तेमाल क्यों करें आपको इस बात का हम जवाब देतें हैं।
देखों दोस्तों वेबसाइट में काम करना थोड़ा कठिन होता है लेकिन App में काम करना बहुत ही आसान होता है। वेबसाइट को आपको बार-बार सर्च करना होता है लेकिन App को एक बार Install करने के बाद आपको इसे ढूंढने की जरूरत नही होती है।
वैसे तो कुछ-कुछ लाइक एप लाइकर वेबसाइट की तरह ही काम करती है जैसे प्रोफाइल की सेटिंग, जो सेटिंग आपको अपने प्रोफाइल में वेबसाइट के लिए करनी होती है सेम वही सेटिंग आपको लाइक एप के लिए भी करनी होती है।
2. Yo Likers – फेसबुक लाइक बढ़ाने वाला एप
अपने फेसबुक एकाउंट पर ज्यादा लाइक बढ़ाने के लिए Yo Likers App भी एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। जिस तरह से DJ Liker Application काम करता है बिल्कुल वैसे ही Yo Likers App भी काम करता है। आप सोंच रहे होंगे एक से 2 App क्यों बता रहे हो?
तो दोस्तों इसका बहुत ही सिंपल से उत्तर है। कभी-कभी किसी App के Server डाउन हो जाते हैं जिस वजह से ऐप काम नही करता। ऐसे में आप एक के बाद एक app use करके अपने लाइक बढ़ा सकते हैं या एक साथ ज्यादा App use करके ज्यादा लाइक बढ़ा सकते हैं।
बस आपके इतना ध्यान रहे एक App से लाइक बढ़ाने के बाद दूसरे App में तभी Login करें जब आप पहले App में से अपने Account को Logout कर दें। यानी आपको एक समय पर एक से ज्यादा App use नही करने हैं। ऐसा करने पर Account Block हो सकता है।
3. Liker.us – लाइक एप से बढ़ाए फेसबुक लाइक
Liker.us App हो या चाहे कोई भी लाइक एप हो, आपको हमेशा ही इनकी Original Website से ही लेना चाहिए क्योंकि और जगह से लेने पर आपको फेक एप भी मिल सकता है।
अब बात करते हैं इस लाइक एप Liker.us के बारे में, तो यह लाइक बढ़ाने के मामले में नया है लेकिन काम बहुत बढ़िया करता है जिस तरह से बाकी लाइक एप काम करते हैं ठीक वैसे ही यह एप भी काम करता है। इसको चलाना भी बहुत आसान है।
आप इससे एक दिन में ही हजारों लाइक पा सकते हैं, इसके लिए आपको एक भी रुपया खर्च करने की जरूरत नही है। इस App को अपने Mobile मे डालने के लिए Google पर सर्च करें liker.us mobile app. फिर सबसे ऊपर की वेबसाइट ओपन करके वहाँ से इसे प्राप्त कर लें।
4. Machine Liker & Officialliker – लाइकर वेबसाइट वाले एप
जी हाँ दोस्तों! जैसा कि आप इसके नाम से ही समझ गए होंगे, इस लाइक एप की खुद की वेबसाइट भी है ओर App भी है। तो आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि लाइक बढ़ाने के मामले में यह एप कितना जबरदस्त ओर फायदेमंद एप है।
जिस तरह से Machine Liker वाली Website काम करती बिल्कुल उसी तरह से Machine Liker की यह Application काम करती है। जो सेटिंग आपको वेबसाइट में करनी होती है वैसी ही सेटिंग्स आपको इस मोबाइल एप में भी करनी होती है।
अब बात करते हैं officialliker App को तो इसकी भी खुद की वेबसाइट है और यह एप आपको इनकी वेबसाइट पर ही मिल जाएगा, यह एप भी वेबसाइट जैसा ही काम करता है। अब जानते इन सभी Apps से फेसबुक Like कैसे बढ़ाएं?
लाइक एप से Facebook पर Like कैसे बढ़ाए
दोस्तों जैसे कि में आपको पहले भी कई बार बता चुका हूं, अधिकतर सभी वेबसाइट ओर एप एक जैसे ही काम करते हैं, इनकी सेटिंग्स ओर काम करने का तरीका एक जैसा ही है।
इसलिए यहां जो तरीका लाइक बढ़ाने के लिए में आपको बताऊंगा वह लगभग हर वेबसाइट ओर App पर काम करेगा। चलिए अब शुरू करते हैं।
- सबसे पहले अपने फेसबुक एकाउंट में यह दो सेटिंग्स को चेंज कर लें
- पहला – Fb Setting > Privacy Setting > Public All Activity
- दूसरा – Setting > Public Post > Public All Setting
- फिर App को उनकी Official Website से अपने Mobile मे डाल लें। इसके लिए आपको गूगल में कुछ इस तरह लिखना होगा dj liker app। फिर सबसे ऊपर की वेबसाइट से Phone मे डालना होगा।
- अब इसमें अपने Facebook Account के ID Password डालकर इसमें Login कर लें ओर Generat Key वाले बटन पर क्लिक कर दें।
- अब यहां आपको एक बॉक्स के अंदर Token Code दिख रहा होगा। उसको कॉपी करके नीचे दिए गए खाली बॉक्स में पेस्ट कर दें ओर Submit वाला बटन दबा दें।
- किसी भी तरह का कोई error आता है तो दोबारा फिर से इसी तरह करें।
- अब आपने अपने account को login कर लिए है, किसी भी पोस्ट पर लाइक बढ़ाने के लिए Auto Reaction बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद यहां नया पेज खुलेगा। 5 Second वेट करने के बाद Click Here to Continue लिखा दिखेगा उस पर क्लिक करना है।
- जिस पोस्ट पर लाइक चाहिए उसे चुनें और Send Reaction वाला बटन दबा दें।
- Reaction Send Successfully लिखा आने के बाद आपकी पोस्ट पर कुछ देर बाद लाइक बढ़ जाएंगे।
Facebook पर Like बढ़ाने के लिए जरूरी Tips
साथियों! लाइक बढ़ाना आसान तो है लेकिन इसमें कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत है नही तो आपका फेसबुक एकाउंट हैक या ब्लॉक हो सकता है।
- किसी भी लाइकर वेबसाइट या App में Fake Account से Login करें ओर अपने Real एकाउंट को सर्च करके उसपर लाइक भेजें।
- यदि Real Account के साथ Login करते हैं तो हर बार लाइक बढ़ाने के बाद Password जरूर चेंज करें।
- एक समय पर एक ही वेबसाइट या एप्प में लोगिन करें।
- एक दिन में 5 से 10 बार ही इनका इस्तेलाम करे ज्यादा नही, हो सकते तो सिर्फ 5 बार ही।
- वेबसाइट या एप्प use करने के बाद उसमे से एकाउंट को लॉगआउट जरूर कर दें।
Facebook पर Like कैसे बढ़ाएं – FAQ
Facebook Page Par Like Kaise Badhaye?
जिस तरह से फेसबुक एकाउंट की किसी भी पोस्ट पर लाइक बढ़ाये जाते हैं वैसे ही फेसबुक पेज पर भी लाइक बढ़ाये जाते हैं।
FB Par Like Kaise Badhaye Bina App Ke?
इसके लिए आप Machine Liker, Vivo Liker या WefBee लाइकर वेबसाइटों का इस्तेलाम कर सकते हैं।
फेसबुक पर लाइक और कमेंट कैसे बढ़ाए?
Machine Liker & DJ Liker Application की मदद से आप फेसबुक पर लाइक ओर कमेंट बढ़ा सकते हैं।
फेसबुक में ज्यादा से ज्यादा लाइक प्राप्त करने के लिए क्या करे?
फेसबुक में ज्यादा से ज्यादा लाइक प्राप्त करने के लिए आप हमारे द्वारा बताई गई वेबसाइटों या एप्प्स का इस्तेलाम कर सकते हो।
फेसबुक पर फॉलोवर्स कैसे बढ़ाये इन हिंदी?
Official Liker & Liker.us Mobile Application से आप फेसबुक पर फॉलोवर्स भी बढ़ा सकते हो।
Conclusion – आज आपने क्या सीखा
फ़्रेंडस आज हमने अपने इस लेख Facebook पर Like कैसे बढ़ाएं | फ्री में बढ़ाओ हजारों फेसबुक लाइक में आपको हमने फ्री में ही ढेरों लाइक बढ़ाने वाली अलग-अलग वेबसाइट ओर App के बारे में बताया है जिनसे आप बहुत अच्छे लाइक्स पा सकते हो।
Facebook Par Like Kaise Badhaye से संबंधित किसी भी तरह के सवाल, सुझाव या शिकायत के लिए आप हमसे Contact Us वाले पेज में जाकर संपर्क कर सकते हैं या नीचे Comment भी कर सकते हैं। धन्यवाद
1 thought on “Facebook Par Like Kaise Badhaye | 2022 में Free हजारों लाइक”