Facebook Par Video Upload Karke Paise Kaise Kamaye in 2022

5/5 - (3 votes)


Topic:- Facebook Par Video Upload Karke Paise Kaise Kamaye

आप में से कितने लोग जानते हैं कि facebook par video upload karke paise kaise kamaye. वैसे तो facebook par रोज लाखों लोग वीडियो देखते हैं जिन्हें  facebook वीडियो भी कहा जाता है लेकिन उनमें से कुछ ही लोगों को पता होता है facebook video upload करने के पैसे भी देता है।

यहाँ में आपको बताना चाहूंगा facebook pe video upload करके पैसे कमाने की कुछ शर्ते और नियम होते हैं जिन्हें में आगे आपको बताऊंगा। facebook video upload करने के लिए आपके पास एक फेसबुक पेज होना चाहिए जिस पर आपको facebook video अपलोड करना होता है।

facebook video के बारे में यह बात जानकर आपको हैरानी जरूर होगी कि कुछ ऐसे भी लोग हैं जो हर महीने सिर्फ facebook वीडियो से ही 5 लाख रूपये तक कमाते हैं। यदि वो लोग 5 लाख कमा रहे हैं तो उनका 5% यानी 25000 हजार रूपये तो हर महीने आप भी कमा सकते हैं। सही कहा ना मैंने 👍

Facebook Par Video Upload Karke Paise Kaise Kamaye

Facebook Par Video Upload Karke Paise Kaise Kamaye

facebook video को upload करते ही लोगों तक पहुंचा देता है जिसे facebook pe लाखों लोग देखते हैं, लेकिन इनमें से कुछ ही ऐसी facebook वीडियो होती हैं जिनसे कमाई होती है। चलें इसके बारे में थोड़ा ओर ज्यादा विस्तार से जानते हैं।

फेसबुक पर वीडियो अपलोड करने से पहले हमें अपने पेज को monetization के लिए Enable करना होता है और फेसबुक का Facebook for Creators वाला प्रोग्राम join करना होता है जिसे Facebook Watch प्रोग्राम के नाम से भी जानते हैं।

Facebook Monetization India क्या है?

facebook monetization india एक ऐसा प्रोग्राम है जिसे join करने के बाद हर कोई facebook video upload करके पैसे कमा सकता है। कनाडा, अमेरिका, आस्ट्रेलिया जैसे देशों में यह प्रोग्राम काफी समय से चल रहा था लेकिन यहाँ भारत में यह कुछ ही समय पहले आया है।

Facebook Video Monetization India के क्या फायदे हैं?

facebook video monetization india के फायदे कुछ इस तरह हैं।

  • जितना ज्यादा High Value का काम करोगे उतने ही ज्यादा Income कर पाओगे।
  • अपनी facebook वीडियो को आप YouTube पर भी अपलोड कर सकते हैं और एक ही वीडियो से 2 जगह पैसे कमा सकते हैं।
  • facebook video पर YouTube की तुलना ज्यादा कमाई होती है क्योंकि इसकी वीडियो में Skip का Option नही होता है।
  • facebook वीडियो पर आप किसी भी तरह की वीडियो को पब्लिश कर सकते हैं।
  • facebook पर आपकी एक अलग ही पहचान होगी। आपकी अपनी खुद की Community होगी और लोग आप पर भरोसा करेंगे।
  • Society में आपकी एक अलग ही पहचान होगी।
  • बढ़िया काम करने पर facebook video की तरफ से Verified Facebook Badge मिलेगा।

Facebook Video Monetization Eligibility क्या – क्या हैं?

facebook video monetization eligibility की बात करें तो आपके फेसबुक पेज पर 10000 लाईक या 10000 फॉलोवर होने चाहिए, पेज पर अपलोड की गयी Facebook वीडियो कम से कम 3 मिनट की होनी चाहिए और पिछले 2 महीने में सभी वीडियो पर 30 हजार व्यू होने चाहिए। याद रहे व्यू वही गिना जाएगा जिस वीडियो को औसतन 1 मिनट तक देखा गया हो।

Facebook for Creators प्रोग्राम कैसे join करे

Facebook for Creators प्रोग्राम join करने के लिए इस लिंक पर click करें। अब जो भी पेज ओपन होगा वहां अपने फेसबुक अकाउंट के साथ signup या login कर लें। यदि आपका पेज फेसबुक के टर्म एंड कंडीशन के हिसाब से बना होगा तो आपको Approval मिल जाएगा और आप facebook video को Upload करके पैसे कमा पाओगे।

यह भी पढ़ें:-App Se Paise Kaise Kamaye
यह भी पढ़ें:-बिटकॉइन कैसे कमाए

Facebook Page par Video Upload Kaise Kare

facebook video upload करना बहुत ही आसान है.

  • सबसे पहले आपको अपना वह पेज ओपन करना होगा जिस पर आप facebook video upload करना चाहते हैं.
  • अब Create a Post पर Click करें और इसमें Photo/Video वाले Option को चुनें.
  • इसके बाद उस वीडियो को Select करें जिसे आप फेसबुक पर अपलोड करना चाहते हैं, फिर Next वाला बटन दबा दें.
  • आगे आपको वीडियो के ऊपर Edit का बटन दिखाई देगा, इसमें आप अपनी वीडियो में तरह तरह के Filter लगा सकते हैं नही तो Done पर Click करें और आगे बढ़ें.
  • अब अपनी facebook वीडियो के लिए एक अच्छा सा Title लिखें और Share वाला बटन दबा दें.
  • यहाँ आपको दो तरह के Box दिखाई देंगे इनमें से आप News Feed वाला box चुनें ओर Share वाला बटन दबाएं.
  • Share करते ही आपकी facebook video Publish हो जायेगी.

फेसबुक से पेमेंट कैसे ले

जिस तरह यूट्यूब से पेमेंट आपके खाते में आता है बिलकुल उसी तरह फेसबुक से आता है। Creator Program Join करते समय आपको अपने Bank Account की Details देनी होती है। जब भी आपके Facebook खाते में $100 हो जाएंगे वैसे ही वह आपके Bank Account में आ जाएंगे।

फेसबुक पर वीडियो अपलोड करके पैसे कैसे कमाये

Facebook Page को बेच कर पैसे कमाएं

दोस्तों यदि आपके पेज पर अच्छे व्यूज आते हैं ओर इसके लाइक अच्छे हैं या आपका पेज पॉपुलर है तो आप Facebook Page को बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं। जिन लोगों के पास वीडियो अपलोड करने का समय नही होता है या ये सब उनको बोर लगता है तो वह अपने पेज एक अच्छी कीमत में बेचकर पैसा कमाते हैं।

Facebook Page Kaise Banaye

फेसबुक पेज बनाना बहुत ही आसान है। पेज बनाने का पूरा तरीका मैंने पहले ही अपने लेख में बहुत ही विस्तार से बता दिया है। बस आपको नीचे दिए गए Link पर Click करके उस Article को बहुत ही ध्यान से पढ़ना होगा। उसके बाद आप बहुत ही आसानी से फेसबुक पेज बनाना सीख जाएंगे। Facebook Page Kaise Banaye इसको पढ़ें, यहां facebook page banane ka tarika बहुत ही आसान शब्दों में बताया गया है।

Facebook ID Kaise Banate Hai

फेसबुक नया खाता बनाना है या facebook new id banane ka tarika जानना चाहते हैं, तो facebook id kaise banate hai को लेकर मैंने पहले ही आपके लिए एक बढ़िया से लेख पब्लिश कर रखा है। facebook par id banana hai तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके उसे जरूर पढ़ें। Facebook ID Kaise Banate Hai इसको पढ़ें और सीखें फेसबुक नया खाता बनाना।

Bonus for Start Earning Money: मोबाइल से पैसे कैसे कमाए

दोस्तों Facebook से पैसे कमाने के लिए तो थोड़ा समय लग सकता है लेकिन यदि आप चाहते हैं कि आपको आज से और अभी से ही पैसा कमना शुरू हो जाएँ तो यह आपके लिए एक Bouns है जिसे इस्तेमाल करके आप तुरंत ही पैसा कमाना शुरू कर सकते हो अपने Mobile से।

सबसे पहले आपको Play Store पर जाकर लिखना होगा Reward Squad App. आपको इस App को अपने Mobile मे Install कर लेना है और Login कर लेना है। दोस्तों आपको बताना चाहुंगा Reward Squad App 100% रियल ऐप है जो हर रोज़ अपने User को Paymnet देता है।

यदि आप विस्तार से जानना चाहते हैं कि आखिर Reward Squad ऐप क्या है और Reward Squad ऐप से पैसे कैसे कमाए तो आप इस Blue Colour के Link पर Click करके जान सकते हैं।

आज आपने क्या सीखा

मुझे लगता है Facebook Par Video Upload Karke Paise Kaise Kamaye को लेकर आपका कोई सवाल नही बचा होगा, क्योंकि जितना आसान हो सकता था उतना ही आसान इस Article को लिखा गया है।

दोस्तों यदि इस लेख को या इस वेबसाइट पर मौजूद किसी भी लेख को लेकर आपका कोई सवाल है या आप किसी तरह के सुझाव देना चाहते हैं तो नीचे Comments जरूर करें या फिर यहाँ हमसे Contact करें। धन्यवाद

Sharing Is Caring:

Friends, I’m Shahjad Mohammad. The Founder of withinblogging.com . “Proven in Website Designing and Effective for Blogging.”

2 thoughts on “Facebook Par Video Upload Karke Paise Kaise Kamaye in 2022”

  1. Good to become visiting your weblog once more, it continues to be months for me. Well this article that ive been waited for so long. I will need this article to total my assignment within the school, and it has exact same topic with your post. Thanks, wonderful share.

    Reply

Leave a Comment