जब से बिटकॉइन (Virtual Currency) का भाव तेजी के साथ बढ़ा है तब से ही अधिकतर लोग गूगल और यूट्यूब पर सर्च करते रहते हैं कि फ्री में बिटकॉइन कैसे कमाए या bitcoin se kaise paise kamaye.
साल 2020 के बाद से लोगों को बिटकॉइन के बारे में मालूम हुआ और देखते ही देखते इसका price 50 लाख रुपये से भी ऊपर चला गया। आपकी जानकारी के लिए बता दूं जिस समय बिटकॉइन का आविष्कार हुआ था।
तो उस समय इसका price सिर्फ 3 से 6 रुपये का ही था। बिटकॉइन क्या है, इसका आविष्कार कैसे हुआ और बिटकॉइन का पूरा इतिहास यदि आप जानना चाहते हैं तो हमारा यह लेख Bitcoin Kya Hai जरूर पढ़ें।
ये भी पढ़ें
अब बात करते हैं कि फ्री में बिटकॉइन कैसे कमाए। वैसे तो Internet पर Bitcoin Kamane ke Tarika की पूरी भरमार मौजूद हैं लेकिन इनमें से ज्यादातर तरीके फर्जी (Fake) ही होते हैं, जो लोगों से काम तो करवाते हैं लेकिन उन्हें पैसा नही देते।
इस चीज को ध्यान में रखते हुए ही मैंने आपके लिए ढूंढे हैं बिटकॉइन कैसे कमाए के ऐसे Genuine और Trusted तरीके जो बिल्कुल फ्री हैं और जो आपको पैसा भी देंगे। लेकिन उसके लिए हमारी पोस्ट को पूरा पढ़ें।
ये भी पढ़ें
Table of Contents
फ्री में बिटकॉइन कैसे कमाए – Bitcoin Kaise Kamaye
दोस्तों! फ्री में बिटकॉइन कमाने के लिए कुछ लोग वेबसाइटों का इस्तेमाल करते हैं तो कुछ लोग बिटकॉइन कमाने वाला ऐप की मदद लेते हैं जिनसे वह Earn Bitcoin फ्री में ही करते हैं।
लेकिन यहां में आपके लिए बिटकॉइन कमाने वाली वेबसाइट ओर बिटकॉइन कमाने वाले ऐप्स दोनों ही लेकर आया हूँ। आप इन वेबसाइटों ओर ऐप्स दोनों से ही फ्री में बिटकॉइन कमा पाओगे।
यहां में आपको Top 5 Website और Top 5 Apps के बारे में बताऊंगा। जैसा कि मैंने आपको बताया यहाँ बताए गए सभी 10 तरीके फ्री हैं इनमे ₹1 भी लगाने की जरूरत नही है।
यह भी पढ़ें
दोस्तों! फ्री में बिटकॉइन कमाने के लिए आपके पास एक एंड्राइड फोन और इंटरनेट होना चाहिए और आपको Internet और मोबाइल फोन की बेसिक जानकारी भी होना जरूरी है।
तभी आप बिटकॉइन कमा सकते हैं, आइये अब जानते हैं उन खास तरीकों के बारे में जिनसे आप Bitcoin Kama पाओगे।
Top 5 Website से Bitcoin Kaise Kamaye
साथियों! वैसे तो आपको गूगल पर ऐसी हजारों वेबसाइट मिल जाएंगी जो फ्री में बिटकॉइन देने का दावा करती हैं, लेकिन इनमे से अधिकतर वेबसाइट सिर्फ लोगों के साथ धोखा ही करती हैं। काम तो करवाती हैं लेकिन बिटकॉइन नही देती।
सिर्फ कुछ ही वेबसाइट ऐसी हैं जो फ्री में बिटकॉइन कमाने का मौका देती हैं। इसी चीज को ध्यान में रखते हुए मैंने इंटरनेट पर बहुत सर्च किया फिर उसके बाद में आपके लिए यह 5 वेबसाइट ढूढ़कर लाया।
जिनमें आप बिना सोंचे समझे काम करके भी बिटकॉइन कमा सकते हैं और यह वेबसाइट आपको बिटकॉइन देंगी भी क्योंकि यह सभी trusted sites हैं। आइये उन Top 5 Websites के बारे में अब जान लेते हैं।
01. AdBTC Website Se Kamao Bitcoin
दोस्तों! आज की हमारी पहली बिटकॉइन कमाने वाली वेबसाइट का नाम AdBTC है। यह कंपनी साल 2016 से लगातार अपने यूजर को फ्री में बिटकॉइन दे रही है।
इसमें काम करना बहुत आसान है, आपको छोटे-छोटे टास्क दिए जाते हैं जिन्हें पूरा करने के बदले Bitcoin ओर USD दोनों ही मिलते हैं। अब जानते हैं इसमें काम कैसे करना है।
AdBTC Website में Account कैसे बनाएं
इस वेबसाइट में रजिस्टर करने से लेकर बिटकॉइन कमाने तक का पूरा proces स्टेप by स्टेप समझाया है, उसे ध्यान से पढ़ें।
- सबसे पहले आपको AdBTC की वेबसाइट पर जाना है।
- वेबसाइट में जाने के बाद Sign Up वाला बटन दिखाई देगा उसे दबाना है।
- जैसे ही आप Sign Up वाले बटन को दबाएंगे तो एक नया पेज खुलेगा, यह नया पेज 5 सेकंड तक लोड लेगा उसके बाद Registration Form दिखाई देगा।
- इस फॉर्म में सबसे पहले आपको अपना ईमेल डालना है फिर एक पासवर्ड डालना है।
- तीसरे नंबर के Box में आपको Captcha लिखा हुआ दिखेगा, इसमें आपको rCaptcha सेलेक्ट करना है और उसे Solve करना है।
- अंत मे Sign Up वाला बटन दबा देना है, इतना करते ही आपका AdBTC का Account बन जायेगा।
- आपके email पर एक mail जाएगा, उसपर क्लिक करके अपने एकाउंट का वेरीफिकेशन कर लें।
AdBTC Website से Bitcoin Kaise Kamaye
दोस्तों आपने इसमें रजिस्टर तो कर लिए है अब में आपको बताऊंगा कि इसमें काम कैसे करना है।
- सबसे पहले AdBTC के Account में Login कर लेना है।
- Login करते ही आप Home Page पर आ जाओगे।
- अब यहां आपको left side में 3 लाइन दिखेंगी उस पर click करना है।
- एक नए Menu खुलेगा, इसमें Earn वाले Section में जाकर Surf Ads पर Click करना है।
- इसके बाद जो भी नया पेज खुले उसके पहले Box में Surfing for Satoshis सेलेक्ट करना है और दूसरे बॉक्स में rCaptcha चुनना है।
- फिर Captcha को Clear करके Submit कर देना है।
- यहां आपको Ad दिखाई देगा उसके नीचे Open का बटन दिखाई देगा, उसे दबा देना है।
- उसे दबाते ही एक नया पेज में ad चल जाएगा जो 15 सेकंड तक चलेगा।
- 15 सेकंड बाद आप AdBTC पर वापस आ जाएंगे और अगला Ad देखेंगे।
- हर Ad देखने को बदले आपको फ्री में बिटकॉइन मिलेंगे।
- इन Bitcoin को आप कैसे Withdraw करेंगे उसके लिए में आगे इस लेख में ही आपको बताऊंगा।
02. CointTiply – बिटकॉइन कमाने वाली वेबसाइट
दोस्तों CoinTiply भी बहुत पुरानी ऐसी वेबसाइट है जहां पर यूजर को छोटे-मोटे काम करने के बदले ही Bitcoin कमाने का मौका दिया जाता है ओर आप इन कमाए गए बिटकॉइन का अपने wallet में Withdraw भी कर सकते हैं।
यह वेबसाइट पिछले 5 सालों से crypto market में बनी हुई है इसलिए इसपर भरोसा करना तो बनता है, इसमें रजिस्टर करने से लेकर काम करने तक का पूरा प्रोसेस नीचे दिया है।
CoinTiply पर Account कैसे बनाएं
- जब यह वेबसाइट Open होगी उसमे अपना Email Address डाल कर Start Earning Now पर Click करना होगा।
- अब Sign Up वाला फॉर्म Open होगा इसमें अपना Name और Password डालकर Captcha क्लियर करना है और I Agree पर Tick करके Sign Up Now करना है।
- अब आपके Email पर Confirmation Mail जाएगा जिसमे एक Link होगा, उस लिंक पर Click करके Account को Verify करना है।
- बस इतना करते ही आपका CoinTiply का एकाउंट बन जायेगा।
CoinTiply वेबसाइट से बिटकॉइन कैसे कमाए
दोस्तों इस Website से Bitcoin कमाने के बहुत तरीके हैं जिनके बारे में अब हम बात करने वाले हैं।
- जैसे ही आप इसमें Login करोगे तो आप इसके Home Page पर जाओगे।
- Home Page पर ऊपर की तरफ Left Side में 3 Line दिखेंगी उसपर Click करना है।
- वहां Click करते ही New Menu दिखेगा, इसमें आपको Earn Coin पर जाना होगा।
- अब यहां आपको Bitcoin कमाने के 10 अलग-अलग तरीके दिखेंगे।
- इन सभी तरीकों में बस छोटे-छोटे Task हैं जिन्हें पूरा करने पर बिटकॉइन और other क्रिप्टो करेंसी मिलती है।
03. Satosi Hero से कमा सकते हैं बिटकॉइन
फ्रेंड्स! Satosi Hero भी इस मार्किट में 2017 से है, पहले इसका नाम Bitcoin Hero था जो अब बदल कर Satosi हीरो हो चुका है, आपको बताना चाहूंगा Satosi बिटकॉइन का ही एक हिस्सा होता है।
यह वेबसाइट जितनी पुरानी है लेकिन इसमें काम करना उतना ही आसान है। यह हमारी list में 3rd नंबर पर है लेकिन काम बहुत अच्छा करती है और फ्री में बिटकॉइन भी देती है।
Satosi Hero में रजिस्टर करने का तरीका
- पहले तो आपको इस की Website पर जाना होगा।
- Satosi Hero की Website ओपन होगी वहाँ अपना Email डालकर Sign Up करना होगा।
- फिर अपना पासवर्ड डालकर Done करना होगा।
- इतना करते ही ईमेल पर एक मेल जाएगा उसमे दिए गए लिंक पर क्लिक करके एकाउंट को वेरिफाई करना है।
- इन 4 स्टेप्स को करते ही आपका एकाउंट बन जायेगा।
Satosi Hero में बिटकॉइन कमाने का तरीका
- इसमें आपको हर 30 मिनट में एक Spin Wheel दिया जाता है, जिसे Spin करने पर आपको 3 से लेकर 250000 तक Satosi मिलती हैं।
- इससे आप गेम खेलकर Satosi Earn कर सकते हैं।
- सर्वे करके और Apps Install करके भी Satosi बिटकॉइन Earn कर सकते हैं।
04. Freebitco.in बिटकॉइन कमाने की Best Website
बात करें Freebitco.in की तो Bitcoin Kamane के मामले में यह अभी तक की सबसे पुरानी ओर Trusted वेबसाइटों में से नंबर One है, बेशक अपनी लिस्ट में हमने इसे 4th नंबर पर ही क्यों न रखा को।
साल 2014 से लगातार यह वेबसाइट काम कर रही है, इसमें Earn Bitcoin करने के बहुत से तरीके हैं लेकिन इसमें जो सबसे पहला तरीका है वही सबसे बढ़िया भी है।
Freebitco.in में अपनी ID कैसे बनाए
- यहां ID बनाने के लिए इनकी Website पर जाएँ
- Mobile के Browser में नया पेज खुलेगा, इसमें सबसे पहले Email फिर Password और Referrer में यह Code 3510643 डालें
- Note:- Referrer Code नहीं डालोगे तो free Bitcoin Bonus नही मिलेगा।
- अब यहां नीचे Capthcha दिया हुआ है इस पर Click करके Verify करके Sign Up पर Click कर दें।
- अंत मे आपको अपने एकाउंट को वेरीफाई करना होगा, उसके लिए आपके ईमेल पर एक मेल जाएगा freebitco की तरफ से।
- उसे Open करोगे तो Verify लिखा हुआ या फिर एक Link दिखेगा, उस पर Click करना है और आपका Account Veryfi हो जाएगा।
- ये सब काम step by step करने से आपकी ID Freebitco पर बन जाएगी।
Freebitco.in से फ्री में बिटकॉइन कैसे कमाए
- जब आप इसमें Login हो जाओगे तो Home Page पर ही आपको एक Roller दिखाई देगा।
- इस Roller के ऊपर एक Captcha दिखेगा, जैसे ही आप इस Capthcha को Solve करके ROLL वाला बटन दबाएंगे तो आपको 5 satosi से लेकर 500000 satosi तक कुछ भी फ्री में ही मिल जाएगा।
- ऐसा आप यहां आकर हर घंटे कर सकते हैं, यहां हर घंटे ही $200 तक फ्री में जीत सकते हैं।
- इसमें कुछ Dice Game भी दिए हैं जिन्हें खेलने पर और जीतने पर बहुत सारी Satosi मिलती है।
- लॉटरी की सिस्टम भी है जो हफ्ते में एक बार हर रविवार को खुलता है, इसमें लोग हर हफ्ते लाखो रुपये के बिटकॉइन जीतते हैं।
- इसके लिए आपको हर रोल पर 2 लॉटरी टिकेट फ्री मिलते हैं और ज्यादा के लिए आप खरीद भी सकते हो।
- इसमें आप रेफेरल के द्वारा भी एक अच्छी क्वांटिटी में बिटकॉइन कमा सकते हो।
05. Faucets Pay – बिटकॉइन कमाने की Ultimate वेबसाइट
आपको यकीन नही होगा दोस्तों, Faucet Pay Bitcoin Kamane का Hub है Ultimate Website है। में ऐसा क्यों कह रहा हूँ जब आप जानोगे तो यकीन मानिए हैरान रहने वाले हो आप।
चंद अल्फाज में इस कमाल की वेबसाइट के बारे में बताना लगभग ना मुमकिन सा है लेकिन फिर भी आपको कुछ ऐसे Points जरूर बताऊंगा जो इस वेबसाइट के Main Point हैं।
जैसा कि मैंने आपको बताया यह बिटकॉइन कमाने वाला Hub है, यहां बिटकॉइन कमाने के लिए इस अकेली वेबसाइट के अंदर ही हजारों अलग-अलग वेबसाइट मौजूद हैं।
जिन्हें चलाकर आप Earn Free Bitcoin in Hindi कर सकते हो और उन सभी वेबसाइटों का Payment आपको इसी वेबसाइट faucet hub पर ही मिलता है। कहें तो यह एक Bitcoin Wallet भी है।
Faucet Pay पर Register कैसे करें
- दोस्तों Faucet Pay पर Register करना है तो यहां Click करना होगा।
- Click करते ही एक New Page Open होगा इसमें आपको Sign Up करना होगा।
- इसमें सबसे पहले तो एक User Name चुनना होगा, फिर 2 बार Eamil और 2 बार Password डालकर इसके Term & Conditions को Accept करना होगा।
- उसके बात Captcha दिया है उसे Clear करके Sign Up वाला Button दबाना होगा।
- अब अपना Email खोलना होगा, उसमे एक वेरिफिकेशन Mail आया होगा वहां से Account को वेरीफाई कर लें।
- ये सब Steps को Follow करते हुए पूरा करते ही आप इसमें Successfully Registered हो जाओगे।
Faucet Pay से Bitcoin Kaise Kamaye
- इस वेबसाइट से bitcoin कैसे कमाना है चंद शब्दों में बताना मुश्किल है क्योंकि यहां हजारों ऐसे तरीके हैं जिनसे आप Bitcoin कमा पाओगे।
- जैसे ही आप इसमें Login करोगे तो Home Page खुलेगा, होम पेज के ऊपर की Side उल्टी तरफ आपको 3 Line दिखेंगी उसपर Click करें।
- अब यहाँ आप Earn पर Click करोगे तो आपको Faucet List दिखाई देगी उस पर ही Click करें।
- यहां आपको बहुत सारी Crypto Currency दिखेंगी जिन्हें आप कमा सकते हो लेकिन हमें सिर्फ Bitcoin पर ही Click करना है।
- अब जैसे ही आप पेज को नीचे की तरफ करोगे तो आपको ऐसे हजारों Faucet Website की List दिखेगी जिन्हें चलाकर आप बिटकॉइन कमा सकते हो।
- इन सभी वेबसाइट में जाकर आप काम करेंगे तो उसका Payment आपको सीधे ही Faucet Hub पर मिलेगा।
- Note:- ऊपर मैंने जितनी भी वेबसाइटों के बारे में बताया है उनका भी Payment आप Faucet Hub में ले सकते हैं।
- Earning करने के लिए यहां और भी बहुत सारे तरीके हैं जिनके बारे में आप Step by step देख सकते हैं। उसके लिए आपको फिर से Earn वाले Option पर जाना होगा।
Best 5 Bitcoin Kamane Wale Apps – Free Me Bitcoin Kaise Kamaye
दोस्तों! हमने top 5 वेबसाइटों के बारे में तो बता दिया अब हम आपको बताएंगे Best 5 Apps के बारे में। में आपको पहले ही बता दूं यहां में जितने भी Apps बताने वाला हूँ उन सभी को में खुद इस्तेमाल करता हूँ और Payment लेता हूँ।
इसलिए आपको परेशान होने की जरूरत नही है कि इन बिटकॉइन वाले ऐप्स से पेमेंट मिलेगा या नही, ये सभी Apps Trusted और Genuine हैं जो काम करवाते हैं तो पैसा भी देते हैं।
आपने ऐसे हजारों Apps देखें होंगे लेकिन जिनके बारे में आप आज जानने वाले हैं उनमें से कुछ के बारे में तो आपने बिल्कुल भी नही सुना होगा, ये सभी एप्स चलाने में बहुत आसान हैं और इनमें काम भी ज्यादा नही करना होता है।
तो दोस्तों अब जानते हैं ऐसे Best 5 Bitcoin Kamane Wale Apps के बारे में जिनका आप सब बेसब्री से इंतजार कर रहे हो।
01. CryptoTab Browser – Bitcoin Mine Karne Wala App
जैसा कि आप इसके नाम से ही अंदाजा लगा सकते हैं यह एक Bitcoin Mine Karne Wala App है या कहें तो Bitcoin Banane Wala App है जो आपके बिना कुछ किए ही आपको बिटकॉइन कमा कर देता है।
वैसे तो साल 2018 से यह इस मार्किट में है लेकिन Indian User को इसका पता थोड़ा देर से ही चला है। विदेशों में लगभग हर बिटकॉइन को चाहने वाले के Mobile Phone में यह Apps आपको जरूर मिलेगा।
क्योंकि विदेशों में ऐसे हजारों लोग हैं जिन्होंने सिर्फ इस अकेले App से ही लाखों रुपये के बिटकॉइन मुफ्त में ही कमाए हैं। इसमें रजिस्टर कैसे करना है और इसको चलाना कैसे हैं आइये समझ लेते हैं।
CryptoTab Browser को डाउनload कैसे करें
साथियों! यहां में आपको एक बात जरूर बताना चाहूंगा। इस App के 2 Version हैं जिसमे 1 फ्री है और 1 paid है। Free वाले में कमाई कम होती है लेकिन Paid वाले में कमाई ज्यादा होती है।
जो फ्री Version है वो Besic Level का है और जो Paid है वो Pro Level का है। इसमें एक बात आपको बताता हूँ जो Paid App है उसकी Fee ₹420 है लेकिन यह Lifetime के लिए है। यानी पैसा Sirf एक बार ही देना है।
अपनी जरूरत के हिसाब से आप दोनों में से कोई से भी App Use कर सकते हो, यहां में दोनों ही Use करने बताऊंगा। मेरी Recommendation के हिसाब से आपको Paid App चलाना चाहिए क्योंकि फी सिर्फ एक ही बार देनी है लेकिन कमाई जिंदगी भर तक ज्यादा होगी।
Free CryptoTab Browser Lite
- अब आपका Google Play App ओपन हो जाएगा, इसमें आपको CryptoTab Lite लिखना है और Search करना है।
- आपको Crypto Tab ब्राउज़र का Lite App दिखेगा उसे Install कर लें।
- फिर CryptoTab VPN लिखकर सर्च करें और उसे भी Install कर लें।
- Note:- Lite वाला App फ्री है इसलिए इसके साथ CryptoTab का VPN App जरूर Install करना होगा, तभी आप फ्री में चला पाओगे।
- दोनों को ओपन करके के बाद Same Gmail ID से Login कर लेना है।
Paid CryptoTab Browser Pro
- सबसे पहले तो इस Link को open करेंगे तो एक New पेज आपके Browser में Open होगा।
- फिर Get it on Google करोगे तो CryptoTab Browser Max को install करने को बोलेगा उसे Install कर लें और उसमें Sign Up भी कर लें।
- अब Play Store में जाकर CryptoTab Browser Pro लिखकर Search करे और Install बटन दबा दें।
- अब यहां आपसे Payment मांगेगा तो आप अपने Debit Card Credit Card या UPI ID के द्वारा Payment कर दें।
- आप चाहें तो Phone Pe या Paytm से इतने रुपये का Play Store Voucher खरीदकर भी Payment कर सकते हैं।
- Payment पूरा होते ही यह Install हो जाएगा।
- इसको Open करके उसी Email ID से लोगिन कर लें और जिससे आपने CryptoTab Browser Max में लोगिन किया था और MAX को Uninstall कर दें, अब इसकी कोई जरूरत नही है।
CryptoTab Browser से बिटकॉइन कैसे Mine करें
- इस App को जैसे ही आप Open करोगे तो Home Page खुलेगा, यहां आपको नीचे की तरफ C बना हुआ देखेगा उस को दबाएं।
- फिर CryptoTab Dashboard पर Click करे।
- अब यहां आपको Turn On वाला बटन दिखाई देगा उसे दबाइयें ओर Captcha को Solve करिए।
- इतना करते ही आपका Bitcoin Mine होना शुरू हो जाएगा।
- जो Lite App है उसमें 2 घंटे का Time मिलेगा Mining का ओर Power 1000 H/s मिलेगी।
- वही जो Pro App है उसमें 3 घंटे के Mining Time के साथ 1500 H/s की Power मिलेगी, यानी लगभग Double.
- जब भी आपके खाते में 1000 satosi पूरे हो जाएंगे तो जिस wallet में चाहें आप इनको Withdraw कर सकते हैं
02. Legion Network – Bitcoin Kamane Wala App
बिटकॉइन कमाने के मामले में यह बिल्कुल नया App है जो इसी साल जनवरी 2022 को ही Launch हुआ है। दोस्तों चूंकि यह App अभी नया है तो इस App में अभी Giveaway चल रहा है जो लोगो को फ्री में ही कुछ कॉइन दे रहा है।
आपको बताना चाहूंगा यह App लोगों को फ्री में ही $5 के coin यानी लगभग फ्री में ही ₹350 रुपये दे रहा है। जो लोग खोजते रहते हैं free bitcoin kaise kamaye in hindi तो यह उनके लिए ही है।
यदि आप इस App में मन से काम करते हो तो आप हर दिन $100 भी इस App से कमा सकते हो, शायद आपको यकीन नही होगा लेकिन अभी इसमें ऐसा ही ऑफर चल रहा है क्योंकि यह अभी नया App है।
Legion Network App कैसे Install करें
- ये करना बहुत आसान है इस लिंक पर जैसे ही आप Click करेंगे तो एक नया पेज खुल जायेगा।
- इस पेज में Get it on Google Play को दबाना है और इसे Install कर लेना है।
- इसमें ID बनाते समय याद रखें यह रेफरेर कोड जरूर डालें (DYdf4pXPvXUF)
- यदि आप रेफर कोड नही डालोगे तो फ्री में $5 नही मिलेंगे।
- सबसे पहले रेफेरल कोड फिर ईमेल ओर फिर पासवर्ड डालकर इसमें id बना लें।
Legion Network App से लाखों रुपये के Bitcoin कैसे कमाए
- जैसे ही आप रेफेरल कोड डालकर इसमें ID बना लोगे तो आपको $5 मिल जाएंगे, लेकिन यही से असली खेल शुरू होता है दोस्तों।
- यहां आपको बताना चाहूंगा आप जितने भी लोगों को रेफेर करोगे तो हर एक के बदले आपको ₹$5 की कमाई होगी।
- यदि आपने एक दिन में सिर्फ 10 लोगों को भी Refer किया तो कमाई $50 होगी यानी ₹3500 एक ही दिन में।
- इतना ही नही आप इसमें फ्री में गेम खेलकर भी कॉइन कमा सकते हो और जब आपका रेफेरल किया हुआ user गेम खेलेगा तो आपको भी कमाई होगी।
- अभी ये App नई है आने वाले समय मे ऐसे हजारों तरीके इस App में आपको देखने को मिलेंगे।
03. Carrot App – News पढ़कर कमाओ बिटकॉइन
इसका नाम बेशक आपको Funny लग रहा होगा लेकिन Carrot App को Funny समझने की गलती बिल्कुल भी ना करना। bitcoin kaise earn kare hindi सर्च करने वाले लोगों के लिए यह एक आसान विकल्प है।
दोस्तों! यह एक ऐसा बेहतरीन ओर कमाल का एप है जो लोगों को सिर्फ न्यूज़ पढ़ने के बदले ही बिटकॉइन देता है जिन्हें आप आसानी से अपने किसी भी तरह के Bitcoin Wallet में जब चाहे Withdraw भी कर सकते हैं
यह App पुराने Apps में आता है, विदेशों में ऐसे लाखों लोग हैं जो रोज के सिर्फ 15 से 20 मिनट इस एप पर न्यूज़ पड़ते हैं और साथ मे Bitcoin भी Kamate हैं। भारत मे इस तरह के Apps के बारे में लोग कम ही जानते हैं इसलिए में आपका भाई Shahjad Mohammad आपको बता रहा हूँ।
Carrot News App को डाउनL0ad कैसे करें
- वैसे तो यह App Play Store पर ही मिलेगा लेकिन यह आपको वहां पर Search करने पर मिलेगा नही।
- उसके लिए आपको इनकी Official वेबसाइट earncarrot.com पर जाना होगा।
- जब यह वेबसाइट Open हो जाएगी तब आपको Get it on Google Play लिखा हुआ एक बटन दिखेगा।
- जैसे ही आप उस बटन को दबाएंगे तो आप सीधे ही प्ले स्टोर पर पहुंच जाएंगे।
- फिर आप वहां से इसे प्राप्त कर सकते हैं।
Carrot App में न्यूज पढ़कर बिटकॉइन कैसे कमाये
- जब आप अपने एंड्राइड फोन या iPhone में इसको Inatall करके Open करोगे।
- तो सबसे पहले आपको इसमें अपने ईमेल ओर पासवर्ड के साथ रजिस्टर करना होगा।
- जब यह App Open होगा तो इसके Home Page को थोड़ा नीचे करने पर आपको बहुत सारी News दिखाई देंगी जो English Language में होंगी।
- आपको इनमें से किसी भी News को Open करके 15 सेकंड रुकना होगा।
- 15 सेकंड बाद ऊपर की तरफ आपको Done का बटन दिखेगा इसे दबाना होगा।
- इतना करते ही 2 सेकंड में आपको 5 Satosi मिल जाएंगे।
- हर News को Open करने के बदले 5 Satosi मिलते हैं।
- जब आपके खाते में 2500 Satosi हो जाएंगे तब आपको इनको Withdraw कर पाएंगे।
04. TV TWO App – वीडियो देखकर कमाओ बिटकॉइन
दोस्तों आप अपने खाली Time में Youtube या किसी भी और Social Network पर वीडियो जरूर देखते होंगे, लेकिन कैसा हो यदि आपको हर एक वीडियो देखने के बदले बिटकॉइन मिलें।
अब ऐसा पॉसिबल है दोस्तों! TV Two App वीडियो देखक कर बिटकॉइन कमाने वाला ऐप है, इसमें लोग अपने फालतू समय मे आकर कुछ वीडियो देखते हैं और बस उनकी कमाई होना शुरू हो जाती है।
आपकी जानकारी के लिए बात दु यह भी एक विदेशी ही एप्लिकेशन है और यह साल 2017 से प्ले स्टोर पर मौजूद है। साल 2017 से ही लोग इस Application पर वीडियो देखकर पैसे कमा रहे हैं।
TV Two App Se Bitcoin Kamane Ka Tarika
- देखो दोस्तों सबसे पहले तो आपको Google के Play Store पर TV Two लिखकर इस App को Search करके अपने Mobile में Install करना होगा।
- इसमें रजिस्टर करना बहुत आसान है इसलिए आपको इसमें अपना Account भी बनाना होगा।
- इस App में जब आप Login कर लोगे तो इसके Home Screen पर ही आपको हजारों तरह की अलग-अलग वीडियो मिलेंगी।
- इसमें जितनी ज्यादा देर तक आप Video Watch करोगे उतनी ही ज्यादा आप बिटकॉइन और दूसरी क्रिप्टो करेंसी कमा पाएंगे।
- वीडियो देखने के बदले में आपको कुछ कॉइन मिलते हैं जब यह कॉइन 1 लाख हो जाएं तो आप Withdraw कर लें।
05. Odysee App में वीडियो अपलोड करके कमाए बिटकॉइन
आपने वीडियो देखकर बिटकॉइन कमाने वाले एप के बारे में तो जान लिया अब यहां में आपको बताऊंगा वीडियो अपलोड करके बिटकॉइन कमाने वाला ऐप के बारे में जोकि देखने मे बिल्कुल Youtube की तरह लगता है और जो बिल्कुल फ्री है।
दोस्तों यहां में बात कर रहा हूँ LBRY App के बारे में, क्रिप्टो की दुनिया में Youtube की कमी को दूर करने के लिए इस एप को साल 2017 में लोगों के सामने लाया गया लेकिन साल 2020 में यह Platform क्रिप्टो मार्किट में बहुत ही ज्यादा फेमस हो गया।
क्योंकि अभी तक भी वीडियो अपलोड करके बिटकॉइन कमाने वाला इतना बड़ा कोई प्लेटफार्म नही बना है। यहां में आपको बता दूं इस ऐप पर जो लोग लगातार वीडियो डालते हैं वह यहां से महीने के 30 हजार से 15 लाख रुपये तक के बिटकॉइन कमाते हैं।
Odysee में Account कैसे बनाए और इसे डाउनL0ad कैसे करें
- दोस्तों Odysee में रजिस्टर करने के लिए जब आप इस Link पर Click करेंगे तो आपके Browser में एक पेज Open होगा।
- वहां आपको Create Account पर Click करना होगा।
- अब यहां आपको अपना ईमेल ओर Password डालना होगा फिर Sign Up वाला बटन दबाना होगा।
- आपने जो भी Email दिया है उस पर एक Mail जाएगा, उसमे एक Link होगा उस लिंक पर क्लिक करते ही आपका एकाउंट रजिस्टर हो जाएगा।
- अंत मे आपको यह वेरिफाई करना होगा कहीं आप कोई रोबोट तो नही हो, मुझे पता है यह थोड़ा Funny है लेकिन इस वेबसाइट और App के यही Terms and Conditions हैं।
- इसके लिए आपको अपने क्रेडिट कार्ड की Details देनी पड़ेंगी, जिसमे आपको $1 की फी देनी होगी। लेकिन घबराए नही यह एकदम Secure है और इसमें कोई भी Froud वाला काम नही है।
- अगर आप अपने Credit Card की Details नही देना चाहते हैं तो वहीं पर इनके Discord Group का Link दिया गया होगा।
- आप उस Group को ज्वाइन करने के बाद इनके Admin से बात करके खुद को वेरिफाई कर सकते हैं।
- इसके App को प्राप्त करने के लिए आपको Play Store पर LBRY लिखकर Search करना होगा क्योंकि इनकी वेबसाइट का Odysee और मोबाइल एप्प का नाम LBRY है।
- आप इसे Install करने के बाद Login कर सकते है।
Odysee App में Video Upload करके Bitcoin Kaise Kamaye
- आपका account verify होने के बाद आप इसमें वीडियो upload करेंगे।
- आपकी Video पर जितने ज्यादा Views आएंगे तो आपको उतने ज्यादा ही LBRY Token मिलेंगे।
- इन Token को आप जब चाहें Bittrex Exchange के जरिये बिटकॉइन में बदल सकते हैं।
- यदि आप इसमें कोई वीडियो देखते हैं तो उसके बदले में भी आपको LBRY Token मिलते हैं।
- और यदि आप किसी को रेफरेर करते हैं तो इसके बदले में भी आपको LBRY टोकन रिसीव होंगे जिन्हें आप Bitcoin में जब चाहें Convert कर पाएंगे।
FAQ on फ्री में बिटकॉइन कैसे कमाए
बिटकॉइन कैसे कमाया जाता है?
वेबसाइटों के माध्यम से कुछ ऐप्स के द्वारा और क्रिप्टो ट्रेडिंग करके बिटकॉइन कमाया जाता है।
किस ऐप से फ्री में बिटकॉइन कमाया जा सकता है?
फ्री में बिटकॉइन कमाने के लिए आप Crypto Tab Browser या फिर Carrot News App का इस्तेमाल कर सकते हैं।
फ्री में बिटकॉइन कमाने वाली वेबसाइट कौन सी है?
दोस्तों फ्री में बिटकॉइन कमाने वाली वेबसाइटों में सबसे पहले नंबर पर Faucet Pay है और दूसरे नंबर पर Freebitco. in है।
बिटकॉइन का भविष्य 2022 में क्या होगा?
इसका जवाब बहुत आसान सा है। 1 फवरी 2022 में सरकार ने बिटकॉइन की ट्रेडिंग पर 30% का Tax लगाया और इसे रेगुलेट कर दिया। चूंकि अब बिटकॉइन इंडिया में लीगल है तो इसका भविष्य भी इंडिया में 2022 में एकदम चमकदार होगा।
Conclusion – आज की सीख
दोस्तों! आज के इस लेख में बहुत ही सिंपल तरीके में हमने फ्री में बिटकॉइन कैसे कमाए के 10 अलग-अलग तरीके आपको बताए, जिनमे 5 बिटकॉइन कमाने वाली वेबसाइट और 5 Bitcoin Kamane Wale Apps शामिल हैं।
दोस्तों जिस को भी Bitcoin के बारे में पता चलता है तो वह इसको खरीदना जरूर चाहता है लेकिन हर किसी के पास इतना पैसा नही होता है कि वह बिटकॉइन में निवेश कर सके।
ऐसे में आपको जरूरत है Free Me Bitcoin Kamane Wala इस Article की जिसे पढ़ने के बाद आप फ्री में ही जितने रुपये के चाहो बिटकॉइन कमा पाओगे, इसलिए दोस्तों इस Article को अपने दोस्तों और चाहने वालों के साथ व्हाट्सएप्प फेसबुक पर जरूर शेयर करें।
बहुत ही बढ़िया तरीके हैं ये सभी 👍
Thanks नाजरीन जी