Topic:- गांव में बिजनेस करने का तरीका
गांव में बिजनेस करने का तरीका आपने बहुत बार ढूंढा होगा। लेकिन गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है, यह आपको नही पता होगा। गांव में पैसे कमाने के तरीके तो बहुत हैं। लेकिन आज जो पैसा कमाने का आईडिया में आपको बताने वाला हूँ, वह गांव में पैसे कमाने का आसान तरीका है।
अधिकतर गांव के लोग शहर में जाकर पैसा कमाने का तरीका ढूंढते हैं, वह सोंचते हैं सिर्फ शहर में ही सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस है। लेकिन ऐसा नही है, मेरे पास गांव में चलने वाला बिजनेस की पूरी लिस्ट है। गांव में करने लायक बिजनेस के ऐसे-ऐसे तरीके हैं जिन्हें करके आप आसानी से रोज 2000 रुपये तक कमा सकते हैं।
कोरोना काल के बाद हर एक नोजवान घर पर ही निराश बैठा है। ना जाने कितने लोगों के बिजनेस बंद हुए हैं और ना जाने कितने लोगों को नौकरी से निकाला गया। शहर के लोगों ने तो फिर भी किसी तरह गुजारा कर लिया, लेकिन गाँव के लोग पैसा कैसे कमाए यही सोंचते हैं।
लेकिन आप निराश ना हो, अब भी गांव में पैसे कमाने के तरीके बचे हैं जिनकी मदद से आप गांव में रहकर ही पैसे कमा सकते हैं। उसके लिए आपको पूरा लेख पड़ना होगा।
यह भी पढ़ें:-
Table of Contents
जानें गांव में बिजनेस करने का तरीका व गांव में पैसे कमाने के तरीके के बारे में
दोस्तों, आज में इस लेख की मदद से गांव में पैसे कमाने के 10 तरीके बताऊंगा। ये सभी तरीके अपने आप मे पैसे कमाने के आसान तरीके हैं जोकि आपको गांव में रहकर बिजनेस करने में मदद करेंगे। आगे हम बात करेंगे सबसे ज्यादा पैसा किस काम में है ओर गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस कौन-कौन से हैं। हमारे द्वारा बताया गया गांव में बिजनेस करने का तरीका, आपको पैसे कमाने में मदद करेगा।
यह भी पढ़ें:-
जब बात गांव का बिजनेस के बारे में होती है तो हर व्यक्ति चाहता है काम आसान होना चाहिए। जिससे कि वह कम मेहनत में ज्यादा पैसा कमा सकें। इसी बात को ध्यान में रखते हुए, में लेकर आया हूँ गांव का ऐसा आसान बिजनेस। जिसमे आप एक ही जगह 5 अलग-अलग काम कर सकते हैं ओर बैठे-बैठे ही पैसा कमा सकते हैं। उनकी लिस्ट नीचे दी हुई है जोकि कुछ इस तरह है।
- मोबाइल रिचार्ज
- मोबाइल रिपेयरिंग
- पुराने मोबाइल खरीदना व बेचना
- फोटो कॉपी
- फोटोग्राफी
मोबाइल रिचार्ज – गांव में बिजनेस करने का तरीका
आप मोबाइल रिचार्ज का काम कर सकते हैं। चूंकि गांव में हर कंपनी का सिम रिचार्ज बहुत कम जगह मिलता है, तो गांव के लोग अक्सर रिचार्ज करवाने शहर आते हैं। आप तकरीबन सभी कंपनी के रिचार्ज रखकर ये काम कर सकते हैं। जिससे कोई भी ग्राहक वापस नही जाए।
मोबाइल रिपेयरिंग – गांव में बिजनेस करने का तरीका
छोटे मोटे काम तो गांव में ही हो जाते हैं, लेकिन जब मोबाइल में बड़ी कमी होती है तो उसे रिपेयर कराने के लिए लोग शहर में ही जाते हैं। आप किसी institute में मोबाइल रिपेयरिंग का अच्छा सा कोर्स करें। उसके बाद मोबाइल रिपेयरिंग की ऐसी दुकान करें, जहां हर तरह की कमी सही होती है। ऐसी दुकान करने से ग्राहक वापस नही जाएगा, साथ मे आस-पास के गांव वाले भी आपकी दुकान पर ही आएंगे। है ना पैसे कमाने का सबसे बढ़िया तरीका।
पुराने मोबाइल खरीदना व बेचना – गांव में बिजनेस करने का तरीका
हर दिन बाजार में अलग-अलग कंपनी के नए-नए मोबाइल फोन आते हैं। ऐसे में मोबाइल के सौकीन अक्सर जल्दी-जल्दी पुराना मोबाइल बदलते रहते हैं। इनमे से कुछ अपने पुराने मोबाइल को बेचकर नया मोबाइल खरीदते हैं, तो कुछ पुराना बेचकर पुराना ही खरीदते हैं। अब आप यहां उन लोगों से कम कीमत में पुराना मोबाइल खरीदें ओर उसको दाम बढ़ा कर बेच सकते हैं।
लाट में इकट्ठे मोबाइल लेने के लिए आप Flipkart ओर Amazon कंपनी से संपर्क कर सकते हैं। ये कंपनियां एक साथ हजारों पुराने मोबाइल बेचती हैं। या फिर आप दिल्ली में जाकर पुराने मोबाइल की पूरी लाट खरीद सकते हैं। ये है मोबाइल से पैसे कमाने का तरीका। अब आप भी मोबाइल से पैसे कमा सकते हैं।
फोटो कॉपी – गांव में बिजनेस करने का तरीका
मोबाइल रिचार्ज ओर मोबाइल रिपेयरिंग के साथ आप फोटोकॉपी मशीन भी लगा सकते हैं। गांव में फोटो कॉपी की सुविधा बहुत कम होती है। फोटो कॉपी पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है।
फोटोग्राफी – गांव में बिजनेस करने का तरीका
एक अच्छा सा DSLR कैमरा रखकर आप गांव में फोटोग्राफी भी कर सकते हैं। माना यह काम पुराना हो चुका है, लेकिन पासपोर्ट साइज फोटो निकलवाने के लिए लोग अब भी फोटोग्राफर के पास ही जाते हैं। वैसे भी इस काम को आप बाकी के 4 कामों के साथ एक ही दुकान में कर सकते हैं ओर कम पैसे में एक अच्छा बिजनेस कर सकते हैं।
इसमें आपको सिर्फ एक प्रिंटर बाजार से खरीदना होगा। जिसके बाद आप खींचे हुए फोटो साइज के हिसाब से प्रिंटर से निकाल सकते हैं। तो दोस्तों आप ही बताओ, कैसे लगा हमारे द्वारा बताया गया गांव का बिजनेस। है ना यह गांव में पैसे कमाने का आसान तरीका।
ये भी पढ़ें:-
गांव में पैसे कैसे कमाए
गांव के लोगों की एक बड़ी समस्या यह भी है कि गांव में पैसे कैसे कमाए। लेकिन उनको मालूम नही होता गांव में पैसे कमाने के तरीके क्या-क्या हैं। वैसे तो गांव में पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं, लेकिन यहां में आपको तीन तरीके बताने वाला हूँ। इन तीनों तरीकों को आप एक साथ कर सकते हैं।
- कंप्यूटर सेंटर
- जन सेवा केंद्र
- साइबर कैफे
कंप्यूटर सेंटर खोलकर गांव में पैसे कैसे कमाए
कंप्यूटर सेंटर खोलकर आप गांव के बच्चों को कोचिंग दे सकते हैं। टेली सीखनी हो या टाइपिंग सीखनी हो, या चाहे कंप्यूटर का बेसिक सीखना हो। गांव के लोग अक्सर शहर में कोचिंग के लिए जाते हैं। यदि आपके पास कंप्यूटर से रिलेटेड कोई हुनर है तो आप गांव के लोगों को सीखा कर पैसे कमा सकते हैं।
जन सेवा केंद्र खोलकर गांव में पैसे कैसे कमाए
आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, जाती प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, मूल निवास आदि, ऐसे बहुत से काम करवाने लोग शहर की तरफ ही जाते हैं। क्योंकि यह सुविधा गांवों में ना के बराबर ही होती है। ऐसे में आप गांव में जन सेवा केंद्र खोलकर सबसे ज्यादा पैसा बहुत ही आसानी से कमा सकते हैं।
साइबर कैफे खोलकर गांव में पैसे कैसे कमाए
गांव में आज भी कीपैड वाले मोबाइल की संख्या एंड्राइड मोबाइल से ज्यादा है। कुछ गांव तो ऐसे हैं जिनमे कुछ ही स्मार्ट फोन मौजूद हैं। अब आप यहां साइबर कैफे खोलकर लोगों को प्रति घंटा के चार्ज से लैपटॉप या कंप्यूटर पर नेट चलवा कर पैसे कमा सकते हैं।
आपको बताना चाहूंगा अधिकतर गांव में नेटवर्क की दिक्कत रहती है, जिस वजह से लोग इंटरनेट का मजा नही ले पाते। इसके लिए आपको एक अच्छी कंपनी का wifi कनेक्शन लेने होगा। बस आपका काम हो जाएगा। तो दोस्तों अब तो आप समझ ही गए होंगे कि गांव में पैसे कैसे कमाए।
गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस
चूंकि आज भी गांव में बिजली की समस्या सबसे ज्यादा रहती है। इसलिए इस बात को ध्यान में रखते हुए, में आपको बताने वाला हूँ गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस। में यहां आपको दो अलग-अलग बिजनेस बताने वाला हूँ, जिसे आप एक ही जगह या एक ही दुकान में कर सकते हैं। इसमें पहले बिजनेस का नाम है सोलर पैनल का बिजनेस, और दूसरे बिजनेस का नाम है इन्वर्टर बेटरा का बिजनेस।
सोलर पैनल का बिजनेस
सोलर पैनल का बिजनेस गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस हो सकता है। आप ही सोंचिये गांव में बिजली की समस्या अभी तक हल नही हुई है। आज भी गांव में एक निर्धारित समय के अनुसार ही बिजली की सप्लाई होती है। ऐसे में आप गांव में रहकर सोलर पैनल के बिजनेस से दिन का बढ़िया पैसा कमा सकते हैं।
इन्वर्टर बेटरा का बिजनेस
सोलर पैनल थोड़ा महंगा पड़ता है, ऐसे में आप इन्वर्टर बेटरे का बिजनेस कर सकते हैं। गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस की लिस्ट में आप इसको ऐड कर सकते हैं, क्योंकि लाईट की जरूरत हर इंसान को होती है। एक ओर कमाल की बात, आप इन दोनों बिजनेस को गांव में एक ही जगह रहकर कर सकते हैं।
हमारा अगला village business ideas in hindi नया नही है। लेकिन इस काम को तरीके से करें तो, पैसे कमाने के मामले में इसका कोई मुकाबला नही है। जो लोग कहते हैं गांव में पैसे कमाने के तरीके बताओ, यह उनके लिए एक खास तरीका है। हम जिस बिजनेस की बात कर रहे हैं, उसका नाम है कपड़ों का बिजनेस। आप नीचे पढ़ें ओर जाने कपड़ों के इस बिजनेस को किस तरह करना है, जिससे कि आप ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सकें।
गांव में बिजनेस करने का तरीका – TIPS
ऊपर मैंने कुछ जरूरी सवालों के जवाब दिए हैं। अब यहां नीचे बिजनेस को लेकर कुछ जरूरी टिप्स दूंगा, जिन्हें पढ़कर आपको बिजनेस में घाटा नही होगा। जो जल्दी पैसा कमाने में आपके बहुत काम आएंगे।
- दुकान या बिजनेस गांव के बीचों बीच करना है।
- बिजनेस ऐसे गांव में करें, जिसके आस-पास ओर भी गांव हो।
- देखें उस जगह उस काम की दुकान पहले से मौजूद तो नही है।
- गांव की आबादी देखें कितनी है, ज्यादा आबादी वाले गांव में ही बिजनेस करें।
- आने-जाने वाला रास्ता देखें, किस रास्ते पर लोगों का सबसे ज्यादा आना-जाना होता है।
- दुकान को एक बढ़िया ओर यूनिक लुक दें, देखने मे दुकान जितनी बढ़िया लगेगी उतने ही लोग आएंगे।
- कितना पैसा लगेगा ओर प्रॉफिट कितना होगा। इन सब का हिसाब पहले ही लगा लें।
- गांव में ओर आस-पास के गांव में अपने नए बिजनेस ओर दुकान का प्रचार जरूर कराएं।
- लोगों के साथ प्यार ओर नरमी से पेश आएं।
- जो भी बिजनेस या काम करें, उसको लगन ओर मन से करें।
- जिस भी काम को करें, उसे समय दें ओर विश्वास रखकर करें।
FAQ – गांव में बिजनेस करने का तरीका
बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए?
बिना पैसे के पैसे कमाना है तो आप Youtube, Facebook पर वीडियो Upload करके पैसे कमा सकते हैं। यह बिल्कुल फ्री है।
सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस कौन सा है?
इनमे सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस सोलर पैनल ओर इन्वर्टर बैट्री का है। इस बिजनेस में आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
पैसा कमाने का आसान तरीका क्या है?
पैसा कमाने का आसान तरीका है पुराने मोबाइल की लेवा बेची, फ़ोटो कॉपी, मोबाइल रिचार्ज करने का है।
गांव में व्यवसाय करने के तरीके क्या हैं?
गांव में व्यवसाय करने तरीके हमने 10 अलग-अलग हैडिंग्स में बताए हैं, जिन्हें पढ़कर आप अपनी जरूरत ओर हुनर के हिसाब से कर सकते हैं।
पैसा कमाने के लिए क्या करना चाहिए?
पैसा कमाने के लिए हमारे द्वारा बताए गए इन 10 बिजनेस आईडिया में से कुछ भी कर सकते हैं। सभी मे आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
आज आपने क्या सीखा – Conclusion
फ्रेंड्स, मुजे उम्मीद है आज के हमारे लेख गांव में बिजनेस करने का तरीका से आपको बहुत की Knowledge मिली होगी। इस से Related किसी भी तरह के Question या Suggestions के लिए नीचे Comments करना न भूलें या आप हमसे यहाँ Contact भी कर सकते हैं। एक और बात, आपके जितने भी गांव के यार-दोस्त, रिस्तेदार हैं। उनके साथ यह पोस्ट जरूर शेयर करें, हो सकता है किसी को पैसे कमाने का बिजनेस मिल जाए और उसका भला हो जाए।