[ Most Popular ] Game Chupane Wala App 2022 | ऐप छुपाने वाला ऐप

4.9/5 - (8 votes)

नमस्कार दोस्तों! अगर आप भी अपने मोबाइल में Game Chupane Wala App इस्तेमाल करना चाहते हैं या फिर इसके बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आज का ये आर्टिकल आपके लिए बहुत ही ज्यादा यूजफुल रहेगा।

दोस्तों ऐसे कई सारे गेम मौजूद है जिसे खेलने के लिए लोग बहुत ज्यादा समय देते हैं और आजकल के बच्चे जो कि सिर्फ खुद ही गेम खेलना चाहते हैं किसी और को Game खेलने नहीं देता है लेकिन जब वह किसी अपने दोस्त से मिलते हैं या फिर कहीं अपने रिश्तेदार के घर जाते हैं।

यह भी पढ़ें

तब वहां पर ना चाहते हुए भी आपको अपना मोबाइल देना पड़ता है और दूसरे लोग आपके मोबाइल मैं गेम खेलते हैं कई सारे Activites करते हैं जिससे आपका Privacy तो खतरा में होता ही है और इसी के साथ आपको यह बिल्कुल पसंद नहीं आता कि आपका मोबाइल आपके अलावा और कोई इस्तेमाल करें।

इसलिए गूगल पर न जाने कितनी बार लोग गेम छुपाने वाला ऐप इस्तेमाल कैसे करें या फिर App Chupane Wala App Use कैसे करें इसके बारे में जगह-जगह ढूंढते रहते हैं लेकिन उनको सटीक जवाब नहीं मिलता लेकिन आज मैं आपको कुछ ऐसे एप्लीकेशन के बारे में बताऊंगा।

जिसकी मदद से आप सिर्फ गेम ही नहीं बल्कि कई सारे एप्लीकेशन को भी आप Hide कर पाएंगे और आपके अलावा आपके मोबाइल में किसी भी तरह का एप्लीकेशन या फिर Game को कोई और दूसरा नहीं चला पाएगा।

यह भी पढ़ें

App या Game Chupane Wala App

आज के समय में इंटरनेट पर न जाने कितने सारे game chupane ka app मौजूद है जिसका इस्तेमाल करके आप किसी भी तरह का एप्लीकेशन या फिर गेम लॉक करके उसे छुपा सकते हैं लेकिन उन सब में से कौन सा एप्लीकेशन सही से काम करता है इसके बारे में जानकारी होनी बहुत जरूरी है।

इसलिए बहुत ढूंढने के बाद आज मैं आपके सामने कुछ ऐसे app chupane wala app लेकर आया हूं जिसका इस्तेमाल आप किसी भी स्मार्टफोन में बहुत ही आसानी से कर सकते हैं और उसका इस्तेमाल करके आप गेम लॉक या फिर किसी भी तरह के ऐप को छुपा सकते हैं।

यह भी पढ़ें

मैं आपको आज Step by Step बताने वाला हूं कि यह एप्लीकेशन को कैसे इस्तेमाल करना है और किस तरह से अपनी Games, Photos और Videos को इन एप्लीकेशन की मदद से छुपाना है तो आई दोस्तों जानते हैं।

01. Apps Ko Chupane Wala बेहतरीन Calculator Lock App

Apps Ko Chupane Wala बेहतरीन Calculator Lock App

इस कैलकुलेटर लॉक एप्लीकेशन की मदद से आप बहुत ही आसानी से अपनी Game को अपने फोटोस को और वीडियोस को Hide कर सकते हैं।

वैसे तो बहुत से कैलकुलेटर एप्स हैं लेकिन यह केलकुलेटर एप उन सब मे सबसे ज्यादा कमाल का एप्पलीकेशन है।

यह एप्लीकेशन आपको बहुत ही आसानी से गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगी वहां से आप इस एप्लीकेशन को Use कर सकते हैं आइए इसे कैसे इस्तेलाम करना है इसके बारे में जानते हैं।

  • दोस्तों सबसे पहले आपको इस एप्लीकेशन को Open करना है।
  • इसके बाद आपको 4 Digit का Pin लगाना है। यह पिन बहुत जरूरी है क्योंकि इस पिन को बिना लगाए आप किसी भी तरह का एप्पलीकेशन को Hide नहीं कर पाएंगे।
  • जैसे ही आप 4 अंकों का पिन सेट कर लेंगे इसके बाद अब का एप्लीकेशन खुल जाएगा और आप सीधा इस एप्लीकेशन के होम पेज पर चले जाएंगे।
  • इसके बाद आपको उन App को Hide करना है जिन एप्लीकेशन को आपको अपने Home Page Screen से छिपाना है।
  • इसके आइकन में आपको एक शब्द देखने को मिलेगा जो कि “Dual”होगा इसका मतलब यह है कि आपके फोन में अभी के समय में इस ऐप के दो कॉपी मौजूद है।
  • इसके बाद आप अपने Main Menu से किसी भी ऐप को हटाना चाहते हैं वहां से हटा दें।
  • जैसे ही यह सेटिंग कर देंगे इसके बाद आपके मोबाइल होम पेज पर वह ऐप नहीं दिखाई देगा।
  • इसके बाद आप केलकुलेटर लॉक एप्लीकेशन के होम पेज पर फिर से जाएं अगर आपको उस एप्लीकेशन को चलाना है तब आप केलकुलेटर लॉक एप्लीकेशन के अंदर जाकर उस एप्लीकेशन को चला सकते हैं।

02. Parallel Space से किसी भी App को तुरंत Hide करें

Parallel Space से किसी भी App को तुरंत Hide करें

दोस्तों अगर आपको किसी भी एप्लीकेशन को छुपाना हो तो Parallel Space एप्लीकेशन आपके लिए बहुत ही जबरदस्त साबित होने वाला है क्योंकि इस एप्लीकेशन को मैं भी इस्तेलाम करता हूं और यह एप्लीकेशन बहुत ही अच्छे से काम करते हैं।

जो लोग गेम को कैसे छुपाते हैं ये ढूढ़ते रहते हैं यह Application उनके लिए बहुत ही कमाल की होने वाली है, इस एप्लीकेशन की मदद से आप किसी भी एप्लीकेशन को दो हिस्सों में बांट सकते हैं।

इस में से पहला को आप हटाकर दूसरे एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं और उसके बारे में आपके अलावा और किसी को भी पता नहीं चलेगा तो आइए इसे कैसे इस्तेमाल करना है इसके बारे में जानते हैं।

  • दोस्तों सबसे पहले आप इस एप्लीकेशन को ओपन करेंगे।
  • इसके बाद आपको आपको एक बहुत ही जरूरी अनुमति देनी होगी यहां पर आप Allow के ऑप्शन पर क्लिक कर देंगे।
  • इसके बाद दोस्तों आपको प्लस आइकन पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप प्लस आइकन पर क्लिक करेंगे आपके मोबाइल में सभी इंस्टॉल हुए एप्लीकेशन दिखाई देंगे इनमें से जिस भी एप्लीकेशन को आप लॉक करना चाहते हैं 

उस पर क्लिक करेंगे।

  • यह एक free fire ko chupane ka app भी है जिसमें आप Free Fire Game को बहुत ही आसानी से Lock करके उसे Hide कर सकते हैं और दूसरे लोगों से छुपा सकते हैं।
  • उसके लिए आप plus वाले बटन को दबा कर  फ्री फायर वाले एप्लीकेशन पर क्लिक करेंगे।
  • इसके बाद दोस्तों फ्री फायर गेम आपके Parallel Space में जुड़ जाएगा इसका मतलब है कि आपके स्मार्टफोन में दो-दो गेम मौजूद है। एक जो आपके फोन में पहले से ही इंस्टॉल है और दूसरा आपने अभी Parallel Space में Add किया है।
  • इसके बाद आप अपने होम स्क्रीन पर जाकर पहले वाले हैं एप्लीकेशन को हटा देंगे।
  • फिर आप Parallel Space में जाकर अपनी Game का आनंद उठा सकते हैं लोगों को पता भी नहीं चलेगा कि आपके मोबाइल फोन में किसी भी तरह का गेम एप्लीकेशन है।

03. App Hider एप्लीकेशन से किसी भी एप्लीकेशन को छुपाए

App Hider एप्लीकेशन से किसी भी एप्लीकेशन को छुपाए

यह एप्लीकेशन भी game app chupane ka app में जबरदस्त ऐप है इस एप्लीकेशन की मदद से आप किसी भी तरह का एप्लीकेशन या फिर अपना Data बहुत ही आसानी से छुपा सकते हैं।

आपके अलावा और किसी को पता भी नहीं चलेगा कि आपने game chupane और app chupane के लिए कुछ किया है। इसका इस्तेमाल कैसे करना है इसके बारे में Step by Step जानते हैं।

Step 1 – सबसे पहले आपको इस एप्लीकेशन को Open लेना है।

Step 2 – इसके बाद आपको इस एप्लीकेशन को कुछ अनुमति देना होगा ताकि यह एप्लीकेशन अच्छे से काम कर पाए।

Step 3 – जैसे ही आप इस एप्लीकेशन को ओपन कर लेंगे इसके होम पेज पर जाकर आप को सबसे पहला आइकन “Product App Hider” पर क्लिक करना है।

Step 4 – इसके बाद आपको 4 अंकों का एक पिन Set करना है।

Step 5 – जैसे ही आप Pin सेट कर लेंगे इसके बाद आपके Main Menu में केलकुलेटर + बन जाएगा।

Step 6 – इसके बाद इस आइकन पर आपको क्लिक करना है, जैसे ही आप क्लिक करेंगे इसमें एक केलकुलेटर Open हो जाएगा।

Step 7 – इसके बाद आपको अपना Pin डालना है, फिर आप उस ऐप को यहां पर जुड़ेंगे जिससे एप्लीकेशन को आपको होम पेज से छिपाना है।

Step 8 – इसके आइकन में डुअल शब्द होगा इसका मतलब कि आपके स्मार्टफोन पर अभी दो एप्लीकेशन मौजूद है जिसमें से पहला एप्लीकेशन को आपको अपने होमपेज से हटाना पड़ेगा।

Step 9 – जैसे ही अप इस ऐप को होम पेज से हटा देंगे तब आपको इस ऐप को चलाने के लिए App Hider में जाकर चला सकते है वर्ना आपके होम पेज से ये ऐप हट जायेगा।

04. Nova Launcher से ऐप Hide करे

Nova Launcher से ऐप Hide करे

दोस्तों में आपको बता दू Nova Launcher कोई साधारण ऐप नहीं बल्कि ये एक Launcher है जिसे आप को इंस्टॉल करना होगा, आप इसे गूगल प्ले स्टोर से भी प्राप्त कर सकते हैं।

गेम को कैसे छुपाते हैं या गेम लॉक करना चाहते हैं, यह एप्पलीकेशन सभी समस्या हल तो करता ही है साथ मे आपके स्मार्ट फोन को ओर भी स्मार्ट बनाता है और नया लुक भी देता है।

  • सबसे पहले आपको ओपन कर लेना है।
  • इसके बाद आपको कुछ आवश्यक अनुमति देनी होगी इसके बाद इसे डिफॉल्ट लॉन्चर आप बनाएंगे।
  • इसके बाद आप अपनी होमस्क्रीन से या फिर है Drawer में जाकर आप नोवा सेटिंग आइकॉन पर क्लिक करेंगे।
  • इसके बाद आप Nova Setting मैं चले जाएंगे तब आप App Drawer में जाकर Hide Apps पर क्लिक करेंगे।
  • इसके बाद आपको उस एप्लीकेशन को चुनना है जिसे आप सबसे छुपाना चाहते हैं।
  • जैसे ही आप उस एप्लीकेशन को चुन लेंगे आप अपने पुष्टि के लिए App Drawer की जांच करेंगे।
  • आपके सामने वो एप्लीकेशन पूरी तरह से छिप चुका होगा इसका मतलब है कि आपके फोन से अब वो एप्लीकेशन कोई और इस्तेमाल नहीं कर पाएगा।

05. Multi Space :- Game Chupane Wala App

Multi Space - Game Chupane Wala App

दोस्तों Multi Space एप्पलीकेशन Game Chupane Wala App तो है ही साथ मे यह Double App Banane Wala App ओर App Clone Banane Wala App भी है। 

इसमें आप गेम छुपा सकते हैं साथ मे किसी भी ऐप का क्लोन बनाकर उसे डबल कर सकते हैं। जो लोग जानना चाहते हैं कि Phone Me Do Whatsapp Kaise Chalaye तो यह ऐप उनके बहुत काम का है।

आइये अब थोड़ा जान लेते हैं कि इस game chupane ka app में किस तरह गेम को कैसे छुपाते हैं या गेम लॉक करते हैं।

  1. सबसे पहले इसे Play Store से Donwload करना होगा फिर Install करना होगा।
  1. इसको Open करने के बाद कुछ Permission को Allow कर देना है।
  1. Plus का Icon दिखेगा उसे दबाना है, फिर जिस App को चाहो उसे Select करना है और उसका Clone बना लेना है।
  1. अब आपके मोबाइल में एक से 2 एप्प हो जाएंगे।
  1. आप चाहो तो Home Screen पर से पहले App को Delete कर सकते हैं, फिर यहां आपको इस App में से उस गेम को चला सकते हैं।
  1. दोस्तों आप जितने चाहो उतने Whatsapp या कोई भी ऐप का Clone बना कर इसमें चला सकते हैं।

FAQ on App –  Game Chupane Wala App

WhatsApp – Instagram chupane Ka App सबसे अच्छा बताओ?

दोस्तों Multi Space एक ऐसा एप्पलीकेशन है जिसमे आप Whatsapp, Instagram जैसे ऐप्स को छुपा सकते हैं।

Apps chupane ka Lock कौन सा है?

Apps Chupane के लिए आप AppLocker एप का इस्तेमाल करें, यह आपको आसानी से Play Store पर मिल जाएगा।

Free Fire – PUBG chupane wala app Batao?

Free Fire छुपाना हो या PubG गेम छुपाना हो या चाहे ओर भी कोई गेम हो, ये सब आप Parallel Space नामक App की मदद से आसानी से कर पाओगे।

Game chupane wala calculator कौन सा है?

Calculate Game Lock नाम का एप्पलीकेशन किसी भी तरह के Game Chupane में सक्षम है, आप इसे Use कर सकते हैं।

Sabse Accha Game hide App Lock Kaun Sa Hai?

App Hider और Nova Launcher ये दोनों ही Game hide App Lock में काफी अच्छे हैं और इन्हें चलाना भी बहुत आसान है।

Conclusion – आज की सीख

तो ये थे आपके कुछ जबरदस्त Game Chupane Wala App जिस की मदद से आप बहुत ही आसानी से किसी भी तरह का ऐप या फिर डेटा को छुपा सकते हैं और प्राइवेट भी कर सकते हैं।

जिससे आपके अलावा कोई भी आपके गेम, एप या फिर डाटा को नहीं इस्तेमाल कर पाएगा। हमारे लिए यह बहुत जरूरी हो जाता है कि हम अपने प्राइवेसी पर ध्यान दें क्योंकि आजकल हैकिंग बहुत बढ़ चुकी है और आपके पर्सनल इंफॉर्मेशन हैक हो सकता है।

जिससे आपको आने वाले समय मैं बहुत परेशानियां आ सकती है इसलिए जितना हो सके उतना प्राइवेसी पर ध्यान दें और गेम छुपाने वाले ऐप के बारे में मैंने आपको पूरी जानकारी दे दी जिसकी मदद से आप Game Hide App का Use कर सकते हैं।

दोस्तों किसी भी तरह के सवाल के लिए यहां हमसे संपर्क जरूर करें

Sharing Is Caring:

Friends, I’m Shahjad Mohammad. The Founder of withinblogging.com . “Proven in Website Designing and Effective for Blogging.”

Leave a Comment