[5 Super] Gana Banane Wala Apps of 2022 | Best गाने बनाने का ऐप्स

4.7/5 - (12 votes)

Gana Banane Wala Apps के इस आर्टिकल मे आप 5 ऐसे Super गाना बनाने का ऐप्स के बारे मे जानेगें जो Pro Level के Apps हैं।

अगर आप एक ऐसे एप्लीकेशन के बारे में जानना चाहते हैं जिसमें आप खुद का गाना बना सके या अगर आप एक Singer बनना चाहते हैं या खुद के गाने Record करने के शौक रखते हैं और अपनी गाने को और बेहतर बनाना चाहते हैं, तो यह पोस्ट बिल्कुल आपके लिए ही है।

आज मैं आपको कुछ ऐसे एप्लीकेशन के बारे में बताऊंगा जिनमें आप खुद के आवाज से एक बहुत ही प्यारा गाना बना सकते हैं। आज हम बेस्ट Gana Banane Wala Apps के बारे में पूरी जानकारी हासिल करेंगे इसलिए इस आर्टिकल को पूरा अंत तक जरूर पढ़ें।

यह भी पढ़ें

गाना सुनना किसे पसंद नहीं होता है हर कोई गाना सुनने के बहुत शौकीन होते हैं जिनमें से कुछ लोग गाना गाने की भी बहुत शौकीन होते हैं और वह खुद की आवाज में अपना गाना रिकॉर्ड करना चाहते हैं लेकिन उनको तरीका नहीं मालूम होता है।

कि गानों को रिकॉर्ड करे तो करे कहा। इसका जवाब लेकर आज मैं इस पोस्ट के माध्यम से आ चुका हूं, अगर आप खुद की आवाज में गाना रिकॉर्ड करना चाहते हैं तो इन Gana Banane Wala Apps का आप इस्तेमाल कर सकते हैं। इन एप्लीकेशन में आप अपनी आवाज को इस तरह से रिकॉर्ड करेंगे मानो यह गाना आपका ही है।

यह भी पढ़ें

और आप उस गाने को कहीं भी अपलोड करके एक मशहूर सिंगर बन सकते हैं, इसलिए अगर आपको एक बहुत ही मशहूर सिंगर बनना है तो इस पोस्ट को पूरा अंत तक जरूर पढ़ना पड़ेगा। इसमें उन सारे एप्लीकेशन के बारे में मैंने आपको Step by Step बताया है तो आइए दोस्तों जानते हैं।

Best 5 Gana Banane Wala Apps in Hindi

गाना बनाने वाला ऐप्स
गाना बनाने वाला ऐप्स

ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो अपने खुद के गाने बनाने का शोक रखते हैं और चाहते हैं Gana Banane Wala Apps से गाना बनाकर Youtube पर डालें और Famous हो जाएँ, लेकिन अधिकतर लोगों को नहीं पता होता कि गाना बनाने वाला ऐप्स अपने मोबाईल मे कहाँ से डाले और सबसे बढ़िया गाना बनाने का ऐप कौन सा है।

यह भी पढ़ें

आज मैं आपको जिन गाना बनाने वाला ऐप्स के बारे में बताने जा रहा हूं वह सारे एप्लीकेशन को इस्तेमाल करना बहुत ज्यादा आसान है, आप तुरंत उसे इस्तेमाल करना सीख जाओगे और उस पर आप खुद का एक अच्छा सा गाना रिकॉर्ड भी कर पाओगे। यह सारे एप्लीकेशन आपको गूगल प्ले स्टोर पर बहुत ही आसानी से मिल जाएगा।

तो वहां से आप इन सारे Gana Banane Wala Apps को Use कर सकते हैं और इसका इस्तेमाल करके आप बहुत ही बढ़िया बढ़िया खुद के आवाज में गाना बना कर उसे हर जगह अपलोड कर सकते हैं और वहां से मशहूर हो सकते हैं। आइए और सारे एप्लीकेशन की लिस्ट के बारे में एक-एक करके जानते हैं।

App NameSort Description
01. Smuleखुद का गाना करो रिकॉर्ड
02. N-Track Studio DAWअपने गाने के लिए बनाओ म्यूजिक
03. Star Makerगाना गाते हुए वीडिओ करें रिकॉर्ड
04. Dolby On Appकिसी भी म्यूजिक पर बनाओ गाना
05. Voloco Appएक tune बनाओ फिर गाना गाओ
Gana बनाने वाला Apps की List

Smule – Gana Banane Wala Apps

Smule - Gana Banane Wala Apps
Gana Banane Wala Apps

अगर आप इंटरनेट पर खोजते हैं कि बेहतरीन गाना बनाने वाला एप्स कौन सा है तो आपको न जाने कितने सारे एप्लीकेशन देखने को मिल जाएंगे लेकिन उनमें से सबसे अच्छा और सबसे बेहतर कौन सा एप्लीकेशन है इसके बारे में आपको हम आज बताएंगे।

और उन में से सबसे पहला नाम आता है Smule गाना बनाने वाले एप्स का इस एप्लीकेशन में आपको क्वालिटी बहुत ही अच्छी देखने को मिलती है और इसमें आपको बहुत ज्यादा फीचर देखने को मिलते हैं जिसकी मदद से आप अपने गानों को और भी सुंदर बना सकते हैं।

इस Gana Banane Wala Apps के अंदर आप अलग-अलग भाषाओं में गाना डाल कर अपना गाना रिकॉर्ड कर सकते हैं। अगर आप हिंदी में गाना गाना चाहते हैं तो आप हिंदी में भी गाना गा सकते हैं और अगर आप इंग्लिश में गाना गाना चाहते हैं तो इसका भी फीचर आपको इस एप्लीकेशन में दिया जाएगा।

इस एप्लीकेशन में आप जिस भी सॉन्ग को गाने वाले हैं उसके म्यूजिक पर खुद के आवाज में गाना गा सकते हैं और इतना ही नहीं इस एप्लीकेशन में आपको Audio Effect देखने को मिलते हैं जो आपको बहुत ही ज्यादा पसंद आने वाले हैं और ये features पूरी तरह इस्तेमाल करने मे फ्री हैं।

जिस की मदद से आप अपने गाने मे अलग-अलग तरह के इफेक्ट डालकर उसे और भी बेहतर बना सकते हैं और उसे जगह-जगह अपलोड करके मशहूर बन सकते हैं। जी हाँ! यह एप्लीकेशन आपको गूगल प्ले स्टोर पर मुफ्त में मिल जाएगी वहां से आप इसे प्राप्त कर सकते हैं।

Smule App के बेहतरीन Features

  • इस एप्लीकेशन में 10 मिलियन से भी ज्यादा अलग-अलग Category के Song मिलते हैं जो कि बिल्कुल मुफ्त में होते हैं जो इस एप्लीकेशन में आपको दिए जाते हैं।
  • इस गाना बनाओ ऐप में आपको Duet का भी फीचर्स देखने को मिलता है जिसकी मदद से आप किसी और के साथ भी गाने को रिकॉर्ड कर सकते हैं और 2 से अधिक ग्रुप में भी अपने गाने को आसानी से रिकॉर्ड कर सकते हैं।
  • इस एप्लीकेशन में आपको Auto Tune का ऑप्शन दिया जाता है जिसकी मदद से आप अपने गाने के क्वालिटी को और भी बढ़िया बना सकते हैं और अपनी गानों को बहुत ही सुंदर तरीके से रिकॉर्ड कर सकते हैं।
  • आप अपने गाने में अलग-अलग तरह के ऑडियो इफेक्ट डालकर उसे और अच्छा बना सकते हैं।
  • इस एप्लीकेशन में आप खुद की आवाज में गाना रिकॉर्ड कर सकते हैं और उस सॉन्ग का इस्तेमाल करके आप वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकते हैं।

N-Track Studio DAW – Gana Banane Wala App

N-Track Studio DAW - Gana Banane Wala App
गाना बनाने वाला ऐप

आजकल Gana Banane Wala App में यह एप्लीकेशन भी काफी प्रचलित में है क्योंकि इस एप्लीकेशन में भी आपको तरह-तरह के फीचर्स देखने को मिलते हैं, जिन की मदद से आपको खुद की आवाज में गाना रिकॉर्ड करना और भी आसान हो जाता है और अपने गानों को और ही बेहतर तरीके से रिकॉर्ड कर सकते हैं।

इस गाना बनाने वाला ऐप में आप अपने गाने को अलग-अलग प्रकार के साउंड इफेक्ट से रिकॉर्ड कर सकते हैं और उसे इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे कि आप अपनी गाने में कोई ड्रम फूल या फिर किसी भी तरह का साउंड इफेक्ट डालना चाहते हैं तो इस App में आपको यह फीचर्स मिलता है। जिसकी मदद से आप अपनी गाने को और भी Real बना सकते हैं।

अब लोगों का यह सवाल उठता है कि क्या यह सारे गाना बनाने वाला ऐप मोबाइल में उपलब्ध है। तो मे आपको बता दूँ, मैं आपको जितनी भी एप्लीकेशन के बारे में बताऊंगा वह सब आप अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं और वहां से खुद का एक अच्छा क्वालिटी में गाने को रिकॉर्ड कर सकते हैं।

और इसके लिए आपको किसी स्टूडियो में जाने की जरूरत नहीं है इस एप्लीकेशन में इतने सारे Features दिए गए हैं जिसका इस्तेमाल करके आप अपने गाने को एक Studio वाले Effect डाल सकते हैं, इस ऐप में आपको बहुत ही अच्छा Quality का Sound Recording System मिलता है जिसकी मदद से आप अपने गाने को और भी Clear Record कर सकते हैं।

N-Track Studio DAW ऐप के बेहतरीन Features

  • इस Gana बनाने वाला App में आपको दो ऐसे ऑप्शन दिए जाते हैं जिसकी मदद से आप बहुत ही अच्छा गाना रिकॉर्ड कर सकते हो पहला Stereo और दूसरा Mono Audio Tracks.
  • इस एप्लीकेशन में आपको ऐसे बहुत सारे साउंड इफेक्ट दिए जाते हैं जिसकी मदद से आप अपने गाने में अलग-अलग इफेक्ट को जोड़ सकते हैं।
  • इसमें आप इनबिल्ट माइक या फिर किसी भी एक्सटर्नल माइक का प्रयोग करके एक बहुत ही अच्छा गाना रिकॉर्ड कर सकते हैं।
  • इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपने गाने को Loop Browser और Royalty Free Samples Packs की मदद से बिल्कुल मुफ्त में अपने गाने को एडिट कर सकते हैं।
  • इस एप्लीकेशन में एक Step Sequence Beat Maker का ऑप्शन दिया जाता है जिसकी मदद से आप अपने गाने के अंदर खुद का बीट जोड़कर उसको एकदम नया गाना बना सकते हैं।
  • स्टेशन के ऑडियो मिक्सर की मदद से आप अपने गाने मैं Adjust Level, Pan, और EQ कॉपी अपने हिसाब से मॉडिफाई करके अपने गाने को बना सकते हैं।

Star Maker – Gana Banane Ka Apps

Star Maker - Gana Banane Ka Apps
गाना बनाने का ऐप्स

Gana Banane Ka Apps में Star Maker एप्लीकेशन का नाम भी आता है क्योंकि इस एप्लीकेशन में भी अलग प्रोफेशनल ऑडियो इफेक्ट दिया जाता है, जिसकी मदद से आप अपने आवाज को एक बहुत ही बढ़िया क्वालिटी में रिकॉर्ड कर सकते हैं और उसे हर जगह अपलोड कर सकते हैं।

हम सभी चाहते हैं कि हमारा गाना एक बहुत ही बढ़िया क्वालिटी में रिकॉर्ड हो ताकि सभी को ऐसा लगे कि बहुत ही प्रोफेशन तरीके से इस गाने को रिकॉर्ड किया गया क्योंकि सभी को अच्छा क्वालिटी में गाना सुनना पसंद है, इसीलिए इन सारी बातों को ध्यान में रखते हुए इस गाना बनाने का ऐप्स को बनाया गया है।

जिसमें आप एक प्रोफेशनल तरीके से अपने गाने को बिना एक भी रुपए खर्च किए रिकॉर्ड कर सकते हैं। इस Gana Banane Ka Apps में आपको Auto Tune का भी इफेक्ट मिलता है जिसकी मदद से आप अपने गाने को एक प्रोफेशनल तरीके से रिकॉर्ड कर सकते हैं और उसे एक प्रोफेशनल सॉन्ग बना सकते है। 

मज़े की बात तो ये हैं ये सभी Gana Banao Apps फ्री हैं जिन्हें दुनिया का कोई भी इंसान कहीं से भी चला सकता है और अपने खुद के गाने गा कर उन्हें Edit भी कर सकता है।

कभी-कभी हम जब गाने को रिकॉर्ड करने जाते हैं तो उनके Lyrics हम भूल जाते हैं या फिर उस गाने के Lyrics क्या थे वह याद नहीं रहता है तो उस चीज को भी इस गाना बनाने का ऐप्स में अच्छे से सुधार दिया गया है इस एप्लीकेशन के अंदर आपको बहुत सारे गानों के Lyrics मिल जाएंगे जिसे देखकर आप बहुत ही आसानी से अपने गाने को रिकॉर्ड कर सकते हैं।

Star Maker App के बेहतरीन Features

  • इस एप्लीकेशन में आपको बहुत सारे हिंदी सॉन्ग और इंग्लिश सॉन्ग के लिरिक्स मिल जाते हैं जिसकी मदद से आप अपने गाने के लिरिक्स को पढ़ पढ़ कर अपनी गाने को और भी सुंदर तरीके से रिकॉर्ड कर सकते हैं।
  • इस एप्लीकेशन में आपको अलग-अलग ऑडियो इफेक्ट देखने को मिलता है जिसकी मदद से आप अपने ऑडियो सॉन्ग को और भी बेहतर तरीके से रिकॉर्ड कर सकते हैं।
  • यह एप्लीकेशन आपको बिल्कुल मुफ्त मिलता है इसके लिए आपको एक एक भी रुपया खर्च नहीं करना होता है जिसका फायदा यह है कि आप इस एप्लीकेशन को जितना चाहे उतना इस्तेमाल कर सकते हैं और आप इसमें बहुत सारे गाने को रिकॉर्ड कर सकते हैं।
  • इस एप्लीकेशन में आपको Use Pitch Correction का ऑप्शन दिया जाता है जिसकी मदद से आप अपने गाने की क्वालिटी को एकदम प्रोफेशनल तेरे से रिकॉर्ड कर सकते हैं।
  • इस एप्लीकेशन में रिकॉर्ड किए गए गाने को आप ऑनलाइन बोर्डकास्ट भी कर सकते हैं जिसकी मदद से आप यहां से फेमस भी हो सकते हैं।

Dolby On App – गाने बनाने वाला ऐप

Dolby On App - गाने बनाने वाला ऐप
गाने बनाने वाला ऐप

अगर आप एक ऐसे गाने बनाने वाला ऐप की तलाश में है जिस एप्लीकेशन में आप अपने गाने को एकदम सिंगर के गाने जैसा Record कर सकते हैं तो फिर आप Dolby On App का इस्तेमाल करें, बताना चाहूंगा यह गाना बनाने का App अभी बिल्कुल New है।

लेकिन इस Application में इतने सारे नए – नए Features की भरमार देखने को मिलती हैं जिनके इस्तेमाल से कोई भी अपने गाने को बहुत ही Best तरीके से रिकॉर्ड कर पाएगा, इसीलिए इस गाना Banane के App को Users बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं और बहुत सारे लोग आज भी इस App का यूज कर रहे हैं।

इस गाना बनाओ ऐप की मदद से आप खुद के लिखे हुए गाने को रिकॉर्ड करके एकदम प्रोफेसर तरीके से गाना बना सकते हैं क्योंकि ऐसे बहुत सारे लोग हैं जिनको खुद का लिखा हुआ गाना गाना पसंद होता है और उसे एकदम प्रोफेशन तरीके से रिकॉर्ड करने के लिए बहुत सारा पैसा भी देना पड़ता है।

लेकिन यह सारे एप्लीकेशन आपको इन सारी चीजों से बिल्कुल मुक्त कराती हैं क्योंकि यह सारे बहुत ही प्रोफेशनल एप्लीकेशन है इसमें आपको Sound, Podcast, Song Record, Voice Memos, Ideas, Lyrics, Beats इत्यादि बहुत सारे फीचर्स मिल जाते हैं जिसकी मदद से आप अपने गाने को अच्छा रिकॉर्ड कर सकते हैं।

Dolby On के बेहतरीन Features

  • इस एप्लीकेशन में आपको Noise Reduction, De-essing, और Fade Out/In का फीचर्स दिया जाता है जिसकी मदद से आप अपने गाने को और भी अच्छी तरीके से रिकॉर्ड कर सकते हैं।
  • किसी भी रिकॉर्ड किए गए गाने के बैकग्राउंड मैं किसी इक्विपमेंट्स को आप बदल सकते हैं उसमें आप खुद का आवाज लगा सकते हैं या फिर ट्यून ऐड कर सकते हैं।
  • इस एप्लीकेशन में आपको वह कल एडिटर का ऑप्शन मिलता है जिसकी मदद से आप बहुत ही बढ़िया बढ़िया ऑडियो इफेक्ट जोड़ सकते हैं जिसकी मदद से आप किसी भी तरह की की ऑडियो बना सकते हैं और उससे जुड़े इफेक्ट भी दे सकते हैं जैसे की Horror, Fighting, Sports
  • इस एप्लीकेशन में आपको आवाज के वॉल्यूम को कम ज्यादा करने का ऑप्शन मिलता है जिसकी मदद से आप अपने गाने को रिकॉर्ड करते समय आवाज को कम या ज्यादा भी कर सकते हैं।

Voloco Apps – गाना बनाने वाला ऐप्स

Voloco Apps - गाना बनाने वाला ऐप्स
गाना बनाने वाला ऐप्स

Resonant Cavity कंपनी जो कि बहुत ही बढ़िया कंपनी है उसके द्वारा बनाया गया है यह बहुत ही मशहूर एप्लीकेशन है जोकि गाना बनाने वाले एप्स के रूप में काम करती है, मैं आपको बताना चाहता हूं इस एप्लीकेशन को अब तक 50 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने इस्तेमाल किया है तो आप समझ सकते हैं कि यह एप्लीकेशन कितना बढ़िया ऐप्स है।

इस गाने बनाने का ऐप्स में आपको बहुत ही हाई लेवल की फीचर्स देखने को मिलता है जिसकी मदद से आप अपने गाने को एकदम बेहतर तरीके से रिकॉर्ड कर सकते हैं और इसमें आपको Intuitive Tools और Free Beats भी दिए जाते हैं जिसकी मदद से आप अपने गाने मैं एक बढ़िया बैकग्राउंड जोड़ सकते हैं।

यह जितनी भी gana banane ka app के बारे में मैंने आपको बताया है इन सब को आप अपने घर में इस्तेमाल कर सकते हैं आपको किसी भी स्टूडियो में जाकर गाना रिकॉर्ड करने की जरूरत नहीं है, आप अपने हिसाब से एकदम प्रोफेशनल तरीके से अपनी गाने को रिकॉर्ड कर सकते हैं और उसे अपलोड भी कर सकते हैं।

एक गाने को बनाने के लिए बहुत सारी चीजों की जरूरत पड़ती है जैसे कि माइक स्टूडियो एक अच्छा क्वालिटी वाला एप्स लेकिन अगर यह सारे फीचर्स आपको एक एप्लीकेशन मे ही मिल जाए तो, हां दोस्तों यह सारे फायदे आपको इस एप्लीकेशन मे ही मिल जाते हैं उसकी मदद से आप बहुत ही अच्छा ऑडियो एडिटिंग कर सकते हैं।

और अपने गाने को बहुत ही जबरदस्त बना सकते हैं इसमें आप अलग से बीट भी जोड़ सकते हैं और जहां तक बात है सॉन्ग रिकॉर्डिंग का तो इस एप्लीकेशन में आपको वह भी बहुत ही जबरदस्त हाई क्वालिटी मिलता है जिसकी मदद से आप घर बैठे एक बहुत ही बढ़िया Original Track रिकॉर्ड कर सकते हैं।

Voloco App के बेहतरीन Features

  • Voloco App मैं आपको बहुत ही अलग तरीके गए ऑडियो इफेक्ट देखने को मिलते हैं जैसे कि Funny, Vibrato, Drunk Tune, Vocal Fry इत्यादि।
  • इस एप्लीकेशन की मदद से आपसे सपना गाना ही रिकार्ड नहीं कर सकते अगर आपको किस तरह का स्टोरी बनाना है या फिर आपको भूतों की आवाज से रिकॉर्ड करनी है तो वह भी आप इस एप्लीकेशन मे मुफ्त रिकॉर्ड कर सकते हैं।
  • इस एप्लीकेशन मैं आपको Auto Tune काफी शमिता है जिसकी वजह से आपने आवाज को बिलकुल साफ तरीके से रिकॉर्ड सकते हैं।
  • इस एप्लीकेशन में आप बैकग्राउंड में अलग-अलग Tune या फिर साउंड इफेक्ट जोड़ सकते हैं।
  • इस एप्लीकेशन में आपको इनबिल्ट के अलावा एक्सटर्नल माइक का भी ऑप्शन दिया जाता है आप चाहे तो इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • आपके अंदर लाखों भारतीय सॉन्ग के लिरिक्स मिल जाते हैं जिसकी मदद से आप उन लिरिक्स को पढ़कर अपने गाने को बेहतर तरीके से रिकॉर्ड कर सकते हैं।

FAQ on Gana Banane Wala Apps

गाना बनाने के लिए कौन सा ऐप इस्तेमाल करें?

गाना बनाने के लिए आप Smule एप्लीकेशन को इस्तेमाल कर सकते हैं यह एप्लीकेशन बहुत ही बढ़िया और जबरदस्त गाना बनाने वाला एप्स है।

क्या यह सारे एप्लीकेशन मुफ्त के हैं?

जी हां दोस्तों यह सारे एप्लीकेशन बिल्कुल मुफ्त है और आप फ्री से ही गूगल प्लेस्टोर से बहुत ही आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

गाना गाने के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?

गाना गाने के लिए सबसे अच्छा एप्लीकेशन Smule और Voloco एप्लीकेशन है।

प्ले स्टोर से गाना एप्लीकेशन कैसे Install करें?

सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर को खोल लेंगे और वहां पर आप अपने गाना बनाने वाले एप्लीकेशन को सर्च करके ढूंढ लेंगे जैसे ही एप्लीकेशन आपको मिल जाएगा उसके राइट साइड में आपको Install का ऑप्शन दिखाई देगा वहां से आप बहुत ही आसानी से अपने एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर सकते है।

Conclusion : आज की सीख

आज मैंने आपको बहुत ही जबरदस्त Gana Banane Wala Apps के बारे में बताया है अगर आप एक बहुत ही प्रोफेशनल तरीके से गाना बनाना चाहते हैं तो आप इन सारे एप्लीकेशन का इस्तेमाल एक बार जरूर करें क्योंकि यह सारे एप्लीकेशन आपको मुफ्त में मिलते हैं और इसमें आप एकदम प्रोफेशनल तरीके से गाने को रिकॉर्ड कर सकते हैं।

यह सारे एप्लीकेशन मैंने आज आपको इसलिए बताया क्योंकि इस सारे एप्लीकेशन में इतने सारे बेहतर बेहतर फीचर्स दिए गए हैं जिसकी मदद से आप को किसी और एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी इन्हीं एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप बहुत ही बढ़िया क्वालिटी के गाने बना सकते हैं। हमसे संपर्क करने के लिए यहाँ Contact कर सकते हैं आप।

Sharing Is Caring:

Friends, I’m Shahjad Mohammad. The Founder of withinblogging.com . “Proven in Website Designing and Effective for Blogging.”

Leave a Comment