घर बैठे गरीब महिलाओं के लिए काम के 5 Special तरीके in 2022

4.6/5 - (7 votes)

Topic – घर बैठे गरीब महिलाओं के लिए काम : गरीब महिलाओं के लिए रोजगार के 5 तरीके जिनसे कोई भी औरत आसानी से पैसे कमा सकती है।

कोई महिला हाई क्लास फॅमिली से हैं तो उसके लिए काम करना या कोई कारोबार करना बहुत ही आसान बात है और यदि कोई महिला मिडिल क्लास फॅमिली से है तो उसके लिए कोई बिजनेस या कारोबार करना थोड़ा मुश्किल होता है लेकिन कुछ मेहनत और कुछ उधार पानी करके वह भी अपना काम कर लेती है।

लेकिन एक गरीब महिला को किसी भी तरह का बिजनेस या काम करने मे सबसे ज्यादा परेशानी और मुश्किल आती है क्योंकि उसके पास पैसे की बहुत कमी होती है या फिर उसे एक सही काम नहीं मिल पाता है जिसे करके वह पैसे कमा सके और इसी वजह से एक गरीब औरत पैसे कमाने मे असफल रहती है।

ये भी पढ़ें

लेकिन दोस्तों आपको निराश होने की बिलकुल भी जरूरत नहीं है क्योंकि Internet पर बहुत ज्यादा ढूंढ़ने के बाद मे लेकर आया हूँ घर बैठे गरीब महिलाओं के लिए काम  के 5 ऐसे आसान तरीके जिसे कोई भी औरत घर बैठे कर सकती है और बहुत ही आसानी से पैसे कमा सकती है।

जो गरीब या कम पढ़ी लिखी महिला घर बैठे कौन सा बिजनेस करें ही ढूंढती रहती हैं खास उनके लिए ही यह 5 Special घर बैठे रोजगार के तरीके मे ढूंढकर लाया हूँ लेकिन उसके लिए आपको इस लेख को बहुत ही ध्यान के साथ अंत तक पढ़ना पड़ेगा तभी आप पूरी तरह से जान पाओगे।

ये भी पढ़ें :- गांव की महिलाओं के लिए बिजनेस

Note:- दोस्तों यदि आपको किसी भी तरह की कोई Website जैसे Cryptocurrency Website, Earn Money Website आदि एक Cheap Price पर बनवानी है तो आप हमसे Telegram पर बात कर सकते हैं।

Table of Contents

घर बैठे गरीब महिलाओं के लिए काम – गरीब महिलाओं के लिए रोजगार

घर बैठे गरीब महिलाओं के लिए काम -

जब बात आती है घर बैठे गरीब महिलाओं के लिए काम की या गरीब महिलाओं के लिए रोजगार करने की तो हर कोई सोंचने लगता है क्योंकि गरीब पुरुष तो किसी तरह कोई ना कोई काम या रोजगार कर लेता है लेकिन गरीब महिलाओं के लिए घर बैठे रोजगार के तरीके देखना कठिन काम है।

इसके एक कारण तो पैसे की कमी होना है दूसरा कारण थोड़ा कम पढ़ा लिखा होना भी है। कुछ महिलाएं पढ़ी लिखी होती भी हैं तो उन्हें क्या काम करें इसके बारे मे ज्ञान ही नहीं है।

ये भी पढ़ें

जो भी हमारी माता – बहने जानना चाहती हैं कि गरीब महिलाओं के लिए घर बैठे रोजगार के तरीके क्या हैं खासकर उनके लिए ही मैंने ये 5 स्पेशल तरीके निकाले हैं जिन्हें करके आप महीने के ₹10000 से ₹30000 रूपये तक भी आसानी से कमा लोगी।

वैसे तो आपको इससे रिलेटेड बहुत से लेख Internet पर पढ़ने के लिए मिल जाएंगे लेकिन उनमे आपको अधूरी जानकारी ही बताई गई है, उन लेखों मे आपको काम का तो पता चल जाता है लेकिन उस व्यवसाय को करना कैसे है ये नहीं पता चलता है।

लेकिन दोस्तों इस लेख मे आप पूरे विस्तार से जानेंगी कि उस काम को कैसे करना है, करने का तरीका क्या है, शुरुआत कैसे करनी है, समय कितना लगेगा और किन बातों का आपको ध्यान रखना है। तो बने रहे आखिर तक इस लेख मे हमारे साथ।

1. लेडीज टेलर ( सिलाई का काम ) – घर बैठे गरीब महिलाओं के लिए काम

लेडीज टेलर - घर बैठे गरीब महिलाओं के लिए काम

नोट:- आपको कपड़े सिलने आते हों या नहीं आते हो लेकिन इस व्यावसाय के बारे मे जरूर पढ़ना उसका फायदा आपको इसी लेख मे आगे पढ़ने को मिलेगा।

घर बैठे गरीब महिलाओंं के लिए काम की बात करें तो एक लेडीज टेलर बनाकर महिलाओंं के लिए कपड़े सिलने वाला व्यापार एक ऐसा काम है जिसमें आपको ना के बराबर ही पैसों को निवेश करना होता है लेकिन इसमें होने वाली कमाई बहुत ज्यादा होती है।

इस काम की सबसे बड़ी बात यह है इसके लिए आपको कोई दुकान खोलने की जरूरत नहीं है, बल्कि कोई भी लड़की या महिला और हाउस वाइफ इस काम को अपने घर मे बैठकर ही कर सकती है। घर संभालने के साथ साथ इस लेडीज टेलर के काम से पैसे भी कमाए जा सकते हैं 

यहाँ मे आपको बता दूँ जो औरते या लडकियां कपड़े सिलने वाले इस काम को कर रही हैं वह ज्यादा पैसा खर्च किये बिना ही बहुत ज्यादा पैसा कमा रही हैं। औरते ही नहीं बल्कि आदमियों मैं भी इस काम का क्रेज तेजी के साथ बढ़ रहा है क्योंकि उन्हें पता है इसमें बहुत पैसा है।

लेडीज टेलर के काम को करने का सबसे बड़ा फायदा ये हैं कि इसमें बहुत ही कम पैसों को निवेश करना होता है और दूसरा फायदा यह है कि अभी के समय मे इस काम को करने वाले लोग बहुत कम है और कपड़े सिलवाने वाले ज्यादा है। आप भी इसी बात का फायदा उठा सकती हैं।

लेडीज टेलर – सिलाई का काम कैसे करें

यदि आपको कपड़े सिलने आते हैं और आप इसमें माहिर है तो आप बहुत अच्छी तरह इस काम को कर सकती हैं, अगर आपको लेडीज टेलर का काम नहीं आता या आपको कपड़े सिलने नहीं आते हैं तो भी आपको निराश होने की जरूरत नहीं है।

क्योंकि आज के समय मे ऐसे बहुत सारे कोचिंग सेंटर हैं जहाँ पर लड़कियों और महिलाओं को लेडीज टेलर का कोर्स करवाया जाता है और उन्हें एक से एक बढ़िया डिजाइन मे कपड़े सिलने सिखाई जाते हैं। इसे सीखने मे ₹500 महीना ही जाते हैं और 2 से 3 महीने मे सीख भी जाते हैं।

आपको घर बैठे कपड़े सिलने वाला बिजनेस करना है तो पहले आपको लेडीज टेलर वाला काम सीखना होगा, यहाँ मे आपको बता दूँ आप 2 से 3 महीने मे ही इस काम को अच्छी तरह से सीख जाओगे और एक बढ़िया लेडीज टेलर बनकर पैसे कमा पाओगे। 

लेडीज टेलर बनकर पैसे कैसे कमाए

गरीब महिलाएं इस काम को घर बैठे ही कर सकती हैं, इसमें आपको कोई भी लेडीज कपड़े सिलवाने के लिए देती है आपको उनके कपड़ों को बढ़िया करके सिलना होता है। जब आप उन कपड़ों की सिलाई करके उन्हें तैयार कर देते हैं तो आपको उसके बदले मे पैसे दिए जाते हैं इस तरह ही आप कमाई कर पाती हो।

शुरआत मे आपको काम को मन से करना होगा जिससे की आपका काम लोगों को पसंद आए और आपके ग्राहक दोबारा लौटकर भी आपके पास आए जिससे आप ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा पाओ।

आपके पास ग्राहक कहाँ से आएँगे आपको लोग जानेंगे कैसे, उस चीज की चिंता भी आप बिलकुल ना करें क्योंकि उसके लिए भी मैंने आपके लिए एक बहुत ही रास्ता ढूंढ रखा है जो आप आगे इसी लेख मे जानेंगे।

लेडीज टेलर के काम का करें प्रचार

आपने लेडीज कपड़े सिलने का काम तो कर लिया लेकिन अब आप सोंच रहे होंगे कि आखिर किस तरह से ग्राहक मेरे पास आएँगे और किस तरह से लोग मुझे जानेंगे। तो उसके लिए मे आपको बता दूँ आपको अपने काम का प्रचार करना होगा।

अपने आस-पास के इलाके मे एलान करवा दें या थोड़े बहुत पोस्टर लगवा दें कि उस जगह घर पर ही लेडीज टेलर का काम बहुत ही उचित मूल्य मे किया जा रहा है और उसको करने वाली महिला कमाल की कारीगर है।

आप अपने नाम की पॉलीथिन छपवाएं और उसी मे ग्राहक को कपड़े रखकर दें जिससे की आपका घर घर प्रचार हो। ऐसा करने से थोड़ा समय तो लगेगा लेकिन कुछ ही समय मे आपके पास इतना काम होगा कि उसको पूरा करने के लिए अलग से कारीगर लगाने पड़ जाएंगे।

लेडीज टेलर के काम को Grow कैसे करें

आपका काम नया-नया होगा तो शुरुआत मे लोगों को आपके काम पर शक होगा और आप पर भरोसा भी नहीं होगा, ऐसे मे आप शुरू के दौर मे अपनी सिलाई की फीस कम रख सकते हैं क्योंकि लोगों को कोई सर्विस सस्ते दामों मे मिलती है तो वह उसको एक बार जरूर ट्राई करता है।

वो कहते हैं ना फर्स्ट इम्प्रैशन इज दे लास्ट इम्प्रैशन, बस आपको यही काम करना है। जब भी कोई आपसे पहली बार काम करवाए तो आपको उसके काम को इतने बढ़िया तरीके से करना है कि उसके सच मे पसंद आ जाए और वह आपके मुंह पर ही आपकी तारीफ करें।

यदि आपके ग्राहक को आपका काम पसंद आता है तो अगली बार वह खुद तो आता है साथ मे एक या दो और ग्राहक को भी लाता है। इस तरह से आपके लेडीज टेलर वाले इस काम मैं Grow तेजी के साथ देखने को मिलेगा।

कपड़े सिलाई के काम मे इन बातों का रखें ध्यान

  • ग्राहक के साथ नर्मी वाला बर्ताव रखें कभी भी उनपर गुस्सा ना हों।
  • जो फिटिंग आपको ग्राहक ने दी है हमेशा उतनी फिटिंग रखें कम या ज्यादा ना हो।
  • कपड़े सिलने के बाद ग्राहक कपड़ो मे कुछ चेंज करवाना चाहते हो तो मुमकिन होने पर उसको सही कर दें।
  • जितना जल्दी हो सके ग्राहक का काम करके उसको कपड़े वापस कर दें, ऐसा करने से ग्राहक को आप पर भरोसा होता है।
  • अपने आस पास देख कपड़े सिलने की कोई कितनी फीस ले रहा है आपको उनसे कम ही फीस रखनी है।
  • कपड़ों की सिलाई मे लगने वाले सामान को अच्छी क्वालिटी मे ही रखें, थोड़ा कम क्वालिटी मे रखने पर आपके सिले हुए कपड़ों मे शिकायत आ सकती है।
  • अपने पास अलग-अलग डिजाइन वाली एक बुक रखें जिसे दिखाकर भी आप ग्राहक को वापस जाने से रोक सकती हैं।

2. Ghar Baithe Stone Lagane Ka Kam – घर बैठे गरीब महिलाओं के लिए काम

Ghar Baithe Stone Lagane Ka Kam

घर बैठे गरीब महिलाओं के लिए काम करना मुश्किल होता है क्योंकि उनके पास पैसों की कमी होती है लेकिन आज का जो हमारा Ghar Baithe Stone Lagane Ka Kam है उसे कोई भी गरीब लड़की या महिला कर सकती है क्योंकि इसमें आपको किसी भी तरह पैसे निवेश करने की जरूरत नहीं है।

कपड़ों पर नग मोती लगाने का काम बहुत ही तेजी के साथ बढ़ रहा है और इसका आने वाला फ्यूचर भी बहुत अच्छा है, क्योंकि यह एक ऐसा काम है जो कभी बंद नहीं होगा सिर्फ बढ़ता ही जाएगा कभी रुकेगा भी नहीं।

गरीब महिलाओं के लिए घर बैठे रोजगार के तरीके मे से यह तरीका अभी तक के लिए पैसे कमाने का सबसे आसान उपाय है क्योंकि इस काम को किसी भी उम्र की लड़की या महिला अपने घर पर बैठकर बड़ी ही आसानी से कर सकती हैं 

आखिर क्या है Ghar Baithe Stone Lagane Ka Kam और इस काम को कैसे करना है, सब जानना चाहते हैं कि नग मोती लगाने वाले इस काम से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं। ये सब जानकारी आपको विस्तार से मिलेंगी लेकिन उसके लिए आपको लेख को थोड़ा और पढ़ना होगा।

क्या है Ghar बैठे Stone लगाने का काम

आप ने किसी ब्याह-शादी या कोई प्रोग्राम मे बहुत सी औरतों को ऐसे कपड़े पहने हुए देखा होगा जिस पर बहुत ज्यादा नग या सितारे या फिर मोती लगे हुए होते हैं। क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर वह सितारे, नग या मोती कहाँ लगाए जाते हैं।

आप समझते होंगे कि ये सब मशीनों द्वारा लगाए जाते हैं लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है। ये सभी काम हमारे तुम्हारे जैसे लोग ही करते हैं अपने हाथों से क्योंकि इस तरह के काम को करने की अभी तक कोई मशीन नहीं बनी है और कुछ मशीन हैं तो उनमे बिजली का खर्चा बहुत आता है।

आपकी जानकारी के लिए बता दूँ इस काम के बारे मे बहुत कम लोगों को पता है लेकिन धीरे-धीरे और अंदर ही अंदर यह काम तेजी के साथ बढ़ रहा है। जिससे काफी महिलाएं अपने घर पर बैठे ही इस काम से पैसे कमा रही हैं।

घर बैठे स्टोन लगाने के काम किस तरह किया जाता है

Ghar Baithe Stone Lagane Ka Kam मे आपको कुछ कपड़े दिए जाते हैं जिनपर आपको नग, Stone, सितारे या मोती लगाने के लिए कहा जाता है। जब आप अपने काम को सफाई के साथ पूरा कर देतीं हैं तो उसके बदले मे आपको पैसा दिया जाता है, इस तरह ही Stone वाले काम से आपकी कमाई होती है।

इस काम मे मजे की बात तो ये है कि कपड़ो पर जो भी Stone नग या सितारे लगाए जाते हैं उसके लिए आपको निवेश करने की जरूरत बिलकुल भी नहीं है क्योंकि सारा सामान उसको लगवाने वाला ही देता है आपको खरीदने की आवश्यकता नहीं है।

बस आपको इस बात का ध्यान रखना है जो काम आपको करने के लिए दिया गया है उसे समय पर करके देना है और बहुत ही सफाई के साथ करके देना है। ऐसा नहीं करने पर आपके पैसे काट लिए जाते हैं बस यही इस काम मे एक वीक पॉइंट है।

कैसे मिलेगा Ghar बैठे Stone लगाने का काम

अब असली सवाल यही आता है कि एक गरीब महिला को घर बैठे Stone लगाने का काम कैसे मिल सकता है, लेकिन उसके लिए आपको निराश होने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि उसका भी समाधान आप इस लेख मे विस्तार से जानने वाले हैं।

ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो बड़ी-बड़ी कंपनीयों से इस तरह के काम करवाने का ठेका लेते हैं और फिर उस काम को लड़कियों और महिलाओं से घर घर जाकर करवाते हैं। बस आपको ऐसे ही ठेकदारों को ढूंढ़ने की जरूरत है।

अगर आपको ऐसा कोई इंसान नहीं मिलता है तो आप अपने शहर या गाँव की किसी बड़ी रेडिमेड कपड़े की दुकान पर जाएँ ऐसे आदमी के बारे मे पुंछे, उन्हें इसके बारे मे पता होता है क्योंकि वह खुद ऐसा काम का ठेका दुसरे लोगों को देते हैं।

Ghar बैठे Stone लगाने के काम से Paise कैसे कमाए

Ghar Baithe Stone Lagane Ka Kam Se Paise Kaise Kamaye अब यही सवाल आपके मन मे घूम रहा होगा तो मे आपको बता देता हैं, इसमें आपको प्रत्येक पीस के हिसाब से पैसे दिए जाते हैं। यह पीस ₹10 से शुरू होता है ₹250 तक भी पहुँच जाता है।

आप अपने काम मे जितनी माहिर होती जाएंगी उसी तरह आपके काम के हिसाब से आपके पीस का price भी बढ़ता ही जाएगा, इस तरह से एक गारीब महिला भी अपने घर बैठे ही दस बीस हज़ार रुपए आसानी से कमा सकती हैं।

यदि आपको Stone, मोती या नग लगाना नहीं आता है आप अपने ठेकेदार से पहले इसके बारे मे सीख सकते हैं और फिर इसमें काम करके पैसे भी कमा सकते हैं। चुंकि ठेकदारों के पास काम करवाने वाली महिलाओं की कमी होती है इसलिए वह नए लोगों को ट्रेनिंग देने की सुविधा भी देते हैं।

Stone लगाने के काम मे Investment और ध्यान रखने वाली बात

स्टोन लगाने वाले इस काम मे लागत कितनी आती या आपको Invest कितना करना है चलिए इसके बारे मे जानते हैं। यहाँ मे आपको बता दूँ इसमें आपको बस एक प्रेस खरीदनी होती है जिसकी कीमत लगभग ₹1500 रुपये की होती है।

क्योंकि इसमें जिस प्रेस का इस्तेमाल किया जाता है वह थोड़ी अलग तरह की होती है, आपको दुकान दार के पास जाना है और नग लगाने वाली प्रेस Iron माँगना है। दुकानदार आपको एक अलग तरह की प्रेस देगा जो देखने मे आम प्रेस की तरह ही होगी।

अब बात करते हैं ध्यान रखने वाली बात के बारे मे तो आपको पता होना चाहिए कि इस काम को आपको बहुत ही सफाई के साथ करना होता है और दिए गए समय पर ही करके देना होता है, ऐसा नहीं करने पर या तो आपको दोबारा काम नहीं मिलेगा या फिर आपके पैसे काट लिए जाएंगे।

3. आर्टिफिशियल ज्वैलरी बनाना – घर बैठे गारीब महिलाओं के लिए काम

आर्टिफिशियल ज्वैलरी बनाना - घर बैठे काम

दोस्तों घर बैठे गरीब महिलाओं के लिए काम मे आर्टिफिशियल ज्वैलरी बनाने का काम आज के समय मे बहुत ही ज्यादा प्रचलन मे है, इसके दो सबसे बड़े मुख्य कारण है पहला यह सोने और चांदी के जेवरों से बहुत ही ज्यादा सस्ता होता है जिसे कोई भी खरीद सकता है।

और दूसरा इसमें आपको बहुत तरह के डिजाईन देखने को मिल जाते हैं जो कई तरह के अलग-अलग रंगों मे उपलब्ध होता है। वहीं सोने और चांदी की बनी ज्वैलरी मे आपको बहुत कम डिजाइन और रंग देखने को मिलते हैं।

इसका एक कारण यह भी है कि सोने चांदी से बनी चीजों को हर जगह साथ ले जाने से औरते डरती हैं क्योंकि वह महंगी होती है, लेकिन आर्टिफिशियल ज्वैलरी सस्ती होती हैं जिन्हें कोई भी खरीद सकता है और अपने साथ लेजा सकता है।

यही कुछ ऐसे रीजन हैं जिनकी वजह से आए दिन आर्टिफिशियल ज्वैलरी की डिमांड लोगों मे बढ़ती जा रही है। अब अगर डिमांड बढ़ेगी तो काम भी बढेगा ही आप खुद भी इस बारे मे सोंच सकते हैं।

आर्टिफिशियल ज्वैलरी क्या है

Artificial Jewellery एक तरह के गहने ही होते हैं जो अलग-अलग तरह की धातु जैसे पीतल, तांबा, रांग, सिल्वर, ब्रास, निकिल, केडियम और लैड कॉपर से बनता है।

देखने मे आर्टिफिशियल ज्वैलरी बिलकुल सोने और चांदी के बने गेहनो की तरह ही लगते हैं लेकिन कीमत के मुकाबले उनसे बहुत ज्यादा सस्ते होते हैं, आर्टिफिशियल ज्वैलरी को दो तरीकों से बनाया जाता है।

जिसमें पहला तरीका है मशीनों द्वारा बनाने का, इनको बनाने वाली मशीन बहुत महंगी आती है और इसके लिए जगह भी ज्यादा चाहिए। मशीनों द्वारा बनाए गए गहने थोड़े महंगे होते हैं जिन्हें हर कोई नहीं खरीद सकता है।

वहीं दूसरा तरीका है हाथों द्वारा बनाने का, हाथों द्वारा बनाए गए गहने बहुत सस्ते होते हैं, इस तरह की ज्वैलरी को महिलाएं घर बैठकर ही बनाती हैं जिसमें बहुत कम खर्चा आता है। इन्हें कोई भी खरीद सकता है और कोई भी बना सकता है।

आर्टिफिशियल ज्वैलरी के काम का फ्यूचर क्या है

दोस्तों! आर्टिफिशियल ज्वैलरी के बारे मे तो हमने जान लिए लेकिन अब हम बात करते हैं कि इस काम का आने वाला फ्यूचर क्या हो सकता है। जो लोग Garib Mahilao Ke Liye Ghar Baithe Rojgar ढूंढ रहे हैं खासकर उनको ध्यान देने की जरूरत है।

जैसा कि मैं आपको बता चुका हूँ आर्टिफिशियल ज्वैलरी सोने चांदी के जेवरों से बहुत ही ज्यादा सस्ती होती है, तो इसी लिए इनको कोई भी महिला खरीद सकती है।

सोने चांदी की चीज को खोने के डर की वजह से औरते बहुत कम इस्तेमाल करती हैं जबकि आर्टिफिशियल ज्वैलरी को उसके मुकाबले मे बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है।

जिस तरह से आबादी बढ़ रही है उसी तरह से इनको इस्तेमाल करने वाली लड़कियों और महिलाओं की आबादी भी बढ़ रही है, हर किसी के पास इतना पैसा नहीं होता कि वह महंगे गहने खरीद सके इसीलिए आर्टिफिशियल ज्वैलरी पहनती हैं।

एक साल मे औसतन एक महिला कम से कम 5 बार इस तरह की आर्टिफिशियल ज्वैलरी की खरीदारी करती है, इस बात को ध्यान मे रखते हुए इसका आने वाले फ्यूचर मे बहुत बड़ा Scop होगा।

कैसे मिलेगा घर बैठे आर्टिफिशियल ज्वैलरी का काम

वैसे तो आज के समय मे शहरों मे अधिकतर हर मोहल्ले मे यह काम होता हुआ मिल जाता है, आप वहीं किसी से इस काम को करने के बारे मे जानकारी ले सकते हैं और काम मांग सकते हैं।

यदि आपके आस-पास इस तरह का काम नहीं होता है तो जो भी आपके गाँव या शहर मे आर्टिफिशियल ज्वैलरी की बड़ी दुकाने हैं आप उनसे संपर्क कर सकते हैं, क्योंकि उन्हें इसके बारे मे सब पता होता है।

यह काम कैसे करना है और कहाँ यह काम मिलेगा यह सभी जानकारी आपको किसी भी बड़ी दुकान पर आसानी से मिल जाएगी। आपको इस तरह से घर बैठे ही आर्टिफिशियल ज्वैलरी का काम मिल जाएगा।

घर बैठे आर्टिफिशियल ज्वैलरी का काम कैसे करें

दोस्तों! आर्टिफिशियल ज्वैलरी को दो अलग-अलग प्रकार से बनाया जाता है, जिसमें पहला तरीका मशीनों द्वारा बनाने का है और इसमें बड़ा निवेश करना होता है। दूसरा तरीका हाथों द्वारा बनाने का है जिसमें आपको किसी भी तरह के निवेश की जरूरत नहीं है।

चुंकि यह लेख घर बैठे गरीब महिलाओं के लिए रोजगार पर आधारित है तो हम हाथ से ही आर्टिफिशियल ज्वैलरी बनाने के बारे मे बात करेंगे जिसे कोई भी महिला अपने घर पर ही रहकर कर सकती है।

जिन महिलाओं पर आर्टिफिशियल ज्वैलरी बनाना नहीं आता है उन्हें इस काम को करवाने वाला ठेकेदार खुद फ्री मे ही ट्रेनिंग देता है और सिखाता है, तो पहले आप इसको बनाना सीख सकते हैं फिर घर बैठे ही कर सकते हैं

घर बैठे आर्टिफिशियल ज्वैलरी के काम से पैसे कैसे कमाए

इसमें आपको कोई एक डेमो डिजाइन दिया जाता है जिसे देखकर आपको Artificial Jewellery बनानी होती है। जिसे पूरा करने पर आपको प्रत्येक पीस के हिसाब से पैसा दिया जाता है, इन पैसों को आप हफ्ते मे एक बार या पूरे महीने मे एक बार अपनी जरूरत के हिसाब से ले सकते हैं।

शुरुआत मे आपका हाथ थोड़ा मंदा चलेगा और पैसे भी कम मिलेंगे। लेकिन जैसे-जैसे आपके काम करने की रफ्तार बढ़ती जाएगी और काम करने मे सफाई आती जाएगी, वैसे-वैसे ही प्रत्येक पीस पर मिलने वाले पैसे भी बढ़ते जाएंगे।

यह काम बहुत ही आसान है और मे आपको बता दूँ इस काम को करके गरीब महिलाएं बहुत ही अच्छे पैसे कमा रही हैं। आप भी आर्टिफिशियल ज्वैलरी बनाने वाले इस काम को सीख सकते हैं घर से ही पैसे कमा सकते हैं।

4. Garib Mahila Ghar Baithe Online Business Kaise Kare

जब गरीब महिलाओंं के लिए Ghar Baithe Online Business की बात आती है तो अधिकतर लोग कॉमन सा ही उत्तर देते हैं, जैसे Youtube Channel बना लो, Blogging कर लो या Website बना कर उस पर काम कर लो।

देखों दोस्तों वैसे तो यह सभी तरीके बहुत बढ़िया हैं लेकिन इन तरीकों से पैसे कमाने मे बहुत समय लग जाता है और मेरा मानना है कि गरीब इंसान हो या अमीर काम करने का पैसा तुरंत ही मिल जाए तो बहुत ही अच्छा रहता है।

इस चीज को ध्यान मे रखते हुए ही मे लेकर आया हूँ घर बैठे गरीब महिलाओं के लिए काम के कुछ ऐसे Online तरीके जिन को करने पर आपकी कमाई तुरंत ही शुरू हो जाएगी और उससे भी बढ़िया बात इसमें आपको एक रुपया भी निवेश करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।

तो दोस्तों देर नहीं करते हैं और अब जान लेते हैं गरीब महिला घर बैठे ऑनलाइन बिजनेस कैसे करें और कौन सा करें जिससे कि उनकी कमाई हो सके और वह हर रोज़ काम करके हर रोज़ ही पैसा कमा सकें।

01. गरीब महिलाएं Quora पर करें Free मे Affiliate Marketing

गरीब महिलाएं Quora पर करें Free मे Affiliate Marketing

जी हाँ दोस्तों! कोई भी गरीब या अमीर इंसान Quora पर बहुत ही आसानी से Free मे ही Affiliate Marketing करके बहुत सारा पैसा कमा सकता है। क्योंकि क़ुओरा एक ऐसा मंच है जहाँ पर हर रोज blogging और Hosting को लेकर बहुत सारे सवाल पूछें जाते हैं।

वैसे तो यहाँ लगभग हर तरह के टॉपिक पर सवाल पूछें जाते हैं लेकिन Affiliate Marketer करने के लिए Hosting वाला Topic और Health वाला Topic सबसे अच्छा है और आसान भी है। पैसे कमाने के लिए हर रोज ना जाने कितने लोग इस Platform पर Affiliate Marketing करते हैं।

Quora क्या है और इससे घर बैठे गरीब महिलाओं के लिए रोजगार के क्या अवसर हैं ऐसी सभी बातें मे आपको विस्तार से बताऊंगा, लेकिन उसके लिए आपको को अंत तक इस Article को पढ़ना होगा।

Quora क्या है?

यह एक ऐसा Platform है जहाँ पर दिन रात लोग दुसरे लोगों से सवाल करते हैं, यह सवाल किसी भी विष्य पर हो सकता है। फिर आपके किये हुए सवाल का जवाब कुछ ऐसे लोग देते हैं जो उस विष्य के बारे मे जानते हैं।

इस तरह से ही Quora का मंच काम करता है। जब आप लोगों के सवालों का जावाब देते हैं और आपका दिया हुआ जवाब लोगों को पसंद आता है तो उसके बदले मे भी आपको कमाई होती है।

Quora पर Affiliate Marketing करके Paise कैसे कमाए

आपको कुछ होस्टिंग कंपनीयों के Affiliate Program को जोइन करना है और कुछ Health वाले Products के Affiliate Program को भी join कर लेना है। अब आपको Quora पर इन दोनों Topic से Related मंच को Follow करके रखना है।

इन दोनों मंच मे जैसे ही कोई यूजर किसी तरह के सवाल पूछें तो तुरंत ही आपको उसका जवाब देना है लास्ट मे अपना Affiliate Link लगा देना है।

जैसे ही आपके दिए हुए Link से कोई कुछ खरीदेगा तो तुरंत ही आपको कमीशन मिल जाएगी, इस तरह पहले ही दिन से आप अपनी कमाई शुरू कर सकते हैं वह भी बहुत ही आसानी के साथ।

02. Content Writing : Garib Mahilaon Ke Liye Ghar Baithe Kaam

Content Writing - Garib Mahilaon Ke Liye Kaam

अगर आप थोड़ी बहुत भी पढ़ी लिखी है तब भी आप Content Writing का काम कर सकते हैं, Garib Mahilaon Ke Liye Ghar Baithe Kaam मे यह काम भी बहुत ही ज्यादा आसान है जिससे अच्छे पैसे कमाए जा सकते हैं।

मे खुद एक Blogger हूँ और साथ मे एक Content Writer भी हूँ, इस Website Within Blogging पर जितने भी Article हैं वह मैंने खुद ही लिखें हैं। दुसरे लोगों के लिए वैसे तो मे कॉन्टेंट राइटिंग बहुत कम करता हूँ 

लेकिन जितनी भी करता हूँ उससे बहुत ही अच्छे पैसे कमा लेता हूँ। Content Writing क्या है और किस तरह इससे पैसे कमाए जा सकते हैं, इस तरह के सवालों के जवाब आपको इसी लेख मे मिलेंगे जिन्हें पढ़कर आप भी इस काम की पावर समझ जाएंगे।

Content Writing क्या है

किसी भी तरह के Product या Topic के बारे मे दुसरे लोगों के लिए या फिर अपने लिए लिखने को ही Content Writing कहा जाता है, जैसे कि आप हमारी Website पर इस लेख को पढ़ रहे हैं यह भी कॉन्टेंट राइटिंग का ही एक पार्ट है।

दोस्तों Content Writing के वैसे तो बहुत सारे प्रकार होते हैं लेकिन इनमे सबसे ज्यादा आसान है Article लिखने की कॉन्टेंट राइटिंग, आज हम इसके बारे मे ही जानेगें कि आखिर किस तरह से कोई भी एक आर्टिकल लिखकर पैसे कमा सकता है।

Content Writing करके Paise कैसे कमाए

जो बड़ी-बड़ी वेबसाइट होती हैं उनके पास अपनी वेबसाइट के लिए आर्टिकल लिखने का समय नहीं होता है, ऐसे मे वह आर्टिकल लिखने के लिए या तो कोई बंदा परमानेंट रख लेते हैं या फिर पार्ट टाइम के हिसाब से किसी से लिखवा लेते हैं।

जो लोग परमानेंट होते हैं वह अपने घर बैठे ही आर्टिकल लिखते हैं और महीने के 20 से 30 हज़ार रुपये कमा लेते हैं, जो बंदे पार्ट टाइम मे लिखते हैं उन्हें पर आर्टिकल के हिसाब से 300 से हज़ार रुपयों तक भी दिए जाते हैं।

जीतन बड़ा लेख होता है पैसे भी उतने ही ज्यादा मिलते हैं। आप अपने हिसाब से देख सकते हैं कि आपको फुल टाइम करना है या पार्ट टाइम करना है, दोनों ही सूरत मे आप काम घर बैठे ही कर सकते हैं।

Content Writing का काम कहाँ से मिलेगा

दोस्तों इस तरह का काम यदि आपको चाहिए तो आपको Facebook और Linkedin का सहारा लेना होगा, ये दोनों ही ऐसे Platform हैं जहाँ पर Content Writing से रिलेटेड बहुत सारे Groups हैं।

आपको Blogging और कॉन्टेंट राइटिंग वाले Groups को Join करना है और लोगों को बताना है आप एक कॉन्टेंट राइटर हो, आप यकीन करने 1 घंटे के अंदर ही आपको मेसेज आने शुरू हो जाएंगे। 

आप Customer से बात करके Price fix करें और लिखना शुरू कर देन, इस तरह से आपकी पैसे कमाने जर्नी शुरू हो जायेगी और आप खूब सारा पैसा बिना किसी निवेश के ही घर पर बैठकर कमा पाओगे।

FAQ on घर बैठे गरीब महिलाओं के लिए काम

गरीब महिलाएं घर बैठे कौन सा बिजनेस करें?

महिला गारीब हो या अमीर हो कोई भी घर बैठे बहुत ही आसानी और आराम के साथ लेडीज टेलर का काम वाला बिजनेस कर सकती है।

गरीब महिला के लिए सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है?

कोई भी गरीब या अमीर महिला यदि बिना पैसों का बिजनेस करना चाहती हैं तो उनके लिए सबसे अच्छा बिजनेस है घर बैठे स्टोन लगाने का काम है।

गरीब महिला घर बैठे ऑनलाइन बिजनेस कैसे शुरू करें?

अमीर हो या गरीब हो किसी भी तरह की महिला अपना ऑनलाइन बिजनेस की शुरुआत Content Writing से और Affiliate Marketing से शुरू कर सकते हैं।

क्या कोई भी गरीब महिला पैसे कमा सकती है?

जी बिलकुल दोस्तों कोई भी महिला गरीब या अमीर आर्टिफिशियल ज्वैलरी का काम करके अपने घर पर ही रहकर पैसे कमा सकती है।

Conclusion : आज की सीख

दोस्तों आज के इस लेख घर बैठे गरीब महिलाओं के लिए काम मे मैंने कुछ ऐसे व्यवसायों के बारे मे बताया है जिन्हें कोई भी महिला या पुरुष कर सकता है और अपने घर पर ही रहकर बिना किसी निवेश के पैसे भी कमा सकता है।

यहाँ मैंने 5 के 5 तरीकों के बारे मे बहुत ही विस्तार से आप लोगों को समझाया है लेकिन फिर भी इन तरीकों से सम्बंधित किसी भी तरह के क्वेश्चन या सलाह देने के लिए आप नीचे comments कर सकते हैं, Contact Us वाले पेज पर जा सकते हैं या फिर हमसे Facebook Page पर भी संपर्क कर सकते हैं।

Sharing Is Caring:

Friends, I’m Shahjad Mohammad. The Founder of withinblogging.com . “Proven in Website Designing and Effective for Blogging.”

1 thought on “घर बैठे गरीब महिलाओं के लिए काम के 5 Special तरीके in 2022”

Leave a Comment