Google Par Photo Kaise Dale सीखें Latest और आसान तरीके से गूगल पर फोटो डालना Free मे और सरल हिंदी भाषा मे।
Google आज के समय का सबसे बड़ा Search Engine है जिसमें सभी लोग अपना खुद का फोटो डालने के बारे में सोचते हैं और वहां पर खुद की एक अपनी अलग पहचान बनाना चाहते हैं, जिसमें से बहुत सारे लोगों का सवाल होता है कि Google Par Apna Photo Kaise Dale.
लोग गूगल पर अपनी तस्वीर इसलिए डालना चाहते हैं कि अगर कोई भी उनके बारे में गूगल पर सर्च करें तो वहां पर उनका खुद का फोटो दिख जाए, जिससे कि वह कितने मशहूर है वह पता चले और ऐसे भी कई सारे लोग हैं जो कि गूगल जैसे बड़े सर्च इंजन में अपना फोटो देखना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें
- Ladkiyon Se Baat Karne Wala Apps 2022 | लड़कियों से ऑनलाइन बात करने का ऐप्स Free
- डिलीट कॉल हिस्ट्री कैसे देखे | Delete Number Kaise Nikale Free in 2022
लेकिन कई बार उन्हें यह समझ में नहीं आता है कि हम आखिरकार खुद की गूगल में फोटो कैसे डालें जिससे कोई भी उनके नाम से उनका फोटो देख पाए, ऐसा क्या करें कि गूगल पर हमारा फोटो दिखे तो अगर आप का भी यही सवाल है और आप इस सवाल का जवाब सुनने के लिए इस पोस्ट में आए हो।
तो मैं आपको बता देना चाहता हूं कि आप बिल्कुल सही जगह पर आए हो, आज मैं आपको इस आर्टिकल में गूगल पर फोटो डालना के ऐसे तरीके बताऊंगा जिसमें आप गूगल पर अपनी फोटो बहुत ही आसानी से अपलोड कर पाएंगे। जिसकी मदद से अगर कोई भी आपके नाम से गूगल में सर्च करता है तो उसमें आपका तस्वीर जरूर सामने आएगा।
यह भी पढ़ें
- Photo Se Video Banane Wala App | Latest Apps in 2022
- गणित के सवाल हल करने वाला ऐप (2022 Free Updates)
अब आप भी गूगल पर अपनी फोटो कैसे डालें का जवाब जानना चाहते हैं तो गूगल पर अपना फोटो अपलोड करने के बहुत सारे अलग-अलग तरीके हैं, लेकिन मैं आपको पहले ही बता देना चाहता हूं कि गूगल में अपनी फोटो अपलोड आप नहीं कर सकते हैं क्योंकि गूगल एक सर्च इंजन है जो वेबसाइट और सोशल मीडिया को सर्च करते रहता है और उनके इमेजेस को लोगों तक पहुंचाते रहता है।
गूगल पर फोटो डालना चाहते हो तो आपको किसी 3rd पार्टी वेबसाइट या Service का इस्तेमाल करना होगा, वह 3rd पार्टी वेबसाइट और Service कौन-कौन सी हैं और उनका इस्तेमाल किस तरह करना है। ये पूरा Process आज हम इस लेख की मदद से जानने वाले हैं।
यह भी पढ़ें
- Apni Photo Par Song Kaise Lagaye – फोटो में गाने लगाने का सबसे Best तरीका 2022
- [5 Super] Gana Banane Wala Apps of 2022 | Best गाने बनाने का ऐप्स
- मोबाईल मे हिन्दी टायपिंग कैसे करे in 2022 (हिंदी टाइपिंग करने का Best तरीका)
Table of Contents
Google पर अपना Photo कैसे अपलोड करें
दोस्तों जैसा कि मैंने आपको पहले बताया कि गूगल पर फोटो अपलोड नहीं किया जा सकता है क्योंकि गूगल एक सर्च इंजन है जो की वेबसाइट और सोशल मीडिया को अपडेट करते रहती है और आप अपनी फोटो गूगल पर कैसे डालोगे यह आपके मन में सवाल आ रहा होगा।
यह भी पढ़ें
- [ Most Popular ] Game Chupane Wala App 2022 | ऐप छुपाने वाला ऐप
- Delete Photo Wapas Kaise Laen – एक क्लिक में Free में वापस लाए 2022
तो मैं आपको बता दूं कि गूगल पर आप अपना फोटो वेबसाइट और सोशल मीडिया के जरिए दिखा सकते हो इसके बारे में मैं आपको पूरी जानकारी आगे बताने वाला हूं, तो अगर आप गूगल पर अपनी खुद की तस्वीर अपलोड करना चाहते हैं और उसे देखना चाहते हैं तो आप इन सारे तरीकों को एक बार जरूर इस्तेमाल कर सकते हैं।
आज मैं आपको जितनी भी तरीके बताऊंगा वह सभी तरीके आप अपने मोबाइल फोन के द्वारा भी कर सकते हैं तो अगर आपके पास कंप्यूटर या फिर लैपटॉप नहीं है तो आप अपने मोबाइल के माध्यम से भी गूगल पर अपनी खुद की तस्वीर अपलोड कर सकते हैं जिसे आप जब चाहे तब गूगल पर देख सकते हैं।
Google Par Photo Kaise Dale – आसान तरीका स्टेप बाय स्टेप in 2022
जिस Photo को आप Google पर डालना चाहते हैं उस Photo को अपने नाम से Rename करके Save करना होगा। Photo को Facebook या किसी भी Social Media पर Upload करते समय उसके Title और Description मे खुद का ही नाम लिखें और Upload कर दें। इतना करने के कुछ दिन बाद आपका Photo गूगल पर दिखने लगेगा।
Photo को Google पर देखने के लिए आपको उस नाम से Search करना होगा जो नाम आपने फोटो को Rename और Upload करते समय भरा था। इतना ध्यान रखें दोस्तों! इस प्रक्रिया को होने मे थोड़ा समय लगता है तो आप निराश ना होना, आपका फोटो Google पर जरूर आएगा।
1. Social Media की मदद से Google पर फोटो अपलोड करें
गूगल पर खुद की तस्वीर अपलोड करने का सबसे पहला और आसान तरीका है कि आप सोशल मीडिया का उपयोग करके गूगल जैसे बड़े प्लेटफार्म पर अपना फोटो अपलोड कर सकते हैं।जिसके बारे मे मैंने ऊपर बता दिया है, लेकिन वह short words मे था अब विस्तार से जानेंगे।
दोस्तों आज के समय सोशल मीडिया हर एक इंसान चलाता है और सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके आप बहुत आसानी से अपना फोटो गूगल पर अपलोड कर सकते हैं। ऐसे बहुत सारे सोशल मीडिया है जिसका इस्तेमाल आप करते होंगे जहां पर आप अपनी कुछ फोटो भी अपलोड करते होंगे
ऐसे बहुत सारे सोशल मीडिया पर आपको खुद का अकाउंट भी होगा लेकिन आपको इसके बारे में बिल्कुल नहीं पता होगा कि आप सोशल मीडिया का अकाउंट से गूगल में फोटो कैसे डालें। यहाँ मे आपको एक बात बता देता हूँ गूगल पर फोटो डालना कोई नामुमकिन काम नहीं है, कोई भी इंसान Google पर अपने Photo को आसानी से Upload कर सकता है।
आपके मन में एक सवाल जरूर आ रहा होगा कि सोशल मीडिया पर डाली गई फोटो गूगल पर कैसे आ सकती है, तो मैं आपको बता दूं सोशल मीडिया पर डाली गई फोटो में ऐसा कुछ बदलाव करने पड़ते हैं ऐसी कुछ Setting करनी होती है जिसकी मदद से आप अपने फोटो को गूगल में ला सकते हो।
आप कुछ बदलाव करके अपने फोटो को गूगल के सर्च इंजन में देख सकते हो ऐसा कैसे हो होगा उसके लिए आपको सबसे पहले इन सारे सोशल मीडिया साइट पर अपना खुद का एक अकाउंट बनाना होगा और वहां पर आपको खुद का फोटो भी अपलोड करना होगा।
- Quora
Social Media की मदद से Google Par Photo Kaise Dale
आपको गूगल में जो भी तस्वीर दिखानी है आप सबसे पहले Facebook, Linkedin, Pinterest, Quora, Instagram, Twitter जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उस फोटो को अपलोड कर देंगे। फोटो को अपलोड करने से पहले आपको फोटो में कुछ बदलाव करना होगा जैसे की Photo को Rename करके वहां पर अपना नाम डालना होगा।
इसके बाद आपको अपना फोटो अपलोड करते समय डिस्क्रिप्शन में भी वही नाम डालना होगा जिस नाम से आपने अपने फोटो का नाम बदला है और ध्यान रहे कि आप अपने फोटो में वही नाम डालें जो नाम आप गूगल में दिखाना चाहते हैं और इसके बाद दोस्तों आप अपने फोटो को अपलोड कर सकते हैं।
जैसे ही आप अपने फोटो को अपलोड करेंगे आपको कुछ दिनों के बाद ही गूगल पर खुद के नाम से आपका फोटो दिखना शुरू हो जाएगा, जैसे कि जो नाम आपने अपने फोटो में डाला था वह नाम को आपको गूगल में सर्च करना है इसके बाद आपकी फोटो आपके सामने दिखेगी।
Note : जो तरीका अभी मैंने आपको बताया है उस तरीका से आप बहुत ही आसानी से अपना फोटो गूगल में दिखा सकते हैं लेकिन आपको एक बात को ध्यान में रखना है, कि आपको सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने प्रोफाइल को पब्लिक रखना है क्योंकि प्राइवेट अकाउंट की फोटो सर्च इंजन में नहीं इंडेक्स होती है। जिसके कारण गूगल में आपका फोटो नहीं दिखेगा इसलिए आपको अपना अकाउंट को Public रखना है।
2. Website की मदद से गूगल में फोटो अपलोड करें
गूगल में अपना फोटो दिखाने के और भी तरीके हैं जिसमें से दूसरा तरीका यह है कि आप अपनी खुद की Website या फिर Blog बनाकर गूगल में अपनी तस्वीर दिखा सकते हैं। Blog का तो नाम आपने सुना ही होगा अगर नहीं सुना है तो मैं आपको बता दूं यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जो कि गूगल का ही एक प्रोडक्ट है, जहां पर हम अपने पसंद के हिसाब से वहां पर आर्टिकल लिखते हैं और उसे पब्लिश करते हैं।
वेबसाइट की मदद से आप अपने फोटो को डाल सकते हैं और उसे गूगल में इंडेक्स करा सकते हैं जिसकी मदद से आप का फोटो गूगल में बहुत ही आसानी से दिखना शुरू हो जाएगा, लेकिन दोस्तों इसमें आपको थोड़ा सा समय लग सकता है क्योंकि ब्लॉग और वेबसाइट में SEO करने की जरूरत होती है तब जाकर आपका वेबसाइट Rank करता है।
अब आपके मन में एक सवाल जरूर आ रहा होगा कि हम वेबसाइट या फिर ब्लॉग की मदद से गूगल पर अपनी फोटो कैसे डालें, तो इसके बारे में मैं आपको बताता हूं जो कि बिल्कुल ही फ्री होगा गूगल का ही एक प्रोडक्ट है उसका नाम Blogger.com है। वहां पर आप जाएंगे और मुफ्त में अपना ब्लॉग बनाएंगे।
अगर आपको ब्लॉग बनाने में परेशानी होगी तो आप Youtube पर इसके वीडियोस देख सकते हैं, आप कुछ ही मिनट में अपना खुद का एक ब्लॉग बना सकते हैं और इसके बाद आपको एक अच्छा सा थीम भी चुनना होगा। इतना करने के बाद आपको कुछ Steps को Follow करने पड़ेंगे जिसके बारे में मैं आपको नीचे बताया है।
Website की मदद से Google Par Photo Kaise Dale
Step 1 – blogger.com पर Blog बनाने के बाद आपको लेफ्ट साइड में ऊपर की तरफ New Post का ऑप्शन दिखाया जाएगा उस पर आपको सबसे पहले क्लिक करना है।
Step 2 – उसके बाद सबसे ऊपर पहला बॉक्स में आप को Title का नाम डालना है जो कि आपको कॉलम में दिखाना चाहते हैं।
Step 3 – इसके बाद आप Insert Image वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देंगे और आप यहां से Upload From Computer वाले ऑप्शन पर क्लिक करके जो भी इमेज को आप कवर में दिखाना चाहते हैं उस इमेज को चुन लेंगे और उसे अपलोड कर देंगे।
Step 4 – अब आपको उस इमेज पर क्लिक करना है इसके बाद नीचे की तरफ आप को Setting का ऑप्शन दिखाया जाएगा उस वाले ऑप्शन पर आपको क्लिक कर देना है।
Step 5 – जैसे ही आप इस वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपसे सामने Alt Text और Title Text का ऑप्शन दिखाया जाएगा इन दोनों बॉक्स में आपको वही नाम डालना है और उसे Update पर क्लिक कर देना है।
Step 6 – इसके बाद आपको Permalink और Search Description मैं फिर से उसी नाम को डालेंगे इस नाम को आप गूगल में डाल कर अपना फोटो देखना चाहते हैं उस नाम को डालने के बाद आपको Publish वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
बस इतना ही काम करना है इसके बाद आपका फोटो गूगल पर चला जाएगा और कुछ दिनों के बाद जैसे ही आपका फोटो गूगल इंडेक्स कर लेगा तो उसी वक्त गूगल पर आपकी तस्वीर देखनी शुरू हो जाएगी और आप अपने नाम को सर्च करके गूगल पर अपना तस्वीर बहुत ही आसानी से देख सकते हैं।
Note : इसमैं आपको एक बात और बताना चाहता हूं अगर आप यह सारा स्टेप्स को अपने कंप्यूटर में करते हैं तो आप बहुत ही आसानी से कर सकते हैं, लेकिन अगर आप इन सारे इस स्टेप्स को अपने मोबाइल फोन में करना चाहते हैं तो आप Chrome Browser का इस्तेमाल कर सकते हैं और उसके Left Right के ऑप्शन के लिए आप Setting या फिर Menu का ऑप्शन क्लिक कर सकते हैं।
3. Youtube Channel की मदद से Google पर फोटो अपलोड करें
यह जो तरीका मैं आपको बताने जा रहा हूं यह इन दोनों तरीकों से बहुत ही ज्यादा आसान तरीका है। आप के दिमाग में एक बार अभी जरूर आ रहा था कि हम यूट्यूब की मदद से गूगल पर अपना फोटो कैसे दिखा सकते हैं, तो दोस्तों इसका बहुत सारा सच है कि आप गूगल पर सिर्फ फोटो ही नहीं बल्कि यूट्यूब पर डाले गए बहुत सारे वीडियो को भी दिखा सकते हैं।
और अपनी वीडियो के Thumbnail मैं अगर आप खुद का फोटो डालते हैं और उससे आप गूगल में अपलोड करते हैं तो गूगल में आपकी खुद की तस्वीर दिखेगी। यह तरीका बहुत ही नया और अच्छा तरीका है इसके लिए सबसे पहले आपको यूट्यूब पर अपना खुद का एक चैनल बनाना होगा और वह वहां पर आपको लगातार वीडियो डालना होगा अपने Thumbnail के साथ जरूर आप वीडियो डालें।
ताकि आपका फोटो गूगल पर अच्छे से देखें इसके साथ-साथ आपको वीडियो का Title, Description और Tag का एकदम सही से इस्तेमाल करना होगा, जिससे आप आपका वीडियो गूगल पर Rank करें और आपका फोटो एकदम पहले देखें।
जैसे ही आप अपनी Videos को यूट्यूब में डालना शुरू करेंगे आप गूगल पर सर्च कर के अपना फोटो देख सकते हैं, कुछ ही समय में आपका फोटो गूगल पर दिखना शुरू हो जाएगा और अगर कोई इंसान उस फोटो पर क्लिक करता है तो वह सीधा आपके यूट्यूब वीडियोस पर चला जाएगा जिससे आप के वीडियोस के Views भी बढ़ेंगे।
FAQ on Google Par Apna Photo Kaise Dale
गूगल पर अपना फोटो कैसे डालें?
दोस्तों गूगल पर अपना फोटो डालने के लिए आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसमें आप Facebook, Twitter, Pinterest जैसे प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके अपने फोटो को गूगल में दिखा सकते हैं।
क्या गूगल पर अपना फोटो अपलोड कर सकते है?
नहीं! दोस्तों आप गूगल पर सीधा अपना फोटो अपलोड नहीं कर सकते हैं लेकिन आप सोशल मीडिया और वेबसाइट की मदद से गूगल पर अपना फोटो अपलोड भी कर सकते हैं और दिखा भी सकते हैं।
ऑनलाइन गूगल पर फोटो अपलोड कैसे करें?
ऑनलाइन गूगल पर फोटो अपलोड करने के लिए आप यूट्यूब का मदद ले सकते हैं, यूट्यूब पर आप खुद का चैनल बनाकर वहां पर वीडियोस डालकर उसे गूगल में Rank करवा सकते हैं। जिससे कि आपका वीडियो आपके फोटो के साथ गूगल में दिखना शुरू हो जाएगा।
वेबसाइट की मदद से फोटो अपलोड कैसे करें?
वेबसाइट की मदद से फोटो अपलोड करने के लिए कुछ आसान स्टेप्स है जिन्हें आपको बड़े ध्यान से फॉलो करना है, उसके बारे में मैंने ऊपर पूरा विस्तार रूप से बताया है आप इन तरीकों का इस्तेमाल करके अपना फोटो गूगल ने अपलोड कर सकते हैं।
Conclusion : आज की सीख
तो दोस्तों यह थे वह सारे तरीके जिसकी मदद से आप अपनी खुद की फोटो गूगल पर दिखा सकते हैं जितने भी लोग हैं जिनका सवाल रहता है कि Google Par Apna Photo Kaise Dale और गूगल पर फोटो अपलोड कैसे करें तो उसका जवाब आज मैंने पोस्ट में दे दिया है।
अगर आप भी गूगल में अपनी तस्वीर देखना चाहते हैं तो आपको इन सारे तरीकों को फॉलो करना होगा, इनमें से जितने भी तरीके हैं वह सब बहुत ही आसान तरीके हैं जिसका इस्तेमाल आप करके खुद का फोटो गूगल पर अपलोड कर सकते हैं। अगर किसी भी तरीके में आपको परेशानी आती है तो आप यूट्यूब पर वीडियो देख कर उस परेशानी को हल कर सकते हैं। हमारे Facebook Page को Follow करना ना भूलें।