Google Par Shayari Kaise Upload Kare – पूरी जानकारी हिंदी में

5/5 - (9 votes)

Google Par Shayari Kaise Upload Kare: आजकल Social Media का ट्रेंड काफी जोरों से चल रहा है। किसी भी सवाल का जवाब चाहिए तो आ जाओ गूगल के पास। किसी भी तरह का सवाल हो आपको जवाब बस पलक झपकते ही मिल जाता है। यहाँ एक बात हम आपको बताना चाहेंगे कि अगर आप Search Engine के रूप में सिर्फ गूगल को ही जानते हैं तो ऐसा बिल्कुल भी नही है। गूगल के अलावे और भी कई ऐसे सर्च इंजन हैं जो आपके मनचाहे सवालों के जवाब आपको बड़ी आसानी से दे सकते हैं।

ये तो हुई गूगल से कुछ लेने की बात। लेकिन आज लोग गूगल को बस इसी के लिए इस्तेमाल नही करते बल्कि अपने Talent को भी आगे बढ़ाने के लिए इसे इस्तेमाल करते हैं। आज हम इसी बारे में आपको जानकारी देने जा रहे हैं। क्या आप अपनी लिखी शायरी को गूगल पर Upload करना चाहते है तो यह लेख आपके लिए बहुत मददगार साबित होगा।

हम सभी जानते हैं कि ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो कि इंटरनेट पर काम करके बहुत ही अच्छा पैसा और नाम कमा रहे हैं हमारे देश में टैलेंट की कमी बिल्कुल भी नहीं है हर एक घर में एक नया टैलेंट जन्म लेता है और पहले के जमाने में ऐसा कुछ भी नहीं होता था पहले हम सबको खुद करना पड़ता था जगह-जगह जाकर हमें अपने काम को दिखाना पड़ता था।

लेकिन दोस्तों जब से हमारे दुनिया में इंटरनेट आया है तब से इंटरनेट की मदद से बहुत ही आसानी से पैसा और नाम कमा सकते हैं यह बहुत ही अच्छी बात है और क्योंकि इंटरनेट की मदद से लोग घर बैठे भी पैसा और नाम कमा सकते हैं और ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो Google Par Shayari Kaise Upload Kare इस बारे में जानकारी हासिल करना चाहते है।

तो उनके लिए मैं बता दूं कि आज का यह आर्टिकल आप सभी लोगों के लिए बहुत ही काम का होने वाला है कि आज मैं आपको इस आर्टिकल में गूगल पर शायरी कैसे अपलोड करें इसके बारे में बहुत ही अच्छी जानकारी देने वाला हूं क्योंकि बहुत ही आसान भाषा में होगा आपको हर एक चीज बहुत ही आसानी से समझ में आ जाएगी।

Read More Tips and Tricks Article:

Photo Par Shayari Kaise Likhe

Apne Photo Par Shayari Kaise Likhe
Apne Photo Par Shayari Kaise Likhe

Google Par Shayari Kaise Upload Kare यह जाने से पहले सबसे पहले मैं आपको यह बताता हूं कि फोटो पर शायरी कैसे लिखते हैं क्योंकि ऐसे बहुत सारे मेरे भाई जन है जिन्हें फोटो पर शायरी लिखना बिल्कुल भी नहीं आता है उसके बारे में जानकारी नहीं होती है तो अगर आप भी उनमें से हैं तो मैं आपको बताऊंगा कि फोटो पर शायरी कैसे लिखते हैं।

यहां पहले हम आपको बताएंगे कि फ़ोटो पर शायरी कैसे लिखे। इसके लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल पर एक App डाउनलोड करे “Photo Par Shayri Likhe”। जब आप इस App को खोलेंगे तो आपको Start का एक Option मिलेगा। इस पर Click करने पर ढेर सारे Background के Option मिल जाते हैं।

इसमे से अपनी Theme से मिलता जुलता Option Select कर उस पर अपनी शायरी लिखे। इसके लिए आप अपनी पसंद का Font, Colour और Size सेलेक्ट कर लें। उसके बाद आप उसे गूगल पर Uplaod कर सकते हैं। अगर आपको अपनी फोटो पर शायरी लिखनी है तो आप अपने Gallary से अपनी फोटो Select कर इस पर भी अपनी शायरी बड़े आराम से लिख सकते हैं।

जी बहुत ही आसान तरीका है अपनी फोटो पर शायरी लिखने का क्योंकि अगर आप इंटरनेट पर सर्च करते हो कि फोटो पर शायरी कैसे लिखे तो आपको बहुत सारे जानकारी उपलब्ध हो जाएंगे लेकिन उनमें से बहुत कम ही एप्लीकेशन होगी जो सच में किसी फोटो पर शायरी लिखने का काम करते हैं मैंने जिस भी एप्लीकेशन के बारे में बताया है यह एप्लीकेशन बहुत ही काम का है।

इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपने फोटो पर शायरी बहुत ही कम समय में लगा सकते हैं और आप किसी अच्छे क्वालिटी में भी डाउनलोड कर सकते हैं और आप अपने फोटो को जिस पर आपने शायरी लिखी है उसे सोशल मीडिया पर बड़े ही आसानी से पोस्ट कर सकते हैं इससे आप मशहूर भी हो जाएंगे।

Google Par Shayari Kaise Upload kare

Google Par Apna Shayari Kaise Upload kare
Google Par Shayari Kaise Upload kare

जैसा कि मैंने आपको बताया कि पहले आप फोटो पर शायरी कैसे लिखते हैं इसके बारे में जानकारी हासिल करें जिसके लिए मैंने आपको ऊपर तभी आसान भाषा में जानकारी उपलब्ध करा दी है आप उस तरीके से किसी भी फोटो पर शायरी लिख सकते हैं और उसे हर जगह सोशल मीडिया पर अपलोड कर सकते हैं चलिए अब मैं आपको बताता हूं कि Google Par Shayari Kaise Upload Kare

इसके लिए सबसे पहले आप अपना एक Email-id बना लें। फिर Google पर लिखें Blogger.com। यहां पर आप अपने Id- password से Login कर लें। इसके बाद Open पर Click करें और फिर Create Your Blog पर Click करें। यहां पर आप अपनी लिखी शायरी को अपलोड कर सकते है।

जहाँ सबसे पहले आपको एक Title देना होता है। यहां आप एक Address लिखें, जिससे Login करके ही आप जब चाहें अपने ब्लॉग जा सकते है। इसके बाद यहाँ Create Blog पर Click करे। यहां पर आप अपनी लिखी हुई शायरी को उपलोड करें। इसके बाद आपकी शायरी आपके द्वारा बनाई गई वेबसाइट पर Upload कर सकते हैं।

लेकिन एक बात हमेशा याद रखे कि अपना Address और Password को Use करके ही आप अपनी Website तक पहुंच सकते हैं। इसलिए इन्हें Create करते समय इनका विशेष ध्यान दें। आपका Address सबसे अलग होना चाहिए ताकि आप उसे असानी से खोल सकें।

जब आपकी खुद की एक वेबसाइट बन जाएगी तो आप उस वेबसाइट पर रोजाना खुद का शायरी अपलोड कर सकते हैं इसका मतलब यह है कि आप रोजाना अपनी अलग अलग शायरी को उस प्लेटफार्म पर पोस्ट कर सकते हैं जहां से आपको बहुत सारे लोग जानना शुरू कर देंगे और दोस्तों मैं आपको बता दूं पहले ऐसा नहीं था लेकिन आज के जमाने में शायरी लोड करने वाले लोग भी बहुत पैसा कमा रहे हैं।

तो अगर आपको लगता है कि आप बहुत ही अच्छे तरीके से शायरी लिख लेते हैं और आपकी शायरी भी लोगों को बहुत पसंद आती है तो आप इसी तरह खुद का एक वेबसाइट बनाकर वहां पर रोजाना अलग-अलग शायरी को पोस्ट कर सकते हैं जिसकी मदद से धीरे-धीरे करके बहुत सारे लोग आपके सारे को पढ़ने लग जाएंगे और अगर आपकी शायरी बहुत अच्छी होगी तो बहुत जल्द आप अपनी वेबसाइट से पैसा कमाना भी शुरू कर देंगे।

Conclusion

Google Par Shayari Kaise Upload Kare इस प्रकार आज हमने आपको न सिर्फ शायरी लिखना बताया बल्कि गूगल पर उसे कैसे अपलोड करें, इसकी भी विस्तृत जानकारी दी है। इसकी मदद से आप भी गूगल पर अपना Blog बनाकर पैसे कमा सकते है। हमे उम्मीद है कि इस लेख में आपको आपके सारे सवालों के जवाब मिल गए होंगे। और आपको हमारा यह प्रयास आपके लिए उपयोगी साबित होगा।

यह तरीका है जिसकी मदद से आप बड़ी आसानी से अपनी शायरी को गूगल पर अपलोड कर सकते हैं अगर आपको गूगल पर सारी कैसे अपलोड करें इसके बारे में जानकारी हासिल नहीं थी या फिर शायरी को अपलोड करने में आपको परेशानी आ रही थी तो आप मेरे बताए गए तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं इस तरीके को समान करके आप बहुत ही आसानी से अपने लिखे हुए शायरी को गूगल पर बड़े ही आसानी से अपलोड कर पाएंगे मुझे उम्मीद है कि आपको मेरे इस आर्टिकल से थोड़ी बहुतबहुत मदद मिली होगी।

Sharing Is Caring:

Friends, I’m Shahjad Mohammad. The Founder of withinblogging.com . “Proven in Website Designing and Effective for Blogging.”

1 thought on “Google Par Shayari Kaise Upload Kare – पूरी जानकारी हिंदी में”

  1. मत लड़ो खुद किस्मत के लिए क्यों खुदा तुम लोगो की किस्मत खुद लिखे गा

    Reply

Leave a Comment