Topic:- कोई भी महिला सिर्फ ₹10 हजार रुपयों के निवेश से शुरू कर सकती हैं यह बिजनेस और बना सकती हैं ग्रामीण महिलाओं के लिए रोजगार के तरीके।
ग्रामीण महिलाओं के लिए रोजगार के कितने अवसर हैं क्या आप जानते हैं, आज का समय इतना आगे बढ़ चुका है कि आजकल ग्रामीण महिलाओं के लिए भी कमाई का अवसर आने लगा है और बहुत सारी ऐसी महिलाएं हैं जो गांव में रहकर अपना खुद का एक बिजनेस चला रही हैं और वहां से ढेर सारा पैसा कमा रही हैं।
जब भी बात आती है महिलाओं की तो बहुत सारे लोग महिलाओं को कम समझते हैं या फिर उन्हें आगे बढ़ने का मौका नहीं देते और खासकर गांव की महिलाएं तो आप भूल जाओ कि उन्हें काम करने का या बिजनेस करने का अवसर दिया जाएगा, इसी सोच को बदल कर बहुत सारी महिलाएं आगे बढ़ी हैं।
ये भी पढ़ें
- गांव की महिलाओं के लिए बिजनेस के Top 3 तरीके | Super Business
- घर बैठे गरीब महिलाओं के लिए काम के 5 Special तरीके in 2022
और भी महिलाएं इस रास्ते पर आगे बढ़ रही है आज का यह आर्टिकल आपको यह बताएगा कि वह कौन-कौन से ग्रामीण महिलाओं के लिए रोजगार है जिसे गांव में रहने वाली महिलाएं बहुत ही आसानी से कर सके और रोजाना ₹500 से लेकर ₹1000 रुपे तक आराम से कमा सके।
घर बैठे ग्रामीण महिलाओं के लिए बिजनेस करना या फिर बाहर जाकर पैसे कमाना बहुत ही मुश्किल होता है शहर की औरतें काम करना जानती हैं वह लोग बाहर जाकर काम करती है लेकिन ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं अभी भी इस चीज से काफी पीछे है।
लेकिन अब इस सोच को बदलना है अगर आपको लगता है कि आप सक्षम है किसी कार्य को करने के लिए और अगर आपके पास अच्छा सा बिजनेस Idea है, तो आप उस पर काम करके महीने के बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं और आज इस Article में मैं आपको उन्हीं सारे Ideas के बारे में बताऊंगा जिस पर काम करके आप बहुत ही ज्यादा अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
ये भी पढ़ें
- गांव में बिजनेस करने का तरीका – Best 10 तरीकों से हर दिन कमाए पैसा in 2022
- बिना पैसे का बिजनेस कैसे करें – 10 Useful Business in 2022
Table of Contents
- 1 ग्रामीण महिलाओं के लिए रोजगार – Housewife Business Ideas in Hindi
- 1.1 1. मुर्गी पालन ( Poultry Farm ) का व्यापार
- 1.2 2. चाइनीज एंड फास्ट फूड कार्नर का व्यापार
- 1.3 3. पर्चूने की दुकान ( जनरल स्टोर )
- 1.4 4. नर्सरी का कारोबार – ग्रामीण महिलाओं के लिए रोजगार
- 1.5 5. सब्जी बेचने की व्यवसाय – ग्रामीण महिलाओंं के लिए रोजगार
- 1.6 6. दूध बेचने वाला काम
- 1.7 7. चूड़ी बेचने का बिजनेस
- 2 ग्रामीण महिलाओं के लिए रोजगार के ऑनलाइन तरीके
- 3 FAQs : ग्रामीण महिलाओं के लिए रोजगार
- 4 घर बैठे महिलाओं के लिए क्या काम है?
- 5 ग्रामीण महिलाओं के लिए कोन सा काम अच्छा है?
- 6 महिलाओं के लिए सबसे आसान काम है कोन सा है?
- 7 क्या सच में ग्रामीण महिलाएं बिजनेस कर सकती हैं?
- 8 Conclusion : आज की सीख
ग्रामीण महिलाओं के लिए रोजगार – Housewife Business Ideas in Hindi
ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली महिलाएं सिर्फ अपना घर संभालने में पूरा जीवन बिता देती है उनके मन में बिजनेस करने की इच्छा भी होती है तो भी वह अपनी इच्छा को वही मार देती हैं, क्योंकि उन्हें पता होता है कि उनका साथ कोई नहीं देगा उन्हें बिजनेस करने के लिए कोई नहीं कहेगा।
लेकिन ऐसा कब तक चलेगा जमाना बदल चुका है समय बदल चुके हैं और आजकल अगर महिलाएं काम करना चाहती हैं चाहे वह शहरी क्षेत्र की हो चाहे वह ग्रामीण क्षेत्र हो अगर काम करने का जज्बा है तो कुछ भी कर सकती है
ये भी पढ़ें:- कम पढ़ी लिखी महिलाओं के लिए पार्ट टाइम काम (2022 का सबसे Best काम)
उसी तरह यदि आप भी काम करना चाहते हैं बिजनेस करना चाहते हैं और पैसा कमाना चाहते हैं तो आज कुछ तरीके में आपको बताऊंगा जिस पर काम करके आप पैसा कमा सकते हैं जोकि बहुत ही कम निवेश के साथ शुरू होते हैं और जिन्हें करके आप बहुत ही अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
1. मुर्गी पालन ( Poultry Farm ) का व्यापार
अब आप सोंच रहे होंगे यह काम तो आदमियों वाला है लेकिन ऐसा नहीं है। दोस्तों यह एक ऐसा काम है जिसे औरत या मर्द कोई भी कर सकता है क्योंकि इसे करना बहुत ही आसान है।
इसमें करना क्या होता है सिर्फ मुर्गियों और चूजों को एक दिन में 2 से 3 बार खाना खिलाना और पानी पिलाना होता है, इतना काम तो एक बच्चा भी कर सकता है तो महिलाएं क्यों नहीं कर सकती हैं।
इस काम को आप छोटे स्तर से शुरू कर सकती हैं और बड़े स्तर तक ले जा सकती हैं। यदि आपके पास निवेश करने के लिए पैसे थोड़े ज्यादा हैं तो आप साथ मे बकरी पालन भी कर सकते हैं वह भी कुछ ऐसा ही है।
मुर्गी पालन ( Poultry Farm ) से पैसे कैसे कमाए
आपको सबसे पहले कुछ मुर्गियां और उनके खाने के लिए कुछ दाना पानी खरीदना होगा और उन मुर्गियों को कुछ दिन पालना होगा। जब कुछ दिन बाद ये मुर्गियां अंडे देंगी तो उनमे से आधे अंडे आपको निकालने होंगे और आधे अंडों मे से चूजे निकलने का इंतिजार करना होगा। आप उन अंडों को बेचकर और चूजों को बड़ा होकर बेचकर बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।
2. चाइनीज एंड फास्ट फूड कार्नर का व्यापार
दोस्तों आज के समय मे चाइनीज एंड फास्ट फूड वाले कार्नर के काम से शहर के लोग बहुत ही ज्यादा पैसे कमा रहे हैं, गाँव मे भी इस तरह के काम अब होने लगे हैं लेकिन एक अच्छे स्तर पर नहीं होते हैं इसलिए वहाँ के लोग पैसे भी नहीं कमा पाते हैं।
यदि आप गाँव के अंदर चाइनीज एंड फास्ट फूड का एक कार्नर खोल ले जहाँ लोगों को बहुत ही अच्छी क्वालिटी के फास्ट फूड खाने को मिलें तो आप यकीन मानना, आपके ऊपर पैसों की बारिश होने वाली है और आप बहुत ज्यादा पैसा कमाने वाले हैं।
यहाँ मे आपको बता दूँ इसमें लगने वाली लागत बहुत कम होती है और इसमें होने वाला मुनाफा बहुत ज्यादा होता है। एक बहुत ही छोटे से निवेश के साथ आप इस काम को शुरू कर सकते हैं लेकिन याद रहे आपके खाने की क़्वालिटी अच्छी होनी चाहिए।
3. पर्चूने की दुकान ( जनरल स्टोर )
पर्चूने की दुकान ग्रामीण महिलाओं के लिए रोजगार का एक ऐसा अवसर साबित हो सकता है जो आपकी जिंदगी भी बदल दे तो हैरत की बात नहीं होगी क्योंकि यह एक ऐसा काम है जो कभी भी बंद नहीं होगा और हर मौसम मे ही चलता है।
यदि आपके पास करने के लिए पैसे नहीं हैं तो महिला स्वयं सहायता समूह के अंतर्गत बहुत ही आराम से ₹10 हजार से ₹20 हजार रुपयों का लोन ले सकती हैं। छोटे स्तर पर ₹20 हजार मे यह काम शुरू हो जाएगा और थोड़े मीडियम स्तर के लिए 50 हजार रुपयों की जरूरत पड़ेगी।
ऐसा जरूरी नहीं है कि आप इस काम को एक बड़े स्तर पर शुरू करें बल्कि आप एक छोटे स्तर को पकड़कर जिसमें 10 से 20 हजार रुपयों का ही निवेश हो भी इस काम को कर सकते हैं। मार्जिन के हिसाब से देखें तो इसमें होने वाला प्रॉफिट भी बहुत ज्यादा होता है।
4. नर्सरी का कारोबार – ग्रामीण महिलाओं के लिए रोजगार
जो ग्रामीण महिलाएं घर पर रहकर ही कोई व्यवसाय करना चाहती हैं तो उनके लिए नर्सरी का कारोबार भी एक उचित व्यापार है। आप अपने घर पर ही या उसके आस-पास मे अलग अलग तरह के पौधों और फूलों का उत्पादन कर सकते हैं और बाद मे उन्हें मार्किट मे जाकर बेच सकते हैं।
नर्सरी का कारोबार एक साथ कई ग्रामीण महिलाओं के लिए रोजगार के द्वार खोलती है क्योंकि इस काम को करने के लिए 3 से 5 लोग चाहिए होते हैं, इस तरह से आप और भी महिलाओं को काम पर रख सकते हैं या फिर उनके साथ पार्टनर शिप मे भी यह काम कर सकते हैं।
भारत एक ऐसा देश हैं जहाँ पर खुशी के हर मौके पर और पूजा पाठों मे हमेशा ही फूल चाहिए होते हैं इसलिए यह बिजनेस कभी बंद नहीं होगा और इसमें लागत के हिसाब से आपको Profit भी बहुत ही अच्छा होता है। पैसे कमाने के लिए यह एक बहुत ही अच्छा Business Ideas in Hindi है।
5. सब्जी बेचने की व्यवसाय – ग्रामीण महिलाओंं के लिए रोजगार
यदि आप चाहती हैं कि सिर्फ हजार दो हजार मे ही काम शुरू हो जाए तो सब्जी बेचने का व्यवसाय गरीब महिलाओं, कम पढ़ी लिखी महिलाओं और ग्रामीण महिलाओं के लिए सबसे उचित और फायदे वाला बिजनेस होने वाला है।
क्योंकि बहुत ही कम पैसों मतलब हजार दो हजार से भी आप इस काम को आसानी से शुरू कर पाएंगे, बाकी कामों से इसमें मुनाफा थोड़ा कम होता है लेकिन बात जब कम निवेश की हो तो सब्जी बेचने से बढ़िया बिजनेस अभी तक कोई नहीं है।
आप अपने गाँव या शहर की मंडी मे जाकर थोक के भाव की सब्जियाँ मौसम के अनुसार खरीदनी है और उसे गाँव मे लाकर थोड़े प्रॉफिट के साथ बेचना है। इस काम मे आप अपने पिताजी, भाई या पतिदेव की मदद ले सकती हैं।
6. दूध बेचने वाला काम
दूध बेचने का एक ऐसा काम है जिसे गरीब महिलाएं, कम पढ़ी लिखी महिलाएं या गाँव की महिलाएं कोई भी कर सकता है। सरलता के मामले मे यह काम सबसे बेस्ट है लेकिन उससे ज्यादा यह Profit देने मे बेस्ट है जिसके बारे मे आगे हम जानेंगे।
यदि आप इस काम को शुरू करना चाहते हैं लेकिन आपके पास इसे करने के लिए पैसे नहीं हैं तो आप बेझिझक सरकार से इसके लिए लोन ले सकते हैं। सरकार दूध के व्यापार करने के लिए लोगों को आसानी से लोन दे देती है।
जिससे कि आप एक भैंस खरीद कर दूध बेचने के काम को शुरू कर पाएं। दोस्तों भैंस रखने के कई फायदे हैं। आप दूध बेचोगे, गोबर के उपले बनाकर बेचोगे और साथ मे दूध के अंदर से घी निकालकर उसे भी बेचोगे। इस तरह से आप एक ही भैंस से बहुत ज्यादा पैसा कमा पाओगे।
7. चूड़ी बेचने का बिजनेस
ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं अक्सर चूड़ी खरीदने शहर ही जाती हैं क्योंकि चूड़ियां बेचने की दुकाने गाँवों मे बहुत ही कम देखने को मिलती हैं, यदि होती भी हैं तो उनकेे पास हर तरह की चूड़ी नहीं मिल पाती हैं। इस लिए ही गाँव की औरते और लडकियां शहर जाती हैं।
चूड़ी बेचने का काम भी ग्रामीण महिलाओं के लिए रोजगार का एक बहुत बढ़िया जारिया है। इसमें सबसे ज्यादा मज़े की बात यह है कि आप सिर्फ 10 हजार रूपये का माल भरकर ही इस काम को बहुत ही बढ़िया तरीके से कर पाएंगे।
यह एक ऐसा आसान काम है जिसे गाँव की लडकियां और औरते कोई भी कर सकता है और यह काम भी 12 महीने चलने वाला काम है। यदि कोई गाँव मे कोई शादी व्याह आता है तो आपकी दुकानदारी ज्यादा होगी जिससे आपको कमाई भी ज्यादा होगी।
ग्रामीण महिलाओं के लिए रोजगार के ऑनलाइन तरीके
यहाँ मे आपको ग्रामीण महिलाओं के लिए रोजगार के ऑनलाइन तरीकों के बारे मे जानकारी दूंगा, इन सभी तरीकों को कम पढ़ी लिखी महिलाएं या गरीब महिलाएं भी बहुत ही आसानी से कर सकेंगी और यहाँ से पैसे भी कमा सकेंगी।
Online तरीकों के बारे मे बताने का हमारा यह मकसद है, यदि कोई ग्रामीण महिला अपने मोबाइल से पैसे कमाना चाहती है या इंटरनेट के माध्यम से पैसे कमाना चाहती हैं तो इन तरीकों की मदद से वह ऑनलाइन पैसे कमाने वाले काम को कर सकती है।
और इसका दूसरा रीजन यह भी है कि कोई भी महिला अपने काम के साथ-साथ साइड मे ऑनलाइन काम करके भी थोड़ा बहुत पैसा कमा सकती है। ऑनलाइन बिजनेस करने का एक सबसे बड़ा फायदा होता है, आप जितना ज्यादा काम करोगे आपकी कमाई भी उतनी ही अधिक High होगी।
इसलिए कोई भी कारोबार शुरू करने के बाद यदि आपके पास कुछ घंटे फ्री होते हैं तो आप साथ मे Online Business भी शुरू कर सकते हैं। इस तरह आपकी कमाई बढ़ जायेगी और आप ज्यादा से ज्यादा पैसा भी कमा सकोगे।
तो चलिए दोस्तों जान लेते हैं Gramin Mahilaon Ke Liye Rojgaar के Online तरीकों के बारे मे।
1. ग्रामीण महिलाएं सवालों के जवाब देकर कमाए पैसे
यदि आप पढ़ी लिखी हैं और आपको इंटरनेट चलाना आता है तो आप ऐसे प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते हैं जहाँ पर आपसे हिंदी भाषा मे सवाल किए जाते हैं और आपको उनका जवाब भी हिंदी मे ही देना होता है।
जी हाँ दोस्तों अब ऐसी बहुत सारी वेबसाइट आ चुकी हैं जहाँ पर किसी भी Question का Answer देने पर आपको उसके बदले पैसे दिए जाते हैं। आप हिंदी भाषा और इंग्लिश भाषा दोनों का ही इस्तेमाल करके बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं।
हमारे भारत देश मे ऐसे लाखों करोड़ों लोग हैं जो इस तरह का काम अपने घर पर बैठकर कर रहे हैं और हर महीने एक बहुत ही अच्छा पैसा कमा रहे हैं। नीचे की तरफ आपको इस तरह की वेबसाइट की लिस्ट मिलेगी जिन्हें आप विजिट करके देख सकते हैं।
क्वेश्चन का आंसर देने वाली वेबसाइट की लिस्ट
- Quora.Com
- Vocal.Com
- Answers.Com
- Brainly Mobile App Website
- Photomath App Website
2. ग्रामीण महिलाएं Cryptocurrency मे Airdrop Join करके फ्री मे कमाए Online पैसे
यदि आप Internet पर Online रहते हो तो आपने Bitcoin और Cryptocurrency के बारे मे तो जरूर सुना ही होगा, अब तो इनके Ads आपको टीवी पर भी देखने को मिल जाते हैं क्योंकि आजकल Bitcoin और Crypto कुछ ज्यादा ही चर्चा मे हैं।
इसका सबसे बड़ा रीजन जिन लोगों ने इसमें 2020 मे निवेश किया था साल 2021 मे उन लोगों का पैसा कई गुना बढ़ गया। तब से ही इसकी चर्चा पूरी दुनिया मे हो रही है। देखा जाए तो उसके बाद से इसका Price लगातार गिरता ही जा रहा है, जिन लोगों ने Profit नहीं लिया होगा वह अब Loss मे ही होंगे।
ये तो थी Investment वाली बात, लेकिन हम यहाँ बात कर रहे हैं Free मे ही Crypto Airdrop Join करके पैसे कमाने वाली बात के बारे मे जिससे कि ग्रामीण महिलाओं के लिए रोजगार का अवसर मिल सके, तो आइये उसके बारे मे भी जान लेते हैं।
Crypto Airdrop Join करके Paise इस तरह कमाए
- जब भी कोई New Crypto Coin मार्किट मे आता है तो वह अपने User को फ्री मे ही कुछ Coins देता है, इसे ही Crypto Airdrop कहते हैं।
- आपको सबसे पहले Telegram, Twitter और Facebook पर ऐसे Page और लोगों को Follow करना है जो Crypto से Related ही काम करते हैं।
- ऐसे Page और लोगों के पास ऐसे बहुत से Coins की जानकारी रहती है जो हाल ही मे Launch हुए हैं और जो Free Airdrop दे रहे हैं।
- यह लोग अपने User को उन Airdrops के बारे मे बताते रहते हैं।
- इन Airdrops मे आपको सिर्फ एक छोटा सा फॉर्म भरना होता है, जिसके कुछ दिन बाद ही आपको Airdrop मिल जाता है।
- इन Airdrops मे मिलने वाले Coins की Value ₹350 से ₹500000 रुपये तक की भी होती है।
3. Online गाने सुनकर कमाओ Paise
आप इस Heading को पढ़कर थोड़ा हैरान रह गए होंगे लेकिन आज के समय मे ऐसा कर पाना बहुत आसान है। आप सच मे ही ऑनलाइन गाने सुनकर पैसे कमा सकते हैं लेकिन इसमें मिलने वाली कमाई सीमित ही है लेकिन ये कोई बुरी बात नहीं है।
आप इस तरह के काम Part Time मे कर सकते हैं, कम ही सही लेकिन कमाई तो होती है ना। मे यहाँ आपको बताना चाहुंगा इस तरह के काम से आप महीने के 3000 रूपये तक की ही Earning कर सकते हैं लेकिन यह तरीका एक दम Genuine है।
इसमें करना क्या होता है आपको गाने को पूरा Online सुनना होता है फिर अपने हिसाब से उसे Rettings देनी होती है। जैसे ही आप यह छोटा सा टास्क पूरा करते हैं तो आपको पैसा दे दिया जाता है।
इस तरह के काम करने के लिए वेबसाइटों का नाम नीचे दिया गया है।
- Slicethepie.Com
- MusicXray.Com
ये दोनों ही गाने सुनकर पैसे देने वाली वेबसाइट हैं जो कि ग्रामीण महिलाओं के लिए रोजगार का आसान तरीका है। आप इनमे रजिस्टर करके अपना Account बना लें और पैसे कमाना शुरू कर दें।
FAQs : ग्रामीण महिलाओं के लिए रोजगार
घर बैठे महिलाओं के लिए क्या काम है?
घर बैठे महिलाओं के लिए बहुत सारा काम आता है जिसमें से ब्यूटी पार्लर और सब्जी उत्पादन का काम कर सकते हो।
ग्रामीण महिलाओं के लिए कोन सा काम अच्छा है?
ग्रामीण महिलाओं के लिए ऐसे बहुत सारे अवसर है जिसमें महिलाएं काम करके बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं जैसे कि अगर आप टिफिन सर्विस देने का काम करते हो तो आप यहां से जितना चाहे उतना पैसा कमा सकते हो।
महिलाओं के लिए सबसे आसान काम है कोन सा है?
महिलाओं के लिए सबसे आसान काम सिलाई बुनाई का काम हो सकता है क्योंकि सिलाई बुनाई महिलाएं बचपन से करती रहती है उनके लिए सिलाई बुनाई का काम बहुत ही ज्यादा आसान हो जाता है और जब उसी काम को करने के लिए पैसे मिलते हैं तो यह बहुत अच्छा अफसर बन जाता है।
क्या सच में ग्रामीण महिलाएं बिजनेस कर सकती हैं?
जी हां दोस्तों ग्रामीण महिलाएं बिजनेस कर सकती है और ढेर सारा पैसा भी कमा सकती है और ऐसे बहुत सारी महिलाएं हैं जो कि छोटे शहरों से काम करके आज एक बहुत ही बड़ा मुकाम हासिल की है बस कोई भी काम करें उसमें पूरे दिल से काम करें।
Conclusion : आज की सीख
ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं आज इसलिए पीछे है क्योंकि आज का समय उन्हें आगे बढ़ने का मौका नहीं दिया जा रहा है लेकिन समय बहुत बदल चुका है और ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाली महिलाएं भी बिजनेस कर सकती हैं और आज के इस आर्टिकल में मैंने ग्रामीण महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर के बारे में जानकारी दी है।
इसमें से जो भी तरीका आपको पसंद है या फिर आप इन तरीकों का अच्छा इस्तेमाल कर सकते हैं तो जरूर करें एक बात हमेशा याद रखें कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता है अगर आप कोई भी काम शुरू करते हैं तो उसे छोटे स्तर से ही शुरू करें फिर जैसे-जैसे आप का काम बड़ा होता जाएगा आप उसमें और भी लोग जोड़ते जाएंगे और अपने काम को और भी बढ़ा बनाते जाएंगे।
Note:- दोस्तों हमसे कुछ पूछना चाहते हो तो Contact Us वाले पेज पर या फिर हमारे Facebook Page पर संपर्क कर सकते हैं ।