टॉपिक – Instagram Story फ्री मे Save करें – सेव इंस्टाग्राम स्टोरी 2022
सेव इंस्टाग्राम स्टोरी या इंस्टाग्राम वीडियो सेव कैसे करें का विचार आपके मन में उस समय आता होगा जब आप कोई शानदार या मजेदार वीडियो इंस्टाग्राम पर देखते होंगे। वीडियो चाहे नार्मल हो या इंस्टाग्राम रील वीडियो हो, आप बहुत ही आसानी से Save कर सकते हैं।
बात करें तो इंस्टाग्राम भी फेसबुक की तरह ही एक सोशल नेटवर्क प्लेटफार्म है, जहाँ आप वीडियो और फोटो को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं। फेसबुक के बाद यह दूसरा ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जिसे लोग सबसे ज्यादा पसंद करते हैं।
यह भी पढ़ें
- Ladkiyon Se Baat Karne Wala Apps 2022 | लड़कियों से ऑनलाइन बात करने का ऐप्स Free
- डिलीट कॉल हिस्ट्री कैसे देखे | Delete Number Kaise Nikale Free in 2022
वैसे तो इंस्टाग्राम ने फोटो या वीडियो को Save करने का कोई ऑप्शन नही दिया है, लेकिन में आपको सिखाऊंगा इंस्टाग्राम से फोटो वीडियो रील्स और स्टोरी सेव कैसे करे।
Table of Contents
- 1 इस तरह करे Instagram से Photo, Video, Reels और Story Save – सेव इंस्टाग्राम स्टोरी
- 1.1 Instagram की वीडियो Save कैसे करें – सेव इंस्टाग्राम वीडियो
- 1.2 Instagram से Photo को Save करें – सेव इंस्टाग्राम फोटो
- 1.3 Instagram Story Kaise Save Kare – इंस्टाग्राम स्टोरी सेवर
- 1.4 इंस्टाग्राम रील्स विडियो सेव कैसे करे – सेव इंस्टाग्राम रील्स
- 1.5 iPhone में इंस्टाग्राम से फोटो वीडियो रील्स और स्टोरी सेव कैसे करे
- 1.6 Computer / Laptop Me Instagram Se Photo Video Reels aur Story Kaise Save Kare
- 2 FAQs : Instagram Story फ्री मे Save करें – सेव इंस्टाग्राम स्टोरी
- 3 Conclusion : आज की सीख
इस तरह करे Instagram से Photo, Video, Reels और Story Save – सेव इंस्टाग्राम स्टोरी
जैसे कि मैंने आपको पहले भी बताया है इंस्टाग्राम ने ऐसा कोई भी ऑप्शन नही दिया है जिससे आप इंस्टाग्राम वीडियो, इंस्टाग्राम रील, इंस्टाग्राम फोटो या इंस्टाग्राम स्टोरी को Save कर सकें। इन सब को सेव करने के लिए आपको किसी 3rd पार्टी App या 3rd पार्टी वेबसाइट की मदद लेनी होगी।
इंस्टाग्राम से डाउनLoad करने के लिए जो तरीका में आपको बताने वाला हूँ उसे आप मोबाइल पर इस्तेमाल कर सकते हैं। लैपटॉप या कंप्यूटर पर वीडियो Downलोड करने के लिए में एक अलग तरीका बताऊंगा। सबसे पहले जानते हैं कि वीडियो Save कैसे करें।
यह भी पढ़ें
- Photo Se Video Banane Wala App | Latest Apps in 2022
- गणित के सवाल हल करने वाला ऐप (2022 Free Updates)
Instagram की वीडियो Save कैसे करें – सेव इंस्टाग्राम वीडियो
- अब में आपके इस सवाल Instagram Video Save Kaise Kare का जवाब देने वाला हूँ.
- सबसे पहले Play Store ओपन करें।
- फिर उसमें इंस्टाग्राम विडिओ सवेर ऐप Insta Saver App सर्च करके उसको Install करें.
- इसे Open करने पर जो भी परमिशन मांगता है उसको Allow करें.
- अब अपने Instagram को open करें और जिस भी वीडियो को सेव करना चाहते हैं उसको ओपन करें.
- वीडियो को ओपन करने के बाद 3 dot पर click करके उस वीडियो का लिंक कॉपी कर लें.
- इसके बाद Instasaver App को खोलें और Insta Post Downloader पर क्लिक करें.
- यहाँ कॉपी किया हुआ लिंक डालकर Show the Content पर क्लिक करें.
- ये सब करने के बाद आपको Save the Video वाला Option दिख जाएगा.
- अब वीडियो को सेव कर लें.
- ये है इंस्टाग्राम से वीडियो Save करने वाला ऐप, अब तो आप समझ ही गए होंगे कि इंस्टाग्राम पर वीडियो कैसे सेव करते हैं।
यह भी पढ़ें
- Apni Photo Par Song Kaise Lagaye – फोटो में गाने लगाने का सबसे Best तरीका 2022
- [5 Super] Gana Banane Wala Apps of 2022 | Best गाने बनाने का ऐप्स
Instagram से Photo को Save करें – सेव इंस्टाग्राम फोटो
इंस्टाग्राम से फोटो Save करें और दिखाएँ अपने दोस्तों को यह कितना आसान है, क्योंकि यह तरीका हर किसी को नही पता होता है। अब चलते हैं फोटो की तरफ कि इंस्टाग्राम पर फोटो सेव कैसे करें।
- इसके लिए सबसे पहले आपको FastSave App को Mobile मे डालना है.
- इसको Open करके FastSave Service को Enable कर देना है.
- इसके बाद आप अपने इंस्टाग्राम के अकाउंट को खोलें और जिस फोटो Image को सेव करना चाहते हैं उसको open करें.
- सेव फोटो करने के लिए Image के कोने पर दिए हुए 3 Dot पर क्लिक करें और उस Image का लिंक कॉपी कर लें.
- लिंक को कॉपी करते ही वह फोटो सेव होना शुरू हो जायेगा और इसके पूरा होते ही आपको Notification मिल जायेगी.
उम्मीद है आप समझ गए होंगे फोटो को सेव करना वह भी इंस्टाग्राम से कोई बड़ी बात नही है।
यह भी पढ़ें
- मोबाईल मे हिन्दी टायपिंग कैसे करे in 2022 (हिंदी टाइपिंग करने का Best तरीका)
- Google Par Photo Kaise Dale Apna – Latest और Easy तरीका 2022
Instagram Story Kaise Save Kare – इंस्टाग्राम स्टोरी सेवर
आपने इंस्टाग्राम वीडियो और फोटो सेव करना तो सीख लिया। अब आपके मन में ये सवाल आता होगा कि इंस्टाग्राम स्टोरी Save कैसे करें, तो आप इस बात की बिलकुल भी चिंता न करें। जो तरीका में आपको बताने वाला हूँ उसे से आप जितनी चाहो उतनी इंस्टाग्राम स्टोरी save कर पाएंगे बिलकुल फ्री में।
ये भी पढ़ें :- 1500+ Best Instagram Bio For Girls
जिस तरह इंस्टाग्राम वीडियो और फोटो Save करने के लिए हमने 3rd पार्टी App का इस्तेमाल किया, उसी तरह इंस्टाग्राम स्टोरी सेव करने के लिए भी हम 3rd पार्टी App का इस्तेमाल करेंगे। अब जानते हैं इंस्टाग्राम स्टोरी सेव कैसे करें?
- इंस्टाग्राम की स्टोरी save करने के लिए सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम स्टोरी सेवर एप को Install करना होगा.
- अब अपने Instagram के Account में Login करें और जिस स्टोरी को Save करना चाहते हैं उसका Link Copy करें.
- इसके बाद उस लिंक को Instagram Story Saver App में Paste कर दें.
- जैसे आप Search करोगे आपके सामने वह स्टोरी दिख जाएगी.
- अब Story को Save कर लें.
- आपने सीख ही लिया होगा इंस्टाग्राम स्टोरी Save kaise hota hai.
इंस्टाग्राम रील्स विडियो सेव कैसे करे – सेव इंस्टाग्राम रील्स
जिस तरह हमने इंस्टाग्राम वीडियो, फोटो और स्टोरी सेव की है बिलकुल उसी तरह से हम Instagram Reels video save करेंगे। जो App मैंने आपको ऊपर बताएं हैं उनके जैसे ही बहुत से App गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है जिनकी मदद से आप इंस्टाग्राम Reels वीडियो सेव कर सकते हैं।
- कोई एक बढ़िया सा इंस्टाग्राम स्टोरी सेवर एप Install करें.
- अब उस Instagram Reels Video का लिंक कॉपी करके यहाँ Paste करें जिसे आप सेव करना चाहते हैं.
- अंत में सेव वाला बटन दबाकर इंस्टाग्राम रील्स Save कर लें.
- आपको जवाब मिल गया होगा कि इंस्टाग्राम रील्स वीडियो kaise save kare.
iPhone में इंस्टाग्राम से फोटो वीडियो रील्स और स्टोरी सेव कैसे करे
यह भी बहुत आसान है, जिस तरह आपने इंस्टाग्राम रील्स वीडियो को सेव करने के लिए प्ले स्टोर पर App सर्च किया था, उसी तरह App Store पर सर्च करें। आपको बहुत सारी Application मिल जाएंगी।
तरीका बिलकुल वही है लिंक कॉपी करें, पेस्ट करें और सेव कर लें। फोटो सेव करना चाहते हैं तो Instagram Photo Saver सर्च करें और वीडियो सेव करना चाहते हैं तो Instagram Video Saver सर्च करें। उम्मीद है आपने जान ही लिया होगा iPhone से save kaise kare.
Computer / Laptop Me Instagram Se Photo Video Reels aur Story Kaise Save Kare
इसका भी बहुत ही आसान तरीका है। जिस तरह इन सब को सेव करने के लिए मोबाइल के App मौजूद है, उसी तरह लैपटॉप या PC में Save करने के लिए अनेकों Website मौजूद हैं।
जो भी चीज सेव करना चाहते हैं उसके आगे ऑनलाइन लगा दें आपके सामने बहुत सी वेबसाइट आ जाएंगी। आइये थोड़ा बारीकी से जानते हैं।
- सबसे पहले कोई भी एक ब्राउज़र खोले, में Google Chrome की सलाह दूंगा.
- फोटो सेव करना चाहते हैं तो सर्च करें Instagram Photo Saver Online.
- उसी तरह वीडियो सेव करनी है तो लिखें Instagram Video Saver Online.
- रील्स के लिए Reels लिखें और स्टोरी के लिए Story लिखें और Search करें.
- अब जो भी वेबसाइट सबसे ऊपर हो उसे खोलें
- जिस भी फोटो या वीडियो को सेव करना चाहते हैं उसका लिंक कॉपी करके यहाँ पेस्ट करें और Save कर लें.
- उम्मीद है आप समझ गए होंगे कि laptop me video kaise save kare.
FAQs : Instagram Story फ्री मे Save करें – सेव इंस्टाग्राम स्टोरी
इंस्टाग्राम स्टोरी फ्री मे कैसे सेव करें?
फ्री में इंस्टाग्राम स्टोरी को सेव करने के लिए आपको Instagram Story Saver Application का इस्तेमाल करना चाहिए।
फ्री मे इंस्टाग्राम रील्स को सेव कैसे करें?
आप Instagram Reels Saver App की मदद से किसी भी रील्स को फ्री मे ही सेव कर सकते हैं।
इंस्टाग्राम से कोई भी फोटो कैसे सेव करें?
सबसे पहले अपने मोबाईल मे FastSave App को डालें, फिर किसी भी इंस्टाग्राम फोटो को खुद के मोबाईल मे सेव कर लें।
मोबाईल मे इंस्टाग्राम विडिओ को सेव करने के लिए क्या करें?
अपने मोबाईल मे Insta Saver App को डालें फिर किसी भी तरह की इंस्टाग्राम विडिओ को अपने मोबाईल की गेलेरी मे सेव कर लें।
Conclusion : आज की सीख
दोस्तों अपने इस लेख में मैंने इंस्टाग्राम से Related सभी चीजों को सेव करना सिखाया है। इंस्टाग्राम वीडियो, इंस्टाग्राम फोटो, इंस्टाग्राम स्टोरी और इंस्टाग्राम रील्स वीडियो भी।
वैसे तो मैंने समझाने के लिए बहुत ही आसान तरीका अपनाया है लेकिन फिर भी किसी तरह के सवाल के लिए Comments जरूर करें और comments करके बताएं यह पोस्ट आपको कैसे लगी। उम्मीद है Instagram Story फ्री मे Save करें – सेव इंस्टाग्राम स्टोरी 2022 को लेकर आपका कोई सवाल नही बचा होगा। धन्यवाद