Jio Me Data Loan Kaise Le 2023 – जिओ में डाटा लोन कैसे ले

5/5 - (3 votes)

Jio Me Data Loan Kaise Le – अगर आपके पास जियो का फोन है या फिर आपके पास मार्ट फोन है तो आपने भी कभी ना कभी डाटा लोन लिया ही होगा क्योंकि हम सभी के पास कितना डाटा होता है वह सब खत्म हो जाता है और उसके बाद हमें डाटा का लोन लेना पड़ता है बहुत लोगों को लोन कैसे लिया जाए इसके बारे में जानकारी नहीं होती है।

इसलिए मैंने सोचा क्यों ना सभी लोगों के लिए इस विषय पर एक आर्टिकल लिखा जाए कि Jio Me Data Loan Kaise Le अगर आप भी इस सवाल का जवाब सुनना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें क्योंकि मैंने इस आर्टिकल में उस सारे तरीके बताए हैं जिसकी मदद से आप मिनटों में अपने जिओ सिम के लिए डाटा लोन ले सकते हैं।

जिओ में डाटा लोन का सिस्टम पहले नहीं था लेकिन अब यह सिस्टम आ चुका है कि अगर आपका डाटा 1 दिन में पूरा समाप्त हो जाता है तो आप जिओ कंपनी के द्वारा लांच किए गए इस नए ऑफर का आनंद उठा सकते हैं और अपने स्मार्टफोन के लिए कम से कम 5 से भी डाटा का लोन बड़े आराम से ले सकते हैं इस ऑफर को किस तरीके से इस्तेमाल करना है इसके बारे में हम आगे जानेंगे।

लेकिन इसके लिए आपको पहले इस इस आर्टिकल को पूरा करना होगा क्योंकि लोन लेने के तरीके बहुत आसान है अगर आपने पूरा नहीं पढ़ा तो शायद आप इस ऑफर का लाभ नहीं उठा पाएंगे इसलिए इसे पूरा पढ़ें और आप इसके Official App My Jio App पर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

ये भी पढ़े:

Jio Data Loan क्या है

जितने भी सिम की कंपनी है उन सबका अपना-अपना एक डाटा लोन का सुविधा होता है उसी तरह जिओ कंपनी का भी एक इमरजेंसी डाटा लोन का सुविधा है जिसे हर कोई लाभ उठा सकता है इस Service को कुछ दिन पहले लांच किया गया है और आप इस ऑफर का सभी लोग लाभ उठा सकते हैं।

इस Service में Jio Prepaid User Loan के माध्यम से कुछ इंटरनेट लोन का लाभ उठा सकते हैं यह ऑफर अब तक सिर्फ Prepaid वालों के लिए ही है इसका मतलब यह है कि यह ऑफर सिर्फ Prepaid वाले लोग उठा सकते हैं पोस्टपेड वाले लोगों के लिए अब तक इस तरह की कोई भी ऑफर नहीं लाई गई है अगर आप का Sim Prepaid है तब आप इस ऑफर का लाग उठा सकते है।

इस ऑफर का सबसे खास बात यह है कि इस ऑफर में आपको कम से कम 5 जीबी इंटरनेट डाटा मिलता है या यानी कि आप इतना इंटरनेट लोन ले सकते हैं अगर आप ऑनलाइन रिचार्ज करते हैं तब यह अगर आपको जिओ के रिचार्ज प्लान के बारे में थोड़ी बहुत कुछ जानकारी है तो आपको पता होगा कि इसकी शुरुआत ₹15 के से भी होता है।

इसमें 1GB इंटरनेट डाटा लोन मिलता है जिसका इस्तेमाल आप कहीं भी कभी भी कर सकते हैं और इसकी Validity आप के मौजूदा प्लान तक हो रहती है। जब आप अपने जियो मोबाइल फोन से लोन लेते हैं तो एक बात का ध्यान हमेशा रखें कि आपको उस लोन को चुकाना भी है इसका मतलब यह है कि अगर आपने पुराना बना लो नहीं छुपाया तो आपको आगे का लोन नहीं मिल सकता है।

Jio Me Data Loan Kaise Le

जिओ फ़ोन में डाटा लोन कैसे ले
Jio Me Data Loan Kaise Le

अब सबसे बड़ा सवाल यहां पर आता है कि Jio Me Data Loan Kaise Le जिओ में डाटा लोन लेना बहुत ही आसान है इसमें आपको जरूरत नहीं है इसके बारे में थोड़ी बहुत जानकारी नहीं है उसके लिए यह मुश्किल हो सकता है लेकिन अगर आपको जिओ इंटरनेट के बारे में थोड़ी बहुत भी जानकारी है तो आप बड़े आसानी से अपने जिओ सिम में डाटा लोन ले सकते हैं।

अगर मैं बात करूं कुछ समय पहले की तो जिओ नंबर पर लोन लेने की सुविधा इस कंपनी ने नहीं दी थी लेकिन कुछ ही दिनों पहले Jio ने Jio Emergency Data Loan नाम से एक लोन की सुविधा प्राप्त कर दिया है इसका मतलब यह है कि अब आप बड़े ही आसानी से अपने जिओ नंबर पर लोन ले सकते हैं।

लेकिन Jio Me Data Loan Kaise Le इस बारे में जानकारी जाने के लिए आपको आगे तक जरूर पढ़ना होगा क्योंकि आगे मैं आपको कुछ ऐसे Steps बताऊंगा जिसे फॉलो करके आप बड़े ही आसानी से अपने जिओ नंबर पर डाटा लोन प्राप्त कर सकते हैं अगर आप लोन लेना चाहते हैं तो आइए मेरे बताए गए तरीकों को समझी और उसे Follow कीजिए।

  • दोस्तों सबसे पहले आपको My Jio App को गूगल के Store से डाउनलोड करना होगा अगर यह एप्लीकेशन आपके पास पहले से है तो अच्छी बात है अगर नहीं है तो आप सीधा Google Store में जाकर इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं और इसके बाद इसे आप अपने Smartphone में Install कर सकते हैं।
  • जैसे ही यह एप्लीकेशन आपके मोबाइल फोन में Install हो जाएगा सबसे पहले आपको इस एप्लीकेशन को ओपन करना है और बाएं तरफ Main Menu पर जाना है।
  • इसके बाद आपको वहां पर Emergency Data Loan लिखा हुआ दिख जाएगा उस पर आपको Click करना है।
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपको वहां पर Jio Emergency Data Loan का एक Banner दिखेगा जिसे Skip करने के लिए आपको Proceed वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा इसलिए Proceed वाले ऑप्शन पर आप क्लिक करेंगे।
  • इसके बाद यहां पर आपको Jio Emergency Data Loan की जानकारी अच्छी तरीके से दे दी जाएगी डाटा लोन लेने के लिए आपको Get Emergency Data पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे इसके बाद आपका जिओ में Data Active हो जाएगा इसके बाद आप उस ऑफर का आनंद उठा सकते हैं।

Jio Emergency Data Loan से जुड़ी कुछ जानकारी

अगर आप जिओ डाटा इंटरनेट लोन लेने वाले हैं तो इससे जुड़ी कुछ ऐसी बातें हैं जिसके बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए क्योंकि अगर आपको इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं होगी तो शायद आप इस ऑफर का लाभ उठा पाएंगे इसलिए इसके बारे में मैं आपको कुछ जानकारी बताना चाहता हूं।

Jio Me Data Loan Kaise Le इसके बारे में मैंने ऊपर एक-एक करके सारी जानकारी आपको दे दी है लेकिन इस Emergency Data Loan से जुड़ी कुछ ऐसी बातें हैं जिसके बारे में आपको जाना चाहिए तो आइए मैं आपको एक-एक करके वह सारी जानकारी बातें बताता हूं।

  • तो सबसे पहले मैं आपको यह बताता हूं कि Jio Emergency Data Loan को आप सिर्फ पांच बार ले सकते हैं।
  • Jio Emergency Data Loan में हर बार 1GB का डाटा प्लान दिया जाता है।
  • हर Jio Emergency Data Loan Voucher की कीमत ₹15 से शुरुआत होती है।
  • इसका मतलब यह है कि अगर आपने 5 पर लोन लिया तो इसकी कीमत ₹75 हो जाएगी।
  • Jio Emergency Data Loan के मुताबिक अगर आपने 5 बार से ज्यादा लोन ले लिया तो आपका लोन Proceed नहीं होगा इसका मतलब यह है कि आपको 5 बार से अधिक लोन नहीं दिया जाएगा जब तक तब तक आप पुराने वाले लोन को चुका नहीं देते।
  • Jio Emergency Data Loan का लाभ सिर्फ Prepaid वाले ही उठा सकते हैं Postpaid वालों के लिए अब तक ऐसा कोई भी लोन का ऑफर उपलब्ध नहीं है।
  • Jio Emergency Data Loan में लोन लेने के लिए किसी भी तरह का कोई भी Additional Charge नहीं लगता है।
  • Jio Emergency Data Loan के तहत अगर आपने कोई भी लोन लिया है तो उसकी पेमेंट आप कभी भी कर सकते हैं लेकिन एक बात का ध्यान हमेशा रखें कि 5 बार से ज्यादा आपको लोन नहीं दिया जाएगा।

दोस्तों में यह ठीक कुछ Jio Emergency Data Loan के बारे में जानकारी जो कि आपको लोन लेने के वक्त बहुत काम आएगी इसलिए अगर आपके पास जियो का सिम है और अगर आप लोन लेना चाहते हैं तो इससे जुड़ी कुछ जानकारियां हैं जो आपको जानी चाहिए इसके बारे में मैंने पूरा विस्तार रूप से जानकारी दे दिया है।

Jio में Data Loan किसे चुकाए

Jio में Data Loan कैसे चुकाए
Jio में Data Loan कैसे चुकाए

Jio Me Data Loan Kaise Le इसके बारे में तो आप अब तक सब कुछ समझ गए होंगे लेकिन जियो में जो भी डाटा लोन आप लोगे उसको चुकाना भी तो होगा क्योंकि मैंने आपको ऊपर स्पष्ट रूप से बता दिया है कि अगर आप 5 बार से ज्यादा इस लोन को लेने की कोशिश करोगे तो आपको लोन नहीं किया जाएगा तब तक जब तक आप पुराने वाले लोन को चुका नहीं देते।

तो जिओ में डाटा लोन कैसे छुपाते हैं इसके बारे में भी आपको जानकारी होनी ही चाहिए क्योंकि जिओ मोबाइल फोन में Jio Emergency Data Loan का ऑफर दिया गया है सिर्फ इमरजेंसी कामों के लिए यानी कि अगर आपका Existing Plan से आज का डाटा खत्म हो जाता है और आपको कुछ ऐसे काम करने थे जिसमें इंटरनेट का इस्तेमाल होगा तो आप इस Jio Emergency Data Loan का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस प्लान में आप कुल 5GB Data Loan ले सकते हैं इसके बाद लोन आपको नहीं दिया जाएगा तब तक जब तक आप पुराने वाले लोन को चुका नहीं देते। यानी कि लोन को चुकाना कैसे होगा इसके बारे में भी हमें अच्छे से जानकारी प्राप्त करनी होगी ताकि हम आगे और भी लोन ले सके इस ऑफर का आनंद उठा सकें।

हम जब भी कहीं से लोन लेते हैं मान लीजिए कि हमने किसी बैंक से लोन लिया तो उसे चुकाना भी होता है उसी तरह यहां भी आपको लोन लिए गए पैसे को चुकाना होगा आप 5gb तक लोन ले सकते हैं और इसके बाद आपको ₹75 चुकाने होंगे तभी आपको दूसरा लोन दिया जाएगा।

  • जिओ में डाटा लोन चुकाने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिशल एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा और इसके बाद को ओपन करना होगा इसके बाद आपको बाई तरफ Main Menu पर जाना होगा।
  • किसी आप चले जाएंगे यहां पर आपको Jio Emergency Data Loan का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद अब आपको Proceed वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इतना करने के बाद अब यहां पर आपको पूरी जानकारी दिखाया जाएगा जैसे कि आपने कितना बार लोन लिया है और आपका कितना लोन लेना बाकी है और उसी के नीचे आपको लोन का Due भी दिखाया जाएगा वहीं पर आपको दिखेगा कि आपने कितना लोन लिया है और लोन कितना चुकाना है लोन चुकाने के लिए आप सीधा Clear Due वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देंगे और वहां पर Payment से चुका देंगे।

Jio Me Data Loan Kaise Le FAQs

जिओ में फ्री डाटा कैसे पाए 2022?

दोस्तों जिओ में फ्री डाटा पाने के लिए आप अपने फोन पर 1299 डायल कर सकते हैं और फोन कनेक्ट होने के बाद आपका फोन अपने आप कट जाएगा इसके बाद अब आप अपने जिओ नंबर पर 1gb से 10gb डाटा मुफ्त में पा सकते हैं वह भी पूरा 1 महीने के लिए यह बहुत ही आसान है।

जिओ में डाटा लोन लेने के लिए क्या करना पड़ेगा?

जिओ में डाटा लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको अपना प्रीपेड सिम करवाना होगा क्योंकि मैंने आपको इस आर्टिकल में पहले ही बता दिया है कि अगर आपका सिम प्रीपेड है तभी आप जिओ डाटा लोन का लाभ उठा सकते हैं।

जिओ का डाटा लोन कैसे लिया जाता है?

जिओ का डाटा लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिशियल एप्लीकेशन में जाना होगा और उसके अंदर Jio Emergency Data Loan के ऑप्शन से लोन लेना होगा।

5GB डाटा लोन कैसे लें?

जिओ इमरजेंसी डाटा लोन की शुरुआत 1gb से होती है अगर आपको 5gb डाटा लोन लेना है तो आप इस लोन को 5 बार ले सकते हैं।

Conclusion

Jio Me Data Loan Kaise Le इस विषय पर मैंने आपको इस आर्टिकल में काफी सारी जानकारी दे दिए अगर आप Jio Me Data Loan Kaise Le इसके बारे में परेशान थे और आपको सही सही जानकारी नहीं मिल रही थी तो उस परेशानी को दूर करने के लिए मैंने आप सभी के लिए एक पूरा आर्टिकल बना दिया है मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको मेरे इस आर्टिकल से मदद मिली होगी।

दोस्तों यह ऑफर बहुत ही अच्छा ऑफर है क्योंकि इंटरनेट की जरूरत हमें कभी भी पड़ सकती है और ऐसे में जब हमारा इंटरनेट डाटा समाप्त हो जाता है तो फिर हमें समझ नहीं आता है कि इंटरनेट कहां से लाया जाए लेकिन जिओ सिम ने यह ऑफर लाकर बहुत ही अच्छा काम किया है इस ऑफर से बहुत सारे लोगों की समस्या भी ठीक हो जाएगी।

Sharing Is Caring:

Friends, I’m Shahjad Mohammad. The Founder of withinblogging.com . “Proven in Website Designing and Effective for Blogging.”

Leave a Comment