5+ Best Khet Napne Wala Apps in 2022 | मोबाइल से जमीन नापने का तरीका

4.9/5 - (8 votes)

इंटरनेट पर न जाने कितने सारे ऐसे एप्लीकेशन आपको मिल जाएंगे जो यह दावा करते हैं कि यह सारे एप्लीकेशन khet Napne Wala App बहुत ही बेहतरीन एप्लीकेशन है लेकिन क्या यह सही है दोस्तो इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे एप्लीकेशन मौजूद है जो कि किसी काम के नहीं है इसमें से सिर्फ आपका समय बर्बाद होता है।

तो कौन सी एप्लीकेशन है जो कि सही में खेत नापने वाला बेहतरीन एप्लीकेशन है आपकी इस सवाल का जवाब ढूंढते हुए यहां पर आए हैं तो आप बिल्कुल सही से गाया है आज के इस आर्टिकल में आपको कुछ ऐसा कर किसी के बारे में बताऊंगा जो कि खेत नापने में एकदम सही है और वह आपके बहुत काम आ सकता है।

जितने भी जमीन के रिकॉर्ड होते हैं वह सभी सरकारी रिकॉर्ड्स में शामिल होते हैं और वह हेड क्वार्टर में होता है लेकिन हमारे किसान भाइयों को जमीन नापने में बहुत परेशानी आती है और उनको जमीन कितना है यह अंदाजा नहीं हो पाता है जिसकी वजह से फसल और बीज भी लगाने में बहुत खर्च होता है।

लेकिन अब इस समस्या का समाधान आ चुका है आज के जमाने में इंटरनेट की सुविधा आ चुकी है जिसकी वजह से आपको इंटरनेट पर जमीन नापने वाला भी एप्लीकेशन मौजूद होता है जहां से आप बहुत ही आसानी से अपनी जमीन को नाप सकते हो और अपनी जमीन का अच्छे से नेपाई भी कर सकते हो।

इस एप्लीकेशन में आपको बस अपने जमीन के चारों तरफ चलना होगा जिससे कि आपको एप बता देगा कि आपका जमीन कितना बड़ा है आप की जमीन में कुल कितने एरिया हैं तो आइए उन सारे एप्लीकेशन के बारे में जानकारी हासिल करते है।

ये भी पढ़े:

Khet Napne Wala Apps in Hindi

 जमीन को नापना हमारे लिए कभी कभी मुश्किल साबित हो जाता है हम खुद से जमीन नहीं जा सकते हैं इसलिए हमें जमीन नापने के लिए एप्लीकेशन की जरूरत पड़ती है और इसी वजह से आज मैं आपको Jamin Napne Wala App Download के बारे में बताऊंगा।

और सिर्फ आपका नाम नहीं बताऊंगा बल्कि वह ऐप कैसे काम करता है उसमें कौन-कौन सी विशेषताएं हैं और आप उस एप्लीकेशन की मदद से कैसे जमीन को नाप सकते हैं यह सब मैं आपको आज इस लेख में एक एक करके पूरा बताऊंगा इसलिए इस आर्टिकल को पूरा अंत तक जरूर पढ़े।

GPS Fields Area Measure App

GPS Fields Area Measure App
GPS Fields Area Measure App

जमीन नापने वाले एप्लीकेशन में सबसे पहला नाम GPS Fields Area Measure का आता है क्योंकि यह बहुत ही जबरदस्त एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप बड़े से बड़ी जमीन को बहुत ही आसानी से इसमें नाप सकते हो और यह आपको एकदम सही सही जानकारी देता है कि आपका जमीन कितना बड़ा है।

इस एप्लीकेशन को अब तक लाखों लोगों ने कमाल किया है और उन सभी को इसमें एकदम सही सही जानकारी दी है अगर आप जमीन नापने वाले एप्लीकेशन के बारे में ढूंढ रहे हो तो इस एप्लीकेशन को एक बार जरूर Try करे इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपने जमीन के चौराहे को भी बहुत ही आसानी से नाप सकते हो और उसी के साथ साथ आप यह भी जान सकते हो कि आपके जमीन की कौन से भाग में कौन सी जगह के लिए उत्तरदाई है।

दोस्तों मैं आपको बताना चाहता हूं कि इस एप्लीकेशन में एक ऐसी विशेषताएं हैं जिसकी मदद से अगर आप अपने जमीन के किसी भाव को चिन्हित करते हैं तो आप उस भाव को अपने परिवार के साथ अपने दोस्तों के साथ अपने जान जान के साथ ऑनलाइन Share कर सकते हैं जिसकी वजह से आपके सदस्य के लोग भी उस जमीन को आसानी से देख पाएंगे।

GPS Fields Area Measure के Features

  • इस एप्लीकेशन में ज्यादा से ज्यादा Area को बहुत ही आसानी से माप सकते हो और इसमें आप किसी भी Distance को Marking भी कर सकते हो जिसकी वजह से आप उस जगह को अपने परिवारों के साथ शेयर भी कर सकते हो।
  • इस एप्लीकेशन में आपको बहुत ही अच्छे Smart Marker Mode का ऑप्शन दिया जाता है जिसकी मदद से आप एकदम Accurate जमीन को नाप पाते हो।
  • इस एप्लीकेशन में आपको अपने नाम को Save करने का भी मौका मिलता है और ग्रुप बनाने का भी मौका मिलता है और इसमें आप अपने Measurements को Edit भी कर सकते हो।
  • इसमें आपको Undo Button का भी ऑप्शन दिया जाता है।
  • इस एप्लीकेशन में आपको GPS Tracking का फी ऑप्शन दिया जाता है जिसकी वजह से आप चल करें या फिर अपनी गाड़ी से Drive करके अपनी जमीन को नाप सकते हो।
App NameGPS Fields Area Measure
Size29 MB
Rating4.6 Star
Download10 Million +

Measure Area App

जमीन को नापने में जो दूसरा एप्लीकेशन है वह है Measure Area App इस एप्लीकेशन में भी आपको बहुत सारे अच्छे अच्छे Features देखने को मिलते हैं जिसकी वजह से आप अपनी जमीन को बहुत ही आसानी से नाप सकते हो यह एप्लीकेशन बहुत ही मशहूर और बेहतरीन एप्लीकेशन है।

इस एप्लीकेशन की सबसे खास बात यह है कि आप इस एप्लीकेशन की मदद चाहिए घर बैठे अपनी जमीन की लंबाई कर सकते हैं वह भी बिना ₹1 खर्च किए और आप अपने डाटा को भी प्राप्त कर सकते हैं यह एप्लीकेशन उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो कि हमारे किसान भाई होते हैं।

अगर हम इस एप्लीकेशन के उन खास विशेषताओं के बारे में बात करें तो मैं आपको बताता हूं कि इस एप्लीकेशन के अंदर आपको मौसम के हिसाब से जमीन मापने का भी ऑप्शन मिलता है जैसे कि आप कौन से मौसम में कौन सी फसल को बोल सकते हैं जिससे आपको फायदा होगा।

और दोस्तों इसके साथ अगर आप चलकर अपनी जमीन को मापने में सक्षम है तो आपकी फेब्रिकेशन की ओर जा सकते हैं इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप अपने जमीन की नपाई बहुत ही अच्छी तरीके से कर सकते हैं इसमें आपको जीपीएस ट्रैकिंग का भी सुविधा दिया जाता है जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से अपनी जमीन को पूरा नाम सकते हैं।

Measure Area App के Features

  • इस एप्लीकेशन में आप बहुत ही आसानी से अपने तस्वीरों को शेयर कर सकते हैं।
  • इस एप्लीकेशन में आपको अलग-अलग Measurements Units दिया होता है जिसकी वजह से आप अलग-अलग हिसाब से नाप सकते हैं।
  • इस एप्लीकेशन मैं आप जमीन को मापने के लिए चलकर जमीन को नाप सकते हैं।
  • इसमें आप अलग-अलग जमीन का माप सकते हैं जैसे कि Measure Land, Farm, Field, Home इत्यादि।
  • चित्र कैसे बनाते GPS Tracking काफी विकल्प दिया जाता है इसकी मदद से आप अपने से मिलकर बहुत ही आसानी से माप सकते हैं।
App NameMeasure Area
Size24 MB
Rating4.3 Star
Download1 Million +

GPS Area Calculator App

अगर आप ऐसे एप्लीकेशन के बारे में बोल रहे हैं जो कि काफी पुराना और उसे मदद करके सुनो तो आप किस एप्लीकेशन को छू सकते हैं क्योंकि यह एप्लीकेशन बहुत ही पुराना और भरोसेमंद खेत नापने वाला एप्लीकेशन है जिसका इस्तेमाल लगभग 5 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने किया है और आज तक कर रहे हैं।

तो आप इस हिसाब से समझ सकते हैं कि यह टिकेशन कितने काम किया परेशन है और यहां पर आपको बहुत सारे विशेषताएं भी मिलती है जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से कई सारे खेतों को नाप सकते हैं और इस एप्लीकेशन को खासकर कर उन सभी के लिए बनाया गया है जो कि स्थाई रूप से एक किसान है या फिर जमीन की लेनदेन करते हैं उन लोगों के लिए एप्लीकेशन बहुत ही अच्छा है।

मैं इसलिए बोल रहा हूं क्योंकि इस एप्लीकेशन में आपको ऐसे ऐसे फीचर्स देखने को मिलते हैं जो कि एक किसान को या फिर जमीन लेनदार को बहुत ही काम में आ सकता है इसमें आपको जीपीएस ट्रैकिंग का भी ऑप्शन मिलता है जिसकी मदद से आप अपने खेत को बहुत ही आसानी से नाप सकते हो और उसका डाटा को बहुत ही अच्छे से सुरक्षित रख सकते हो।

GPS Area Calculator के Features

  • इस एप्लीकेशन में आप अपने Area को Acres, Sq Miles, Sq Feet, m2, Km2, Hectare, Ares इत्यादि से भी माप सकते हैं।
  • इस एप्लीकेशन में आपको एक और ऐसा भी सस्ता मिलता है जिसमें आपको जमीन नापने के लिए जमीन पर जाने की जरूरत नहीं है आप घर बैठे अपने जमीन को नाप सकते हैं वह भी बहुत ही आसानी से जमीन को घर बैठे नाप सकते हैं।
  • इस एप्लीकेशन में एक और अच्छी बात है कि यहां पर आप अपने मां पर हुए जमीन को अपने दोस्तों को या फिर अपने परिवारों को बहुत ही आसानी से शेयर कर सकते हैं और उन्हें अपना जमीन दिखा सकते हैं।
  • इसमें आप अपने Distance को नाप सकते हैं अपने Location के According जो की बहुत ही अच्छी बात है।
App NameGPS Area Calculator
Size14 MB
Rating3.9 Star
Download5 Million+

Map Area Calculator App

Map Area Calculator App

यह एप्लीकेशन हमारे भारत का ही एप्लीकेशन है जिसे हमारे भारतीय लोगों ने ही बनाया है इस एप्लीकेशन का भी इस्तेमाल करके आप बहुत बड़े बड़े जमीन को आसानी से नाप सकते हो और जमीन को नापने के लिए किसी जानकार इंसान को बोलना बिल्कुल नहीं है इस एप्लीकेशन का कोई भी स्मार्ट हो सकता है और अपनी जमीन को बिना ₹1 खर्च किए नाप सकता है।

एप्लीकेशन बिल्कुल मुफ्त में काम करता है और अपने उपभोक्ता को सेवा प्रदान करता है यह एप्लीकेशन है इसलिए बनाया गया है ताकि वह अपने उपभोक्ता की परेशानियों का समाधान निकाल सके उनकी जरूरतों को पूरा कर सके जो कि इस एप्लीकेशन में करके देखा है और अब तक कई सारे लोग इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं।

और इसका इस्तेमाल करके गांव में सभी लोग अपनी जमीन को बहुत ही बेफिक्र होकर नापते हैं इस एप्लीकेशन की विशेषता की बात करें तो वह बहुत ही अच्छे अच्छे होता है इसकी वजह से इसका उपयोग सभी लोग करते हैं और यह बिल्कुल मुफ्त है जिसकी वजह से किसी को भी पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ती है।

Map Area Calculator के Features

  • इस एप्लीकेशन में आपको Land Area Calculator और Converter Distance दिया जाता है जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से अपने जमीन को माप सकते हैं।
  • इसमें आप Map Distance Measurement का भी इस्तेमाल कर सकते हैं और उसके मदद से अपने जमीन की नपाई कर सकते हैं।
  • इस एप्लीकेशन में आप कम से कम Two Points और Multiple Points को भी नाप सकते है।
  • इस एप्लीकेशन में आपको GPS Tracking का भी ऑप्शन दिया जाता है जिसका इस्तेमाल करके आप चल कर बड़े ही आसानी से अपने जमीर को माप सकते है
  • यह एप्लीकेशन बिल्कुल मुफ्त है इसका इस्तेमाल करके आप बड़े ही आसानी से अपनी जमीन की नपाई कर सकते हैं किसने आपको ₹1 खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ती है।
App NameMap Area Calculator
Size6.7 MB
Rating3.8 Star
Download1 Million+

Hindi Map Area Calculator App

Hindi Map Area Calculator App
Khet Napne Wala Apps

दोस्तों अगर आप इंग्लिश भाषा को पढ़ नहीं पाते हैं समझ नहीं पाते हैं बोल नहीं पाते हैं लेकिन आपको फिर भी एप्लीकेशन की जरूरत है और आप उसका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो यह एप्लीकेशन आपके लिए एकदम काम का होने वाला है क्योंकि यह एक हिंदी एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से इस एप्लीकेशन को समझ सकते हो और इससे अपनी जमीन की नपाई कर सकते हो।

इस एप्लीकेशन में जितनी भी फीचर्स दिए गए हैं वह सब हिंदी भाषा में उपलब्ध है जिसकी मदद से आप उसे बहुत ही अच्छे से पढ़ सकते हो और समझ सकते हो और उसका उपयोग कर सकते हैं और इस एप्लीकेशन की मदद से आपने बड़े-बड़े जमीन को बहुत ही आसानी से नाप सकते हैं और इसमें आपको सारी चीजें हिंदी में मिल जाएगी इसकी मदद से आप को और भी आसानी हो जाएगा।

इस एप्लीकेशन में आपको Land GPS Measurement बिल्कुल मुफ्त मिलता है किस की मदद से आप बड़े ही आसानी से अपनी जमीन की सफाई करते हैं बिना ₹1 खर्च किए गए और यह एप्लीकेशन बहुत ही अच्छा और बेहतरीन एप्लीकेशन में आता है।

Hindi Map Area Calculator के Features

  • इस एप्लीकेशन में आपको Land GPS Measurement बिल्कुल मुफ्त मिलता है इसकी मदद से आप जितना चाहे उतना जमीन को नाप सकते हैं वह भी बिना ₹1 खर्च किए और आप यह काम दूसरों के लिए भी कर सकते हैं।
  • इस एप्लीकेशन में जितने भी बारिश किया है वह सभी हिंदी भाषा में तो यह एप्लीकेशन आपके लिए और ज्यादा आसान हो जाता है अपने काम को और भी बेहतर तरीके से करने के लिए और इसे बहुत ही आसानी से हर कोई चला सकता है।
  • इस एप्लीकेशन में आप अपने हिसाब से जमीन की लंबाई की Units को बदल सकते हैं।
  • यह एप्लीकेशन हर तरह की जमीन को माप सकता है और इस एप्लीकेशन मैं आपको अलग-अलग तरह के View Inside भी दिया जाता है।
  • इस एप्लीकेशन की मदद से Players भी बड़ी आसानी से अपने Route Distance को Track कर सकते हैं।
App NameHindi Map Area
Size3.7 MB
Rating4.3 Star
Download10k +
Khet Napne Wala Apps

Conclusion

तो यह थे वह सारे एप्लीकेशन इसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से अपनी जमीन को माप करते हो और उसका Records भी अपने पास रख सकते हो दोस्तों आज हमने जाना Khet Napne Wala App के बारे में वैसे तो इंटरनेट पर हजारों एप्लीकेशन मौजूद है लेकिन वह सारे एप्लीकेशन आपको गलत गलत Information देते हैं।

आज के इस आर्टिकल में मैंने जितने भी एप्लीकेशन के बारे में आपको जानकारी दी है वह सभी एप्लीकेशन तब अच्छे और बेहतरीन एप्लीकेशन में जिसमें आपको बहुत सारे विशेषताएं के साथ साथ Exact Report भी दिया जाता है जिसकी मदद से आप बड़े ही आसानी से अपने जमीन को माप सकते हैं और उसे अपने परिवार के साथ Share भी कर सकते हैं।

Sharing Is Caring:

Friends, I’m Shahjad Mohammad. The Founder of withinblogging.com . “Proven in Website Designing and Effective for Blogging.”

Leave a Comment