किसी भी गाने पर अपना फोटो कैसे लगाएं से संबंधित 5 आसान तरीके जिनसे किसी भी MP3 Song Par Photo Lagana सरल होगा।
आज के समय में बहुत सारे लोगों को गाने पर अपना फोटो लगाना बहुत पसंद होता है और आजकल इसी वजह से लोग अपने अच्छे से फोटो खिंचवाते हैं ताकि वह अपने फोटो पर अच्छा सा गाना लगा सकें या फिर गाने के ऊपर ही फोटो लो लगा कर अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सके और मशहूर हो सके।
लेकिन परेशानी तब आती है जब लोगों को समझ नहीं आता है कि Gaane Par Apna Photo Kaise Lagaye और इसी वजह से बहुत लोग अपने फोटो को गाने पर नहीं लगा पाते और वह Status या फिर किसी भी Story में Share नहीं कर पाते हैं।
यह भी पढ़ें
अगर आपको भी इस चीज में समस्या आ रही है तो दोस्तों घबराने की कोई जरूरत नहीं है आज का आर्टिकल आपके लिए ही है आज मैं आपको इस आर्टिकल में किसी भी गाने पर अपना फोटो कैसे लगाएं इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूं और जिन तरीकों के बारे में आपको नहीं पता है उन तरीकों के बारे में भी मैं आपको बताऊंगा।
गाने पर फोटो लगाना जैसे मानो आज के समय में एक नया Trend सा बन गया है सभी लोगों को अपने फोटो को एक बहुत ही अच्छे गाने पर लगाना है और उसे जगह-जगह पर पोस्ट करना है और इसी वजह से बहुत सारे लोग Gaane Par Photo Lagana सीखना चाहते हैं और वह भी अपने फोटो को गाने पर लगाकर मशहूर होना चाहते हैं।
लेकिन दोस्तों कभी कभी ऐसा हो नहीं पाता क्योंकि हमारे पास सही जानकारी उपलब्ध नहीं होती है जिस वजह से हम अपने गाने पर फोटो नहीं लगा पाते लेकिन आप सभी को पता है कि मैं आपको इस वेबसाइट के माध्यम से जो जानकारी बताता हूं वह एकदम सटीक होता है तो आइए जानते हैं।
यह भी पढ़ें
Table of Contents
- 1 MP3 Song Par Photo Lagana क्यों जरूरी है
- 2 किसी भी गाने पर अपना फोटो कैसे लगाएं in 2022
- 3 गाने पर फोटो लगाना Online ( ऑनलाइन तरीका )
- 4 गाने पर फोटो कैसे लगाए (Computer की मदद से)
- 5 गाने पर अपनी फोटो कैसे लगाएं (Mobile की मदद से)
- 6 Instagram की मदद से Gane Par Apni Photo Kaise Lagaye
- 7 जियो फोन में गाने पर फोटो कैसे लगाएं
- 8 FAQ on Gaane Par Photo Kaise Lagaye
- 9 Conclusion : आज की सीख
MP3 Song Par Photo Lagana क्यों जरूरी है
दोस्तों! अब आपके मन मे सवाल होगा कि MP3 Song Par Photo Lagana क्यों जरूरी है तो मे इसका सीधा सा जवाब देना चाहुंगा, MP3 Song या Audio Song Par Photo Lagana इसलिए जरूरी है क्योंकि आजकल ऐसा करने के ट्रैंड चल रहा है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे Youtube, Facebook, Instagram पर अधिकतर लोग इस तरह की चीजें शेयर कर रहे हैं और रातों रात बहुत ज्यादा फेमस भी हो रहे हैं। आपको भी कहीं न कहीं से गाने पर फोटो लगाने वाले इस ट्रैंड के बारे मे पता चला होगा।
यह भी पढ़ें
या फिर आपने भी किसी का फोटो गाने पर लगा हुआ देखा होगा, तभी आप इस चीज़ को Internet पर ढूंढ रहे हैं। सीधे लफ्जो मे कहें तो MP3 Song या Audio Song Par Photo Lagana कुछ यूँ भी जरूरी है क्योंकि लोगों को Social Media पर Famus होना है।
साथियों! इस लेख को पड़ने के बाद गाने पर फोटो लगाने से सम्बंधित सभी प्रकार के सवाल और समस्या आप लोगों की दूर हो जाएंगी और आप भी Gane Par Photo Lagane वाला काम बहुत ही तेजी और आसानी से कर पाएंगे।
इसलिए भी जरूरी है Audio Song Par Photo Lagana
जैसा कि मैंने आपको ऊपर की तरफ बताया MP3 सॉंग पर फोटो लगाना क्यों जरूरी है, ऐसा करने से आप किस तरह सोशल नेटवर्क पर अपनी एक अलग ही तरह की इमेज बना सकते हैं और फेमस हो सकते हैं। लेकिन Audio Song Par Photo Lagana का एक और बहुत बड़ा फायदा है।
वो ये है कि आप सोशल मीडिया पर तो फेमस होंगे ही साथ मे अपने यार दोस्तों रिस्तेदारो और अपनी सोसाइटी मे भी फेमस हो सकते हो, वो कैसे आइये जानते हैं। जब आपके मोबाइल पर या स्मार्ट टीवी पर कोई गाना चल रहा होगा।
और उस गाने पर जब लोग आपका फोटो देखेंगे तो यकीन मानिये हैरान ही रह जाएंगे, हर कोई आपके ही बारे मे बात करेगा और आपसे ये Trick सीखने की कोशिश करेगा आपकी खुशामद करेगा। इस लिए ऑडियो सॉंग पर फोटो लगाना जरूरी है।
किसी भी गाने पर अपना फोटो कैसे लगाएं in 2022
दोस्तों किसी भी गाने पर अपना फोटो कैसे लगाएं वाला सवाल अब आम हो गया है क्योंकि गाने पर फोटो लगाना का Trande चल रहा है जिसमें अधिकतर लोगों को नहीं पता है कि गाने पर फोटो कैसे लगाएं, इसलिए ही आज का यह Article लिखा गया है जिसमें आप Gaane Par Photo Kaise Lagate Hain के बारे मे विस्तार से जानेंगे।
गाने पर फोटो लगाकर अपने दोस्तों में हीरो बनना एक अलग ही बात होती है, आप सभी ने कभी न कभी ऐसा किया होगा और हम सब चाहते हैं कि लोग हमारी इज्जत करें लोग हमारे बारे में बातें करें। इसी वजह से हम ऐसे ऐसे काम करते रहते हैं और उन सभी कामों में एक काम यह भी है कि अपना फोटो को एक अच्छा सा गाने पर लगा कर शेयर करना।
हम सभी को फोटो पर गाना लगाना तो आता है लेकिन गाने पर फोटो लगाना नहीं आता, इसलिए आज मैं आपको इस आर्टिकल में 5 अलग अलग तरीकों के बारे में बताऊंगा पहला कि आप कंप्यूटर की मदद से कैसे गाने पर अच्छा फोटो लगा सकते हैं।
और दूसरा कि आप मोबाइल फोन की मदद से कैसे किसी भी गाने पर अपना बहुत ही बेहतरीन फोटो लगा सकते हैं। बाकी के 3 तरीके कुछ अलग हैं, उन तरीकों के बारे में जानने के लिए इस पोस्ट को आप अंत तक जरूर पढ़ें और आपको अगर पसंद आए तो इस आर्टिकल को आप शेयर भी जरूर करें।
गाने पर फोटो लगाना Online ( ऑनलाइन तरीका )
गाने पर फोटो लगाना Online चाहते हो तो स्टेप को थोड़ा ध्यान से पड़ना पड़ेगा क्योंकि किसी भी गाने पर ऑनलाइन फोटो लगाना जब तक आसान नहीं तब तक आपको उसके बारे मे पूरी जानकारी नहीं, क्योंकि कोई भी काम हो अधूरी जानकारी कभी फायदेमंद नहीं होती।
इसलिए यदि आप चाहते हैं गाने पर फोटो लगाना ऑनलाइन तो सभी स्टेप्स को ध्यान से पढें और उसी तरह उन्हें फॉलो भी करें। यहाँ मे आपको एक वेबसाइट के बारे मे बताने वाला हूँ जिसे आप अपने Mobile और Computer दोनों मे ही चला सकते हैं।
गाने पर फोटो कैसे लगाएं Online वाला तरीका आप इस वेबसाइट पर आसानी से कर सकते हैं, एक और मजे की बात यह वेबसाइट पूरी तरह फ्री है इसको चलाना मुफ्त है। तो अब हम जान लेते हैं कर Online गाने पर अपनी फोटो लगाने वाले तरीके के बारे मे।
Gane Par Photo Lagane Wali Website
- सबसे पहले आपको Google मे जाकर Canva.Com लिखना है सबसे ऊपर की Website को Open कर लेना है।
- अब आपको इसमें अपना एक Account बनाना होगा, इसमें रजिस्टर करें और फिर लॉगिन कर लें।
- जब आप इसमें Login कर लोगे तो इसके Home Page पर एक Plus + का Icon दिखाई देगा।
- उस Plus + के निशान पर क्लिक करना है और 512X512 Size का Custom Page ले लेना है।
- यह Page पूरी तरह Blank होना चाहिए, किसी तरह का कोई Tamplate लगा हो तो उसे Delete करके Page को Blank कर लें।
- अब सबसे पहले आपको Upload वाले Option पर जाना है और जो गाना आपको पसंद है फोटो लगाने के लिए उसका MP3 Song यहाँ Upload कर देना है।
- फिर जो फोटो आप गाने मे लगाना चाहते हैं उसे भी यहां पर Upload कर देना है।
- उसके बाद दोनों को Page पर लाना है और Save कर देना है।
- कुछ ही सेकण्ड मे गाना Save हो जाएगा उसके बाद आप उसको Use भी कर सकते हैं।
गाने पर फोटो कैसे लगाए (Computer की मदद से)
जो तरीका मैं आपको बताने जा रहा हूं यह बहुत ही आसान तरीका है और आपके पास एक कंप्यूटर है और आप अपनी कंप्यूटर या फिर लैपटॉप की मदद से गाने पर फोटो लगाना चाहते हैं तो इस तरीके को आप इस्तेमाल कर सकते हैं इस समय बहुत ही कम समय में आपका एक जबरदस्त गाने पर फोटो लग जाएगा।
दोस्तों कंप्यूटर की मदद से गाने पर फोटो लगाने के लिए आपको सबसे पहले एक Software को Computer मे डालना पड़ेगा तभी आप अपने गाने पर फोटो लगा पाएंगे उस Software का नाम है Mp3Tag इस एप्लीकेशन को आप अपने लैपटॉप या फिर कंप्यूटर में गूगल सर्च के माध्यम से डाल सकते हैं।
इसके लिए आपके पास एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए तभी आप इस सॉफ्टवेयर को अच्छी तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे, जैसे ही ये सॉफ्टवेयर Open हो जाएगा तब गाने पर फोटो लगाने के लिए कुछ Steps है जिसे आप को फॉलो करना होगा।
गाने पर फोटो लगाने वाला सॉफ्टवेर
Step 1 – सबसे पहले MP3 Tag सॉफ्टवेयर को अपने कंप्यूटर में या फिर लैपटॉप में इंस्टॉल कर लेना है।
Step 2 – इसके बाद इस सॉफ्टवेयर को आप Open करेंगे जैसे ही इसे आप Open करेंगे यह सॉफ्टवेयर आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में मौजूद फाइल को Add कर लेगा आपको इसे कैंसिल कर देना है।
Step 3 – आप किसी भी गाने पर अपना फोटो लगाना चाहते हैं उस गाने को सबसे पहले इस सॉफ्टवेयर में Add कर लेंगे।
Step 4 – इसके बाद जैसे ही आप इस गाने को Add कर लेंगे उस पर आप Right Click करेंगे इसके बाद चौथे नंबर पर आपको Extended Tag का ऑप्शन दिखाया जाएगा उस पर आपको क्लिक करना है।
Step 5 – अब इसके बाद आपको अपने फाइल में से उस फोटो को चुन लेंगे जिसे आपको गाने पर लगाना है।
Step 6 – जैसे ही आप उस फोटो को चुन लेंगे उसके बाद आपके सामने OK का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक कर देंगे।
Step 7 – इतना कुछ करने के बाद गाने पर आपका फोटो पर बहुत ही आसानी से लग जाएगा, उसे आप एक बार Play करके देख सकते हैं क्या सही लगा है या नहीं। इसके बाद आप उस फाइल को कहीं भी बहुत ही आसानी से सेव करके शेयर कर सकते हैं।
गाने पर अपनी फोटो कैसे लगाएं (Mobile की मदद से)
गाने पर फोटो लगाना ऑनलाइन ऐसे बहुत सारे तरीके हैं जो कि आप अपने मोबाइल की मदद से कर सकते हैं लेकिन इनमें से ऐसे कई सारे ऐसे तरीके हैं जिसमें सिर्फ आपका समय बर्बाद होता है इसलिए बहुत सर्च करके आज मैं आपको Apni Photo Par Song Kaise Lagaye वो भी मोबाइल में इसके बारे में बताऊंगा।
मोबाइल में गाने पर फोटो लगाने के लिए सबसे पहले आपको एक गाने पर फोटो लगाने का ऐप्स लेना करना पड़ेगा और उस एप्लीकेशन का नाम है Star Music Tag Editor. यह एप्लीकेशन आपको बहुत ही आसानी से Google Play Store पर मिल जाएगा आप वहां से इसे इंस्टॉल कर सकते हैं।
अगर आप अपने फोटो पर गाना लगाना चाहते हैं वह भी बिना किसी एप्लीकेशन के तो वह भी तरीका मैं आपको आगे चलकर बताऊंगा इसके लिए आपको यह आर्टिकल पूरा अंत तक पढ़ना होगा। चलिए इस एप्लीकेशन की मदद से फोटो कैसे लगाएं वह Step By Step जानते हैं।
Star Music : Gane Per Photo Lagane Wala Apps
Step 1 – सबसे पहले आपको इस gane per photo lagane wala apps को इंस्टॉल करना है।
Step 2 – इसके बाद एप्लीकेशन को Open कर लेंगे, इस एप्लीकेशन में आपको मोबाइल में जितने भी गाने होंगे उन सबकी लिस्ट आपको मिल जाएंगे।
Step 3 – आप अपने जिस भी गाने पर अपना बहुत ही अच्छा फोटो लगाना चाहते हैं उस गाने पर आप क्लिक कर देंगे।
Step 4 – जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा और आपके सामने कई सारे ऑप्शन आ जाएंगे आपको Pick Picture वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step 5 – इसके बाद तो आपके सामने सारी फोटो आ जाएंगे आप जिस भी फोटो पर गाना लगाना चाहते हैं उस फोटो को सिलेक्ट कर लेंगे।
Step 6 – गाने को चुनने के बाद और फोटो को चुनने के बाद आप Song की Details भर देंगे जहां पर आप अपना नाम भी Add कर सकते हैं इसके बाद आप Save वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देंगे।
Step 7 – इतना ही करने के बाद आप बहुत ही आसानी से अपने गाने पर अपना फोटो लगा लेंगे और उसे आप जहां भी चाहे वहां बहुत ही आसानी से शेयर कर पाएंगे।
Instagram की मदद से Gane Par Apni Photo Kaise Lagaye
दोस्तों यह वह तरीका है जिसमें आपको किसी भी तरह का एप्लीकेशन इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा क्योंकि बहुत सारे लोगों को एप्लीकेशन Use करना पसंद नहीं होता है और इसमें आप बहुत ही आसानी से अपने फोटो पर कोई भी गाना लगा सकते हैं और उसे जहां चाहे वहां शेयर भी कर सकते हैं और वह File आपके Gallery में भी Save हो जाएगा जिसे आप बाद में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
वह तरीका Instagram है आपने कभी ना कभी इंस्टाग्राम एप्लीकेशन का नाम तो सुना ही होगा और आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल भी करते होंगे किसी से चैटिंग करने के लिए फोटो पोस्ट करने के लिए वीडियो पोस्ट करने के लिए वगैरा-वगैरा लेकिन क्या आपको पता था कि इस एप्लीकेशन की मदद से आप किसी भी गाने पर फोटो बहुत ही आसानी से लगा सकते हैं।
अगर नहीं तो कोई बात नहीं मैं आपको बताऊंगा कि इसे कैसे अपने गाने पर फोटो लगा सकते हैं आपको कुछ Steps को Follow करना पड़ेगा तभी आप गाने पर फोटो लगा पाएंगे अगर आपके पास यह एप्लीकेशन है तो अच्छी बात है अगर नहीं है तो आप यह गाने पर फोटो लगाने का ऐप्स गूगल प्ले स्टोर से प्राप्त कर सकते हैं।
MP3 गाने पर फोटो लगाने वाला ऐप्स
Step 1 – सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन में इंस्टाग्राम mp3 गाने पर फोटो लगाने वाला ऐप्स Open कर लेंगे।
Step 2 – जैसे ही आप उसे ओपन करेंगे आपको सबसे पहले ऊपर की तरफ Plus का Icon दिख रहा होगा उस पर आपको क्लिक करना है दोस्तों अगर आपका इंस्टाग्राम अपडेट होगा तभी यह ऑप्शन आएगा इसलिए आप अपने इंस्टाग्राम को अपडेट कर लेंगे।
Step 3 – जैसे ही आप Plus वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपको सामने 4 ऑप्शन दिखाया जाएगा Post, Story, Reel, Live
Step 4 – आपको स्टोरी वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने बहुत सारी फोटो आ जाएंगे आपको जिस भी फोटो पर गाना लगाना है उस फोटो को Select कर लेना है।
Step 5 – इसके बाद आपके सामने ऊपर पांच Icon दिखाई देंगे जिसमें आपको तीसरे वाले Icon पर क्लिक करना है।
Step 6 – इसके बाद आपके सामने कई सारे ऑप्शन खुल जाएंगे आपको Music वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step 7 – इसके बाद आप अपने मनपसंद Song को सर्च करके ढूंढ सकते हैं और इसके बाद आप अपनी फोटो पर उस सॉन्ग को बहुत ही आसानी से लगा सकते हैं।
Instagram से Gane पर Photo लगाने के कुछ और फायदे
- दोस्तों इस तरह से आप उस फाइल को शेयर भी कर सकते हैं अपने इंस्टाग्राम में
- उस फाइल को अगर आपको अपने गैलरी में सेव करना है तो उसे अपलोड करने से पहले ऊपर 3dot दिख रहा होगा
- उस पर आपको क्लिक करके सेव वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है यहां से आप उस फाइल को अपने फोन की गैलरी में सेव कर पाएंगे जिसे आप जहां चाहे वहां शेयर कर सकते हैं।
जियो फोन में गाने पर फोटो कैसे लगाएं
यदि आपके पास जियो का फोन है और आप जानना चाहते हैं कि जियो फोन में गाने पर फोटो कैसे लगाएं, तो आपकी यह समस्या भी हल होने वाली है। क्योंकि यहाँ पर मे अब आपको Jio Phone मे गाने पर फोटो लगाने का तरीका बताने वाला हूँ जो बहुत ही आसान होगा और जिसे कोई भी कर सकता है।
Jio Mobile Me Gane Par Photo Lagane Ka Tarika तो बहुत सारे हैं लेकिन यहाँ एक Problem है। पहले देखना होगा कि आपके पास Jio का Android Mobile है या Keypad वाला Mobile है, क्योंकि दोनों मे काम करने का तरीका अलग है।
अगर आपके पास जियो का कीपैड वाला फोन है तो उसका भी तरीका मे आपको बताऊंगा और एंड्राइड मोबाइल है तो उसके बारे मे भी आप जानने वाले हैं। इसके लिए बने रहें हमारे साथ और अब जानते हैं क्या है वह तरीका गाने पर फोटो लगाना वाला।
जियो के Android मोबाइल मे गाने पर फोटो लगाए
दोस्तों यदि आपके पास android मोबाइल है तो आप गाने पर फोटो लगाने वाले काम को बहुत ही आसानी से कर पाएंगे, क्योंकि ऊपर मैंने गाने पर फोटो लगाने का एक ऑनलाइन तरीका बताया है और एक गाने पर फोटो लगाने वाला ऐप्स के बारे मे बताया है।
उसके अलावा इंस्टाग्राम से भी Gane Par Photo Lagane Ka Tarika बताया है, इन सभी तरीकों से आप जियो फोन मे gane par photo लगा सकते हैं और ये सभी तरीके आसान भी हैं।
जियो के Keypad फोन मे गाने पर फोटो लगाए
चुंकि आपका जियो मोबाइल एक कीपैड फोन है तो आप इसमें किसी भी तरह का एंड्राइड एपलीकेशन नहीं चला सकते हैं, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि इस मोबाइल से आप गाने पर फोटो नहीं लगा सकते। जी हाँ आप ऐसा कर सकते हैं।
Jio के Keypad वाले Mobile मे गाने पर Photo लगाने के लिए आपको ऑनलाइन तरीका अपनाना होगा, ऑनलाइन तरीका क्या है किस तरह काम करता है उसका पूरा प्रॉसेस हमने स्टेप by स्टेप ऊपर की तरफ बता रखा है। आप उसे भी पढ़ सकते हैं।
FAQ on Gaane Par Photo Kaise Lagaye
फोटो पर गाना लगाने वाला ऐप कौन सा है?
फोटो पर गाना लगाने वाला ऐप Star Music Tag Editor है और इसे इस्तेमाल करना पूरी तरह फ्री है।
फोटो का गाना कैसे बनाया जाता है?
फोटो का गाना बनाने के लिए आप सॉफ्टवेयर या फिर एप्पलीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं उनकी मदद से आप बहुत ही आसानी से फोटो पर गाना बना सकते हैं।
गाने पर फोटो कैसे लगाएं?
गाने पर फोटो लगाने के लिए आप इंस्टाग्राम का इस्तेमाल कर सकते हैं इंस्टाग्राम की मदद से आप अपने फोटो पर अपना मनपसंद गाना लगा सकते हैं और इसे हर जगह शेयर भी कर सकते हैं।
क्या सच में गाने पर फोटो लगाया जा सकते हैं?
जी हां दोस्तों गाने पर फोटो लगाने के ऐसे बहुत सारे एप्लीकेशन मौजूद है, आप उसका इस्तेमाल करके अपना एक बहुत ही अच्छा गाने पर फोटो बना सकते हैं।
Conclusion : आज की सीख
आजकल एक नया Trend बन चुका है जिसे देखो वह सब अपने गाने पर फोटो लगा रहे हैं और बहुत सारे लोग भी अपना फोटो पर गाना लगाना चाहते हैं लेकिन कभी-कभी सही तरीके ना मालूम होने की वजह से वह लोग अपनी फोटो पर गाना नहीं लगा पाता है अगर आप भी Gaane Par Photo Kaise Lagaye इसके बारे में ढूंढ रहे हैं।
तो आज का यह आर्टिकल मैंने पूरा आपके लिए बनाया है इस आर्टिकल में मैंने बहुत सारे तरीके बताएं जिसकी मदद से आप बहुत ही कम समय में और कम मेहनत के एक अच्छा सा गाने पर फोटो बना सकते हैं और अगर आपके पास कंप्यूटर है तो उस पर भी आप अपने फोटो पर गाना लगा सकते हैं।
उस तरीका के बारे में भी मैंने आपको इस आर्टिकल में बताया है इन तरीकों का इस्तेमाल आप एक बार जरूर करें और अपने फोटो पर गाना लगाएं। यदि आपको किसी भी तरह का कोई सवाल है तो आप हमसे Contact Us वाले पेज पर जाकर या फिर हमारे Facebook Page पर संपर्क कर सकते हैं।
First time here, wish you good!
ThankYou Ma”am
So you are a man or woman?
Heman