गांव में सबसे सस्ता और अच्छा बिजनेस कौन सा है (2022)

5/5 - (4 votes)

आज के इस आधुनिक युग में लोग पढ़ाई कर डिग्री तो हासिल कर लेते है लेकिन बहुत से लोग आज भी डिग्री लेकर बेरोजगार बैठे हुए हैं I उनके पास डिग्री तो है लेकिन कमाई के कोई साधन नहीं है I जो आज के समय के बहुत ही गंभीर समस्या है I चलिए इस गंभीर समस्या से बाहर निकलने के कुछ निजी और सबसे सस्ता बिजनेस के बारे में जानते हैं जिसके करने से समस्या का समाधान हो सके I

दोस्तों आज भी ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो कि पढ़ लिख कर बेरोजगार बैठे हुए हैं क्योंकि यह समय ऐसा समय आ गया है जहां पर काम बहुत कम और काम करने वाले की संख्या बहुत ज्यादा है इसमें आपको कहीं ना कहीं खुद का एक अलग बिजनेस के बारे में सोचना पड़ेगा अगर आप ऐसा नहीं करते हो तो कहीं ना कहीं आप भी उन सभी लोगों में आ जाओगे।

और बेरोजगार की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है इसलिए मैंने यह सोचा कि आज चुनाव में आपको कुछ ऐसे बिजनेस के बारे में जानकारी दो जिससे आप बहुत ही कम लागत में शुरू कर सकते हैं और वहां से आप बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते हैं अगर आप भी बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं।

और आपको समझ नहीं आ रहा है कि आप कौन सा बिजनेस शुरू करें तो आज का यह आर्टिकल आपको बहुत मदद करने वाला है इसलिए आर्टिकल को आप पूरा अंत तक जरूर करें मैं आपको ऐसे से बिजनेस के बारे में बताऊंगा जिससे आप बहुत ही कम लागत में शुरू कर सकते हैं और वहां से आप जितना चाहे उतना पैसा कमा सकते हैं।

ये भी पढ़े:

सबसे सस्ता बिजनेस कौन सा है

सबसे सस्ता बिजनेस कौन सा है यह सवाल न जाने कितने लोगों के मन में आता होगा और बहुत सारे लोगों को जवाब भी मिल गया होगा लेकिन वह सारे जवाब कभी कभी किसी काम के नहीं होते जैसे कि अगर मैं आपको किसी काम के बारे में बता रहा हूं तो मैं आपको सिर्फ काम करके कितना पैसा कमाना ही नहीं बताऊंगा बल्कि उस काम को शुरू करने में कितना लागत लगेगा यह भी बताऊंगा।

क्योंकि कभी-कभी हमारे पास इतना बजट नहीं होता है जिसमें हम एक बहुत ही बड़ा उसने शुरू करें तो अगर आपके पास बजट कम है तो आप बड़ा बिजनेस ना करके छोटे बिजनेस से शुरुआत कर सकते हैं और वहां से बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं। आइए तो एक-एक करके उन सारे बिजनेस के बारे में पूरी जानकारी जानते हैं।

इस्त्री करने का बिजनेस

यह बिजनेस बाकी सभी बिजनेस से सबसे सस्ता और कम लागत में शुरू किया जाता है और ये कभी भी बंद नहीं होने वाली बिजनेस है क्योंकि बहुत से ऑफिस जाने वाले लोग के  पास समय नहीं होते हैं कि वो अपना कपड़ा इस्त्री करे और बहुत से अमीर लोग भी इस्त्री करने के लिए बाहर ही कपड़े देते हैं I

और हम सभी जानते हैं कि आज के समय में समय कितना कीमती हो चुका है तो लोग आज भी समय को बचाने के लिए अपने सारे कपड़े को बाहर से इसलिए करवाना ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि इसमें उनका समय बचता है और यह काम करके आप बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।

और इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कुछ भी करने की जरूरत नहीं है आप इसे अपने घर में ही भी कर सकते हैं आपको बस जगह-जगह जाकर कपड़े लेना है और उसे छोड़कर अच्छे से स्त्री करके देना है यहां से आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

चाय का बिजनेस

चाय का बिजनेस
चाय का बिजनेस

चाय का बिजनेस भी बहुत चर्चित है ये भी कम लागत में शुरू किया जा सकता है I ऑफिस के बाहर, कॉलेज के बाहर, सड़क के किनारे आदि जगहों में खोला जा सकता है I चाय भी लोग बड़े शौक से बाहर पीते हैं वो भी सामुहिक I

चाय पीना किसे पसंद नहीं है हम सभी जानते हैं कि चाय हर एक इंसान पीता है और चाय एक ऐसी चीज है जो कि हर मौसम में बहुत ही मजे ले कर पी जाती है और अगर आप चाय का बिजनेस खोलते हो तो सर्दियों में आप बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते हैं और चाय का बिजनेस कर के यहां लोग करोड़पति बन रहे हैं।

तो आप समझ सकते हो कि इस बिजनेस में कितना ज्यादा ताकत है आपको यह बिजनेस कहां से कहां ले कर जा सकता है तो अगर आपके पास कम बजट है और आप खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हो तो चाय का बिजनेस आपके लिए बहुत सही है आप कम से कम लागत में चाय की टपरी हो सकते हो और वहां पर चाय बेचकर खूब सारा पैसा कमा सकते हो।

चाट, पुचका का बिजनेस

चाट और पुचका का भी बिजनेस बहुत कम लागत के साथ शुरू किया जा सकता है I इसमें सिर्फ आपको थोड़ा अभ्यस्त होने की जरूरत है जैसे कैसे पुचका बनाया जाये और चाट कैसे बनती है ?फिर लोगों को यह चाट और पुचका बहुत पसन्द आती है I

इसलिए अगर आप चार्ट पिचका का बिजनेस शुरू करते हैं तो इसमें आपको नुकसान तो बिल्कुल भी नहीं होगा बल्कि इसमें आपको फायदा ही फायदा होगा क्योंकि चार्ट फुचका सभी खाते हैं खासकर औरतें इसे खाना ज्यादा पसंद करती हैं तो आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं कम से कम लागत में आप यहां से ढेर सारा पैसा कमा सकते हैं।

सुबह के नास्ता का बिजनेस

बहुत के घरों में सुबह का नास्ता भी नहीं बनाये जाते बाहर से छोला भटूरे या सब्जी पुरी मंगा लिए जाते हैं I छोला भटूरे और सब्जी पुरी का बिजनेस भी कम लागत के साथ शुरू किए जा सकते है और दोस्तों यह भी बिजनेस आप कभी भी नुकसान में नहीं जाएगा।

क्योंकि सुबह सुबह जितने भी व्यापारी या फिर ऑफिस करने वाले लोग बाहर जाते हैं तो वह लोग जल्दबाजी में घर से खाकर नहीं जाते हैं जिसकी वजह से आपका बिजनेस बहुत आगे बढ़ जाता है आप सुबह सुबह सुबह का नाश्ता देते हो तो आपके दुकान में हर वह व्यक्ति आएगा जो अपने घर से खाना खाकर नहीं आया तो आप समझ सकते हो कि यहां से भी आप ढेर सारा पैसा कमा सकते हो।

हरे सब्जी बेचने का बिजनेस

हरे सब्जी बेचने का बिजनेस
हरे सब्जी बेचने का बिजनेस

हरी सब्जियां को बेचने का भी बिजनेस बहुत सस्ता है I थोक में सब्जियों को लाकर एक स्टॉल में रख या ठेला में रख घुम घुम कर बेचे जाते हैं I पूरी lockdown के समय इसका बिजनेस बंद नहीं हुए थे I सब्जी एक ऐसी चीज है जिसे सभी लोग खाते हैं चाहे कैसा भी मौसम क्यों ना हो सब्जी पूरे साल चलती है।

अगर आप सब्जियों का व्यापारी शुरू करते हैं तो आपका नुकसान बिल्कुल भी नहीं होगा क्योंकि आप हर मौसम में अलग अलग सब्जी बेच सकते हैं और वहां से फिर रखा से कमा सकते हैं और इसमें ऐसा नहीं है कि आपको बहुत लागत लगाने की जरूरत पड़ेगी अगर आपके पास जमीन है तो आप खुद से खेती करके सब्जी उठा सकते हैं नहीं तो आप सब्जियों का Hall Market से ढेर सारा सब्जी लेकर घर घर जाकर बेच सकते हैं।

फलों का बिजनेस

फल का बिजनेस भी बहुत कम लागत से शुरू किया जाता है और फल भी बहुत ज्यादा बिकते हैं क्योंकि फल को खाने वालों की संख्या बहुत ज्यादा है फल खाना सभी पसंद करते हैं और खासकर जो अमीर लोग होते हैं वह तो फल रोजाना खाते हैं तो अगर आप फल का बिजनेस शुरू करते हो तो यह भी बिजनेस आपके लिए बहुत फायदेमंद होगा।

आप किस किस को कम से कम पैसे में भी शुरू कर सकते हैं इसके लिए आपको फलों के Hall Market में जाकर पैसा रेफर कितने होंगे और उसे आप चाहे तो बाजार में बेच सकते हो या फिर आप घर घर जाकर उस पल को बेच सकते हो आप जैसे चाहे वैसे फलों को बेच सकते हो और यहां से ढेर सारा पैसा कमा सकते हैं।

अख़बार को बेचने का बिजनेस

सुबह सुबह सबके घर मे अखबार को वितरित कर कुछ income हो जाते हैं और यह एक तरह से part time के काम की तरह है और अखबार बेच कर आप ज्यादा पैसा तो नहीं कमा पाएंगे लेकिन हां अगर आप Part Time थोड़ा बहुत पैसा कमाना चाहते हैं तो यह बिजनेस आपके लिए बहुत ही ज्यादा अच्छा है क्योंकि इसमें आपको कुछ भी नहीं करना पड़ता है इसमें आपका ₹1 भी खर्च नहीं होता है।

आपको सिर्फ सुबह सुबह उठना पड़ेगा और अखबार को लेकर सभी के घरों में डालना होगा अगर आप सुबह सुबह जल्दी उठ जाते हो और आपके पास करने के लिए कुछ भी नहीं होता है तो आप इस बिजनेस को बहुत ही आराम से कर सकते हो यहां से करके आप हर महीने ₹10000 तक आराम से कमा लोगे सो अगर आपको लगता है कि आपके पास पैसा नहीं है और आपको पार्ट टाइम काम करना चाहिए तो इस काम को आप जरूर कर सकते हैं।

फ़ूलों को बेचने का बिजनेस

फूल का बिजनेस भी बहुत अच्छा है यह भी कम लागत से शुरू किए जाते हैं I मन्दिरों के बाहर अधिकतर इसके स्टॉल देखे जाते हैं I फूल एक ऐसी चीज है जिसकी बिक्री हर वक्त होती है क्यों क्योंकि फूलों को भगवान के ऊपर चढ़ाया जाता है और भगवान हर एक घर हर एक मंदिर में स्थित है।

अगर आप पाठ पूजा करते हो अगर आप भक्ति करते हो तो इससे अच्छा काम आपके लिए क्या हो सकता है आप भक्ति भी कर सकते हो और फूलों को बेचकर वहां से पैसा भी कमा सकते हो और यहां से आप जितना चाहे उतना पैसा कमा सकते हैं तो अगर आपको लगता है कि आपके पास पैसा कम है तो आप फूलों का बिजनेस कर सकते हो यह आपको बहुत पैसा कमा कर देगी।

वाहनों के सफाई का बिजनेस

वाहनों के सफाई का बिजनेस
वाहनों के सफाई का बिजनेस

यह भी बहुत सस्ता बिजनेस है और काफी अच्छा विनती है क्योंकि अगर आपके पास कोई भी काम नहीं है तो आपको कोई ना कोई काम जरूर करना होगा और वाहन को साफ करने से ज्यादा आसान काम और क्या हो सकता है आपने अपने जीवन में कभी ना कभी अपने गाड़ियों को साफ किया होगा।

बस वही काम आपको दूसरों के लिए करना है और इसके बदले में आपको पैसा दिया जाएगा तो दोस्तों वाहनों की सफाई भी बहुत अच्छी बिजनेस बन सकती है इसलिए अगर आप खाली बैठे हो आपके पास कोई काम नहीं है तो आप वाहनों की सफाई कर सकते हो इसमें आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

अंडा का बिजनेस

अंडा को उबालकर बेचने का भी बिजनेस बहुत ही सस्ता और सरल है I आजकल इसके स्टॉल बहुत जगह देखने को मिलता है I अंडा एक ऐसा बिजनेस है जो कि आपको सर्दियों के मौसम में बहुत ही ज्यादा अमीर बना सकता है गर्मी में आपकी उतनी कमाई नहीं होगी लेकिन सर्दियों में आप बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।

क्योंकि अंडा खाने वालों की संख्या पूरे भारत में बहुत ज्यादा है जो लोग अपने सेहत का अच्छा ध्यान रखते हैं वह अंडा रोजाना खाते हैं तो ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो कि अंडा रोजाना खरीद कर खाते हैं तो अगर आपके पास कम बजट है और आप उसमें अच्छा बिजनेस करना चाहते हो तो आप अंडा का स्टाल लगा सकते हो वहां से आप जितना चाहे उतना पैसा कमा सकते हो।

समोसा और पकौड़े का बिजनेस

समोसा और पकौड़े का बिजनेस भी बहुत सस्ता बिजनेस है I यह बिजनेस भी कभी ना बंद होने वाली बिजनेस है I समोसा और पकौड़े लोगों को बहुत पसन्द आती है I हमारे भारत देश में ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो कि समोसा और पकोड़े को बहुत ही पसंद से खाते हैं उन्हें अगर यह खाना ना मिले तो उन्हें बहुत परेशानी होती है।

आप समोसा बेच कर पहुंचा पैसा कमा सकते हैं आपको नहीं पता है कि इस बिजनेस में कितनी ताकत है तो अगर आपके पास पैसा कम है और आप ढेर सारा पैसा कमाना चाहते हो तो इस बिजनेस को एक बार Try कर सकते हो और यहां से आप जितना चाहे उतना पैसा कमा सकते हो।

Conclusion

इस तरह हम देख सकते है कि आजकल बहुत से सस्ता और कुछ बिजनेस तो ऐसे है जिसमें लागत की भी जरूरत नहीं सिर्फ दिमाग की ज़रूरत है जैसे चूल्हा बनाने के बिजनेस, फोन Repairing , टूटे ज्वेलरी बनाने की आदि । ऐसे का मुख करके आप जितना चाहे उतना पैसा कमा सकते हैं दोस्तों कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता है।

अगर आपके अंदर जुनून है और आप ढेर सारा पैसा कमाना चाहते हैं तो आप कम से शुरुआत कर सकते हैं क्योंकि शुरुआती में अगर आप ज्यादा पैसा लगाओगे और वह बिजनेस नहीं चला तो आप अपने जीवन में कभी भी बिजनेस नहीं करोगे इसलिए कम से कम लागत वाला बिजनेस सुने और उस पर में उसको आप करें देखते-देखते आपके पास ढेर सारा पैसा आ जाएगा और आप खुद का एक बिजनेस बना लोगे।

Sharing Is Caring:

Friends, I’m Shahjad Mohammad. The Founder of withinblogging.com . “Proven in Website Designing and Effective for Blogging.”

Leave a Comment