Mobile Ko Computer Kaise Banaye (2022) – 7 Special तरीके

4.8/5 - (10 votes)

आज के इस लेख मे आप जानेंगे अपने एंड्राइड Mobile Ko Computer Kaise Banaye बहुत ही आसान Tricks के साथ हिंदी मे।

दोस्तों अगर आप भी यह जानना चाहते हैं की मोबाइल फोन को कंप्यूटर कैसे बनाएं तो इसका जवाब आपको आज इस आर्टिकल में जरूर मिलेगा और आज मैं आपको बताऊंगा कि आप अपने मोबाइल फोन को कैसे कंप्यूटर में बदल सकते हैं।

यह बहुत ही Easy तरीका है, कुछ ऐसे Tricks हैं जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से अपने Mobile फोन को Computer में बदल सकते हो और उसका उपयोग भी कर सकते हो। हम सभी को पता है कि आज का जमाना एक टेक्नोलॉजी वाला जमाना है।

यह भी पढ़ें

टेक्नोलॉजी की मदद से हम चाहे तो कुछ भी कर सकते हैं और इन्हीं सारे टेक्नोलॉजी की मदद से हमारा देश इतना आगे बढ़ रहा है, उसी तरह आगे बढ़ते हुए समय में हमारे दिमाग में न जाने कितने सारे सवाल आ जाते हैं कि कैसे करना है क्या करना है। उसी तरह एक सवाल यह भी सुनाई पड़ता है कि क्या हम अपने मोबाइल Phone को कंप्यूटर की तरह यूज कर सकते हैं।

अब Science की बात करें तो Technology इतनी बढ़ चुकी है कि हम अपने मोबाइल फोन को कंप्यूटर की तरह बहुत ही आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसके लिए हमें कुछ तरीकों के बारे में जानना होगा। इस आर्टिकल को पूरा पढ़े ताकि आप उन तरीकों को बहुत ही अच्छे से समझें और अपने मोबाइल फोन को कंप्यूटर की तरह इस्तेमाल करें।

Mobile Ko Computer Kaise Banaye 

Mobile Ko Computer Banane Ka Tarika

जब से हमारे देश में इतनी अच्छी इंटरनेट आई है तब से हम नजाने गूगल पर क्या-क्या ढूंढते रहते हैं, उसी तरह एक सवाल यह भी है कि Mobile Ko Computer Kaise Banaye. इससे रिलेटेड आपको ओर भी बहुत सारे लेख गूगल पर मिल जाएँगे लेकिन उन लेखों मे अधूरी जानकारी ही आप प्राप्त कर पाएंगे।

लेकिन हमारे इस लेख मोबाइल को कंप्यूटर कैसे बनाएं मे आपको संपूर्ण जानकारी विस्तार से मिलेगी, जिसे सीखकर आप अपने मोबाइल मे आसानी से कंप्यूटर चला सकते हो। मजे की बात तो ये है मोबाइल मे कंप्यूटर चलाने के लिए आपको इस लेख मे बहुत सारे तरीके मिलेंगे।

जो भी तरीका आप आसानी से समझ सको उसे सीखो और अपने मोबाइल को एक मिनी कंप्यूटर के रूप मे इस्तेमाल करो। तो दोस्तों अब हमें चलना चाहिए आज कि उन सभी Tips एंड Tricks की तरफ जो अपने आप मे बहुत ही आसान हैं।

यह भी पढ़ें

USB OTG की मदद से मोबाइल फोन को कंप्यूटर बनाएं

USB OTG Se Mobile Ko Computer Banana Seekhen

क्या आपने कभी USB OTG Cable के बारे में सुना है अगर सुना है तो आप जानते होंगे कि यह किस काम आता है, अगर आपको नहीं मालूम तो मैं आपको समझा दूं यह एक ऐसा Cable होता है जिसके इस्तेमाल से आप अपने मोबाइल फोन में किसी दूसरे डिवाइस को इस्तेमाल कर सकते हो जैसे कि Pendrive या Keyboard वगैराह।

वैसे अगर हम देखे हैं तो हमारा मोबाइल फोन किसी कंप्यूटर से कम नहीं है वह भी एक तरीके का कंप्यूटर ही होता है तो उसमें USB का सिस्टम नहीं दिया जाता है जिसके वजह से उसमें कीबोर्ड और माउस नहीं लगता है, लेकिन हम USB OTG केबल की मदद से अपने मोबाइल फोन में माउस और कीबोर्ड को बहुत ही आसानी से लगा सकते हैं।

और उसे एक बहुत ही अच्छा कंप्यूटर बना सकते हैं OTG Cable मार्केट में बहुत ही सस्ते दामों में आपको मिल जाएगा, आमतौर पर एक केबल ₹50 से ₹60 के बीच में आता है तो अगर आप मार्केट में जाते हो तो अपने लिए एक केबल खरीद सकते हो और उसका इस्तेमाल करके आप अपने मोबाइल फोन को कंप्यूटर की तरह चला सकते हो।

जैसे ही आप Mouse को अपने मोबाइल फोन में जोड़ोगे तो उसकी Carshar से आप अपने होमस्क्रीन को Control कर सकते हो और साथ मे कीबोर्ड लगाने से आप कंप्यूटर के जैसे टाइपिंग भी कर पाओगे, इस बहुत ही आसान तरीके से आप अपने Mobile को एक Computer बना सकते हैं।

यह तरीका आमतौर पर मोबाइल फोन की स्क्रीन खराब होने पर ज्यादा काम आता है, आप USB Port की मदद से अपने मोबाइल फोन में माउस और कीबोर्ड दोनों को जोड़ सकते हो और अपने मोबाइल फोन को कंप्यूटर की तरह इस्तेमाल कर सकते हो।

जो लोग जानना चाहते थे कि Mobile Ko Computer Kaise Banaye तो मुझे लगता है उनके सवाल का जवाब इस Tricks के द्वारा मिल गया होगा, लेकिन यदि आप सच मे अपने Mobile मे Windows को Install करना चाहते हैं तो नीचे बताए गए तरीके को जरूर पढें। दोस्तों आप सच मे हैरान रह जाओगे।

Note: दोस्तों एक बात का अवश्य ध्यान रखें कि आप जब भी OTG खरीदने के लिए मार्केट में तो आप अपने मोबाइल फोन को अवश्य चेक कर लें कि आपके मोबाइल में OTG केवल सपोर्ट करता है या नहीं, अगर सपोर्ट करता है तब ही आप जाकर केवल खरीद सकते हैं अगर आपके मोबाइल फोन में सपोर्ट नहीं करेगा तो आप अपने मोबाइल फोन को कंप्यूटर में नहीं बदल पाओगे।

Android Phone मे Windows 11 Install करके Mobile को Computer बनाएं

Install Windows 11 on Android Mobile

जी हाँ दोस्तों! ऐसा हो सकता है अब आप अपने Android Mobile को पूरी तरह से एक Computer बना सकते हो, क्योंकि आज के समय मे ऐसी भी टेक्नोलॉजी आ चुकी है जिसके द्वारा आप अपने Mobile मे एक Original Window 11 को डाल सकते हैं और उसका अच्छी तरह से इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

जिन लोगों का हमेशा ही सवाल रहता है कि Mobile Ko Computer Kaise Banaye तो उन सब को यहाँ राहत की सांस मिलने वाली है। मुझे पूरी उम्मीद है इस लेख मे उनकी परेशानी हल होने वाली है और उनकी तलाश भी खत्म होने वाली है क्योंकि एक मोबाइल को कंप्यूटर कैसे बनाएं का इससे अच्छा तरीका सबको ओर कहीं नहीं मिलेगा।

लेकिन दोस्तों यहाँ मे आपको एक जरूरी बात बताना चाहता हूँ, अभी तक Windows 11 को सिर्फ वही Android मोबाइल Support कर पाते हैं जिनमें Snapdragon 845 का Processor लगा हुआ है जैसे Poco F1 या फिर One Plus 16.

यदि आपके पास इन दोनों मे से कोई भी एक Mobile है तो आप बहुत ही आसानी से इन Mobiles मे Windows 11 को Activate कर पाएंगे और अगर नहीं है तो कहीं से पुराना मोबाइल खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं यदि आप Mobile भी खरीदना नहीं चाहते हैं तो Mobile को Computer बनाने के लिए और भी बहुत सारे तरीके मैंने नीचे बताए हैं जो बिल्कुल फ्री हैं 

आप उनमे से कोई भी तरीके को आजमा सकते हैं और अपने Android Mobile को एक Computer का Look दे सकते हैं। Windows 11 को अपने Mobile मे कैसे डालना है उसका पूरा तरीका ऊपर दी गई Video मे Step By Step बताया गया है, आप उसे ध्यान से देखें और सीखें।

Mobile को Computer बनाने वाला Apps

Mobile Ko Computer Banane Wala App

वैसे तो Mobile Me Computer Kaise Chalaye को लेकर दो अलग-अलग तरीके मे ऊपर की तरफ बता चुका हूँ लेकिन उन्हें इस्तेमाल करना थोड़ा कठिन काम है। बहुत से ऐसे लोग हैं जो या तो उन काम को कर नहीं सकते या फिर करना नहीं चाहते होंगे।

इसीलिए काफी ढूंढने के बाद आज मैं आपको ऐसे Application के बारे में बताऊंगा उसका इस्तेमाल करके आप बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल फोन को कंप्यूटर में बदल लेंगे, इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है।

यह सारे एप्लीकेशन आपके स्मार्टफोन में ही उपलब्ध मिल जाएंगे जी हां दोस्तों आप अपने स्मार्टफोन के प्ले स्टोर पर जाकर इन सारे एप्लीकेशन को प्राप्त कर सकते हैं और उसका इस्तेमाल करके अपने मोबाइल फोन को कंप्यूटर में बदल सकते हैं आइए उन सभी एप्लीकेशन के बारे में एक-एक करके जानते हैं।

Leena Launcher – मोबाइल को कंप्यूटर बनाने वाला ऐप्स

Leena Launcher Se Banaye Mobile Ka Computer

दोस्तों यह एक ऐसा लांचर है जिसका उपयोग करके आप बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल फोन को कंप्यूटर में बदल सकते हैं इस एप्लीकेशन को कई सारे लोगों ने इस्तेमाल किया है और अपने मोबाइल फोन को कंप्यूटर में बदला है आप इसका इस्तेमाल अपने मोबाइल फोन के गूगल स्टोर से कर सकते हैं।

आप इस एप्लीकेशन को गूगल स्टोर में जाकर सर्च करेंगे Leena Launcher और सबसे पहले वाले लिंक से प्राप्त कर लेंगे, जैसे ही यह एप्लीकेशन आपके फोन में इंस्टॉल हो जाएगा उसके बाद आप इसे ओपन कर लेंगे इसके बाद आपका पूरा मोबाइल एक कंप्यूटर की तरह दिखना शुरू हो जाएगा और आप बहुत ही आराम से अपने मोबाइल फोन को कंप्यूटर की तरह इस्तेमाल करने लग जाएंगे

Computer Launcher – Mobile Ko Computer Banane Wala Apps

Computer Launcher - Mobile Ko Computer Banane Wala Apps

जैसे ऊपर मैंने आपको Leena Launcher के बारे में जानकारी दी है उसी तरह Computer Launcher भी दिया गया है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने मोबाइल फोन को बहुत ही आसानी से कंप्यूटर में बदल सकते हैं, वैसे तो आपको इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे एप्लीकेशन मिल जाएंगे।

जिसका इस्तेमाल करके आप अपने मोबाइल फोन को कंप्यूटर में बदल सकते हैं लेकिन उनमें से ऐसे कई सारी एप्लीकेशन है जो कि किसी काम के नहीं है, उसमें सिर्फ आपका समय बर्बाद होता है इसलिए काफी मेहनत कर कर आपके लिए मैं उन एप्लीकेशन ओं को लेकर आया हूं।

जिसका इस्तेमाल करके सच में आप अपने मोबाइल फोन को कंप्यूटर में बदल सकते हैं, Computer Launcher फीचर और सिक्योरिटी के मामले में बहुत ही ज्यादा शानदार एप्लीकेशन माना गया है क्योंकि इस एप्लीकेशन में आपको बहुत ही अच्छा फीचर्स देखने को मिलता है।

जैसे ही आप Mobile Ko Computer Banane Wala Apps को अपने मोबाइल फोन में Open करते हैं तो आपकी मोबाइल फोन की स्क्रीन Windows10 की तरह दिखने लग जाएगी और आप इसका आनंद उठा भी सकते है, इसमें आपको लगभग वह सभी Pre installed Softwere देखने को मिल जाएँगे जोकि आपको Windows 10 मे देखने को मिलते हैं।

Win 7 Theme 2 Launcher से अपने Phone को बनाएं Computer

Win 7 Theme 2 Se Mobile ko Computer Banaye

अगर आप अपने मोबाइल फोन को कंप्यूटर के विंडो 7 की तरह इस्तेमाल करना चाहते हो और उस का आनंद उठाना चाहते हो तो यह Mobile को Computer बनाने वाला App आपके लिए बहुत ही जबरदस्त साबित होने वाला है, जी हां दोस्तों इस एप्लीकेशन को Open करते ही आपका मोबाइल फोन Window 7 की तरह दिखने लग जायेगा।

बाकी एप्लीकेशन की तरह यह भी एप्लीकेशन आपको Play स्टोर पर मुफ्त में उपलब्ध मिल जाएगी वहां से आप इसे प्राप्त कर सकते हैं और अपने मोबाइल फोन को कंप्यूटर बनाकर उसका इस्तेमाल कर सकते हैं, दोस्तों यह सारे एप्लीकेशन आपको मुफ्त में मिल जाएंगे इसके कारण आप इसे जब चाहे तब इस्तेमाल करके डिलीट कर सकते हैं।

आपको सिर्फ गूगल स्टोर पर जाकर Win 7 Theme 2 For Computer Launcher लिखना है जैसे ही आप इतना लिखोगे आपके सामने बहुत सारा एप्लीकेशन आ जाएगा सबसे पहला वाला एप्लीकेशन को आप अपने Phone मे डाल लेंगे और जैसे ही आप एप्लीकेशन को आपके मोबाइल में Open करेंगे तो आप अपने मोबाइल फोन को कंप्यूटर की तरह इस्तेमाल करना शुरू कर देंगे।

Winner Computer Launcher ऐप से Mobile Ko Computer Kaise Banaye

Winner Computer Launcher - Convert Mobile to Computer

अब मैं आपको बताऊंगा वह तीसरा एप्लीकेशन जिसका इस्तेमाल करके आप अपने स्मार्टफोन को कंप्यूटर विंडोज की तरह बना लोगे, जी हां दोस्तो ये Winner Computer Launcher भी बहुत ही ज्यादा शानदार एप्लीकेशन माना गया है जिसकी मदद से आप मोबाइल को कंप्यूटर में बदल पाते हो।

इस एप्लीकेशन की सबसे खास बात यह है कि जब आप इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फोन मे Open करोगे तो आपकी मोबाइल फोन की होमस्क्रीन इतनी ज्यादा सुंदर दिखने लग जाएगी मानो कि आप अपने हाथ में कंप्यूटर को चला रहे हो और यह एप्लीकेशन बहुत ही कम Size में आते हैं तो इसके वजह से आपका मोबाइल फोन Slow ही नहीं होगा।

जितने भी एप्लीकेशन के बारे में मैंने आपको बताया है यह सारे एप्लीकेशन आपको गूगल स्टोर पर मुफ्त में उपलब्ध मिल जाते हैं तो उसका इस्तेमाल करके आप अपने मोबाइल फोन को कंप्यूटर में बदल लेते हैं और गूगल स्टोर पर उपलब्ध होने के कारण आपकी सिक्योरिटी बहुत ज्यादा अच्छी हो जाती है जिसके कारण आपका मोबाइल फोन में कोई भी खराब नहीं होता और एप्लीकेशन बहुत ही अच्छा से काम करता है।

Mobile Ko Computer Kaise Banaye के लिए सबसे पहले Winner Computer Launcher वाले App को Open करें, उसके बाद आपसे कुछ Permission के लिए Allow करने के लिए कहेगा आप कर दें। बस आपको इतना ही काम करना है और आपका Mobile पूरी तरह से एक Mini Computer का रूप ले लेगा जिसका इस्तेमाल आप आसानी से कर पाओगे।

FAQ on Mobile Ko Computer Kaise Banaye

मोबाइल को कंप्यूटर कैसे बनाएं?

दोस्तों मोबाइल को कंप्यूटर बनाने के लिए आपको Win 7 Theme 2 For Computer Launcher, Leena Launcher, Winner Computer Launcher इत्यादि एप्लीकेशन की जरूरत पड़ेगी, जी हां आप इन एप्लीकेशन की मदद से बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल को कंप्यूटर बना सकते हो।

मोबाइल को कंप्यूटर की तरह कैसे इस्तेमाल करें?

मोबाइल को कंप्यूटर की तरह इस्तेमाल करने के लिए आपके पास दो तरीके हैं पहला तरीका आप अपने मोबाइल फोन में ऐसे बहुत सारे एप्लीकेशन मौजूद है जिनका इस्तेमाल करके आप अपने मोबाइल फोन को कंप्यूटर की तरह चला सकते हो और दूसरा तरीका आप USB OTG Cable का इस्तेमाल करके अपने मोबाइल फोन को कंप्यूटर की तरह चला सकते हैं।

क्या मोबाइल से कंप्यूटर सीख सकते हैं?

जी हां दोस्तों! आज के इस टेक्नोलॉजी भरी दुनिया में आप इंटरनेट से कुछ भी सीख सकता है और उसी तरह आप अपने मोबाइल से कंप्यूटर भी आसानी से सीख सकते हैं इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन को कंप्यूटर की तरह बनाना होगा।

मोबाइल को कंप्यूटर बनाने वाला एप्स के नाम बताएं?

मोबाइल को कंप्यूटर बनाने वाले ऐसे कई सारे एप्लीकेशन है लेकिन आज मैं आपको सिर्फ वो ही Application बताऊंगा जिसको इस्तेमाल करके सच में आप अपने मोबाइल फोन को कंप्यूटर में बदल सकते हैं जो कि कुछ इस प्रकार है Win 7 Theme 2 For Computer Launcher, Leena Launcher, Winner Computer Launcher इत्यादि।

Conclusion : आज की सीख

दोस्तों यह थे वह सारे तरीके जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल फोन को कंप्यूटर के रूप में बदल सकते हो और जितने भी तरीके मैंने आज आपको बताया है वह सारे आपकी मोबाइल फोन में बहुत ही आसानी से इंस्टॉल हो जाएगा और आप जगह-जगह यह सवाल पूछना बंद कर दोगे की Mobile Ko Computer Kaise Banaye.

लेकिन दोस्तों एक बात का हमेशा ध्यान रखें कि आप अगर एप्लीकेशन की मदद से अपने मोबाइल को कंप्यूटर नहीं बनाना चाहते हैं तो आपको एक OTG Cable का इस्तेमाल करना होगा और वह Cable आपके मोबाइल फोन में पहले से Support करता है या नहीं इसके बारे में आप अच्छे से जान लें तभी जाकर आप इस तरीके का इस्तेमाल करें नहीं तो पहला वाला तरीका आपके लिए ज्यादा आसान और अच्छा रहेगा।

Earn Money from Rewrad Squad App

Sharing Is Caring:

Friends, I’m Shahjad Mohammad. The Founder of withinblogging.com . “Proven in Website Designing and Effective for Blogging.”

Leave a Comment