Topic:- पैसा कमाने के सरल उपाय (2021) – Paisa Kamane Ka Saral Upay
हेलो दोस्तों! पैसा कमाने के सरल उपाय कौन नहीं चाहता है, सब चाहते हैं कि वह महीने के लाखो कमाए लेकिन पैसा कमाने के लिए आपके पास दो चीज जरूर होनी चाहिए पहला समय दूसरा धैर्य।
अगर यह दो चीज आपके पास है तो आप महीने के लाखों भी कमा सकते हैं आज मैं आपको बताऊंगा की Paisa Kamane Ka Saral Upay क्या है इसमें आपको बिल्कुल भी दिमाग लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी इसमें आप बहुत ही आसानी से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
अगर आप गांव में भी रहते हैं तो भी इन तरीकों के वजह से आप बहुत अच्छे पैसा बना सकते हैं जरूरी नहीं है कि जो शहर में है वही अच्छा पैसा कमा सकता है आज के समय Technology इतनी बढ़ चुकी है कि आप गांव में भी रहकर महीने के लाखों कमा सकते हैं।
दोस्तों एक बात का ध्यान आप हमेशा रखें चाहे आप किसी भी तरह का Business करना चाहते हैं उसमें सबसे पहले आपको उस बिजनेस को सीखना पड़ेगा उसके बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त करनी पड़ेगी तभी जाकर आप Paisa कमा पाएंगे।
ह भी पढ़ें:-
Table of Contents
पैसा कमाने के सरल उपाय – Paisa Kamane Ka Saral Upay
आज के समय में पैसा कमाना बहुत ही आसान है क्योंकि पैसा कमाने के सरल उपाय बहुत सारे हैं। अगर आपके पास मोबाइल है तब भी आप उससे पैसे कमा सकते हैं लेकिन आज मैं आपको ऑनलाइन तरीके के बारे में नहीं बताऊंगा क्योंकि उसमें आपको मेहनत के साथ-साथ Technology के बारे में सीखना पड़ता है।
आज में जो पैसा कमाने के सरल उपाय बताने वाला हूँ, वह तरीका कोई भी इस्तेमाल कर सकता है और उससे बहुत ही कम समय में बहुत ज्यादा पैसा कमा सकता है। स्पेशल इसमें आपको Loss भी बहुत कम होता है और यह बिजनेस काफी चलता भी है चाहे आप शहर में हो या गांव में हो।
इन तरीकों के मदद से आप महीने के अच्छा पैसे कमा सकते हैं। आज के बिजनेस करने के तरीकों में आपका थोड़ा सा पैसा लग सकता है लेकिन आप इसे बहुत अच्छा Profit कमा सकते हैं अगर आपको बिजनेस करना है तो आपको थोड़ा पैसा खर्च करना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें:-
ठेकेदारी करके पैसे कमाना – Paisa Kamane Ka Saral Upay
ठेकेदारी का काम बहुत ही आसान होता है लेकिन आप इससे बहुत ही अच्छा पैसा कमाते हैं। यह काम आप कहीं भी कर सकते हैं चाहे आप शहर में हो चाहे आप गांव में हो यह काम आप आसानी से कर सकते हैं। इसमें आपको ₹1 भी खर्च करने का जरूरत नहीं होता है।
इस काम की सबसे खासियत यह है कि इसमें आपका लॉस होने का बिल्कुल Chance नहीं होता है। इसमें आप दूसरे का काम करवा कर खुद का Profit बनाते हो ओर एक बहुत ही सरल उपाय से पैसा कमाते हो।
अगर आप कोई और भी काम कर रहे हो तो उसके साथ-साथ आप यह काम कर सकते हो। यह काम आप कभी भी कर सकते हो किसी भी समय में कर सकते हो और सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाला काम भी इसको माना गया है।
ठेकेदारी करके पैसा कैसे कमाए
आजकल तो हर जगह नए नए मकान नई नई इमारत बनाए जाते हैं, उस मकान को बनाने के लिए लोगों को मजदूर की जरूरत पड़ती है। ऐसे में आप मकान मालिक से बात करके उस काम का ठेका लें सकते हैं। पूरी तरह से हिसाब लगा कर ठेकेदारी का पैसा तय कर लें ओर कम पैसों में मजदूर लाकर उस काम को पूरा कर दें। काम पूरा होने के बाद मजदूरों का हिस्सा दे कर आप अपना हिस्सा रख सकते हैं।
ठेकेदारी में बहुत से काम आते हैं जैसे- सड़क बनवाना, घर मे पेंट करवाना, टेल-पत्थर लगवाना, फर्नीचर का काम, रेलिंग-ग्रिल का काम आदि। इसमें सबसे मजे की बात है कि इनमे से कोई भी काम आपको सीखने की जरूरत नही है बस आपको उस काम के बारे में जानकारी होनी चाहिए।
किसी भी काम को करवाने के लिए आप मजदूर या कारीगर रखें और फिर काम पूरा होने के बाद उसको दिहाड़ी देकर अपना हिस्सा बचा लें। पैसा कमाने के सरल उपाय में यह अभी तक का ऐसा तरीका है जिसे आप बिना पैसों के भी कर सकते हैं।
मुर्गी फार्म का बिजनेस – पैसा कमाने का सरल उपाय
मुर्गी फार्म का बिजनेस भी बहुत ही अच्छा बिजनेस है उसमें आपको बहुत ज्यादा पैसा कमाने का मौका मिलता है। मुर्गी हर जगह चलता है चाहे वह गांव हो चाहे वह शहर सभी लोग मुर्गी खाने के बाद शौकीन होते हैं।
इसलिए मुर्गी फार्म बिजनेस करके आप बहुत ही अच्छा पैसा कमा सकते हैं। मुर्गी की डिमांड बहुत ज्यादा है, इतना ही नहीं मुर्गी का मल को खाद बनाकर मशरुम की खेती में देते हो तो उससे बहुत ही अच्छी उपज हो सकती है अच्छे फसल हो सकते हैं।
मशरूम की खेती नहीं बल्कि आप सभी तरह के फसलों मैं मुर्गी का मल का इस्तेमाल कर सकते हैं इससे फसल बहुत अच्छे उगते हैं आप किसानों को बेच सकते हो और उनसे अच्छा पैसा कमा सकते हो।
मुर्गी फार्म के बिजनेस से पैसा कैसे कमाए
मुर्गी फार्म के बिजनेस से हम चार अलग- अलग तरीकों से पैसा कमा सकते हैं। पहला! जैसा कि मैंने पहले भी बताया गांव हो या शहर हर जगह चिकेन का इस्तेमाल जोरों से हो रहा है। हर किसी को अपनी डिश में चिकेन चाहिए।
ऐसे में आप चूजों को पालकर उन्हें चिकेन बनाकर अच्छे पैसों में बेच सकते हैं। दूसरा! जिस तरह हर इंसान मुर्गी का शौकीन है उसी तरह अंडे का भी शौकीन है। आप मुर्गियों से अंडे निकलवाकर उन्हें अच्छे पैसों में बेच सकते हो।
तीसरा! आप अंडों से चूजें निकलवाकर उन्हें बेच सकते हैं। चौथा! किसी भी तरह की खेती में मुर्गी के मल की खाद बहुत फायदेमंद होती है। ऐसे में लोग मुर्गी के मल की खाद से भी अच्छे कमाते हैं।
पानी सप्लाई करके पैसा कैसे कमाए
जैसा कि आप जानते हैं 2 सालों से हमारा भारत Coronavirus से लड़ रहा है और इसकी वजह से लोग कितना स्वच्छता पर काम कर रहे हैं ध्यान दे रहे हैं और सभी साफ पानी पीना पसंद करने लगे हैं।
इसलिए पानी सप्लाई करने का बिजनेस भी अभी के समय में बहुत चल रहा है, क्योंकि अब लोग सतर्क हो गए हैं। लोग गंदे पानी पीना पसंद नहीं करते, लोगों को साफ पानी चाहिए लोगों को RO Water चाहिए।
आप इसमें RO पानी सप्लाई करके बहुत ही अच्छा बिजनेस कर सकते हैं। यह बिजनेस भी शहर और गांव दोनों में चलता है लेकिन गांव में अभी यह ज्यादा चल रहा है, आप घर घर जाकर पानी सप्लाई का Business कर सकते हैं।
स्कूल, कॉलेज, घर, दफ्तरों अब हर जगह आरो पानी पिया जाता है इसलिए इसकी डिमांड भी बहुत ज्यादा है, अगर आप खुद का RO Water सप्लाई का बिजनेस शुरू करते हैं तो सोचिए आप कितना कमा सकते हैं आपका कितना फायदा होगा।
अगर आपके पास इतना पैसा नहीं है कि आप खुद का आर RO Water Supply Business खोलें, तब आप सिर्फ पानी सप्लाई करके पैसा कमा सकते हैं। ज्यादा पैसा नहीं होगा लेकिन अच्छा खासा Paisa बन सकता है।
किराना दुकान खोल कर पैसे कैसे कमाए
अगर आप Paisa Kamane Ka Saral Upay के बारे में खोज रहे हैं तो यह बीच में आपके लिए सबसे बेहतरीन साबित होने वाला है क्योंकि किराना स्टोर का बिजनेस आप को बहुत फायदा देता है।
अगर आप अपने घर के आस-पास एक किराना स्टोर खोलते हैं तब वह बहुत चलता है क्योंकि हर घर में खाने की पीने की रोजमर्रा के सामान खत्म हो जाता है और ऐसे में सभी लोग अपने घर के आसपास दुकानों को खोजते हैं।
जहां से जा कर सामान खरीद सके अगर आपके पास अच्छा खासा पैसा है तब आप एक बड़ी Mall भी खोल सकते हैं उसमें भी आप बहुत पैसा कमा सकते हैं लेकिन अगर आपके पास इतना पैसा नहीं है तो आप छोटा सा दुकान खोलकर उस पर Kirana Store का बिजनेस कर सकते हैं।
चाय बेचकर पैसा कैसे कमाए
Paisa Kamane Ka Aasan Upay में सबसे जबरदस्त उपाय हैं चाय बेचकर पैसा कमाना अगर आप कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का तरीका ढूंढ रहे हैं तो यह तरीका आपके लिए बहुत जबरदस्त है।
आज के समय में लोग चाय बेचकर करोड़ों रुपए कमा रहे हैं और यह बहुत तेजी से चल रहा है सभी लोग अपने घर के आस-पास या फिर ऐसी जगह जहां बहुत भीड़ बार होती है वहां पर चाय बेचने का बिजनेस कर रहे हैं।
इसमें सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको ज्यादा खर्च करने की जरूरत नहीं होती है इसमें बस एक थैला लेना है और एक चाय वाला लेना है अगर आपको चाहिए अच्छी बनाने आती है तो शुरुआती दौर में आप ही काम कर सकते हैं।
लेकिन आपको चाय बनाना अच्छा नहीं लगता है या फिर आप चाय बनाना नहीं जानते हैं तो आप एक आदमी को काम पर रख सकते हैं जो बहुत ही अच्छा चाय बनाता हूं आप यकीन नहीं करेंगे आप चाय बेचकर कितना पैसा कमा सकते हैं।
यह काम कोई भी कर सकता है जरूरी नहीं है कि यह काम कोई गरीब इंसान ही करे, आप जानकर हैरान हो जाएंगे अभी एक 21 साल का लड़का चाय बेचकर करोड़पति बन चुका है और ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो चाय बेचकर खूब सारा पैसा कमा चुके हैं।
सब्जी बेच कर पैसा कैसे कमाए
सब्जी या फिर फल बेचकर भी अच्छा खासा पैसा कमाया जा सकता है जरूरी नहीं है कि जो गरीब है वही सब्जी और फल बेचे आज का समय बहुत ही बदल गया है क्योंकि सब्जी और फल के बिजनेस में बहुत पैसा है।
आप फल और सब्जी घरों में जाकर भी भेज सकते हैं क्योंकि इस बीमारी के कारण लोग बाहर जाना बंद कर रहे अगर आप अपने आसपास के लोगों को घर में ही Deliver कर दोगे तो आपका बिजनेस बहुत चलेगा।
यह काम आप शहर में ज्यादा अच्छे से कर सकते क्योंकि शहर में लोग इतना व्यस्त रहते हैं कि वह फल सब्जी खरीदने का समय नहीं निकाल पाते तो आप शहर में जा कर यह काम बहुत ही अच्छे तरीके से कर सकते हैं और इससे बहुत ही अच्छा खासा मुनाफा भी कमा सकते हैं।
इस काम को करने के लिए सबसे पहले आपको गांव से सब्जियां और फल लानी होगी क्योंकि गांव में सब्जी सस्ते मिलते हैं. गांव से सब्जियां और फल मंगा कर आपको शहर में ज्यादा भाव में बेचना है तभी आप बहुत ज्यादा पैसा कमा पाएंगे।
मेडिकल स्टोर से पैसा कैसे कमाए
जैसा कि हम सब जानते हैं हमारे भारत देश में और पूरे विश्व में Coronavirus के नाम से बहुत ही जानलेवा बीमारी फैला हुआ है और इस बीमारी की वजह से बहुत सारे लोगों की जान भी गई।
इसकी वजह से बहुत समय तक पूरे विश्व में Lockdown का माहौल रहा था लेकिन दोस्तों मैं आपको बता दूं इस Lockdown में अगर किसी का बिजनेस चला है तो वह है मेडिकल स्टोर! मेडिकल स्टोर ने बहुत कमाई की है।
अगर आप एक मेडिकल स्टोर खोल लेते हैं हालांकि इसमें आपको थोड़ा पैसा खर्च करना पड़ सकता है और एक ऐसे बंदे को काम पर रखना पड़ सकता है जिसको दवाइयों के बारे में जानकारी हो यह बहुत जरूरी है।
लेकिन आप सोच भी नहीं सकते हैं।
इस बिजनेस में आप कितना पैसा कमा सकते हैं चाहे दुनिया में कुछ भी हो जाए आपका Business कभी भी नहीं बंद होगा, आप हमेशा पैसा कमा सकते हैं. Medical Store में बहुत पैसा है और लोग अभी के समय में बहुत पैसा कमा भी रहे हैं।
FAQs – पैसा कमाने के सरल उपाय
पैसा कमाने के सरल उपाय क्या है?
ठेकेदारी का बिजनेस पैसे कमाने का सबसे सरल उपाय है, इस बिजनेस को आप बिना पैसों के भी कर सकते हैं। चाहे आपको कोई काम ना आता हो तो भी आप इस काम कर कर सकते हो।
कौन सा काम में ज्यादा पैसा है?
मेडिकल स्टोर के काम में बहुत ज्यादा पैसा है। आपको बताना चाहूंगा इस काम मे लागत के हिसाब से 10% से लेकर 60% तक की बचत संभव है।
कौन सा बिजनेस फायदेमंद है?
मुर्गी पालन का बिजनेस बहुत फायदेमंद है क्योंकि इसमें आप 4 अलग-अलग तरीकों से पैसे कमा सकते हैं। मुर्गी बेचकर, अंडे बेचकर, चूजें बेचकर ओर मुर्गी के मल से बनी खाद बेचकर।
बेरोजगार आदमी पैसा कैसे कमाएं?
अगर आप एक बेरोजगार हैं तो आज के समय में इंटरनेट के माध्यम से आप बहुत तरीकों से पैसा कमा सकते हैं जैसा कि Blogging, YouTube, Affiliate Marketing इन सब की मदद से आप महीने के लाखों रुपये कमा सकते हैं।
धन कैसे कमाए 2021?
आज के समय में अगर आपके पास एक Smartphone है तब आपके पास धन कमाने के बहुत सारे तरीके मिल जाते हैं धन कमाने के लिए आप खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
धन कमाने वाली गतिविधियों को क्या कहा जाता है?
धन कमाने वाली गतिविधियों को हार्दिक धंधा या फिर रोजगार भी कहा जाता है।
Conclusion – पैसा कमाने के सरल उपाय
Paisa Kamane Ke Saral Upay क्या है आज हमने यह जाना अगर आप गांव में पैसा कमाने के आसान तरीका ढूंढ रहे हैं तो इन तरीकों को आप जरूर इस्तेमाल करें इनसे भी आप अच्छे खासे पैसा कमा सकते हैं।
पैसा कमाना आसान है लेकिन इतना भी आसान नहीं है अगर बहुत आसान होता तो 10 साल का बच्चा भी पैसे कमा लेता पैसा कमाने के लिए आपके पास धैर्य, समय होना चाहिए क्योंकि एक रात में पैसा नहीं कमाया जाता है।
आप चाहे किसी भी तरह का बिजनेस करें उसमें आपको समय देना पड़ेगा धैर्य रखना पड़ेगा अगर आप कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का तरीका खोज रहे हैं तो मैं आपको बता दूं।
अगर आप बिजनेस करना शुरू कर रहे हैं तब आपको समय देना पड़ेगा लेकिन जब आप एक बार बिजनेस को बहुत ही अच्छी तरीके से समझ लेते हैं तब आप किसी भी तरह का बिजनेस के अंदर कम समय में ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।
Good informetion sir
Thanks Bhai
Main bhi aapka Tara hona chahta hun sar