दो फोटो बनाने वाला ऐप्स | Latest फोटो जोड़ने वाला ऐप्स in 2022

4.3/5 - (26 votes)

हेलो दोस्तों! अगर आप फोटो जोड़ने वाला ऐप्स फ्री मे प्राप्त करना चाहते हैं या फिर इसके बारे में जानकारी लेना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आए है आज मैं आपको इस Post मैं ऐसे कुछ बेहतरीन दो फोटो बनाने वाला ऐप्स के बारे में बताऊंगा जिसकी मदद से आप बहुत आसानी से दो फोटो को एक साथ बना कर उन्हें जोड़ सकते हैं।

दोस्तों अभी के समय में इंटरनेट पर न जाने कितने सारे एप्लीकेशन मौजूद है जिसकी मदद से आप अपने फोटो को बहुत ही सुंदर बना सकते हैं और दो या फिर दो से ज्यादा फोटो को Add भी कर सकते हैं या फिर उन्हें joint भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें

लेकिन कुछ एप्लीकेशन ऐसे भी हैं जो सिर्फ आपका समय बर्बाद करते हैं उन एप्लीकेशन के मदद से आप अपने फोटो को जोड़ नहीं पाते हैं बल्कि आपका Personal Information उस एप्लीकेशन में स्टोर हो जाता है जिससे आगे चलकर आपको नुकसान भी उठाना पड़ता है|

इसी वजह से मैंने Research किया और आपके लिए आज कुछ ऐसे joint photo app  ढूंढ कर लाया हूं जिसमें आप बहुत ही आसानी से दो फोटो को जोड़ पाएंगे और Double Image Set कर पाएंगे वह भी बिना किसी Risk के|

यह भी पढ़ें

दो फोटो बनाने वाला ऐप्स – फोटो जोड़ने वाला ऐप्स

दो फोटो बनाने वाला ऐप

अगर आप फोटो खिंचवाने के शौकीन हैं तब आप अपने फोटो को एडिट भी करते होंगे और कई सारे फोटो होने के कारण आपको परेशानी भी होता होगा|

कि कौन सा फोटो को Add करू लेकिन Technology इतनी बढ़ चुकी है कि आप दो या फिर 2 से अधिक फोटो को एक ही Frame में बहुत ही आसानी से ऐड कर सकते हैं और अपनी फोटो को बहुत ही सुंदर बना सकते हैं|

अगर आप दो फोटो बनाने वाला ऐप्स के बारे में ढूंढ रहे हैं तब आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि आज मैं आपको ऐसे जबरदस्त फोटो जोड़ने वाला ऐप्स को इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में बताऊंगा जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से दो फोटो को एक Frame में जोड़ पाओगे|

यह भी पढ़ें

और सिर्फ एप्लीकेशन के बारे में ही नहीं बताऊंगा उसके साथ-साथ उसकी पूरी जानकारी दूंगा जैसे कि उसकी फीचर्स क्या है ताकि आप एप्लीकेशन अपने मोबाईल मे डालने से पहले उस एप्लीकेशन के बारे में Details से जान जाए|

1. Ultimate Photo Blender – दो फोटो बनाने वाला ऐप्स

दो फोटो बनाने वाला ऐप्स में सबसे पहले नाम आता है Ultimate Photo Blender का यह एप्लीकेशन दो फोटो को जोड़ने में बहुत ही अच्छा एप्लीकेशन है|

इस एप्लीकेशन को अब तक 10 Million से भी ज्यादा लोगों ने Use किया है तब आप समझ सकते हैं कि यह एप्लीकेशन कितनी अच्छी होगी| इस ऐप में आपको दो फोटो को एक दूसरे के ऊपर ऐड करने का ऑप्शन मिल जाता है|

और अगर आप दो फोटो को एक साथ Murge करना चाहते हो तो भी इस एप्लीकेशन में आपको यह ऑप्शन मिल जाता है यह Apps काफी अच्छा और ज्यादा इस्तेमाल करने वाला ऐप है इस ऐप की मदद से आप अपने फोटो को बहुत ही सुंदर तरीके से जोड़ सकते हैं|

Features of Ultimate Photo Blender 

  • इस एप्लीकेशन में आपको Mixer या फिर Blender का भी ऑप्शन उपलब्ध मिलता है|
  • इस एप्लीकेशन में आपको Photo Enhancer का ऑप्शन मिलता है इसका मतलब आप अपनी फोटो को काफी सुंदर और Attractive बना सकते हैं|
  • इसमें आपको फोटो इफैक्ट्स का भी ऑप्शन मिलता है जिससे आप अपने फोटो में बहुत ही अच्छे Effects Add कर सकते हैं|
  • इस ऐप में आपको Overlays और Crop का भी ऑप्शन मिलता है|
  • Orientations से आपकी फोटो काफी अच्छी दिखती है यह भी Features आपको इस ऐप में मिलता है|
  • इस ऐप में आपको Border, Frames, Stickers और कई सारे Texts भी मिलते हैं जिससे आप अपने फोटो में कुछ भी अच्छा लिख सकते हैं|

2. Collage Maker – Joint Photo App

यह joint photo app आपको बहुत पसंद आएगा क्योंकि यह एप्लीकेशन आपके फोटो को एडिट करने में और फोटो को जोड़ने में काफी अच्छा काम करता है अगर आपने अब तक इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल नहीं किया है तो आप जरूर करें|

जैसे कि आप अपनी फोटो के बैकग्राउंड को हटाकर दूसरा बैकग्राउंड ऐड कर सकते हैं इसी के साथ आप अपनी फोटो को बहुत ही अच्छी तरीके से एडिट भी कर सकते हैं फोटो को क्लीन भी कर सकते हैं और इसमें ढेर सारे Stickers & Text भी ऐड कर सकते हैं|

इस एप्लीकेशन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस एप्लीकेशन में आप एक से लेकर 6 फोटो तक को भी ऐड कर सकते हैं और अपने हिसाब से उस फोटो की Size को Manage कर सकते हैं| जिससे आपके फोटो को बहुत ही अच्छा लुक मिलता है|

इस एप्स को अब तक 10 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने इस्तेमाल किया है तब आप समझ सकते हैं कि यह Apps कितनी अच्छी होगी आप इसे गूगल प्ले स्टोर पर बहुत ही आसानी से इंस्टॉल कर सकते हैं|

Features of Collage Maker App

  • इस एप्लीकेशन में आपको फोटो को एडिट करने का Option मिलता है उसके अलावा इस joint photo app से फ़ोटो को जॉइंट भी कर पाएंगे और दो फोटो को ऐड भी कर पाएंगे|
  • इस एप्लीकेशन में आपको Marvelous Pic Collage का भी ऑप्शन मिलता है|
  • Photo Grid जैसे बेहतरीन फीचर्स आप को इस एप्लीकेशन में मिलते हैं|
  • Background Blur का भी फीचर्स आपको देखने को मिलता है|
  • और इस एप्लीकेशन में 1000 से ज्यादा Stickers आपको दिए जाते हैं जिनकी मदद से आप अपने फोटो को बहुत ही सुंदर बना सकते हैं|

3. Mirror Photo Editor – फोटो जोड़ने वाला ऐप्स के फीचर्स

Mirror Photo Editor App आज के समय में फोटो को जोड़ने वाला बेहतरीन ऐप बन चुका है क्योंकि इस ऐप को अब तक 50 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने यूज किया है और इसका इस्तेमाल किया है यह एप्लीकेशन आपको बहुत ही अच्छा Result देता है|

इस एप्लीकेशन में आप दो या फिर दो से अधिक फोटो को जोड़ सकते हैं और उसे बेहतरीन बना सकते हैं इस ऐप में आप एक ही फोटो से अपनी फोटो को Mirror Effect दे सकते हैं जो कि देखने में काफी Attractive लगता है|

इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर पर अब तक 4.6 Rating मिल चुका है और कई सारे लोगों ने इस एप्लीकेशन के बारे में बहुत ही अच्छी सी बात बोली है इस फोटो में आपको Beauty Effects का भी ऑप्शन मिलता है जिसे आप अपनी फोटो में काफी अच्छा Effects Add कर सकते हैं|

सोशल मीडिया पर अगर आप इन Effects को Use करके अपनी फोटो को डालेंगे तो आपके फोटो पर ज्यादा से ज्यादा लाइक आएंगे क्योंकि लोगों को इस तरह के फोटो काफी पसंद आता है और अगर आप अपने फोटो के साथ किसी और का भी फोटो जोड़ना चाहते हैं तो भी आप इस एप्लीकेशन में जोड़ सकते हैं|

Features of Mirror Photo Editor 

  • सबसे पहले इस एप्लीकेशन में आपको Mirror Image Effects का Option मिलता है जिससे आप अपने फोटो को Mirror Effect दे सकते हैं|
  • इस एप्लीकेशन में आपको Selfie Camera Filters का भी विकल्प मिलता है जिसकी मदद से आप अपने Selfie Photos को काफी सुंदर बना पाते हैं|
  • इस एप्स में आपको Makeup With Beauty Camera का भी ऑप्शन मिलता है|
  • सारे एप्लीकेशन के जैसे इस एप्लीकेशन में भी आपको Photo Collage Maker & Photo Grid का ऑप्शन देखने को मिलता है|
  • इस एप्लीकेशन में आपको थोड़े और बेहतरीन फीचर्स मिल जाते हैं जैसे कि इसमें आपको Neon Spiral & Drip Art Effect का ऑप्शन देखने को मिलता है|
  • इस एप्स में Impressive Background Images का भी ऑप्शन मिलता है और इसी के साथ-साथ इसमें आपको कई सारे बेहतरीन Fun Stickers और Text भी मिलते हैं|

4. BG Eraser Magic Cut – Photo Joint Karne Wala Apps

इस photo joint karne wala apps में आप अपने फोटो को बहुत ही अच्छी तरीके से जोड़ सकते हैं इसमें आप दो फोटो को एक साथ बना सकते हैं और इसी के साथ-साथ आप इसके Background को भी Change कर फोटो को Attractive बना सकते हैं|

इससे फायदा आपको यह मिलता है कि अगर आपके Click किए गए फोटो के बैकग्राउंड अच्छा नहीं है तब आप उसको बदल करके अपने हिसाब से अच्छा बैकग्राउंड लगाकर फोटो को बहुत ही अच्छा बना सकते हैं|

इस एप्लीकेशन को अब तक 10 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने इस्तेमाल किया है इस एप्स की रेटिंग भी काफी बेहतरीन है|

इस एप्लीकेशन में आप फोटो को एडिट भी कर सकते हैं और दो से अधिक फोटो को जोड़ भी सकते हैं एप्लीकेशन अब तक का सबसे बेहतरीन एप्लीकेशन है क्योंकि इसमें कई सारे अच्छे फीचर्स देखने को मिलते हैं|

Features of Photo Editor BG Eraser Magic Cut

  • इस एप्लीकेशन में आपको Magic Cut का ऑप्शन देखने को मिलता है|
  • इसमें Selfie Face App के साथ साथ 3D Cartoon Effects भी मिलते हैं|
  • इस Applications में आपको Remove The Sky का ऑप्शन भी मिलता है|
  • Magic Brush, Remove Objects & Collage Maker का भी ऑप्शन मिलता है जिससे आपका फोटो बहुत ही बेहतरीन बनता है|
  • Professional Adjustments के साथ साथ Smart Cutout का भी ऑप्शन आपको इस एप्लीकेशन में दिया जाता है|
  • इसमें आपको Professional Face Editor का ऑप्शन मिलता है जिसकी मदद से आप अपने फोटो को बहुत ही अच्छा बना सकते हैं|
  • इसी के साथ-साथ आपको Special Effects Function का भी ऑप्शन मिलता है|

5. Photo Collage Maker App

अगर आप फोटो एडिट करने के शौकीन है आपको फोटो एडिट करना पसंद है तो आपके लिए यह एप्लीकेशन बहुत ही जबरदस्त होगा क्योंकि इसमें आपको बहुत ही अच्छे से फीचर्स मिल जाते हैं|

अगर आप दो फोटो को जोड़ना चाहते हैं तब आप इसमें वह बहुत ही आसानी से कर सकते हैं इसमें आपको Photo Layout का भी ऑप्शन मिलता है जिसकी मदद से आप एक के ऊपर एक फोटो लगा सकते हैं|

इस एप्लीकेशन में आप अपनी सेल्फी कैमरा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं इसमें आपको बहुत ही अलग अलग फिल्टर मिल जाते हैं जिसकी मदद से आप अपने सेल्फी फोटो को काफी अच्छा बना पाते हैं|

Features of Photo Collage Maker

  • इस एप्लीकेशन में Pic Collage Maker का ऑप्शन मिलता है इसकी मदद से आप एक ही प्रेम में 2 या उससे भी अधिक फोटो को जोड़ पाते हैं|
  • Photo Layout & Photo Grid जैसे बेहतरीन फीचर्स इस एप्लीकेशन में मिलते हैं उसकी मदद से आप एक पर एक फोटो बहुत ही आसानी से Add कर पाते हैं|
  • Pictures Frames के साथ-साथ Aesthetic Photo Editor का भी ऑप्शन आपको मिलता है|
  • सेल्फी कैमरा का भी ऑप्शन इस एप्लीकेशन में दिया गया है जिसकी मदद से आप Selfie Photos को भी काफी अच्छी तरह से Edit कर पाएंगे|
  • इस एप्लीकेशन में कई सारे Photo Filters और Effects भी दिए गए हैं|

FAQ – दो फोटो बनाने वाला ऐप्स – फोटो जोड़ने वाला ऐप्स

दो फोटो जोड़ने वाला ऐप्स Install कैसे करें?

Ultimate Photo Blander ओर Collage Maker ऐप्स को आप Play Store से इंस्टॉल कर सकते हैं।

Joint photo kaise banaye?

Joint Photo बनाने के लिए आप Mirror Photo Editor या BG Eraser Magic Cut App का इस्तेमाल कर सकते हैं।

सबसे बढ़िया फोटो जॉइंट करने वाला ऐप्स कौन सा है?

Photo College Maker App सबसे बढ़िया जॉइंट करने वाला एप है।

Joint photo app कैसे काम करता है?

दो फोटो बनाने या फोटो जोड़ने के लिए ही सभी joint photo app काम करते हैं।

Conclusion – आज आपने क्या सीखा

दो फोटो बनाने वाला ऐप्स या फिर फोटो जोड़ने वाला ऐप्स 2022 के बारे में मैंने आपको इस आर्टिकल में पूरी जानकारी दे दी है इस पोस्ट में मैंने आपको कुछ ऐसे एप्लीकेशन बताया है जिसकी मदद से आप दो फोटो को बहुत ही आसानी से Add कर सकते हैं|

आज के समय Technology इतनी बढ़ चुकी है हर दिन न जाने कितने सारे एप्लीकेशन आ रहे हैं जिस की मदद से आप अपने फोटो को, अपने वीडियोस को काफी अच्छा बनाकर लोगों के सामने रख सकते हैं और ऐसे कई सारे लोग हैं जो सिर्फ अपने वीडियो से घर बैठे लाखों रुपए कमा रहे हैं|

अगर आप फोटो खिंचवाने के शौकीन है अगर आपको भी फोटो एडिट करना पसंद है तो आप इन सारे एप्लीकेशन को एक बार जरूर इस्तेमाल करें यह सारे एप्लीकेशन फोटो को जोड़ने का सबसे बेहतरीन काम करता है। यदि आपको किसी भी तरह का कोई सवाल है तो आप हमसे Facebook Page पर संपर्क कर सकते हैं।

Sharing Is Caring:

Friends, I’m Shahjad Mohammad. The Founder of withinblogging.com . “Proven in Website Designing and Effective for Blogging.”

Leave a Comment