इस फोटो का बैकग्राउंड चेंज करने वाला ऐप्स मे किसी भी फोटो का बैकग्राउंड बदलना और Photo के Background को Change करना आसान है।
आज के समय में लोगों को बैकग्राउंड फोटो एडिटिंग करने का शौक है, लोग अपने फोटो को एडिट करना चाहते हैं उसे बहुत ही अच्छा बनाना चाहते हैं लेकिन कभी-कभी फोटो लेने के दौरान पीछे का बैकग्राउंड अच्छा नहीं आ पाता है जिसके कारण वह अपने फोटो को कहीं भी अपलोड नहीं कर पाते हैं।
और ऐसे में बहुत सारे लोग Photo Ka Background Kaise Change करें का तरीका ढूंढते हैं, ताकि वह अपने फोटो को अच्छा बना सकें और बहुत ही आराम से कहीं भी अपलोड कर सके। तो दोस्तों आज मैं आपके लिए वह फोटो का बैकग्राउंड बदलने का तरीका लेकर आया हूं।
यह भी पढ़ें
आज मैं आपको कुछ ऐसे तरीके बताऊंगा जिन की मदद से आप अपना Photo Ke Piche Ka Background बहुत ही आसानी से बदल पाओगे वह भी ऑनलाइन तरीके से। अगर आप फोटोग्राफी के काफी शौकीन है अगर आपको फोटो खींचना पसंद है तो जाहिर सी बात है कि,
आपको एडिटिंग करना भी उतना ही पसंद होगा। तो इसीलिए आज मैं आपको फोटो के पीछे का बैकग्राउंड कैसे बदले इसके बारे में जानकारी दूंगा और यह बहुत ही आसान तरीका है इसे कोई भी कहीं से भी कर सकता है, तो भाई दोस्तों जानते हैं कि कैसे अपने फोटो के पीछे का बैकग्राउंड Change करे।
यह भी पढ़ें
Table of Contents
Photo के पीछे का Background कैसे Change करें
अगर जब किसी भी फोटो का बैकग्राउंड अच्छा नहीं आता है तब हमें Photo Ka Background Kaise Change Kare का आईडिया आता है, ताकि उस फोटो के बैकग्राउंड को एडिट करके उसे अच्छा बना सकें। फोटो का बैकग्राउंड बदलना कोई मुश्किल काम नहीं है दोस्तों बस आपको सही तरीका पता होना चाहिए।
आजकल इंटरनेट पर इतने सारे अच्छे अच्छे Tools मौजूद है जिसकी मदद से आप अपने काम को और भी बेहतर और आसान बना सकते हैं, उसी तरह फोटो के पीछे का बैकग्राउंड चेंज करने का भी तरीका इस Tool में दिया गया है जिसके बारे में आज हम बात करेंगे।
यह भी पढ़ें
दोस्तों फोटो एडिट करने का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है उसके बैकग्राउंड को बदलना, वैसे तो इंटरनेट पर बहुत सारे ऐसे एपलीकेशन है जिसे आप अपने मोबाइल में या फिर कंप्यूटर में इस्तेमाल कर सकते हैं और उसकी मदद से अपने फोटो को अच्छा बना सकते हैं। लेकिन उन सारे एप्लीकेशन में एक परेशानी आती है कि उसमें समय बहुत लगता है।
लेकिन अगर मैं आपको बोलूं कि सिर्फ एक क्लिक में आप अपने फोटो के बैकग्राउंड हो बदल पाएंगे तो कैसा रहेगा। जी हाँ दोस्तों जिस Tool और App के बारे में आज मैं आपको इस आर्टिकल में बताने जा रहा हूं उसमें सिर्फ आप एक क्लिक करके अपने मोबाइल से लैपटॉप से या फिर कंप्यूटर से बैकग्राउंड को बदल पाएंगे।
Background Change | Photo |
Tool Type | Online |
Licence | Free/Paid |
Link | https://www.remove.bg/ |
Last Update | 1 day ago.. |
Photo के पीछे का बैकग्राउंड कैसे बदले (Tool की मदद से)
वैसे तो इंटरनेट पर आज के समय ऐसे काफी ज्यादा Tools और Software मौजूद है जिनकी मदद से फोटो के पीछे का बैकग्राउंड बदला जा सकता है, लेकिन हमे कैसे मालूम होगा की कोन से Tools या App सच में फोटो का बैकग्राउंड Change कर सकता है।
इसी वजह से आज रिसर्च करके आप सभी लोगो के लिए एक ऐसा टूल और App लेकर आया हु जिस पर आप मिनटों में अपने फोटो का बैकग्राउंड बदल सकते है और वह भी बिल्कुल मुफ्त में, इस एप्लीकेशन की सबसे खास बात यह है कि यह एप्लीकेशन आपसे एक भी रुपए नही लेता है और कुछ ही सेकंड में आपकी फोटो का बैकग्राउंड बदल देता है।
मैं आपको नीचे कुछ Steps बताऊंगा जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से अपनी फोटो का बैकग्राउंड को बदल पाएंगे, दोस्तों आप यह पूरा स्टेप्स को अच्छे से समझे नहीं तो आप अपने फोटो का बैकग्राउंड नहीं बदल पाएंगे।
Step 1 – दोस्तों सबसे पहले आपको जिस भी फोटो के बैकग्राउंड को बदलना है उस फोटो को आप अपने फोन की गैलरी में अच्छे से Save कर ले, ताकि जब आप अपने फोटो को बदलो तो वह फोटो आपके फोन में सेव है और जिस भी फोटो का बैकग्राउंड आपको लगाना है उस फोटो को भी आप अपने फोन की गैलरी में सेव कर ले।
Step 2 – उसके बाद दोस्तों अब आपको अपने मोबाइल फोन के ब्राउजर में आ जाना है अगर आप कंप्यूटर में कर रहे हैं तो आप कंप्यूटर के किसी भी ब्राउज़र को Open कर लेंगे और उसमें आप Remove.bg सर्च करेंगे।
Step 3 – जैसे ही आप इस वेबसाइट को गूगल में सर्च करेंगे आपके सामने बहुत सारा List आ जाएगा आपको सबसे पहले वाले वेबसाइट को Open करना है।
Step 4 – जैसे ही आप इस वेबसाइट को खोलेंगे आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको सामने में Upload Image का ऑप्शन दिखाया जाएगा उस पर आपको क्लिक करना है।
Step 5 – उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने बहुत सारा फोटो आ जाएगा आप जिस भी फोटो के बैकग्राउंड को बदलना चाहते हैं उसको Select कर लेंगे।
Step 6 – इसके बाद वह फोटो इस वेबसाइट पर पूरी तरह से अपलोड हो जाएगी जैसे ही यह फोटो अपलोड हो जाएगा तो उस फोटो का बैकग्राउंड अपने आप Remove हो जाएगा, आपको इसके लिए कुछ भी करना नहीं पड़ेगा
अगर आप उस फोटो को Save करना चाहते हैं तो वहां से सीधा सेव कर सकते हैं। लेकिन अगर आप उस फोटो के बैकग्राउंड को बदला चाहते हैं तो इसके लिए आपको Edit वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step 7 – जैसे ही आप एडिट वाले ऑप्शन क्लिक करेंगे तो यह वेबसाइट आपको कुछ अच्छे-अच्छे बैकग्राउंड देगा, अगर आप उस बैकग्राउंड को लगाना चाहते हैं तो वहां से आप उसे डिलीट कर सकते हैं और अपने फोटो में लगा सकते हैं।
Step 8 – लेकिन अगर आपके पास एक अच्छा सा बैकग्राउंड है और आप अपने फोन के गैलरी में अपने बैकग्राउंड को सेव करके रखे हैं और उसे ही अपने नए फोटो पर लगाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको Select Photo वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Step 9 – जैसे ही इस ऑप्शन पर आप क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें बहुत सारे फोटो होंगे आपको उस बैकग्राउंड वाले फोटो को Select करना है जिस का बैकग्राउंड आप अपने फोटो में लगाना चाहते हैं, आप यहां से जो भी फोटो को सेट करेंगे आप के पहले फोटो के बैकग्राउंड में वह लग जाएगा।
Step 10 – इसके बाद आप उसे Preview करके अपने फोटो को देख भी सकते हैं, अगर आपको फोटो पसंद आता है तो ठीक नहीं तो उसमें आप बदलाव भी कर सकते हैं।
Step 11 – इसके बाद आप अपने फोटो को बहुत ही आसानी से Save कर सकते हैं इसके लिए आपको नीचे ऑप्शन दिखाया जाएगा, वहां से आप बहुत आसानी से एक क्लिक में अपने फोटो को सेव कर सकते हैं।
तो दोस्तों यह था बहुत ही आसान तरीका और बहुत ही नया तरीका जिस की मदद से आप अपने फोटो के पीछे का बैकग्राउंड बहुत आसानी से बदल सकते हैं, इस वेबसाइट की सबसे खास बात यह है कि इसमें आप एक दिन में जितना चाहे उतना फोटो के पीछे का बैकग्राउंड बदल सकते हैं।
आपको यहां पर किसी भी तरह की रोक टोक नहीं मिलती है आप जितना चाहे उतना फोटो के बैकग्राउंड को बदल सकते हैं, यह वेबसाइट फ्री मे भी आता है और Paid भी आता है आप अपने हिसाब से इस वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Photo का Background change करें Online
ऊपर जो तरीका मैंने आपको बताया है वह तरीका बहुत ही बेहतरीन तरीका है और बहुत सारे लोग उस तरीके का इस्तेमाल करके अपने बहुत सारी फोटो का बैकग्राउंड बहुत ही आसानी से बदलते हैं लेकिन सिर्फ एक ही वेबसाइट नहीं है जो की फोटो के बैकग्राउंड को बदलता है।
ऐसी बहुत सारी वेबसाइट है जिस पर आप अपने फोटो का बैकग्राउंड बदल सकते हैं लेकिन ऊपर बताए गए वेबसाइट को इसीलिए सभी लोग इस्तेमाल करते हैं क्योंकि वह एक तो मुफ्त है और दूसरा उसमें आप जितना चाहे उतना फोटो के बैकग्राउंड को बदल सकते हैं इसलिए वह वेबसाइट सबसे अच्छी है।
लेकिन मैं आपको ऐसे और भी वेबसाइट के नाम लिखे बताता हूं जिसकी मदद से आप बहुत ही कम समय में और आसानी से अपने फोटो के बैकग्राउंड को बदल पाएंगे।
इन Photo Ka Background Change Kare Online वाली वेबसाइट से आप ऑनलाइन फोटो का बैकग्राउंड बदले Free मे ही, चाहे फोटो किसी भी तरह का क्यों ना हो। इन बैकग्राउंड बदलने और चेंज करने वाली वेबसाइटों की List कुछ इस तरह है।
Photo का Background Change करने वाली Websites की List
- Remove.bg
- Photo scissor.com
- Slazzer.com
- Clippingmagic.com
- Fotor.com
- Picsart.com
- Bonanza.कॉम
PicsArt से Photo के पीछे का Background कैसे बदलें
दोस्तों अगर आप मोबाइल चलाते हैं और आप फोटो को एडिट करते हैं तो आपको मालूम होगा कि पिक्सआर्ट कितना बड़ा फोटो का बैकग्राउंड चेंज करने वाला ऐप्स है जिसकी मदद से लोग आज भी अपने फोटो को एडिट करते हैं और उसे खूबसूरत बनाते हैं।
यह फोटो का बैकग्राउंड चेंज करने वाला ऐप्स बहुत ही पुराना एप्लीकेशन है और आज तक इस एप्लीकेशन को लोग इस्तेमाल करते हैं क्योंकि यह बहुत ही साधारण सा एप्लीकेशन है, जिसकी मदद से आप अपने फोटो को बहुत ज्यादा सुंदर बना सकते हैं और अपने फोटो का बैकग्राउंड भी बदल सकते हैं।
यह फोटो का बैकग्राउंड चेंज करने वाला ऐप्स आप गूगल से बहुत ही आसानी से हासिल कर सकते हैं इस एप्लीकेशन की रेटिंग भी काफी अच्छी है, मैं आपको बताता हूं कि कैसे आप पिक्स आर्ट की मदद से अपने फोटो को सुंदर बना सकते हैं और उसके बैकग्राउंड को बहुत ही आसानी से बदल सकते हैं।
- सबसे पहले आपको गूगल से से Picsarts एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना होगा।
- इसके बाद आप अपने मोबाइल फोन की गैलरी ऐप को ओपन कर लेंगे और उसमें उस फोटो को आप सेट करेंगे जिस फोटो का बैकग्राउंड आप को हटाना है।
- जैसे ही आप फोटो को चुनेंगे इसके बाद आप Send या फिर Share का ऑप्शन पर क्लिक कर देंगे वहां से फोटो डायरेक्ट इस एप्लीकेशन में आ जाएगा।
- इसके बाद आप फोटो को पिक्सआर्ट में आने के बाद नीचे राइट साइड में Cut Out का ऑप्शन दिखाया जाएगा उस पर आपको क्लिक करना है।
- जैसे ही इस ऑप्शन पर आप क्लिक करेंगे आपके सामने फिर से दो नया ऑप्शन दिखाया जाएगा पहला ऑप्शन जिस पर आपको क्लिक करने से फोटो का बैकग्राउंड अपने आप हट जाएगा और दूसरे ऑप्शन में क्लिक करने पर फोटो का बैकग्राउंड आप खुद से उसे हटा सकते हैं जितना चाहे उतना बैकग्राउंड हटा सकते हैं।
- दोस्तों अगर मैं आपको बोलूं तो आप पहले वाले ऑप्शन पर ही जाए जो कि अपने आप आपके फोटो के बैकग्राउंड को हटा देगा अगर वह काम नहीं किया तब जाकर आप दूसरे ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- इसके बाद जैसे ही आपके फोटो का बैकग्राउंड हट जाएगा आपके सामने पहले राइट साइड में बने Eye Button पर क्लिक करके यह देख सकते हैं कि आपका फोटो का बैकग्राउंड कैसे हटा है।
- इसके बाद आप उस फोटो को अपने फोन की गैलरी में सेव कर लेंगे अगर आप फोटो के बैकग्राउंड को हटाने के बाद उस बैकग्राउंड की जगह कोई भी अलग बैकग्राउंड लगाना चाहते हैं तो फिर आप इस एप्लीकेशन को खोलकर नीचे प्लस आइकन पर क्लिक करके कोई भी बैकग्राउंड लगा सकते हैं।
- जैसे ही बैकग्राउंड को Save कर लेंगे इसके बाद आपके स्क्रीन पर नीचे की तरफ एडिटिंग ऑप्शन को दबाएं, यहां पर आपको Add Photos का ऑप्शन दिखाया जाएगा उस पर आपको क्लिक करना है और वहां से जिस भी फोटो का आपने बैकग्राउंड हटाया था उस फोटो को Select करना है।
- हम उस फोटो को आप बहुत ही ध्यान से एडजस्ट कर लेंगे ताकि वह बैकग्राउंड आपके फोटो पर अच्छे से फिट बैठ जाए।
- जैसे ही आपका फोटो और आपका बैकग्राउंड अच्छे से फिट बैठ जाएगा तो आप उस फोटो को बहुत ही आसानी से Save कर सकते हैं। दोस्तों शुरुआत में आपको थोड़ी परेशानियां आ सकती है लेकिन जैसे ही आप इस चीज को बार बार करेंगे आप इसमें बहुत ही अच्छे फोटो एडिटर बन जाएंगे।
Photo का Background चेंज करने वाला ऐप
मैंने आपको अब तक जितना भी तरीका बताया है वह सारा तरीका वेबसाइट का तरीका है आप उन तरीकों से वेबसाइट के जरिए अपने फोटो के बैकग्राउंड को हटा सकते हैं लेकिन बहुत सारे लोगों को फोटो का बैकग्राउंड चेंज करने वाला ऐप्स के बारे में जाना होता है और वहां से अपने फोटो के बैकग्राउंड को हटाना होता है।
तो उसके लिए भी मैं आपको इस आर्टिकल में जानकारी दूंगा आज मैं आपको इस आर्टिकल में कुछ ऐसे फोटो का बैकग्राउंड चेंज करने वाला ऐप्स के नाम बताऊंगा जिसमें आप बहुत ही आसानी से अपने फोटो के बैकग्राउंड को हटा भी सकते हैं और अपनी फोटो को और भी अच्छी तरीके से एडिट करके सेव भी कर सकते हैं।
फोटो का बैकग्राउंड चेंज करने वाला ऐप सबसे अच्छा कौन सा है यह हमें कैसे पता लगेगा इसलिए रिसर्च करके आज मैं आपको कुछ बेस्ट एप्लीकेशन के बारे में बताऊंगा जिसमें आप अपने फोटो के बैकग्राउंड को बहुत ही आसानी से हटा पाएंगे।
Photo के पीछे का Background Change करने वाले Apps की List
- Change Photo Background Editor
- Background Eraser
- Auto Background Changer
- Photo Cut
- ID Photo Background Editor
- Nature Photo Editor
- Photo Room
FAQ on Photo Ke Piche Ka Background
फोटो के पीछे का बैकग्राउंड कैसे बदले?
फोटो के पीछे का बैकग्राउंड बदलने के लिए आपको कुछ इस एप्स को फॉलो करने होंगे जिसके बारे में मैंने ऊपर पूरा विस्तार रूप से बताया है।
फोटो के पीछे का बैकग्राउंड बदलने के लिए सबसे अच्छा एप्लीकेशन कौन सा है?
फोटो के पीछे का बैकग्राउंड बदलने के लिए सबसे अच्छा एप्लीकेशन Change Photo Background Editor है।
फोटो का बैकग्राउंड मिनटों में कैसे बदलें?
फोटो का बैकग्राउंड मिनट में बनाने के लिए आप को Remove.bg वेबसाइट पर जाना होगा और वहां से आप बहुत ही कम समय में अपने फोटो का बैकग्राउंड बदल सकते हैं।
क्या फोटो का बैकग्राउंड बदलने वाला वेबसाइट मुफ्त है?
जी हां दोस्तों फोटो का बैकग्राउंड बदलने वाला वेबसाइट आपको बिल्कुल मुफ्त में मिलता है और आप इस वेबसाइट की मदद से एक दिन में जितने चाहे उतने फोटो का बैकग्राउंड बदल सकते हैं।
Conclusion : आज की सीख
आज मैंने इस आर्टिकल फोटो का बैकग्राउंड चेंज करने वाला ऐप्स मे आपको Photo Ke Piche Ka Background बदलने का सबसे आसान और सबसे बेहतरीन तरीका बताया है अगर आप इन तरीकों को अच्छी तरह से करते हैं तो आप बहुत ही कम समय में अपने फोटो का बैकग्राउंड बहुत ही आसानी से बदल पाएंगे।
बहुत सारे लोग को यह परेशानी आती है कि कभी-कभी अगर फोटो का बैकग्राउंड अच्छा नहीं आता तो उस वजह से फोटो अपलोड नहीं कर पाते हैं अगर किसी भी फोटो का बैकग्राउंड अच्छा नहीं आया है तो आप उसे बदल सकते हैं और उसे बदल कर आप बहुत अच्छा फोटो लगा सकते हैं एक बार इन तरीकों का इस्तेमाल करें और अपने फोटो को और भी बेहतरीन तरीके से Edit करें। आप हमसे Contact Us वाले पेज पर या हमारे Facebook Page पर संपर्क कर सकते हैं।