शीबा इनु कीमत भविष्यवाणी 2025 से 2030 – Best Price Prediction

4.3/5 - (19 votes)

Topic:- शीबा इनु कीमत भविष्यवाणी 2025 मे आप 2022 से लेकर 2050 तक Shiba Inu Coin का Price Prediction की पूरी जानकारी हिंदी मे जानेगें।

साल 2021 मे पूरी Crypto Market ने एक नया High बना कर पूरी दुनिया मे धूम मचा दी थी, लोगों ने अपने पैसों को कई गुना किया और अच्छा प्रॉफिट भी कमाया। Alon Musk की वजह से Dogecoin का Price भी एक नई उचाई छू रहा था और लोग उससे पैसा कमा रहे थे।

ऐसे मे साल 2021 मे लोगों के सामने एक नया Coin आया जिसका नाम है शीबा इनु सिक्का (Shiba Inu Coin), उसके बाद से ही 2021 मे शीबा इनु सिक्का लोगों के बीच सबसे ज्यादा चर्चा मे रहा क्योंकि किसी रॉकेट की तरह इसका प्राइस लगातार ऊपर की तरफ ही बढ़ता जा रहा था।

ये भी पढ़ें

जबकि Dogecoin की कीमत सितंबर महीने के तीसरे सप्ताह से ही नीचे गिरनी शुरू हो गई लेकिन Shiba Inu की कीमत उसके बाद भी बढ़ती ही जा रही थी जोकि एक न्यू कॉइन के लिए बहुत ही चोंकाने वाली बात थी।

इस दौरान शीबा इनु मे निवेश करने वाले जितने भी निवेशक और ट्रेडर्स थे उन्होंने अपने पैसों मे कई हजार गुना की वृद्धि देखी, आप ऐसा मान सकते हैं उस समय जिसने ₹10 हजार रुपयों के Shiba Inu Coin खरीदे थे तो उनके वह ₹10 हजार ₹5 लाख तक भी बन गए थे।

ये भी पढ़ें

  • NFT Kya Hai | NFT Meaning in Hindi 2022 की Complete जानकारी

ये सब तो हो गई पुरानी बात, लेकिन क्या अब भी शीबा Coin इतना Profit दे सकता है और क्या शीबा सिक्का मे अब निवेश करना ठीक है या नहीं, आखिर कहाँ तक जा सकता है Shiba Inu Coin का Price.

दोस्तों आज के इस लेख मे आप पूरे विस्तार से शीबा इनु कीमत भविष्यवाणी 2025 (Shiba Inu Coin Price Prediction in Hindi) के बारे मे हिंदी मे जानेंगे। हमें उम्मीद है आपको शीबा कॉइन मे निवेश करने मे यह लेख आपकी बहुत मदद करेगा।

ये भी पढ़ें

Table of Contents

Shiba Inu Coin in Hindi – शीबा इनु सिक्का क्या है

Shiba Inu Coin in Hindi

Shiba Inu Coin in Hindi के बारे मे तो आपने सुना ही होगा लेकिन क्या आपको पता है Shiba Inu Coin Kya Hai और Shiba Inu कैसे काम करता है। आज हम इसके बारे मे ही आपको बताएँगे।

Shiba Inu एक Meme Coin है जो पूरी तरह से Decentralized Currency है। इसका सॉर्ट नाम SHIB है और लोग इसे शीबा टोकन के नाम से भी जानते हैं। डोज कॉइन को देखकर ही एक अनजान व्यक्ति ने साल 2020 मे इसको बनाया था। एक जापानी कुत्ते के नाम पर शीबा इनु कॉइन का नाम रखा गया है। Dogecoin ने उस कुत्ते को होना Logo बनाया था और Shiba Inu Coin ने उस कुत्ते का नाम अपनाया है।

Shiba Inu कॉइन का इतिहास – शुरू से अब तक

साल 2020 के अगस्त महीने मे डोज कॉइन से प्रेरित होकर एक अनजान व्यक्ति ने शीबा इनु सिक्के निर्माण किया था, शुरुआत मे तो इसे एक मीम कॉइन (MEME Coin) के रूप मे ही लोगों के सामने लाया गया लेकिन बाद मे इसमें कुछ अपडेट करके बहुत सारी Service भी दी जाने लेगी जैसे शीबा कॉइन माइनिंग, शीबा स्वैप वगैराह की सर्विस।

20 अप्रैल 2021 से इसकी कीमत बढ़ना शुरू हुई और इसकी कीमत $0.000002 डॉलर तक पहुँच गई, उसके बाद 9 मई मे $0.000009 से अधिक और 10 मई मे इस कॉइन ने $0.0000388 तक का हाई लगाया था।

CoinMarketCap वेबसाइट के अनुसार शीबा इनु कॉइन की मार्किट कैपिटलाइजेशन 10 मई को $13 बिलियन डॉलर पर पहुंची थी और यह कॉइन इस मार्किट मे 14 नंबर पर आ गया था जो अपने आप मे बहुत ही बड़ी बात है। कुल मिलाकर 1,000,000,000,000,000 शीबा इनु कॉइन बनेंगे जिनमें से 50% SHIB Coin मे आ चुके हैं। 

इंडिया मे शीबा इनु कॉइन कैसे खरीदें

अभी के समय मे आप भारत के अंदर Wazirx Exchange, Coin DCX और CoinSwithchCuber के माध्यम से शीबा इनु कॉइन को बहुत ही आसानी से खरीद सकते हैं। यह तीनों ही Crypto Exchange एक नए User के लिए बहुत बढ़िया हैं और आप यहाँ पर सिर्फ ₹100 रूपये मे भी शीबा इनु टोकन को खरीद पाएंगे।

आपको बस इन Exchanges पर रजिस्टर करना होगा और फिर अपनी KYC करनी होगी, उसके बाद आप Shiba Inu Coin को खरीद सकेंगे। यदि आप Crypto Market मे बिलकुल नए हैं तो आपको CoinSwitch Cuber का इस्तेमाल करना चाहिए, यह चलाने मे बहुत ही आसान है।

यदि आप CoinSwitch Cuber को मेरे द्वारा दिए गए Link से Download करके इसमें KYC करेंगे तो आपको ₹150 रूपये के Bitcoin फ्री मिलेंगे जिन्हें आप बाद मे SHIB Coin मे भी बदल सकते हैं।

Shiba Inu Price Prediction in Hindi – शीबा इनु कीमत भविष्यवाणी 2022, 2023, 2025, 2030, 2050 

Shiba Inu Price Prediction in Hindi

Shiba Inu Coin में यदि आप Invest करना चाहते हैं तो उससे पहले मैं यहाँ आपको बता देता हूँ कि आने वाले भविष्य में यह क्रिप्टो कॉइन आप को बहुत ज्यादा Return देगा क्योंकि Shiba Inu एक ऐसी क्रिप्टोकरेंसी है जिसका ट्रैंड  आज-कल Internet पर सबसे अधिक है?

इसका सबसे ज्यादा ट्रैंड मे रहने का कारण यह है क्योंकि शीबा इनु क्रिप्टो कॉइन अभी तक भी अपने खरीदारों को बड़ा रिटर्न दे रहा है।

क्रिप्टो बाजार मे कई बड़े-बड़े ट्रेडिंग विशेषज्ञों ने शीबा इनु सिक्के के ग्राफ का एनालिसिस करके इसके बारे मे भविष्यवाणी की है कि साल 2022 के अंत मे शिबा इनु सिक्का आसानी से 0.04 रुपये को पार करेगा और दूसरी भविष्यवाणी मे साल 2050 के अंत तक यह Crypto Coin 10 रुपये को भी पार कर पायेगा। साल 2023, 2025 और 2050 के लिए भी अलग-अलग भविष्यवाणी की गई हैं।

Shiba Inu CoinPrice Prediction 2022, 2023, 2025, 2030, 2050 INR in Hindi
शीबा इनु कीमत भविष्यवाणी 20222022 के अंत तक 0.04 रुपयों को पार करेगी।
शीबा इनु कीमत भविष्यवाणी 20232023 मे अधिकतम 0.07 रूपये तक ही जा पाएगी।
शीबा इनु कीमत भविष्यवाणी 20252025 मे Shiba Inu Token का Price ₹1 रूपये तक जा सकता है ऐसा दावा किया है।
शीबा इनु कीमत भविष्यवाणी 20302030 की भविष्यवाणी मे तो आसानी से ₹10 रूपये तक एक कॉइन की कीमत पहुँच जाएगी।
शीबा इनु कीमत भविष्यवाणी 20502050 मे 1 Shiba Token का मूल्य आराम से $1 तक जाएगा, INR मे बात की जाए तो ₹70 से ₹80 रूपये तक।
Note: ये सभी टारगेट Short Words मे बताए गए हें, ज्यादा Profit के लिए पूरी भविष्यवाणी नीचे पढ़ें।

शिबा इनु कीमत भविष्यवाणी 2025 और 2022 डॉलर मे (Shiba Inu Coin Price Prediction 2022 to 2025 in USD)

बात करें USD डॉलर मे भविष्यवाणी की तो कुछ Months पहले ही शीबा इनु $0.00000510 डॉलर पर था और अब $0.000026 डॉलर इसकी कीमत है। यदि यह इसी तरह ऊपर बढ़ता रहा तो कुछ ओर बेहतरीन विशेषज्ञों के हिसाब से साल 2022 के अंत तक $0.0002 डॉलर का हो जाएगा और 2025 के लास्ट मे शीबा इनु सिक्का $0.1 डॉलर तक भी जा सकता है। ऐसी कई ट्रेडिंग विशेषज्ञों ने भविष्यवाणी कर दी है कि यह कॉइन आने वाले फ्यूचर में काफी बड़ा रिटर्न दे सकता है।

शीबा इनु कीमत भविष्यवाणी 2022 (Shiba Inu Coin Price Prediction 2022 In INR)

शीबा इनु कीमत भविष्यवाणी 2022 को लेकर Crypto के कुछ विषेशज्ञों ने कहा कि साल 2022 का अंत होते होते शीबा इनु कॉइन की कीमत बहुत ही आसानी से 0.04 रुपयों को पार करके एक नया रिकॉर्ड बना लेगी और जिन भी लोगों ने इसमें निवेश किया है उन्हें बहुत ही अच्छा मुनाफा भी मिलेगा।

यहाँ मे आपकी जानकारी के लिए बता दूँ शीबा इनु सिक्के की कीमत आपको जल्द ही ₹1 से भी ऊपर देखने को मिलेगी, ऐसा कब होगा उसके लिए इस लेख को पूरा पढ़ें और जानें शीबा इनु कीमत भविष्यवाणी 2025 और 2023 के बारे मे।

शीबा इनु कीमत भविष्यवाणी 2023 (Shiba Inu Price Prediction 2023 in Hindi)

शीबा इनु की दूसरी भविष्यवाणी की गई लेकिन यह भविष्यवाणी थोड़ी हैरान कर देने वाली है। Crypto Experts के अनुसार साल 2023 Crypto Trading के मामले मे थोड़ा धीमा रहेगा, इस साल मे अधिकतर coins का price नहीं बढ़ेगा बल्कि उल्टा गिरेगा।

इसलिए Shiba Coin की कीमत भी गिरती हुई दिखेंगी, यदि किसी वजह से कीमत बढ़ती है तो अधिकतम 0.07 रूपये तक ही जा पाएगी। लेकिन शीबा इनु कीमत भविष्यवाणी 2025 को लेकर Crypto Experts ने चोंकाने वाली भविष्यवाणी की है जो आपको आगे जरूर पढ़नी चाहिए।

शीबा इनु कीमत भविष्यवाणी 2025 – Shiba Inu Coin Price Prediction 2025 in Hindi

साल 2024 से एक बार फिर से बुल सीजन की शुरुआत होगी और साल 2025 मे यह बुल रन अपने चर्म पर होगा, जहाँ हर कॉइन का प्राइस बढ़ेगा। इसी चीज को देखते हुए कुछ क्रिप्टो विशेषज्ञों ने शीबा इनु कीमत भविष्यवाणी 2025 मे Shiba Inu Token का Price ₹1 रूपये तक जा सकता है ऐसा दावा किया है।

आपको बताना चाहुंगा, Shiba Inu बहुत ही लोकप्रिय कॉइन है और इसको चाहने वालों की तादाद भी बहुत बड़ी है, ऐसे मे अगर यह एक रूपये का हो जाए तो कोई बड़ी बात नहीं होगी। साल 2030 के लिए तो और भी बड़ी भविष्यवाणी की गई है।

शीबा इनु कीमत भविष्यवाणी 2030 (Shiba Inu Price Prediction of 2030)

बात की जाए शीबा इनु कीमत 2030 की भविष्यवाणी की तो आसानी से ₹10 रूपये तक एक कॉइन की कीमत पहुँच जाएगी ऐसा crypto experts का कहना है, लेकिन उसके लिए आपको इस कॉइन को होल्ड करना होगा।

Shiba Inu Coin की Community बहुत बढ़ी है और इसको चाहने वालों की तादाद भी बहुत ज्यादा है, इसी चीज को ध्यान मे रखकर साल 2050 के लिए भी भविष्यवाणी की जा चुकी है। यह भविष्यवाणी क्या है उसके लिए आपको इस लेख को आगे की तरफ पढ़ना पड़ेगा।

शीबा इनु कीमत भविष्यवाणी 2050 (Shiba Coin Price Target 2050 in Hindi)

शीबा इनु कीमत भविष्यवाणी 2025 नए लोगों के लिए जबरदस्त रहेगी लेकिन 2050 की भविष्यवाणी तो सबको चोंका ही देगी, मे ऐसा क्यों बोल रहा हूँ जब आप जानोगे तो हैरान रह जाओगे।

Shiba Inu Coin को चाहने वाले विशेषज्ञों ने यह दावा किया है कि साल 2050 मे 1 Shiba Token का मूल्य आराम से $1 तक जाएगा, INR मे बात की जाए तो ₹70 से ₹80 रूपये तक। दोस्तों यदि ऐसा हुआ तो ना जाने दुनिया मे कितने करोड़पति लोगों का जन्म होगा।

Warning: दोस्तों इस लेख शीबा इनु कीमत भविष्यवाणी 2025 , 2022, 2023, 2030 और 2050 के लिए जितनी भी भविष्यवाणी की गई हैं वह सभी सिर्फ अनुमान है। शीबा इनु कॉइन निवेश करने से पहले आप अपनी खुद की रिसर्च करें और तभी निवेश करें। इससे यदि आपको कोई Profit या Loss होता है तो उसमें हमारी कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।

FAQs : शीबा इनु कीमत भविष्यवाणी 2025 से 2050

क्या शीबा इनु कॉइन का प्राइस $1 तक पहुंच जाएगा?

कुछ Crypto Experts का मानना और कहना है कि आने वाले कुछ सालों मे शीबा इनु सिक्का $1 तक जरूर जाएगा, लकिन ऐसा होने मे अभी समय लगेगा।

सबसे सस्ता क्रिप्टो कॉइन कौन सा है?

अभी के समय मे इंडिया मे सबसे सस्ती क्रिप्टो करेंसी शीबा इनु है जिसे लोग जानते हैं और इसमें निवेश करना आसान भी है।

Shiba Inu का भविष्य क्या है?

Shiba Inu के Price को लेकर लोगों ने 2050 तक के लिए भविष्यवाणी कर दी है। इसको फॉलो करने वाले करोड़ों लोग हैं इसलिए इसका भविष्य बहुत ही सुलझा हुआ और साफ है।

क्या Shiba Inu मे निवेश करना चाहिए?

यदि आप एक लंबे समय के लिए इसको होल्ड कर सकते हैं तो आपको इसमें जरूर निवेश करना चाहिए, लंबे समय से हमारा मतलब साल 2025 या 2030 है।

Conclusion : आज की सीख

दोस्तों आज के इस लेख शीबा इनु कीमत भविष्यवाणी 2025 मे हमने Shiba Inu Coin मे साल 2022 से साल 2050 तक का Price Prediction बताया है, जो आपकी भविष्य मे निवेश के लिए मदद करेगा।

इन Price से Idea लेकर आप आने वाले कल के लिए कुछ पैसा निवेश कर सकते हैं और अपने Future को अच्छा बना सकते हैं। यदि आपको किसी और Coin के बारे मे जानकारी चाहिए तो आप नीचे Comments कर सकते हैं या फिर हमसे Contact Us वाले पेज और Facebook Page पर जाकर संपर्क कर सकते हैं। धन्यवाद

Sharing Is Caring:

Friends, I’m Shahjad Mohammad. The Founder of withinblogging.com . “Proven in Website Designing and Effective for Blogging.”

2 thoughts on “शीबा इनु कीमत भविष्यवाणी 2025 से 2030 – Best Price Prediction”

Leave a Comment