वज़ीरक्स एनएफटी क्या है | Wazirx NFT से 2022 मे Free कमाओ लाखों

5/5 - (5 votes)

वज़ीरक्स एनएफटी क्या है और Wazirx NFT से पैसे कैसे कमाए से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी आसान हिंदी भाषा मे।

साल 2021 के मार्च महीने मे NFT नामक Crypto Asset ने लोगों के बीच तहलका मचा दिया, उसका कारण था सिर्फ एक 10 सेकंड की विडिओ का लगभग 48.5 करोड़ रूपये का बिकना। यहाँ मे आपको बता दूँ यह विडिओ NFT के रूप मे बिकी थी।

तब से लेकर अब तक ऐसे बहुत सारे प्लेटफॉर्म आ चुके हैं जिन्हें इस्तेमाल करके आप अपने खुद के लिए NFT बना सकते हैं और उन्हें बेच कर पैसे भी कमा सकते हैं, लेकिन दोस्तों जब भी आप कोई NFT बनाते हैं तो उसमें लगने वाली fee बहुत High होती है जिसे एक आम आदमी नहीं दे सकता।

ये भी पढ़ें

  • NFT Kya Hai | NFT Meaning in Hindi 2022 की Complete जानकारी

ऐसे मे यदि कोई एक ऐसा Artist है जो NFT बनाकर पैसे कमाना चाहता है लेकिन उसके पास इतने पैसे नहीं हैं कि वह NFT बनाते समय लगने वाली fee pay कर सके तो वह एनएफटी नहीं बना सकता। ऐसे मे उन लोगों को वज़ीरक्स एनएफटी की मदद लेनी चाहिए क्योंकि यहाँ लगने वाली Fee बहुत Low है।

दोस्तों Open Sea, Raribal और Rare NFT या चाहे इनके जैसे और भी कोई NFT Marketplace हो, वहाँ अभी तक भी कोई ऐसा Option नहीं जहाँ जाकर एक आम आदमी जितनी चाहे NFT को बना कर बेचने के लिए List कर सके लेकिन ये सभी सुविधा एक आम आदमी को वज़ीरक्स एनएफटी देता है।

ये भी पढ़ें

वज़ीरक्स एनएफटी क्या है, वज़ीरक्स एनएफटी मार्किट प्लेस क्या है और यह कैसे काम करता है, इन सब सवालों के जवाब आपको आज के इस आर्टिकल मे मिलेंगे। लेकिन दोस्तों उसके लिए आपको जरूरत है इस लेख को अंत तक पूरा पढ़ने की।

वज़ीरक्स एनएफटी क्या है – Wazirx NFT Kya Hai

Wazirx NFT Kya Hai

वज़ीरक्स एनएफटी India की पहली ऐसी NFT Marketplace है जो एक आम आदमी को अपनी खुद की NFT बनाने, कोई भी NFT खरीदने और अपनी बनाई गई NFT को बेचने की सुविधा बहुत ही Low Fee मे प्रदान करती है।

अगर आपके पास टेलेंट है और अगर आप एक NFT को अच्छी तरह से डिजाइन कर सकते हैं तो आपके पास एक अच्छा मौका है वज़ीरक्स एनएफटी पर NFT Creator बनकर लाखों करोड़ों रुपये कमाने का।

ये भी पढ़ें

वैसे तो इस तरह के बहुत सारे NFT Marketplace पहले से ही मौजूद हैं लेकिन जैसे मैंने आपको बताता एक Normal NFT Creator और एक आम आदमी यहाँ लगने वाली फी पे नहीं कर सकता है इसलिए ही Wazirx NFT Marketplace को बनाया गया।

आपकी जानकारी के लिए बता दूँ इंडिया के ऐसे हजारों लोग हैं जो Wazirx NFT पर आकर एक NFT Creator बनकर लाखों रूपये बहुत ही आसानी से कमा चुके हैं। यदि आप भी जानना चाहते हैं कि NFT कैसे बनाए तो बने रहे हमारे साथ।

उम्मीद है अब आप समझ गए होंगे कि वज़ीरक्स एनएफटी क्या है और Wazirx NFT Kya Hai से सम्बंधित आपके सवालों का जवाब भी मिल गया है, लेकिन अभी हमें इसके बारे मे और ज्यादा जानना है तो अब आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें।

Wazirx NFT Marketplace के कुछ Special Features

  • Discover: सबसे पहले वज़ीरक्स एनएफटी मे हमें देखने को मिलता है Discover का Option जहाँ पर हमें लोगों द्वारा Publish की गई NFT की Randomly List देखने को मिलती हैं
  • Creators: इस Option मे Wazirx NFT Marketplace के Creators की Profile देखने को मिलती है जिन्हें आप Follow करके देख सकते हैं कौन किस तरह की NFT Publish कर रहा है।
  • Collectors: दोस्तों इस ऑप्शन मे हमें उन Tops क्रिएटर्स की लिस्ट देखने को मिलती है जिन्होंने सबसे ज्यादा एनएफटी अपने पास Collect करके रखी हुई है।
  • Ranking: किसने कितनी कमाई NFT को बेचकर की है और किसके पास कितने ज्यादा Value की NFT है, उन सभी की List आपको Ranking वाले Page मे देखने को मिल जायेगी। यहाँ आप पिछले 24 घंटे, 7 दिन, 30 दिन और Lifetime की Ranking देख सकते हैं।
  • Activity: जब भी आप या और कोई इंसान New NFT को Wazirx पर Publish करता है तो उन सभी की List आपको यहाँ देखने को मिल जाती है। यह List NFT के Publish होते ही Update हो जाती है।

Wazirx NFT पर अपना Account कैसे बनाए

यदि आपको Wazirx NFT पर अपना Account बनाना है तो सबसे पहले आपको nft.wazirx.org इस Website पर जाना है। फिर Meta Mask, Trust Wallet या Wallet Connect के साथ अपने Account को यहाँ Link करना है, उसके बाद Profile मे जाकर सभी Details डालकर Submit कर देना है । इतना करते ही आपका Wazirx NFT का Account बन जाएगा।

दोस्तों अभी जो तरीका हमने बताया उसमें हमने बहुत ही शार्ट वर्डस का इस्तेमाल किया है जो थोड़े प्रो लेवल के लोगों के लिए था, यदि आप इस फील्ड मे नए हैं तो नीचे हमने Wazirx NFT पर Account बनाने का पूरा Process स्टेप by step बताया है। आप उसे जरूर पढ़ें।

इस तरह बनाएं Wazirx NFT पर अपना Account

  • सबसे पहले तो आपको अपने Computer या Mobile Phone के Browser मे nft.wazirx.org लिखकर सर्च करना होगा।
  • यहाँ आपको सबसे ऊपर की Website को Open करना होगा और ऊपर की Left Side मे 3 Lines पर Click करके Connect Wallet  वाले बटन पर Click करना होगा।
Connect wallet to Wazirx NFT
  • अब यहाँ पर आपको अपने Meta Mask Wallet, Trust Wallet या Wallet Connect को इस Website के साथ लिंक करना होगा।
वज़ीरक्स एनएफटी
  • आप इन तीनो मे से कोई भी Wallet को चुन सकते हैं, उस Wallet पर Click करें जिसे आप Link करना चाहते हैं। मे यहाँ Trust Wallet के Wallet Connect को इस्तेमाल करने की सलाह दूंगा, क्योंकि इसमें fee बहुत ही कम लगती है।
  • इनमे से आप जैसे ही Wallet Connect पर Click करोगे, आपके Wallet मे एक Sign in का link जाएगा जिसे आपको Wallet मे जाकर Connect पर Click करना होगा।
Wazirx NFT Marketplace
  • फिर आपसे Sign in की Request मांगेगा तो यहाँ आपको बेझिझक OK पर Click कर देना होगा।
Verify NFT Transaction
  • अब आपको wallet मे ऊपर की तरफ Back जाने के निशान दिखाई देगा आपको उसे क्लिक करना है, उसके बाद Save and Leave को दबा देना है। बस इतना करते ही आपका Wallet Connect हो जाएगा।
Save NFT Wallet Connection
  • उसके बाद आपको अपनी Profile मे जाना है जिसमें आपको एक 6 अंको का User Name एक Display Name और अपने बारे मे कुछ Bio डालकर Submit पर Click करना है।
  • इस तरह से आपका वज़ीरक्स एनएफटी का अकाउंट बन कर पूरी तरह तैयार हो जाएगा।

आशा करते हैं आपको हमारे द्वारा बताया गया तरीका समझ आया होगा, दोस्तों यदि आपका किसी भी तरह का सवाल है तो आप हमसे नीचे Comments करके पूछ सकते हैं। हमें जवाब देने मे बहुत ही खुशी होगी।

Wazirx पर NFT Creator कैसे बने

Meta Mask, Trust Waller या Wallet Connect के साथ nft.wazirx.org मे अपना Account बनाने के बाद आपके सामने Become a Creator का Option आ जायेगा, आप वहाँ Click करके दिए हुए फॉर्म को भर सकते हैं कुछ दिन के बाद आपको Approval मिल जाएगा और आप एक NFT Creator बन जाएंगे।

Friends! अभी जो तरीका हमने बताया उसमें हमने बहुत ही Short Words का Use किया है जो थोड़े Pro Level के लोगों के लिए बताया था, यदि आप NFT वाले Field मे New हैं तो नीचे हमने NFT Creator बनने के पूरा Process स्टेप by step बताया है। आप उसे जरूर पढ़ें।

इस तरह बने Wazirx पर NFT Creator

  • सबसे पहले आपको अपने Trust Wallet को Wazirx NFT Marketplace के साथ Connect करके अपना Account बना लेना होगा।
  • Account बनाने के बाद जैसे ही आप अपनी Profile पर Click करोगे तो आपके सामने Become a Creator का Option आ जाएगा, आपको उस पर Click करना होगा।
Become a NFT Creator
  • Become a Creator के option पर जैसे ही आप Click करोगे तो आपके सामने Wazirx NFT की तरफ से एक Google Form खुल कर आएगा।
  • इस Form मे आपको अपना ईमेल आईडी, wallet address और थोड़ी बहुत और कुछ जानकारी भरकर Submit कर देना होगा।
वज़ीरक्स एनएफटी क्या है - Wazirx NFT Kya Hai
  • फॉर्म को अच्छे से भरकर जब आप Submit कर देंगे तो उसके 3 से 4 हफ्तों के अंदर आपके Email पर एक Mail आ जाएगा।
  • जैसे ही यह Mail आएगा तो आप समझ लेना आपको Creator बनने का Approval मिल चुका है और अब आप एक NFT Creator बन चुके हैं।

तो दोस्तों यह था Wazirx पर एक NFT Creator बनने का सबसे आसान तरीका, उम्मीद है आपको पसंद आया होगा और आपके समझ मे भी आया होगा। फिर भी इस से Related आपका कोई Question है तो आप नीचे Comments करके जरूर पूछें। आपकी Help करने मे हमें खुशी होगी।

वज़ीरक्स एनएफटी Marketplace पर अपनी NFT बनाकर कैसे Upload और Sell करें

सबसे पहले वज़ीरक्स एनएफटी मार्किट प्लेस को Trust Wallet के साथ Connect करके रजिस्टर करना होगा, फिर Creator बनने के बाद Create NFT पर Click करके अपनी बनाई गई NFT को Title और Description डालकर Upload करना  होगा। इस तरह से आप Wazirx NFT Marketplace पर अपनी NFT को Upload, List और Sell कर पाओगे।

जिन लोगों को पहले से ही वज़ीरक्स एनएफटी क्या है के बारे मे पहले से ही थोड़ी बहुत जानकारी है उनके लिए यह शार्ट तरीका बताया गया है। लेकिन यदि आपको Wazirx NFT Kya Hai के बारे मे कुछ भी नहीं पता और आप नए हो तो आपके लिए पूरा तरीका Step by Step नीचे बताया है, आप उसे जरूर पढ़ें।

NFT बनाकर इस तरह करें वज़ीरक्स एनएफटी Marketplace पर NFT Upload और Sell

  • सबसे पहले Wazirx NFT की Official Website पर जाकर Trust Wallet को Connect करके अपनी Profile बना लेनी है।
  • उसके बाद आपको Become a Creator बनने का लिए Apply कर देना है, 3 से 4 Weeks के अंदर आपको Approval मिल जाएगा।।
  • Creator का Approval मिलने के बाद आपको अपनी Profile Photo पर Click करना है और Create NFT पर Click कर देना है।
  • जैसे ही आप Create NFT पर Click करेंगे तो आपके सामने Create NFT का Landing Page ओपन हो जाएगा।
  • यहाँ पर आप jpg, png, mp4 और gif जैसे File Formate मे अपनी बनाई गई NFT को Upload कर सकते हैं जिनका File Size 100mb से अधिक नहीं होना चाहिए।
  • NFT File को Upload करने के बाद आपको उसके लिए एक Title देना होगा और अगले Box मे एनएफटी के लिए Description भरना होगा।
  • Description डालने के बाद आपको अपनी Royalty Percentage डालनी होगी जो 1% से 15% तक की ही होगी।
  • इसके बाद आपको अपनी NFT की Price भरनी होगी, आप अपने काम के हिसाब से कुछ भी रख सकते हैं।
  • NFT को List करते समय कोई Charge नहीं लगेगा लेकिन Sell करने पर 5% का Service Charge लगेगा।
  • फिर आप Upload वाले बटन पर Click करेंगे जिसके बाद Minting NFT वाला Process शुरू हो जाएगा।
  • NFT Minting वाले इस Process के अंदर आपके Wallet से कई बार Permission मांगी जाएंगी, आपको सब को Permission दे देनी है।
  • NFT बनाने से पहले अपने Trust Wallet मे 5$ से $10 डॉलर के BNB Coin जरूर डाल लें नहीं तो आपकी NFT Mint नहीं होगी।
  • 5 से 10 मिनट के Process के बाद आपकी NFT बन भी जाएगी, Upload भी साथ के साथ हो जाएगी और Sell होने के लिए List भी Automatic हो जाएगी।

वज़ीरक्स एनएफटी बनाकर Upload करने वाला और NFT को Sell करने वाला यह Process थोड़ा बड़ा तो जरूर है लेकिन फिर भी यहाँ हमने अच्छे से समझाने की कोशिश की है। दोस्तों अगर आपका कोई सवाल है वज़ीरक्स एनएफटी क्या है और NFT बनाने को लेकर तो आप नीचे Comments Box मे पूछ सकते हैं।

Wazirx NFT से Paise कैसे कमाए

वज़ीरक्स एनएफटी क्या है ( Wazirx NFT Kya Hai ) के बारे मे आपने जान लिया और वज़ीरक्स पर अपनी एनएफटी को बनाकर कैसे अपलोड करें और बेचें के बारे मे भी आपने जान लिया, लेकिन अब हम जानेगें कि वज़ीरक्स एनएफटी से पैसे कैसे कमाए।

दोस्तों आज के समय ऐसा है जहाँ हर कोई NFT बनाकर पैसे कमाना चाहता है, लेकिन NFT को Mint करने मे जो Charge लगता है उसके High होने कि वजह से ऐसा हर कोई नहीं कर पाता है। इस चीज को ध्यान मे रखते हुए ही यह Wazirx NFT Marketplace आपके सामने लेकर आया हूँ।

अब हम जान लेते हैं NFT वाली इस बड़ी मार्किट से ज्यादा से ज्यादा पैसा कैसे कमा सकते हैं वह भी बहुत ही कम Investment के साथ। तो दोस्तों इन Steps को भी आप ध्यान से पढियेगा।

इस तरह कमाए वज़ीरक्स एनएफटी से पैसे

  • सबसे पहले आपको Canva Mobile App या Canva.Com पर जाकर अपना आर्ट दिखाते हुए बहुत साड़ी अच्छी से NFT को Free मे ही Design करना है।
  • उसके बाद इन NFT को Wazirx पर Upload करके Sell करने के लिए List कर देना है।
  • जैसे ही आपकी कोई NFT बिकेगी तुरंत ही आपको उसके बदले मे पैसे मिल जाएंगे।
  • हर NFT मे आपको अपने लिए एक Royalty Percentage जरूर डालना है। उसके फायदा यह होगा जितनी बार भी आपके द्वारा बनाई गई NFT Sell होगी उतनी बार ही आपको भी कमाई होगी।
  • Royalty Income वाले Process मे आप एक NFT को बेचकर लाइफटाइम पैसे कमा सकते हैं।
  • आप जितनी ज्यादा NFT Sell करोगे उतनी ही ज्यादा आपकी कमाई भी होगी।
  • कुछ Facebook Groups join करके या अपने यार दोस्त और रिश्तेदारों को आप पैसों के बदले NFT बनाकर दे सकते हैं।
  • इस तरह से भी आप घर बैठे ही बहुत सारा पैसा फ्री मे ही कमा पाओगे।

FAQ : वज़ीरक्स एनएफटी क्या है – Wazirx NFT Kya Hai

Wazirx पर NFT बनाने मे कितनी Gas Fee लगती है

Wazirx पर NFT बनाने मे कोई Gas Fee नहीं लगती है, यहाँ NFT बनाना बिलकुल Free है।

एक NFT को Wazirx पर Upload करने पर क्या Charge लगता है।

किसी भी तरह की NFT को Wazirx पर Upload करते समय $1 से  $5 तक का ही Charge लगता है। जो बाकी और प्लेटफार्म से बहुत ही कम है।

कोई भी NFT बेचने पर Wazirx पर कितना Tax लगता है।

आपकी NFT चाहे कितने भी रुपये की बिकी है लेकिन हर NFT के Sell होने पर 5% का Service Charge देना होता है।

Conclusion : आज की सीख

अपने घर पर बैठकर Computer या Mobile की मदद से फ्री मे ही बहुत सारा पैसा कौन नहीं कमाना चाहता, क्योंकि सब को पता है पैसों से सब कुछ तो नहीं हो सकता लेकिन फिर भी बहुत कुछ हो सकता है।

इसलिए ही आपके सामने यह लेख लाया गया, जिससे कि आप भी अपने घर पर ही रहकर अपनी मन मर्जी का पैसा बहुत ही आराम और आसानी के साथ कमा सको और एक अच्छी जिंदगी जी सको।

दोस्तों आज के इस लेख वज़ीरक्स एनएफटी क्या है मे मैंने आपको NFT बनाने से लेकर NFT से पैसे कमाने के बारे मे पूरा तरीका बिलकुल Step by Step बताया है, फिर भी किसी भी तरह का सवाल आप हमसे नीचे Comments Box मे कमेंटस करके पूछ सकते हैं या फिर हमसे Facebook के द्वारा संपर्क कर सकते हैं।

Sharing Is Caring:

Friends, I’m Shahjad Mohammad. The Founder of withinblogging.com . “Proven in Website Designing and Effective for Blogging.”

Leave a Comment