Whatsapp Par Photo Kaise Lagate Hain – Home Screen और Background Free में 2022

4.6/5 - (9 votes)

जो लोग नए हैं उन्हें नही पता होता कि whatsapp par photo kaise lagate hain, दूसरे लोगों की होम स्क्रीन पर फोटो लगा देखकर या बैकग्राउंड में फोटो लगा देखकर सोंचते हैं whatsapp home screen par photo kaise lagaye ओर साथ ही whatsapp home screen wallpaper kaise lagaye.

अगर आप भी WhatsApp इस्तेमाल करते हैं तो इसके बारे में आप जानते ही होंगे व्हाट्सएप एक बहुत ही बड़ा Messaging Platform है जहां पर लोग एक दूसरे से बातें करते हैं, Voice Call करते हैं, वीडियो कॉल करते हैं और भी कई तरह के Activities करते हैं।

यह भी पढ़ें

इसीलिए आज मैं व्हाट्सएप के लिए एक ऐसी जबरदस्त ट्रिक लेकर आया हूं जिससे आप अपने होम स्क्रीन पर अपना या फिर किसी का भी फोटो बहुत ही आसानी से लगा पाएंगे जी हां दोस्तों आजकल ऐसे कई सारे एप्लीकेशन आ गए हैं जिसकी मदद से आप यह ट्रिक इस्तेमाल कर सकते हैं।

व्हाट्सएप पर एक अच्छा होमस्क्रीन बहुत ही Professional Look देता है इसलिए कई सारे लोगों का यह सवाल आता है कि व्हाट्सएप के होम पेज पर अपना फोटो कैसे लगाएं या फिर WhatsApp Par Photo Kaise Lagate Hain

तो बहुत ही ढूंढने के बाद आज मैं आपके लिए बहुत जबरदस्त तरीका लेकर आ चुका हूं जिसकी मदद से आप अपने व्हाट्सएप के होम स्क्रीन को बदलकर उसमें अपना फोटो या फिर किसी का भी फोटो बहुत ही आसानी से लगा पाएंगे।

यह भी पढ़ें

इसमें अगर आपने एक भी Step को Follow नहीं किया तो आपका व्हाट्सएप पर फोटो नहीं लगेगा इसलिए इस आर्टिकल को पूरा लास्ट तक पढ़े ताकि आप इसके बारे में पूरी अच्छी तरीके से जानकारी प्राप्त कर लें।

Whatsapp Par Photo Kaise Lagate Hain जानें सबसे आसान तरीका

WhatsApp Home Screen Wallpaper Kaise Lagaye Apps

दोस्तों व्हाटसएप्प पर फोटो कैसे लगाते हैं को लेकर आपको गूगल प्ले स्टोर पर वैसे तो बहुत सारे एप्पलीकेशन मिल जाएंगे जो आपकी whatsapp home screen wallpaper kaise lagaye apps वाली समस्या दूर कर देंगे।

लेकिन क्या आपको पता है whatsapp home screen par photo kaise lagaye ओर साथ मे whatsapp background par photo kaise lagaye वाली समस्या आप बिना किसी एप्पलीकेशन को install किए दूर कर सकते वह भी अपने Whatsapp के जरिये।

यह भी पढ़ें

साथियों! आपकी इसी समस्या का समाधान आपको इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद मिलेगा। आप खुद ही अपने व्हाट्सएप्प का फोटो, होम स्क्रीन का फोटो, बैकग्राउंड का फोटो और DP का फोटो बहुत ही आसानी से बदल पाओगे।

आपकी सोहलियात के लिए हमने इस लेख whatsapp par photo kaise lagate hain को 3 अलग-अलग Steps में बाटा है जिससे कि आपको समझने में बहुत आसानी होगी जोकि कुछ इस तरह हैं।

1). Whatsapp Home Screen Par Photo Kaise Lagaye

2). Whatsapp Ka Background Kaise Change Kare

3). Whatsapp Par DP Kaise Lagate Hai

WhatsApp होम स्क्रीन पर Photo कैसे लगाएं

दोस्तों आजकल सभी लोग अपने व्हाट्सएप को एक बहुत ही प्रोफेशनल बनाना चाहते हैं और सारे लोग व्हाट्सएप होम स्क्रीन पर फोटो कैसे लगाएं इसके बारे में तरह-तरह की जानकारी ढूंढते रहते हैं लेकिन उन्हें सटीक जानकारी नहीं मिलती है।

लेकिन यहां पर ऐसा नहीं होता है हम इस वेबसाइट के माध्यम से जो भी जानकारी आप तक देते हैं वह सब सटीक होता है और कारगर भी होता है इसलिए अगर आप भी अपने व्हाट्सएप पर होम स्क्रीन पर खुद की फोटो या फिर किसी और की फोटो लगाना चाहते हैं।

तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें मैं आज आपको Step By Step बताने वाला हूं की WhatsApp पर Photo कैसे लगाते हैं।

Step 1 – दोस्तों सबसे पहले आपको अपने WhatsApp वाले एप्लीकेशन को Open कर लेना है।

Step 2 – इसके बाद जैसे ही आपका व्हाट्सएप ओपन हो जाएगा आपको ऊपर दिए गए 3 Dot पर क्लिक करना है।

Step 3 – क्लिक करने के बाद हमें इसकी Setting वाला ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step 4 – जैसे ही हम Setting वाला ऑप्शन पर क्लिक करेंगे हमारे सामने एक नया पेज खुल जाएगा वहां पर हमें Chat वाले Option पर क्लिक करना है।

Step 5 – इसके बाद दोस्तों आप को सबसे नीचे जाना है और Chat Backup वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और अपने पूरे व्हाट्सएप के मैसेज का बैकअप पहले ले लेना है।

Step 6 – इसके बाद दोस्तों आपको अपने व्हाट्सएप वाले एप्लीकेशन को Delete कर देना है क्योंकि आपके व्हाट्सएप पर ऐसा कोई अब तक फीचर्स नहीं दिया गया है जिससे आप इसमें Home Screen लगा पाए इसके लिए आपको एक एप्लीकेशन दूसरा App चाहिए।

Step 7 – व्हाट्सएप को डिलीट करने के बाद आपको फिर से एक नया व्हाट्सएप एप्लीकेशन Play Store से लेना होगा जिसका नाम FmWhatsapp है।

Step 8 – आपको इस एप्लीकेशन को Open कर लेना है।

Step 9 – Open करने के बाद आपको 3 Dot पर क्लिक करना है।

Step 10 – इसके बाद दोस्तों आपको FmMods वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step 11 – जैसे ही Click करेंगे आपके सामने नया पेज खुल जाएगा आपको इसमें Privacy and Security वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step 12 – दोस्तों इसके बाद आपको DIY वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है हर Steps को एकदम ध्यान से फॉलो करना है नहीं तो आपको परेशानी आ सकती है।

Step 13 – फिर उसके बाद आपको Edit वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है और जैसे ही आप इस वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, आपके सामने फोटो सेलेक्ट करने के लिए ऑप्शन खुल जाएगा आप कोई सा भी अपना मनपसंद फोटो Select कर लेंगे।

Step 14 – फोटो सेट करने के बाद आपके सामने Save का ऑप्शन दिखाई देगा उस वाले पर क्लिक कर देना है, क्लिक करने के बाद आपके होम स्क्रीन पर आपका मनपसंद फोटो लग जाएगा।

WhatsApp का बैकग्राउंड कैसे Change करें

अगर आप व्हाट्सएप चलाते हैं तो आपके सामने व्हाट्सएप का बैकग्राउंड दिखाई देता होगा जो कि बहुत ही सिंपल सा होता है, अगर आप उस बैकग्राउंड को बदलना चाहते हैं और उस जगह पर कोई बहुत ही अच्छी तस्वीर चलाना चाहते हैं।

तो मैं आपको इस बारे में Step by Step बताऊंगा क्योंकि बहुत सारे लोगों को समझ में नहीं आता है कि वह अपने व्हाट्सएप के बैकग्राउंड को कैसे बदले, दोस्तों व्हाट्सएप का बैकग्राउंड पहले से ही हमें मिलता है जो कि बहुत ही बोरिंग सा होता है।

उस बैकग्राउंड को बदलकर हम बहुत ही अच्छा या फिर खुद का फोटो लगा सकते हैं इसलिए जो मैं तरीका आपको बताने जा रहा हूं उस तरीकों को आप पूरा पड़ेंगे नहीं तो आपका व्हाट्सएप डिलीट भी हो सकता है आइए दोस्तों जानते हैं।

  • सबसे पहले आपको अपने व्हाट्सएप एप्लीकेशन को Open कर लेना है।
  • इसके बाद आप को सबसे ऊपर 3 Dot पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप उस वाले Option पर Click करेंगे आपके सामने New Page खुल जाएगा उसमें आपको Setting वाले Option पर Click करना है।
  • फिर से एक नया Interface खुल जाएगा लेकिन इसमें घबराने की जरूरत नहीं है, मैं आपको बताऊंगा कि आपको Next किस वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको Chats वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • जैसे उस पर आप क्लिक करेंगे आपके सामने फिर से एक नया पेज खुल जाएगा उसमें आपको Wallpaper वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने फिर से एक पेज खुल जाएगा उसमें आपके व्हाट्सएप पर पहले से ही जो फोटो लगी होगी वही दिखाई देगी, वहां पर आपको Change वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आप अपने गैलरी में जाकर जो भी तस्वीर अपने व्हाट्सएप के बैकग्राउंड में लगाना चाहते हैं वह चुनकर लगा सकते हैं।

WhatsApp पर DP (Display Picture) कैसे लगाते हैं

अगर आप भी व्हाट्सएप पर डीपी कैसे लगाते हैं इसके बारे में ढूंढ रहे हैं या आपको व्हाट्सएप पर फोटो लगाने नहीं आता है तो घबराने की जरूरत नहीं है, मैं आपको आज व्हाट्सएप पर DP Photo लगाने के बहुत ही आसान सा तरीका बताऊंगा जिसकी मदद से आप अपने व्हाट्सएप पर DP लगा पाएंगे।

जब भी हम नए-नए व्हाट्सएप जैसे एप्लीकेशन पर काम करते हैं हमें उसके बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं होती है और आज भी ऐसे कई सारे लोग हैं जो व्हाट्सएप एप्लीकेशन का इस्तेमाल नहीं करते हैं या फिर करने वाले हैं, तो उन सारे लोगों के लिए मैं आज व्हाट्सएप पर DP लगाना सिखाऊंगा।

मैं आपको Step by Step बताऊंगा, इसलिए सारे Steps को बहुत ही ध्यान से Follow करेंगे नहीं तो आप अपने व्हाट्सएप पर अच्छे से डीपी फोटो नहीं लगा पाएंगे।

Step 1 – सबसे पहले आपको अपना व्हाट्सएप एप्लीकेशन Open कर लेना है।

Step 2 – इसके बाद दोस्तों आपको ऊपर मै 3 Dot दिख रहा होगा उस पर आपको क्लिक करना है।

Step 3 – ऐसे ही उस वाले ऑप्शन पर आप क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा उसमें आपके नाम के सामने फोटो वाला ऑप्शन बना होगा उस पर क्लिक करना है।

Step 4 – अब आपके सामने Camera वाला ऑप्शन आ जाएगा उस पर आपको क्लिक कर देना।

Step 5 – जैसे ही इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपसे पूछा जाएगा कि आप अपने फोटो को डिलीट करना चाहते हैं कि लगाना चाहते हैं आप गैलरी वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देंगे।

Step 6 – इसके बाद आप अपने गैलरी में जाकर कोई सा भी अच्छा फोटो Select करके Save वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देंगे।

FAQ – WhatsApp Par Photo Kaise Lagate Hain 

व्हाट्सएप के होम स्क्रीन पर फोटो कैसे लगाते हैं?

जैसा कि हम जानते हैं कि Third Party Application के सिवा व्हाट्सएप में ऐसा कोई भी फीचर्स नहीं है, जिससे हम होम स्क्रीन पर फोटो लगा सकते हैं। 

लेकिन फिर भी व्हाट्सएप के होम स्क्रीन पर फोटो लगाने के लिए आपको कुछ Steps को Follow करने होंगे जिसके बारे में मैंने ऊपर पूरे विस्तार रूप से बता दिया है।

व्हाट्सएप के होम स्क्रीन पर फोटो लगाने के लिए कौन सा एप्लीकेशन इस्तेमाल करें?

व्हाट्सएप के होम स्क्रीन पर  फोटो लगाने के लिए हमें Third Party एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना होता है और उस एप्लीकेशन का नाम FmWhatsapp है।

व्हाट्सएप का बैकग्राउंड कैसे चेंज करें?

व्हाट्सएप का बैकग्राउंड चेंज करना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको कुछ Steps को Follow करना होगा जिसके लिए आप ऊपर पढ़ सकते हैं।

व्हाट्सएप में डीपी फोटो कैसे लगाएं?

व्हाट्सएप मैं डीपी फोटो लगाने के लिए कुछ ऐसे Steps है जिसके बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए पूरा पढ़ने के लिए आप ऊपर पोस्ट में पढ़ सकते हैं।

Conclusion – आज की सीख

तो दोस्तों यह थी वह सारी ट्रिक जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से अपने WhatsApp Par Photo लगा सकते हैं। व्हाट्सएप एक बहुत ही बड़ा प्लेटफार्म है जिसका इस्तेमाल शायद ही कोई नहीं करता होगा और आने वाले समय में इसके यूजर और भी बढ़ने वाले हैं।

WhatsApp Par Photo Kaise Lagate Hain इस बारे में मैंने आपको पूरी जानकारी दे दी है लेकिन इसके बाद भी अगर आपके मन में कोई सवाल होगा तो जरूर कमेंट के जरिए आप पूछ सकते हैं मैं आपके सवाल का जवाब देने की पूरी कोशिश करूंगा।

Sharing Is Caring:

Friends, I’m Shahjad Mohammad. The Founder of withinblogging.com . “Proven in Website Designing and Effective for Blogging.”

Leave a Comment